HD Makeup: एक ड्रैमेटिक मेकअप लुक की तलाश में दुलहनों के लिए एचडी मेकअप लुक परफैक्ट चौइस है. एचडी मेकअप, जिसे हाई डैफिनिशन मेकअप भी कहते हैं, इस मेकअप के कई फायदे हैं, खासकर जब आप कैमरे के सामने हों या किसी खास इवेंट के लिए तैयार हो रहे हों.
इस मेकअप की मदद से आप के डार्क स्पौट, पोरस और डार्क सर्किल को इस तरह छिपाया जाता है कि आप के फोटो बिलकुल नैचुरल आते हैं. अगर आप एचडी मेकअप करवाते हैं तो आप अपने चेहरे के फ्लौस को छिपा सकते हैं और एक फ्लौलेस स्किन पा सकते हैं. यह मेकअप लौंग लास्टिंग भी होता है और केकी नहीं होता.
इस मेकअप को लंबे समय तक लगाए रखने के बाद भी उस में क्रीज और लाइंस नहीं आने देता. एचडी मेकअप के प्रोडक्ट्स लाइट डिफ्यूजिंग कोटिंग से कोटेड होते हैं. जब लाइट आप के चहरे पर रिफ्लैक्ट होती है तो मेकअप स्मूद, ट्रांसपेरैंट और फ्लौलेस दिखता है. एचडी मेकअप स्किन पर केकी फील नहीं कराता और औलमोस्ट रियल लुक देता है.
क्या होते हैं एचडी मेकअप प्रोडक्ट्स
एचडी मेकअप में जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है वे हाई ऐंड और लाइट डिफ्यूजिंग कोटिंग से कोटेड रहते हैं, जिस से चेहरे पर लाइट नहीं पड़ती. इस मेकअप के लिए आप को ऐसे प्रोडक्ट्स चुनने होते हैं जो आप को स्मूद, ट्रांसपेरैंट और ब्लेमिश फ्री लुक दें. मेकअप को स्किन के साथ ऐसे मर्ज किया जाता है जो बिलकुल हैवी नहीं लगता. मेकअप के बाद नैचुरल ग्लो नजर आता है.
कैसे करते हैं एचडी मेकअप
एचडी मेकअप को नौर्मल मेकअप की तरह मेकअप ब्रश और स्पंज के साथ किया जाता है. इसे करते हुए हाई ऐंड प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करना चाहिए. हां, ये प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे जरूर होते हैं. एचडी मेकअप प्रोडक्ट्स टैक्स्चर में हलके होते हैं. इन प्रोडक्ट्स को भर कर चेहरे पर एकसाथ न लगाएं. इस से वे अच्छी तरह ब्लैंड नहीं हो पाते और फिर आप को नैचुरल लुकिंग फ्लौलेस लुक नहीं मिल पाता है.
कैसा होता है एअरब्रश एचडी मेकअप
एअरब्रश एचडी मेकअप एक प्रकार का मेकअप है, जिसे एअरब्रश मशीन का उपयोग कर के लगाया जाता है. इस प्रकार का मेकअप आप की त्वचा को एक स्मूद और फ्लौलेस फिनिश देता है. इस में एअरगन का इस्तेमाल किया जाता है. इस एअरगन में मौजूद एक चेंबर में लिक्विड फाउंडेशन डाला जाता है और इसे चेहरे पर स्प्रे किया जाता है. इस से चेहरे को फ्लौलेस फिनिश मिलती है और पूरी कवरेज भी होती है. इतना ही नहीं ब्लशर, आईशैडो, लिप कलर, आइब्रो फीलिंग के लिए भी आजकल एअरब्रश तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी लंबे समय तक स्टे करता है.
एचडी मेकअप के फायदे
-एचडी मेकअप को साधारण मेकअप की तरह ब्रश और मेकअप स्पौंज के साथ ही किया जाता है. इस के लिए कोई स्पैशल गन का इस्तेमाल नहीं होता है.
-एचडी मेकअप के लिए हाई ऐंड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जो थोड़े ऐक्सपैंसिव होते हैं.
-एअरब्रश की तुलना में एचडी मेकअप थोड़े कम समय तक टिकते हैं, फिर भी इन की लास्टिंग 12-15 घंटे तक होती है.
-एचडी मेकअप एअरब्रश मेकअप से थोड़ा सस्ता होता है.
-एचडी मेकअप औयली, सैंसिटिव और ड्राई स्किन वालों के लिए सही होता है.
-एचडी मेकअप में ल्यूक्स प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जो नैचुरल लुक देते हैं और यह आप के सभी दागधब्बों को अच्छी तरह छिपाने का काम करता है.
-एचडी मेकअप चेहरे को सौफ्ट फोकस देता है और इसे नैचुरल और कम लेयर्ड बनाता है.
-एचडी मेकअप प्रोडक्ट्स में खास लाइट डिफ्यूजिंग पिगमैंट्स होते हैं, जो लाइट को इस तरह से बिखेरते हैं कि चेहरे की छोटी से छोटी कमियां जैसे महीन रेखाएं, दागधब्बे और काले घेरे कैमरे में दिखाई नहीं देते.
-यह आप की त्वचा को सौफ्ट फोकस इफैक्ट्स देता है, जिस से तसवीरें और वीडियो परफैक्ट आते हैं.
-एच डी मेकअप लंबे समय तक टिकाऊ होता है और समय के साथ चेहरे पर पपड़ीदार या फटा हुआ (केकी) नहीं दिखता.
-एचडी मेकअप बिल्डेबल कवरेज देता है और आवश्यकतानुसार इसे लेयर किया जा सकता है, जिस से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कवरेज चुन सकते हैं.
-मेकअप आर्टिस्ट चुनते वक्त यह तो ध्यान रखें ही कि वह विश्वसनीय हो और अच्छी तरह से उसे एचडी मेकअप करने का अनुभव हो.
-मेकअप करने से पहले खुद चैक करें कि जो प्रोडक्ट्स यूज किए जा रहे हैं वे एचडी क्वालिटी के हैं या नहीं, क्योंकि ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और कई बार लोग सस्ते मेकअप को एचडी क्वालिटी का बता देते हैं और आप भी जानकारी के आभाव के कारण उसे ही सही मान लेते हैं.
-एचडी मेकअप में अकसर ट्रैडिशनल मेकअप की तुलना में कम लेयरिंग (परत) की जाती है, जिस से बेस हलका और प्राकृतिक लगता है.
कितना महंगा होता है एचडी मेकअप
एचडी मेकअप के प्राइस रेंज पार्लर और जगह के अनुसार निर्भर करती है. एचडी मेकअप की शुरुआत ₹12 हजार से शुरू होती है. साथ ही इस मेकअप का खर्चा ₹50 हजार से भी अधिक जा सकता है. मेकअप की प्राइस उस के प्रोडक्ट्स और लुक पर निर्भर करती है.
HD Makeup
