Big Boss: कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फैमिली वीक राउंड में हर प्रतियोगी का फैमिली मेंबर घर में आने का सिलसिला जारी रहा जिसमें प्रतियोगी मालती चहर के भाई प्रसिद्ध क्रिकेटर दीपक चाहर बहन मालती से मिलने पहुंचे, इस दौरान क्रिकेटर दीपक ने अपनी बहन मालती को घर की सबसे सीनियर 61 वर्षीय कुनिका सदानंद द्वारा लेस्बियन कहने पर सख्त एतराज जताया और सभी को समझाते हुए कहा यहां पर कहां हुआ एक-एक शब्द पूरे हिंदुस्तान में सुना जाता है.
ऐसे में किसी कोई भी गलत शब्द से पुकारना उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है. चाहे वह मेरी बहन हो या कोई और क्योंकि उनकी शादी नहीं हुई है ऐसे में अगर कुछ भी गलत कहां गया तो उनके आगे के जीवन में भी प्रॉब्लम आ सकती है.
किसी भी लड़की या लड़के को लेस्बियन या स्ट्रेट कहना पूरी तरह से गलत है. हालांकि पूरे बिग बॉस हाउस के प्रतियोगियों को संबोधित करते समय दीपक चाहर ने इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करते हुए इनडायरेक्ट अपनी बात सबके सामने रख दी, जिसके बाद कुनिका को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मालती और उनके भाई से माफी भी मांगी.
हालांकि इस बिग बॉस 19 में शब्दों के तीर मारने में कोई भी कम नहीं है, क्योंकि शुरुआती समय में मालती ने भी अन्य प्रतियोगी बशीर को लेकर ऐसा ही कुछ कमेंट किया था.
इससे एक बात तो साबित होती है कि आज पाश्चात्य संस्कृति को फॉलो करते हुए जो लोग इस तरह के अनैतिक रिश्तों को सही ठहराते हैं उनके लिए यह एक सबक है कि आज भी समलैंगिक रिश्तो की समाज में उचित जगह नहीं है ना ही कोई इज्जत है.
Big Boss
