शादी का दिन ऐसा होता है जो लड़की के जीवन का सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन पर हर लड़की चाहती है की वह सबसे सुंदर और परफेक्ट लगे. उसकी ड्रेस भी उस पर काफी जंचे. ऐसा संभव करने के लिए आपको अपनी ड्रेस का चुनाव करते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा. बहुत बार शादी का दिन कई लड़कियों के लिए इसी तरह खराब बन जाता है क्योंकि उनकी ड्रेस में कोई न कोई गड़बड़ हो जाती है. शादी के दिन को याद करने के लिए जब भी आप फोटोज को देखेगी तो यादों के तौर पर आपकी ड्रेस ही सबसे ज्यादा याद रहेगी. इसलिए ड्रेस का अच्छा होना बेहद जरूरी है. आप को अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस का चुनाव करना चाहिए.

प्लस साइज शेप : अगर आप का शरीर थोड़ा हेवी है तो आपको ऐसी ड्रेस का चुनाव करना चाहिए जिसमें आपको स्लिमिंग इफेक्ट मिले. आप एसिमेट्रिकल प्लीटिंग वाली ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं. इसके अलावा आपको अपने ब्लाउज में वी नेक लाइन का चुनाव करना चाहिए. इससे आपका शरीर थोड़ा फ्लैटरिंग लगेगा। अगर आप चाहें तो थोड़ी क्लीवेज भी दिखा सकती हैं.

छोटे बस्ट की समस्या : जिन लड़कियों का बस्ट काफी छोटा होता है वह पैडिंग वाले ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं. अगर आप चाहें तो ब्लाउज की बाजुओं की बजाए स्ट्रैप का प्रयोग कर सकती हैं. इससे आप और ज्यादा आकर्षक लगेंगी.

पियर शेप बॉडी : ऐसी लड़कियां कमर से नीचे की ओर ज्यादा हैवी होती हैं. इनके लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. कोई भी ए लाइन की ड्रेस ऐसे शरीर पर बहुत सूट करेगी. अगर आप चाहती हैं की इंगेजमेंट में भी कुछ अच्छा पहना जाए तो आप ड्रेप्ड ग्रेसियन गाउन पहन सकती हैं. मरमेड कट वाले गाऊन पहनना अवॉयड ही करें क्योंकि इनमें केवल आपके शरीर का निचला हिस्सा ही ज्यादा हाइलाइट होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...