Gaurav Khanna: टीवी ऐक्टर गौरव खन्ना जोकि पिछले 20 सालों से टीवी पर अपनी बेहतरीन परफौर्मेंस से धूम मचा रहे हैं और चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’, ‘कुमकुम,’ ‘एक प्यारा सा बंधन’, ‘सीआईडी’, ‘भाभी’, ‘यह प्यार न होगा कम’, ‘जीवनसाथी’ आदि कई हिट सीरियल की वजह से टीवी के सुपरस्टार कहलाते हैं.
कानपुर के रहने वाले गौरव फिलहाल कलर्स टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर प्रतियोगी धमाल मचा रहे हैं. उन की प्रोफैशनल लाइफ जहां कामयाबी से भरी हुई है, वहीं पर्सनल लाइफ में वे इतने खुश नहीं हैं, जिस की वजह है अपनी बीवी आकांक्षा से बेहद प्यार और उस प्यार के चलते बीवी की हर शर्त को मानने वाले गौरव खन्ना पिता बनने के सुख से वंचित हैं.
पिता बनने की ख्वाहिश
गौरव खन्ना की शादी को 9 साल हो चुके हैं और अब वे चाहते हैं कि वह एक खूबसूरत बच्चे के पिता बनें गौरव ने अपनी इस इच्छा को ‘बिग बॉस 19’ के घर आईं एक ज्योतिष मेहमान के सामने भी जाहिर किया, जिस का उन को पौजिटिव रिप्लाई भी मिला.
लेकिन उस के तुरंत बाद ही फैमिली राउंड में घर आईं उन की खूबसूरत पत्नी आकांक्षा, जोकि एक ऐक्ट्रैस व मौडल भी हैं, ज्योतिष की कही उस बात को पूरी तरह से झुठला दिया और अपने पति से नाराजगी भी जताई. उन्हें यह सब एक अंधविश्वास ही लगा.
सहमति जरूरी या अंधविश्वास
पत्नी आकांक्षा की नाराजगी को शांत करने के उद्देश्य से गौरव खन्ना ने कहा,”मुझे पता है कि तुम्हारा जवाब न ही होगा, इसलिए मैं ने ऐसे ही पूछ लिया, क्योंकि मुझे बच्चे पसंद हैं.”
गौरव खन्ना की इस ख्वाहिश को पूरी तरह नकारते हुए आकांक्षा ने सिर्फ गौरव के सामने, बल्कि घर वालों के सामने साफसाफ कह दिया कि बच्चा पैदा करना हलवा बनाने जितना आसान नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि आज या कभी आगे भी मैं बच्चा पैदा करूंगी या उस बच्चे की जिम्मेदारी उठाऊंगी, क्योंकि मैं महत्त्वाकांक्षी हूं और मुझे अपना कैरियर देखना है.
सवाल यह भी है
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिन लड़कियों को सिर्फ कैरियर बनाना होता है या अपना फिगर खराब नहीं करना होता तो उन को शादी के झमेले में पड़ने की जरूरत ही क्यों है, क्योंकि ऐसी लड़कियां प्यार करने वाले पति के लिए गले की वह हड्डी बन जाती हैं जिसे उगल भी नहीं सकते और निगल भी नहीं सकते.
अपनी पत्नी को प्यार करने वाले गौरव खन्ना फिलहाल इस पोजीशन में ही हैं. टीवी के तो वे सुपरस्टार हैं लेकिन बच्चे का प्यार पाने के लिए एक दुखी इंसान. मगर यह भी सच है कि सफल वैवाहिक जीवन के लिए उन्हें अपनी बीवी पर ही भरोसा करना होगा, नकि ज्योतिष.
Gaurav Khanna
