Palak Muchhal: मशहूर गायिका पलक मुच्छल सिर्फ एक अच्छी गायिका ही नहीं, बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं. उन का दिल अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों का दर्द देख कर भी धड़कता है.
पलक अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए दान कर देती हैं. यहां तक कि वे अपने स्टेज शो की कमाई भी बच्चों के इलाज में डोनेट कर देती हैं. गायकी के अलावा पलक मुच्छल समाजसेवा में भी अपना काफी वक्त बिताती हैं.
बच्चों से हमदर्दी
इंदौर में जन्मीं दिलकश आवाज की मलिका पलक मुच्छल का नाम इन्हीं सब वजहों से गिनीज बुक औफ वर्ल्ड रिकौर्ड्स, लिम्का बुक औफ वर्ल्ड रिकौर्ड्स में शामिल कर लिया गया है.
सिंगर पलक ने पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन के जरीए अब तक 3,800 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं.
पलक को बच्चों से खास हमदर्दी है. एक बार बचपन के दिनों रेलयात्रा के दौरान पलक वंचित बच्चों से मिली थीं, जो बेसहारा थे और बीमार भी थे. उस वक्त पलक एक आम इंसान थीं लेकिन उन के मन में उस वक्त यह खयाल आया कि मैं एक दिन ऐसे बच्चों की मदद जरूर करूंगी और अपने इस कार्य को उन्होंने अपना मकसद बना लिया.
दान कर देती हैं कमाई का अधिकतर हिस्सा
इस के बाद वे म्यूजिकल इवेंट की कमाई और बचत की कमाई का हिस्सा चिकित्सा कार्यों में लगाने लगीं. गौरतलब है कि बच्चों के दिल की सर्जरी के अलावा पलक काफी सालों से करगिल शहीद के परिवारों की मदद भी कर रही हैं.
