Rekha: बौलीवुड की ऐवरग्रीन ब्यूटी रेखा का जलवा 71 की उम्र में भी अभी तक कायम है. रेखा हर बार की तरह एक बार फिर अपने लुक और स्टाइल से छा गई हैं. इस फोटोशूट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बौलीवुड की यह लीजेंड समय के साथ और ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं.

डिजाइनर रैड साड़ी

हाल ही में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा की 9 फोटोज वाला कारोसेल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में रेखा मनीष मल्होत्रा की स्पैशल एमएम साड़ी में दिख रही हैं. इस में रेखा ने रैड कलर की सिल्क साड़ी के साथ वैलवेट ट्यूनिक और वैलवेट बटुआ कैरी किया हुआ है.

वायरल पोस्ट पर कमैंट्स

रेखा का यह पोस्ट रिलीज होते ही वायरल हो गया और हजारों लाइक्स व कमेंट्स बटोर चुका है. फैंस रेखा के हौट लुक को देख कर उन की ब्यूटी पर फिदा हो रहे हैं. बढ़ती उम्र में भी रेखा का फेस ग्लो और ग्रेस देख कर लोग आश्चर्य में हैं.

कमाल के ऐक्सप्रेशंस

इस फोटोशूट में रेखा के पोज और ऐक्सप्रेशंस कमाल के हैं. रेखा ने रैड कलर की सिल्क साड़ी को अपने  स्टाइल में ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया है. विंटर सीजन में साड़ी के साथ मैचिंग वैलवेट ट्यूनिक उन के इस लुक को रौयल टच दे रहा है.

ग्लोइंग बेस मेकअप

अगर बात करें इस रैड साड़ी के साथ मेकअप की तो रेखा ने फेस पर सौफ्ट ग्लोइंग बेस के साथ गोल्डन आईशैडो, परफैक्ट आईलाइनर और बोल्ड कलर की रैड लिपस्टिक, रैड नेल पेंट लगाई हुई है. बंधे हुए बालों में रैड हेयर बैंड लगाया हुआ है.

क्लासिक लुक में मौडर्न ट्विस्ट

रेखा ने स्टाइल स्टेटमैंट के लिए कुछ फोटोज में ग्रीन टिंटेड सनग्लासेस के साथ गजब का पोज दिया है, जो क्लासिक लुक में मौडर्न ट्विस्ट जोड़ता है.

इस के साथ ही हैवी गोल्ड ज्वैलरी, जिस में स्टेटमैंट नैकलेस, झुमके, कंगन और रिंग्स शामिल थे. साथ में मैचिंग वैलवेट बटुआ भी लिया हुआ है.

समय के साथ रेखा की बढ़ती खूबसूरती

रेखा इन फोटोज में यंग ऐक्ट्रैस को भी मात दे रही हैं. समय के साथ रेखा की खूबसूरती और भी निखरती जा रही है. उन का यही स्टाइल, ग्रेस और कौन्फिडेंस बौलीवुड में उन्हें हमेशा सब से अलग पहचान देते रहे हैं.

Rekha

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...