Yami Gautam: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर, 1988 को जन्मी यामी गौतम बौलीवुड इंडस्ट्री में एक जानामाना नाम है. पंजाबी फिल्मों के निर्देशक मुकेश गौतम की बेटी यामी गौतम ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत बतौर मौडल की. यामी गौतम का पहला विज्ञापन फेयर ऐंड लवली क्रीम का था. इस के बाद यामी ने कई और प्रोडक्ट्स के लिए भी मौडलिंग की है जैसे शेवरलेट, कार्नेटो आदि कई ब्रैंड की यामी सैलिब्रिटी ऐंडोर्स हैं.
शुरुआती दिनों में मौडलिंग के बाद यामी ने छोटे परदे का रुख किया और पहला सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से टीवी सीरियल में डेब्यू किया. इस सीरियल के बाद यामी ने एक और सीरियल में काम किया जिस का नाम ‘प्यार ना होगा कम’ था. हालांकि यामी गौतम अभिनय कैरियर में आने से पहले आईएएस औफिसर बनना चाहती थीं लेकिन बाद में उन्होंने वकील बनने के उद्देश्य से एलएलबी की पढ़ाई करने लगीं. मगर वह भी पूरी नहीं हो पाई क्योंकि उन का ध्यान अभिनय की तरफ चला गया.
हिंदी फिल्मों में आने से पहले यामी ने कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास उत्साह’ से अभिनय में कदम रखा. कन्नड़ फिल्म के अलावा यामी तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. यामी ने 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ जौन अब्राहम द्वारा निर्मित फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की. यामी गौतमी की पहली ही फिल्म ‘विक्की डोनर’ सुपर हिट रही. इस फिल्म के बाद यामी गौतम ने रितिक रोशन के साथ ‘काबिल’ फिल्म में काम किया और वह फिल्म भी अच्छी चली.
अगर यामी गौतम के पारिवारिक सदस्यों की बात करें तो यामी की बहन सुरीली गौतम भी बतौर हीरोइन पंजाबी फिल्म ‘पावर कट’ में अभिनय कर चुकी हैं. यामी का एक भाई भी है, जिस का नाम ओजस गौतम है. मां हाउसवाइफ हैं और अपने बच्चों के साथ ही समय बिताना उन को अच्छा लगता है, जिस के चलते यामी के मां बनने के बाद भी उन की मां ने बेटी का साथ नहीं छोड़ा और यामी के बेटे की परवरिश में भी सहयोग दिया.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
