दुनिया में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जहां घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है. वहीं कुछ जगहें ऐसी भी है जहां जाना खतरे से खाली नहीं. तो अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं और साथ ही खतरों से खेलने का शौक भी रखते हैं तो इन जगहों पर जाकर यहां का एक्सपीरियंस लें.
Trolltunga, Norway
नॉर्वे की ट्रॉलटूंगा, दुनिया का सबसे खूबसूरत क्लिफ (चट्टान) है. यहां पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा 700 मीटर की ऊंचाई पर लटका है, जो लोगों को खूब भाता है. इन चट्टानों के टॉप तक पहुंचने में कम से कम 8-10 घंटे लग जाते हैं. जून मध्य से सितंबर मध्य के बीच पूरी दुनिया से हाइकर यहां हाइकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आते हैं. यह जगह नॉर्वे की होर्डालैंड काउंटी से सिर्फ 17 किमी दूर है. यहां से नॉर्वे की दूसरी सबसे बड़ी काउंटी- बरजेन की दूरी 190 किमी है. ट्रॉल्स टंग के इर्द-गिर्द कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है, ताकि यहां की नेचरल ब्यूटी को महफूज़ रखा जा सके.
Siju Caves, Meghalaya
मेघालय का सीजू केव्स, भारत का पहला नेचुरल लाइमस्टोन(चूना पत्थर) केव है. इसके अलावा यहां दो पहाड़ियों को जोड़ता हुआ रोपवे ब्रिज है जो दिखने में जितना आकर्षक है उस पर चलना उतना ही खतरनाक. लगातार हिलते-डुलते इस पुल के नीचे गहरी खाई है जहां सी भी असावधानी जान के लिए खतरा बन सकती है.
Huayna Picchu
हुआना पिच्चु की ऊंची चोटियों से सालों पहले यहां बसे माचू पिच्चु का सबसे खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. लेकिन यहां तक पहुंचना भी आसान नहीं. गहरी खाईयों, टेढ़े-मेढ़े रास्तों और ऊंची-ऊंची सीढ़ियों से होकर गुजरना पड़ता है.
Hussaini Hanging Bridge, Pakistan
पाकिस्तान के उत्तरी भाग में गिलगिट बलिस्तान में बना है हुसैनी ब्रिज. जो हुन्जा को पाकिस्तान से जोड़ता है. सालों पहले बने इस रोपवे ब्रिज पर चलना बहुत ही खतरनाक होता है. इस पर चलते हुए पाएंगे कि बहुत सारे पटरे गायब है. हवा के तेज झोंके से पटरियां हिलती रहती हैं. इतने सारे खतरों के बावजूद भी टूरिस्ट इस एडवेंचर को एन्जॉय करने आते हैं.
Mont Blanc Box, France
12,604 फीट ऊंचाई से यूरोप की खूबसूरती को देखने का अलग ही मजा है. यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है ये. ऊंचाई से डरने वाले लोगों के लिए ये जगह खतरनाक साबित हो सकती है वहीं एडवेंचर के शौकिन लोगों का यहां स्वागत है.
Mount Huashan, China
चीन का माउंट हुआशन, एडवेंचर का एक्सपीरियंस लेने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. पहाड़ों की खड़ी ढ़ालों पर, छोटे-छोटे पत्थरों और लड़की के टुकड़ों पर ट्रैकिंग करने का अलग ही मजा होता है. दोनों तरफ आसमान को छूते पहाड़ और नीचे गहरी खाई इस जगह के रोमांच को और बढ़ाती है.
Moher Cliff, Ireland
आयरलैंड के घुमावदार पहाड़ों में बाइकिंग करना, न सिर्फ यहां के बल्कि बाहर से आने वाले सैलानियों का भी पसंदीदा स्पोर्ट है. महज 4 फीट चौड़ा रास्ता और तेजी से चलती हवाएं, यहां के रोमांच को दोगुना करती हैं.
The Trift Suspension Bridge, Switzerland
स्विस आल्प्स को पार करने के लिए यहां Trift ब्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. जिस पर चलना एडवेंचर के साथ ही अलग ही एक्सपीरियंस होता है. 100 मीटर ऊंचे और 170 मीटर लंबे इस पुल पर संभलकर चलना होता है. ब्रिज तक पहुंचने के लिए भी केबल कार का इस्तेमाल किया जाता है.
Phugtal Monastery, Ladakh, India
लद्दाख के जंस्कार में एक अलग ही तरह की मोनेस्ट्री देखने को मिलेगी जो लकड़ियों और मिट्टी से बनी हुई है. पहाड़ों पर बने इस मोनेस्ट्री को नीचे से देखने पर ऐसा लगता है जैसे मधुमक्खी का बड़ा सा छत्ता. यहां पहुंचने के लिए गाड़ी, घुड़सवारी या किसी भी अन्य तरह की सुविधा नहीं मिलती. पैदल ही सफर तय करना होता है.
El Caminito Del Rey, Spain
“Little Pathway of the King” के नाम से मशहूर है ये जगह. जिसे 1905 में बनाया गया था. ताजुब्ब की बात है आज तक इसमें किसी तरह की कोई मरम्मत नहीं हुई. वही पुरानी लकड़ी और पत्थर के टुकड़ों पर चलकर एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा जाता है.
Devils Pool, Zambia
डेविल पूल को अफ्रीका का सबसे ऊंचा वाटरफॉल माना जाता है. कई सारे सैलानी यहां परफेक्ट शॉट लेने के चक्कर में जान गंवा चुके हैं. फिर भी यहां आने वाले टूरिस्टों की सिक्योरिटी को लेकर किसी तरह के कड़े इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.