अपनी त्वचा के अनुरूप उसकी देखभाल के लिए आप कौन सा साबुन प्रयोग करते हैं? कितना जानते हैं आप अपने साबुन को ? अगर आप नहीं जानते अपने साबुन के बारे में तो जरूर जानें, साबुन के यह 6 प्रकार -

1. एंटीबैक्टीरियल साबुन - बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं. इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी त्वचा को रूखापन आ सकता है. तैलीय त्वचा वालों के लिए यह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है. अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है.

2. मॉश्चराइजर साबुन - रूखी त्वचा के लिए खास तौर से कई तरह के मॉश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है. इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं. रूखी त्वचा के लिए यह फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढें- इन 5 हेयर मास्क से झड़ते बालों से पाएं छुटकारा

3. ग्लिसरीन वाले साबुन - ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मॉश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानि कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए भी फायदेमंद है.

4. अरोमाथैरेपी वाले साबुन - इस तरह के साबुन में एसेंशि‍अल ऑइल और सु्गंधित फूलों का अर्क होता है. यह आरामदायक, शांतिदायक और प्रसन्न और तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह ठीक हैं, लेकिन इन्हें पहले आजमा लेना बेहतर होगा.

5. मुहांसों के लिए - खास तौर से मुहांसों से बचने के लिए बनाए गए यह साबुन ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अन्यथा यह त्वचा में लालिमा या लाल निशान के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. संवेदनशील त्वचा के लिए यह बढ़िया होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...