शादी, पार्टी, मौडलिंग फोटोशूट के बारे में तो आप ने काफी सुना होगा, लेकिन आज एक नए फोटोशूट का ट्रैंड शुरू हुआ है और वह है बेबी बंप का. पहले जहां महिलाएं अपने बेबी बंप को ढक कर रखती थीं, वहीं आज वे अपनी इस खूबसूरती को कैप्चर कर हमेशा के लिए अपने साथ रखना चाहती हैं. यह उन के फैशन और लाइफस्टाइल का हिस्सा बनता जा रहा है.
पहले बेबी बंप केवल हौलीवुड सैलिब्रिटीज ही दिखाया करती थीं, लेकिन अब यह ट्रैंड बौलीवुड सैलिब्रिटीज भी फौलो कर रही हैं. वे अपने फैंस के बीच बने रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप्स की तसवीरें शेयर कर रही हैं. लैक्मे फैशन वीक समर 2016 में मौडल कैरोल ग्रेसियस ने साड़ी पहन कर रैंप पर वाक कर के इस ट्रैंड को और ज्यादा पौपुलर बना दिया है.
इन सैलिब्रिटीज ने करवाई बेबी बंप फोटोशूट
कोंकणा सेन: अपनी औफ बीट परफौर्मैंस के लिए जानी जाने वाली कोंकणा ने अपने बेबी बंप के साथ भी कुछ ऐसा
ही किया. उन्होंने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया.
श्वेता साल्वे: इन के बेबी बंप ऐक्सपैरिमैंट को देख कर आप हैरान हो जाएंगे कि बेबी बंप के साथ इतनी क्रिएटिविटी की जा सकती है. श्वेता ने अलगअलग स्टाइल में काफी फोटोशूट करवाए.
लारा दत्ता: अपनी प्रैगनैंसी के दौरान लारा दत्ता ने कभी अपनी सोशल लाइफ खत्म नहीं की, बल्कि वे हमेशा अपने बेबी बंप के साथ ट्रैंडी आउटफिट्स में छाई रहीं.
जैनेलिया डिसूजा: बौलीवुड के क्यूट कपल जैनेलिया और रितेश देशमुख ने भी अपने दूसरे बेटे के जन्म पर ब्लैक ऐंड व्हाइट फोटोशूट करवाया.
अर्पिता खान और आयूष शर्मा: इस कपल ने भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. व्हाइट ड्रैस में दोनों काफी ऐलिगैंट लग रहे हैं.
बेबी बंप फोटोशूट अपने बच्चे के साथ अपने खूबसूरत एहसास को सहेज कर रखने का एक तरीका है. अगर आप भी प्लानिंग कर रही हैं मैटरनिटी फोटोशूट की, तो हिचक न करें, बल्कि अपने खूबसूरत पलों को यादों के अलबम में रखने के लिए कुछ टिप्स का सहारा लें.
कब कराएं फोटोशूट
आप के दिमाग में यह बात अवश्य आ रही होगी कि प्रैगनैंसी में कब फोटोशूट करवाएं, तो हम आप को बता दें कि छठे और 7वें महीने के बीच का समय बेबी बंप फोटोशूट के लिए बैस्ट होता है. इस समय आप का बंप गोलमटोल और खूबसूरत लगता है.
क्या पहनें और क्या नहीं
वैसे कपड़े पहनें जो आप के बंप को उभारें. बहुत ज्यादा ढीले कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इस से आप के बंप की खूबसूरती नजर नहीं आती.
आप बटन वाली शर्ट भी पहन सकती हैं. इसे थोड़ा सैक्सी लुक देने के लिए बंप के पास के बटन को खुला रखें. आप चाहें तो टीशर्ट भी ट्राई कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे टीशर्ट फिटिंग वाली न हो.
कलर में आप लाइट कलर जैसे क्रीम, बेज, ग्रे, व्हाइट इत्यादि कलर का चुनाव करें. डार्क कलर, फ्लोरल प्रिंट और चैक वाले कपड़े पहनने से बचें.
बेबी बंप फोटोशूट में हैवी ज्वैलरी न पहनें, क्योंकि अगर आप हैवी ज्वैलरी पहनती हैं तो बेबी बंप की खूबसूरती कम हो जाती है, इसलिए कोशिश करें सिंपल व नैचुरल दिखने की.
हेयरस्टाइल व मेकअप भी हो सिंपल: आप फोटोशूट करवा रही हैं इस का यह मतलब नहीं है कि आप ढेर सारा मेकअप अप्लाई करें. लेटैस्ट हेयरस्टाइल बनवाएं. कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा नैचुरल दिखने की, क्योंकि आप जितना नैचुरल दिखेंगी फोटो में आप की खूबसूरती उतनी ही निखर कर आएगी. मेकअप में आप हलका सा फाउंडेशन, लाइट कलर के आईशैडो, काजल, मसकारा और नैचुरल टोन की लिपस्टिक लगा सकती हैं. बालों को खुला रखने की कोशिश करें, आप चाहें तो एक पोनी भी बना सकती हैं.
फोटोशूट के लिए कुछ टिप्स
– आप अपने बंप पर अपने हाथ रख कर फोटो क्लिक करवा सकती हैं. आप कुछ प्रौप्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे बेबी का पहला अल्ट्रासाउंड, बेबी शूज इत्यादि. पर एक ही फोटो में बहुत सारे प्रौप्स का इस्तेमाल न करें.
– आप सैल्फी के माध्यम से भी अपने बेबी बंप को शूट कर सकती हैं. इस के लिए बस आप को अपने कैमरे का ऐंगल सैट करना होगा ताकि आप का बंप नजर आए. आप आईने में देख कर भी क्लिक कर सकती हैं.
– सिर्फ अपना फोटो ही न क्लिक करवाती रहें, कुछ रोमांटिक कपल शौट्स भी लें. आप का बच्चा आप के लिए जितना खास है, उतना ही आप के पार्टनर के लिए भी है. आप चाहें तो कुछ फोटोज में अपने फैमिली मैंबर्स को भी शामिल कर सकती हैं.
– आप घर, बाहर या फिर स्टूडियो में फोटोशूट करवा रही हों, तो अपने खानेपीने और बाकी जरूरत की सारी चीजें कैरी करें ताकि फोटोशूट के दौरान भी आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकें.
– लगातार फोटोशूट न करवाती रहें, बल्कि बीचबीच में थोड़ा ब्रेक लें. थकान से बचने का सब से अच्छा तरीका यह है कि आप फोटोग्राफर के साथ बैठ कर पहले ही बातचीत कर लें कि वह कैसा शौट लेने वाला है और आप को कैसा फोटो चाहिए ताकि शूट में ज्यादा समय न लगे. आप चाहें तो जिस फोटोग्राफर से फोटो खिंचवा रही हैं उस के द्वारा क्लिक किए फोटो देख लें. आप को एक आइडिया मिल जाएगा और आप फोटोग्राफर को सही से समझा पाएंगी.
– जैसे ही कैमरा औन होता है हम सब कुछ भूल जाते हैं. फोटो अच्छा आए, इसलिए डिफरैंट पोज ट्राई करने लगते हैं, लेकिन आप अपना थोड़ा ध्यान रखें. आप जिस पोज में कंफर्टेबल फील करें, वही पोज लें. ऐसा न करें कि आप ने फेसबुक पर किसी सैलिब्रिटी की कोई तसवीर देखी और फिर वैसा ही पोज ट्राई करने लगीं.