क्रिसमस का क्रेज आजकल विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी देखने को मिल रहा है. हर साल दिसंबर के आखिर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है इस फेस्टिवल में महिलाएं अलग लुक पाने के लिए ड्रेस, मेकअप के साथ नेल आर्ट का भी अच्छा-खासा ध्यान रखती हैं.

नेल आर्ट का डिजाइन हर वक्त बदलता रहता है. अगर बात क्रिसमस की हो रही है तो क्यों न इस क्रिसमस पर नेल आर्ट भी क्रिसमस फेस्टिव के अनुसार किया जाए. आज हम आपको क्रिसमस नेल आर्ट के कुछ आईडिया बताएंगे, जो हाथों को अट्रैक्टिव लुक देंगे.

क्रिसमस ट्री नेल आर्ट

पहले कोई भी नेल पेंट लगाएं और फिर टेप की मदद से नाखूनों पर त्रिकोण शेप बनाएं. उस के ऊपर ग्रीन ग्लिटर नेल आर्ट करें. फिर इसे ग्लिटर फ्लेक्स के साथ डेकोरेट करें.

रेड और ग्रीन ग्लिटर नेल आर्ट

व्हाइट कलर के ग्लिटर पर रेड और ग्रीन कलर ग्लिटर फ्लेक्स डालें. फिर इन्हें अच्छे से नेलपेंट में मिक्स करें और फिर नेल पेंट लगाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...