फिल्म इंडस्ट्री में कई अच्छी-बुरी फिल्में बनती हैं. कुछ फिल्में गानें से तो कुछ अपनी कहानी या डायलॉग से नाम कमाते हैं. लेकिन यकिन मानिए कुछ ऐसी भी बॉलीवुड फिल्में हैं जिनके नाम सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

जानिए उन अजीबोगरीब फिल्मों के नाम.

खून की प्यासी डायन

भूखी है डायन. पी जाएगी आपका खून!

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो कुछ बढ़ता है वो दाढ़ी होता है.

जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली

पानी के बिना मछली नहीं रह सकती है. लेकिन बिजली तो रौशनी देती है, कड़कती है ये नाचने कब से लगी. बिजली ने नया बिजनेस शुरू कर दिया क्या? 

दिलरुबा टांगेवाली

एक तो टांगेवाला की जगह टांगेवाली. और वो भी दिलरुबा. अब तो भगवान ही बचाए.

चुड़ैल की रात

चुड़ैल या तो रोज घुमती है या कभी नहीं. लेकिन इस फिल्म का नाम सुन तो ऐसा लगता है कि चुड़ैल की भी अपनी रात होती है.

डाकू मुन्नी बाई

मुन्नी तो बदनाम हुई थी. डाकू कब से बन गई.

कच्चा यौवन

यौवन तो यौवन होता है. यह कच्चा कैसे हो सकता है.

शैतानी खजाना

क्या पैसे-जेवरात के अलावा भी किसी भी चीज का खजाना होता है! और वह भी शैतान की.

तेरे मरे बीच में

अब दो लोगों के बीच में क्या हो सकता है.

खून की प्यासी

क्या इस फिल्म में लोग पानी की जगह खून पीते हैं?

प्यार की चीख

कोई प्यार से बुलाए तो क्या उसे चीख कहते हैं.

प्यासा दरिंदा

जब दरिंदा है तो प्यासा तो होगा ही.

एक रात शैतान के साथ

कौन होगा जो शैतान के साथ रात गुजारना चाहेगा या चाहेगी?

पुराना पुरुष

आदि मानव तो सुना है ये पुराना पुरुष क्या होता है?

घर में हो साली तो पूरा साल दिवाली

साली आधी घरवाली होती है. साली के होने से दिवाली कब से मनने लगा!

कातिल चुड़ैल

जब चुड़ैल के हाथों हो गया खून.

जहां सति वहां भगवान

हम तो रोम रोम में भगवान ढ़ूंढ़ते हैं. पर यह फिल्म तो सति में भगवान खोजने बोल रहा है.

पति फौज में पत्नि मौज में

जब पति फौज में होगा तो पत्नि मौज में कैसे हो सकती है भला.

सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी

सास बहु की लड़ाई में तो कोई किसी से कम नहीं होता है. फिर इस फिल्म में बहु खिलाड़ी और सास अनाड़ी कैसे?

भेड़ियों का समूह

क्या ये जानवरो वाली फिल्म है?

अकेले मत जइयो

अकले मत जाना नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे.

बंदूक दहेज के सीने पर

दहेज का भी सीना होता है. आपको पता चले तो हमें भी बताना.

जंगल की बेटी

जंगल का तो राजा होता है.

धोती लोटा और चौपाटी

रोटी कपड़ा और मकान तो सुना है ये धोती लोटा और चौपाटी क्या है. क्या धोती और लोटा ले कर चौपाटी जाना है.

मुर्दे की जान खतरे में

मरने के बाद कैसे किसी की जान खतरे में हो सकती है.

आलम आरा की बेटी

आलम आरा के फिल्म बाद आलम आरा की बेटी भी बन गई.

मैं चुप रहूंगी

चाहे दुनिया इधर से उधर क्यों ना हो जाए आप चुप ही रहना.

कब तक चिप रहूंगी

जब मौन व्रत टूट जाए तो बोल देना.

ग्यारह हजार लड़कियां

क्या कर दिया इन लड़ियों ने की इनकी संख्या याद करनी परी.

तेल मालिश बूट मालिश

इस तेल से आपका सिर और बूट दोनों की मालिश हो जाएगा.

उधार का सिंदूर

पड़ोसी के पति के नाम का सिंदूर लगा रही हैं! उधार से कब तक काम चलेगा.

आज का एम एल ए राम अवतार

पता नहीं कल कौन बगेगा एम एल ए.

मिस्टर 100%

हर काम परफेक्शन के साथ करते हैं ये मिस्टर 100%

सोने का दिल लोहे का हाथ

ये कैसा इंसान है? कहीं किसी दूसरे ग्रह से तो नहीं आया है!

पाप को जला कर राख कर दूंगा

और उस राख को मिट्टी में मिला दूंगा.

राजा रानी को चाहिए पसीना

राजा रानी को तो नौकर, महल, सुख सुविधा चाहिए होता है. सोचने वाली बात ये है कि राजा रानी पसीने का क्या करेंगे.

लम्बू इन हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग तो सिर्फ लम्बू ही जा सकता है.

अल्ला मेहरबान तो गधा पहलवान

अल्ला के करम से गधा भी पहलवान बन जाता है और पहलवान कमजोर.

कच्ची जवानी

अलहड़ जवानी तो ठीक है ये जवानी कच्ची कैसी होती है?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...