सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा-कार्तिक’ और ‘वेदिका’ का ड्रामा फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. हाल ही में हमने आपको फैंस की बेरूखी के चलते पंखुरी अवस्थी यानी ‘वेदिका’ के ट्रेक को खत्म करने के बात कही थी, लेकिन अब खबर है कि नए ट्विस्ट के चलते ‘कार्तिक और कायरव’ के बीच ‘वेदिका’ का नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं शो में आने वाले नए ट्विस्ट की कहानी….
‘कायरव’ के लिए ‘कार्तिक’ लड़ेगा केस
हमने आपको बताया था कि अपकमिंग एपिसोड में ‘नायरा-कार्तिक’ को तलाक के कागजात भेजेगी, वैसे ही ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए कोर्ट में केस फाइल करेगा. ‘कार्तिक’ को ऐसा लगने लगेगा कि तलाक होते ही नायरा उसे और ‘कायरव’ को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर देगी.
ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?
‘कार्तिक’ जीतेगा ‘कायरव’ की कस्टडी
खबरों की मानें तो ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच ड्रामा देखने को मिलेगा, लेकिन आखिर में ‘कार्तिक-कायरव’ की कस्टडी जीत जाएगा. वहीं जीतने के बाद ‘कार्तिक’ की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहेगा और ‘कार्तिक’ खुशी-खुशी में ‘कायरव’ को वापस गोयनका हाउस लेकर आएगा.
‘वेदिका’ करेगी ‘कायरव’ को परेशान
केस जीतने के बाद आपको ‘वेदिका’ के व्यवहार में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते वह ‘कायरव’ को परेशान करना शुरू कर देगी. वह ‘कायरव’ के साथ धीरे-धीरे बुरा बरताव करना शुरू कर देगी.
‘कार्तिक’ करेगा ‘वेदिका’ से रिश्ता खत्म
‘कार्तिक’ का पूरा फोकस धीरे-धीरे ‘कायरव’ की ओर ही जाता देख ‘वेदिका’ की ‘कायरव’ के लिए जलन पैदा हो जाएगी और वह ‘कायरव’ को अकेले में परेशान कर देगी. वहीं ‘वेदिका’ का ये व्यवहार देख ‘कार्तिक’ ‘वेदिका ‘से सारे रिश्ते खत्म कर देगा.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल
बता दें, ‘कार्तिक’ के ‘कायरव’ की कस्टडी का केस जीतते ही ‘नायरा’ पूरी तरह टूट जाएगी, लेकिन अब ये देखना होगा की ‘कायरव’ को अपने से दूर जाता देख क्या ‘नायरा’ कोई फैसला लेगी या ‘कार्तिक और कायरव’ से हमेशा के लिए दूर चली जाएगी.
