कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कई सीरियल बंद हो रहे हैं. वहीं हाल ही में खबरें थीं कि डेलीसोप क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' (Naagin 4) भी बंद होने वाला है. जबकि 'नागिन 4' की क्रिएटिव हेड मुक्ता धोंड (Mukta Dhond) ने इस खबर को गलत बताया था. लेकिन अब शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने खुद ही नागिन 4 बंद होने की घोषणा कर दी है, जिस पर शो की कास्ट ने रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

वीडियो किया शेयर

वीडियो में एकता कपूर कह रही हैं कि, 'सोशल मीडिया पर मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या 'नागिन 4' खत्म होने वाला है? क्या 'नागिन 5' की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं? अगर आप सबके दिमाग में ऐसे ही ख्याल आ रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि हम 'नागिन 4' को खत्म करने जा रहे हैं. 'नागिन 4' के ऑफएयर होते ही हम 'नागिन 5' की शूटिंग शुरु कर देंगे. भले ही 'नागिन 4' ज्यादा दिन टीवी पर न टिक पाया हो लेकिन उस शो का अंत बहुत शानदार होने वाला है.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...