टीवी सीरियल बिदाई से लेकर बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) अकसर सुर्खियों में रहती हैं. काफी समय से मीडिया से दूर रह रहीं सारा खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसका कारण सारा खान को खराब हो चुकी लिप सर्जरी है. वहीं इसके कारण ट्रोलर्स को सारा अली खान को ट्रोल करने का मौका मिल गया और वह सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं. लेकिन अब सारा खान ने इन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए इस बारे में खुलकर बात करने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
सारा को है लिप सर्जरी का अफसोस
हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा खान (Sara Khan) ने कहा, ‘मुझे लिप सर्जरी नहीं करवानी चाहिए थी. ये कदम मेरी जिंदगी के सबसे गलत फैसलों में से एक है. सर्जरी के बाद मेरे होंठ ज्यादा खराब दिखने लगे हैं. लोग आज भी मुझे सीरियल ‘बिदाई’ की साधना के तौर पर देखना चाहते हैं लेकिन यह किरदार मेरी असलियत नहीं है. उस समय बिना सोचे समझे मैंने लिप सर्जरी करवाई थी, जिसने मेरा चेहरा बर्बाद कर दिया. लोग मेरी फोटोज का मजाक बनाते थे. मैं चाहती थी कि सब ठीक हो जाए लेकिन मेरे चेहरे में एक साल तक कोई बदलाव नहीं हुआ.’
View this post on Instagram
💔💔💔💔💔💔💔💔💔 I was compelled to write this today, I just had to let it out 💔
सोशल मीडिया पर किया दर्दे दिल बयां
View this post on Instagram
सारा खान ने सोशल मीडिया पर भी फैंस के सामने अपने दिल का हाल बयान कर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की है, लेकिन अपनी सर्जरी के बारे में बात करते हुए वह इमोशनल हो गईं. सारा खान ने लिखा, ‘मैं आज सोशल मीडिया के जरिए फैंस को कुछ बताना चाहती हूं. कुछ गलत फैसलों की वजह से मैं बुरी तरह से टूट चुकी हूं. कोई भी मेरे दिल का हाल मुझसे बेहतर बयान नहीं कर सकता. ऐसे में बहुत हिम्मत जुटाकर मैं अपने दिल की बात लिखने जा रही हूं.’
आगे सारा खान ने लिखा, ‘मैं भी आम लोगों की तरह एक साधारण लड़की हूं जिसको एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग और लिखना बहुत पसंद है. मैंने बहुत से टीवी शोज में काम किया है. एक एक्टर होने के बाद भी मेरा कोई मैनेजर नहीं है जो मुझे ये बता सके कि मीडिया से कैसे बात करनी है. मुझे जो ठीक लगता है मैं बोल देती हूं. मेरे बयान अक्सर विवाद खड़ा कर देते हैं.’
अपनी गलती पर अफसोस करती हैं सारा
सारा खान ने आगे लिखा, ’20 टीवी शो का हिस्सा बनने के बाद भी लोग मेरी गलतियों के बारे में बात करते हैं. ऐसी बातें सुनकर लगता है कि काश मैं एक साधारण लड़की होती. मुझे आम लोगों से जलन होती है कि उनकी गलतियों को कोई याद क्यों नहीं रखता? हम एक्टर्स को भी एक दूसरा मौका मिलना चाहिए लेकिन हमारी गलतियां तमाशा बनकर रह जाती हैं.’
ये भी पढ़ें- बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं ‘Kumkum Bhagya’ एक्ट्रेस Shikha Singh, Photos Viral
बता दें, सीरियल बिदाई से शरीफ लड़की की इमेज रखने वाली सारा खान ने बिग बौस 4 में अपनी एंट्री के साथ सभी की सोच बदल दी थी. वहीं अब खबरें हैं कि वह नागिन सीरियल का भी हिस्सा बनने वाली हैं.