कोरोनावायरस के चलते मुंबई के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं इसके कारण लॉकडाउन भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी मनाते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन खान (Mohsin Khan) की लेटेस्ट वायरल फोटोज…
मोहसिन के खास दोस्त ने भिजवाया है ये केक
मोहसिन खान (Mohsin Khan) के पड़ोसी हिमांशु गडानी ने उनके मम्मी पापा की वेडिंग एनिवर्सरी के लिए केक भिजवाया, जो कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन (Mohsin Khan) के कोरियोग्राफर है.
ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां
फैंस ने ऐसे दी बधाई
दोस्त के घर से आए दोनों ही केक को देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की, जिसे देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दी है.
माता-पिता ने काटा एनिवर्सरी का केक
मोहसिन खान (Mohsin Khan) के माता-पिता ने केक काटकर अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. वहीं मोहसिन खान (Mohsin Khan) के माता-पिता मेहजबीन खान और अब्दुल वहीद खान ने जश्न के बाद ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई है, जिसमें वह एक-दूसरे को एनिवर्सरी का केक खिलाते नजर आए.
Mohsin Khan को आई ‘ये रिश्ता…’ की याद
View this post on Instagram
This cutie is phenomenal…Onscreen n Offscreen!!! #daaadu n #kittuuu Lovveeee yaaaa Swaaatiiii
मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने हाल ही में अपने सीरियल को काफी मिस कर रहे है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं. वहीं इन फोटोज से साफ पता चल रहा है कि मोहसिन अपने सीरियल के सेट को काफी मिस कर रहे हैं.
बता दें, मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को-स्टार रह चुकीं मोहेना कुमारी संग के साथ फोटोज शेयर की थी, जो फैंस को काफ पसंद आई थीं.