Gum Hain Kisi Ke Pyaar Mein में होगीं ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी दिनों से सुर्खियों में है. शो में जेनरेशन लीप आ गया है. अब शो में सवि और ईशान की प्रेम कहानी दर्शको को खूब पसंद आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही नई एंट्री होन वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी की एंट्री होन जा रही है.

शो में ईशान की बहन का किरदार निभाएंगी नंदिनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की बहन का किरदार निभाएंगी. बता दें, इस शो में नंदिनी नेगेटिव किरदार में होंगी. इस खबर के आने के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. गौरतलब है कि अब तक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में ईशान के परिवार को नहीं दिखाया गया है. ऐसे में नंदिनी तिवारी शो में विलेन का किरदार निभाते हुए सवि की जिंदगी में मुसीबतें खड़ी करती दिखाई देंगी.

इन शो में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी सीरियल ‘उड़ारियां’, मैडम सर’, ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘नागिन सीजन 6’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवि और भवानी काकू की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सवि आगे पढ़ना चाहती है लेकिन भवानी इसके लिए राजी नहीं है. भवानी चाहती है कि सवि की जल्द से जल्द शादी हो जाए लेकिन सवि अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है. शो में अभी तक सवि और ईशान की मुलाकात भी नहीं हुई है.

Priyanka Chahar Choudhary ने गुप-चुप कर ली अंकित से सगाई!

टीवी सीरियल ‘उडारियां’ से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिंयका चहर चौधरी काफी सुर्खियों में रहती है. बिग बॉस 16 के बाद से प्रिंयका काफी चर्चा में रहती है. अपने लुक और स्टाइल की वजह से प्रिंयका कहर ढ़ाती रहती है. कभी अंकित गुप्ता के संग अफेयर पर चर्चा में आ जाती है. लेकिन अक्सर ये दोनों कहते रहते है हम दोनों दोस्त है.

वहीं हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका चाहर चौधरी ने एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं, जिसे लेकर लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि कहीं एक्ट्रेस ने चोरी-छुपे सगाई तो नहीं कर ली है.  इतना ही नहीं विकास मानकतला ने अंकित गुप्ता का नाम लेकर उनकी टांग खींचने की भी कोशिश की.


प्रिंयका ने फ्लॉन्ट की सगाई रिंग

एक्ट्रेस प्रिंयका चहर चौधरी ने अपनी फोटो के जरिए हीरे की अंगूठी दिखाई. फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी. प्रियंका चाहर चौधरी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी हां हैं.” बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी की इस फोटो को लेकर फैंस और सितारे भी उनके पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

वहीं ‘बिग बॉस 16’ कंटेस्टेंट विकास मानकतला ने अंकित गुप्ता का नाम लेकर उनकी टांग खींची. एक्टर ने लिखा, “तो फिर बात आगे बढ़ाएं? बैंड बाजा लेकर? अंकित गुप्ता?” इतना ही नहीं राजीव अदातिया ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये वक्त है. मैं तुम दोनों से ही शादी करने के लिए तैयार हूं.”

फैंस कर रहे कमेंट्स

प्रिंयका चहर चौधरी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसे में प्रिंयका के फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “99 प्रतिशत फैंस को हार्ट अटैक आया होगा इसे देखने के बाद. हालांकि एक प्रतिशत फैंस को पता है कि ये पोस्ट किस बारे में है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “तो शादी की तारीख बता दो जरा और हम बुलाए जाएंगे या नहीं? मैं तो बेशर्म हूं, बिना बुलाए ही आ जाऊंगी.”

बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी की यह पोस्ट एक विज्ञापन है, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गई. प्रियंका चाहर चौधरी से पहले तेजस्वी प्रकाश और जैस्मिन भसीन जैसी हसीनाएं भी इसी तरह हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.

Junooniyat: Bigg Boss 16 फेम गौतम विज-अंकित गुप्ता बने सिंगर? देखें नये शो का प्रोमो

टीवी के मशहूर एक्टर और ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स रह चुके अंकित गुप्ता और गौतम सिंह विज जल्द ही टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. दरअसल, दोनों कलर्स टीवी के नए शो ‘जुनूनियत(Junooniyat) में नजर आएंगे, जिससे जुड़ा धमाकेदार प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. शो में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) के अलावा एक्ट्रेस नेहा राणा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. यूं तो शो म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि ‘जुनूनियत’ में लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित गुप्ता, गौतम सिंह विज और नेहा राणा का लुक हुआ रिलीज

‘जुनूनियत’ (Junooniyat) में जहां अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) जहान की भूमिका अदा करेंगे तो वहीं गौतम सिंह विज जॉर्डन और नेहा राणा इलाही के किरदार में नजर आएंगे. तीनों अपने परिवार की खातिर म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाएंगे. जहां जहान अपने मां-बाप को बेगुनाह साबित करने के लिए म्यूजिक शो में जाएगा तो वहीं इलाही अपनी मां को वापस लाने के लिए और जॉर्डन अपने सपनों को पूरा करने के लिए म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जुनूनियत को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) और नेहा राणा के अपकमिंग शो ‘जुनूनियत’ को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने अंकित गुप्ता की तारीफ करते हुए लिखा, “प्रोमो बहुत अच्छा है और लगता है कि यही कारण है कि वह बिग बॉस 16 से बाहर हुए थे.” अंकित गुप्ता के एक फैन ने लिखा, “बटालियन, ये वक्त है इंटरनेट पर धमाल मचाने का. इसे वायरल होने की जरूरत है. हमारा अंकित गुप्ता नए अवतार में वापस आ चुका है.” अंकित से इतर गौतम सिंह विज की भी फैंस ने जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “गौतम पर जॉर्डन का रोल काफी जच रहा है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मजा तो तब आएगा, जब ये लोग शो को प्रमोट करने बिग बॉस में जाएंगे. उस वक्त सौंदर्या की शक्ल देखने वाली होगी.”

Bigg Boss 16: प्रियंका नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस संग अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की चर्चा इन दिनों सोशलमीडिया पर बनी हुई हैं. जहां एक तरफ, फैंस प्रियंका चौधरी को विनर बता रहे हैं तो वहीं साजिद खान, निमृत आहलूवालिया और टीना दत्ता जैसे सितारों का सपोर्ट करने पर बिग बॉस को बाय्सड कह रहे हैं. इसी बीच प्रियंका चौधरी के खास दोस्त और कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपने रिलेशनशिप के कारण सोशलमीडिया पर छा गए हैं. वहीं प्रियंका की बजाय एक्ट्रेस शनाया खान के साथ अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शनाया खान को बताया अंकित की गर्लफ्रेंड!

हाल ही में एक्टर और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्टर अंकित गुप्ता की ‘साड्डा हक’ को-स्टार शनाया खान के साथ कुछ इंटीमेट फोटोज वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में जहां एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं तो वहीं शनाया खान को मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चौधरी को धोखा देने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Khan (@shanaya7)

एक्ट्रेस ने कबूली थी रिलेशनशिप की बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Khan (@shanaya7)

पुरानी वायरल वीडियो में एक्टर ही नहीं बल्कि शनाया कपूर भी अंकित संग अपने रिश्ते की बात कबूल करती दिख रही हैं. वहीं अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हालांकि अभी दोनों के रिश्ते को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि क्या अभी भी दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं.

बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में उड़ारियां कपल यानी एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक-दूसरे की कैमेस्ट्री को दोस्ती का नाम देने वाले इस कपल की धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है, जिसे देखकर फैंस ने दोनों का हैशटैग #priyankit भी बना दिया है. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों को फैंस बिग बॉस 16 के घर में सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 16 Promo: अंकित-प्रियंका की बढी लड़ाई, एक दूसरे को कहा ‘घटिया’!

कलर्स के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में काफी बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, शो में शालीन भनोट और प्रियंका चहर चौधरी के बीच हुई लड़ाई का असर अपकमिंग एपिसोड में अंकित और प्रियंका यानी #Priyankit के रिश्ते पर पड़ता हुआ दिखने वाला है, जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक (Bigg Boss 16 Promo)….

शालीन और टीना का बढा प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में जहां शालीन भानोट और टीना दत्ता का प्यार परवान चढ़ता दिख रहा है. तो वहीं शालीन भानोट की लड़ाई के कारण अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच दूरियां आती दिख रही हैं. दरअसल, प्रोमो में शालीन और टीना एक-दूसरे की बांहों में बाहें डालकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच टीना, शालीन को Kiss भी करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly News (@tellynews5)

एक-दूसरे से खफा हुए अंकित-प्रियंका

बिग बॉस 16 के घर में प्यार के इस मौसम के बीच दूसरे प्रोमो में शालीन से हुई लड़ाई के कारण प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chaudhary) , अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) से नाराज दिख रही हैं. वहीं दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अंकित गुप्ता कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘मैं कैमरे के सामने करूं पुरानी बातें…!’ . इस बात को सुनकर प्रियंका गुस्से में अंकित को घटिया कहती दिख रही हैं तो वहीं अंकित भी उन्हें घटिया का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by big boss 16 (@big_boss_._16)

ये सदस्य हुए नॉमिनेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by big boss 16 (@big_boss_._16)

बीते एपिसोड में हुए नॉमिनेशन टास्क की बात करें तो घरवाले एक-दूसरे को आमने सामने नॉमिनेट करते हुए नजर आए. वहीं अंत में सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और सुम्बुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए हैं. हालांकि इन सब में प्रियंका-अर्चना और शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के रिश्ते में दूरी देखने को मिल रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी का मजबूत रिश्ता टिका रहता है या टूट जाता है.

Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका से अंकित ने कही दिल की बात, #fatejo फैंस हुए खुश

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में इन दिनों खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस सीजन में भी लव स्टोरी बनने लगी है. हालांकि जहां कुछ लव स्टोरी को फैंस फेक बता रहे हैं तो वहीं किसी लव स्टोरी को सपोर्ट करते दिख रहे हैं, जिनमें #fatejo का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रोमो में अंकित ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट यानी उड़ारियां एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) शो की शुरुआत से एक-दूसरे को अच्छे दोस्त कहते हुए आए हैं. लेकिन दोनों की कैमेस्ट्री में फैंस को प्यार साथ नजर आता है. वहीं अब शो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चहर के लिए प्यार होने की बात कुबूल की है. दरअसल, हाल ही के अपकमिंग प्रोमो में प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) एक-दूसरे से बहस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसी बीच अंकित गुप्ता उनसे कहते हैं कि उन्हें भी एक्ट्रेस से अटैचमेंट है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फैंस हुए खुश

सीरियल उड़ारियां में फतेह और तेजो की जोड़ी को सपोर्ट करने वाले फैंस इस नए प्रोमो देखकर बेहद खुश हैं. वहीं प्रोमो पर अंकित और प्रियंका की जोड़ी को सपोर्ट करते हुए लिख रहे हैं कि इनकी शो में शादी होनी चाहिए. वहीं फैंस, प्रियंका की बुराई करने वाले लोगों को ट्रोल करते दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल उड़ारियां में साथ काम करने वाले एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी की डेटिंग की खबरें काफी सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि शो में एंट्री करने के बाद दोनों ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. लेकिन अब यह प्रोमो देखकर फैंस सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.

Bigg Boss 16 का हिस्सा होंगे ये सितारे! पढ़ें पूरी लिस्ट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) का आज यानी 1 अक्टूबर को आगाज होने जा रहा है, जिसके चलते शो सुर्खिय़ों में आ गया है. वहीं इस सीजन में टीवी की दमदार बहुए नजर आने वाली है. इसके साथ ही कई दमदार कंटेस्टेंट भी देखने को मिलने वाले हैं. वहीं अब शो की फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट (Bigg Boss 16 Contestent) और घर के एक एक कोने की जानकारी और फोटोज सामने आ चुकी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

चर्चा में हैं ये कंटेस्टेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बॉलीवुड डायरेक्टर और फराह खान के भाई साजिद खान का नाम बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट में शामिल हो गया है. Me too आरोपों के कारण सुर्खियों में रहे साजिद अब शो में एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा टीवी की बहुएं यानी उतरन सीरियल फेम टीना दत्त, उडारिया की तेजो यानी मेहर चौधरी, छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया और इमली सीरियल फेम सुंबुल तौकीर खान शो में हुस्न का तड़का लगाते हुए दिखेंगी. इसके अलावा शो में उड़ारिया के फतेह यानी अंकित गुप्ता भी हिस्सा लेते हुए नजर आने वाले हैं.

ये कंटेस्टेंट भी होंगे शो का हिस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पौपुलर कंटेस्टेंट के अलावा शो में बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हस्बैंड शालिन भनोट भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इसके अलावा मिस इंडिया रनरअप का ताज जीतने वाली मान्या सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, एक्ट्रेस श्रीजिता डे और एक्टर गौतम सिंह नजर आएंगे. साथ ही राजस्थान की सपना चौधरी यानी डांसर गोरी नागोरी भी शो का हिस्सा बनेंगी. इसके अलावा बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर शिव ठाकरे और कंफर्म कंटेस्टेंट सिंगर अब्दु रोजिक शो में नजर आएंगे.

बता दें, इस बार शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि बिग बौस खुद नजर आने वाले हैं. वहीं बिग बॉस 16 के घर की बात करें तो इस बार सर्कस के लुक  में सजा हुआ घर दर्शकों को दिखने वाला है.

photo and video credit- instagram

Imlie ही नहीं Udaariyaan के लीड एक्टर्स ने भी छोड़ा शो! सामने आई वजह

बीते दिनों लीड एक्टर्स के शो को अलविदा कहने की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल इमली के लीड किरदारों ने शो को छोड़ने का फैसला किया था तो वहीं अब खबरें हैं कि कलर्स के सीरियल उड़ारियां के लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर्स ने लीप के चलते सीरियल को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

15 साल का आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dreamiyata (@dreamiyata)

सीरियल की दुनिया में इन दिनों लीप आता हुआ दिख रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. वहीं अब खबरें हैं कि सीरियल ‘उड़ारिया’ में 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते अब फतेह, तेजो और जैस्मिन के रोल में नजर आने वाले लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ने शो को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते फैंस दुखी हैं.

इस कारण छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dreamiyata (@dreamiyata)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालविय ने शो में लीप के चलते शो छोड़ दिया है. दरअसल, तीनों कलाकार लीप के बाद बड़े माता-पिता के रोल में नहीं दिखना चाहते, जिसके चलते मेकर्स भी अब नए-नए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by its_fatejo (@its_fatejo)

नेहमत का सच आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ʀᴇᴇᴍ 🌟 (@reemcreationzx)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो नेहमत को पाल कर फतेह और तेजो माता-पिता का फर्ज निभा रहे हैं. वहीं नाज को जैस्मिन ने छोड़ दिया है, जिसके चलते सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट आते हुए नजर आएंगे. दरअसल, जैस्मिन ने एक चिठ्ठी में लिखा खत रुपी को मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि नाज उसकी बेटी है और नेहमत अनाथ है, जिसका सच तेजो जानती है. हालांकि रुपी ये सच छिपाने का फैसला करते हैं ताकि नेहमत से उसका परिवार ना छिनें.

Udaariyaan: तेजो का सच जानकर लगेगा फतेह को झटका, अमरीक की होगी मौत

सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है. दरअसल, मेकर्स इन दिनों सीरियल की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए नए नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ फतेह और तेजो (Ankit Gupta And Priyanka Chahar Choudhary) को बचाते समय अमरीक की जान खतरे में पढ़ने वाली है तो वहीं तेजो फतेह को धोखा देने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अंगद चलाएगा गोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRIYANKA ✨🌻 (@priyankaxfandom)

अब तक आपने देखा कि तेजो, अंगद से जान बचाकर फतेह के पास पहुंचती है. जहां वह वापस इंडिया जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन फतेह का प्लान फेल हो जाता है. जब अंगद तेजो को कार डिकी में किडनैप करके लेकर चला जाता है. हालांकि वह उससे लड़ने की कोशिश करती है. इसी बीच अंगद और फतेह की लड़ाई भी होती है. लेकिन अंगद, दोनों पर गोली चला देता है, जिसे देखकर जैस्मीन हैरान हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Ki Duniya (@serialkiduniya71)

तेजो देगी धोखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीरियल के इस लेटेस्ट ट्रैक के बीच सीरियल के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जैस्मीन के पति अमरीक को गोली लग जाती है. वहीं तेजो, फतेह से कहती है कि वह तान्या है, जिसे सुनकर फतेह के होश उड़ जाते हैं. सीरियल का नया प्रोमो देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं औऱ सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अमरीक की जाएगी जान

खबरों की मानें तो सीरियल में अमरीक की गोली लगने से जान चली जाएगी, जिसके बाद फतेह, जैस्मीन का साथ देता नजर आएगा. वहीं तेजो, फतेह से अपनी सच्चाई छिपाकर दूर जाने का फैसला करती हुई नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि तेजो का तान्या बनने का क्या सच होगा और क्या वह फतेह से दूर हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa को टक्कर देगी TV की Pushpa, बनेगी स्वाभिमानी मां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें