अनुपमा-अनुज की शादी के बीच रोमांस करते दिखे वनराज-काव्या, देखें वीडियो

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. जहां अनुपमा और अनुज का रोमांस (Rupali Ganguly and Gaurav Khanna Romance) देखकर फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं वनराज की जलन देखकर उसे खरीखोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपमा-अनुज की परवाह छोड़ वनराज, काव्या संग रोमांस (Sudhanshu Panday And Madalsa Sharma Reels) करते हुए नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…

वनराज-काव्या ने किया ये काम

हाल ही में सीरियल में जहां अनुपमा-अनुज की नजदीकियां देखने मिल रही है तो वहीं शूटिंग से फुरसत मिलने पर काव्या यानी मदालसा शर्मा और वनराज यानी सुधांशु पांडे रील्स बनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वनराज और काव्या बीच सड़क पर आशिकों की तरह रोमांस करते दिख रहे हैं. जहां वनराज, काव्या पर लाइन मारता नजर आ रहा है तो वहीं काव्या शरमाती हुई दिख रही हैं. फैंस को दोनों का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनुपमा का होगा मेहंदी सेलिब्रेशन

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा के बच्चे जहां अनुज को पिता मानने के लिए राजी हो गए हैं तो वहीं वनराज की जलन बढ़ती जा रही है, जिसका अंजाम सीरियल में आगे नजर आने वाला है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में पूरा परिवार मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट करता हुआ दिखेगा और इस मौके पर बौलीवुड सिंगर मीका सिंगर अपने गानों से महफिल में रंग जमाते हुए नजर आएंगे. दूसरी तरफ वनराज, अनुज को अपने साथ दूर कहीं ले जाएगा और अपनी भड़ास निकालेगा. हालांकि अनुज उसे करारा जवाब देगा. लेकिन देखना होगा कि वनराज की अगली चाल क्या होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rijyo ke gaurup (@gauravkhanna_fp)

ये भी पढ़ें- अनुज को पापा कहेंगे Anupamaa के बच्चे, वनराज का होगा बुरा हाल

अनुज को पापा कहेंगे Anupamaa के बच्चे, वनराज का होगा बुरा हाल

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों रोमांस देखने को मिल रहा है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) अपनी शादी की तैयारियों के बीच डेट पर रोमांस करते दिख रहे हैं तो वहीं दोनों को खुश देखकर बा और वनराज (Sudhanshu Panday) जलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच वनराज के गुस्से का पारा बढ़ता हुआ दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे  (Anupamaa Latest Episode)…

अनुपमा-अनुज को मिला क्वालिटी टाइम

अब तक आपने देखा कि अनुज, अनुपमा को अपने पुराने दिनों को याद करने के लिए कॉलेज ले जाता है. जहां दोनों खास पल बिताते हैं. वहीं अनुपमा को खुश होता देख वनराज काफी परेशान हो जाता है. दोनों की शादी को लेकर वह जलन महसूस करता है तो वहीं पूरा शाह परिवार शादी की तैयरियां करते हुए नजर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anu.pama_anuj)

अनुज को पापा कहेंगे अनुपमा के बच्चे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@starplusserial_1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के लिए परेशान वनराज अपने बच्चों की बात सुनेगा. दरअसल, समर, पाखी और तोषू एक दूसरे से बाद करेंगे कि वह शादी के बाद अनुज को पापा कहकर बुलाएंगे, जिसे सुनकर वनराज का खून खौलेगा और कहेगा कि वह अपने बच्चों को किसी भी हालत में अनुज के पास नहीं जाने देगा और पिता का दर्जा नहीं देने देगा.

संगीत में मचेगा धमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #raya_fanpage (@rayafanpagelover)

सीरियल अनुपमा में 5 मई से अनुपमा की शादी की रस्में शुरु होने वाली हैं. वहीं जल्द ही सीरियल में संगीत सेरेमनी देखने को मिलेगी. इसी बीच खबरों की मानें तो अनुपमा और अनुज की शादी में चार चांद लगाने बौलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह नजर आने वाले हैं, जिसके चलते सीरियल अनुपमा में धमाल मचने वाला है.

बता दें, सीरियल में इन दिनों अनुपमा और अनुज का रोमांस देखकर फैंस काफी खुश हैं और सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज और वीडियोज वायरल करते रहते हैं. वहीं दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पागल एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होते ही गायब होगा आर्यन! क्या करेगी Imlie

शेरनी बनकर वनराज पर भड़केगी अनु, बनेगी अनुज की Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती जा रही है. जहां वनराज, मालविका को भड़काने में लगा हुआ है तो वहीं अनुज और अनुपमा के बीच प्यार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अनुपमा शादी के बारे में सोचने के लिए भी तैयार हो गई है. इसी बीच अनुपमा का शेरनी रुप वनराज के सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी को शादी के बारे में बताएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अब तकआपने देखा कि अनुपमा के जन्मदिन के लिए समर और बापूजी पार्टी की तैयारी करते नजर आते हैं. वहीं अनुपमा, अनुज से शादी करने के डर को बापूजी के साथ शेयर करती है. हालांकि बापूजी, अनुपमा को वनराज और अनुज में फर्क होने की बात कहेंगे. दूसरी तरफ वनराज, अनुज के खिलाफ चाल चलता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

ये भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी: शांतनु माहेश्वरी और आलिया भट्ट के सॉन्ग ‘मेरी जान’ ने बनाया सबको दिवाना

वनराज चलेगा नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अखबारों में कपाड़िया अंपायर से अनुज को निकालने की खबर छपवा देगा, जिसे देखकर अनुज को झटका लगेगा. हालांकि अनुपमा, अनुज को समझाएगी कि यह वनराज की एक नई चाल है, जिसमें मालविका का कोई हाथ नही होगा. दूसरी तरफ, मालविका को भड़काते हुए वनराज कहेगा कि यह सब अनुज ने किया है.

वनराज को सुनाएगी खरी खोटी

इसके अलावा आप देखेंगे कि वनराज की नई चाल पर अनुपमा गुस्से में औफिस जाएगी. जहां पर मालविका भी मौजूद होगी. वहीं  वनराज की घटिया हरकत के लिए वनराज को खरी खोटी सुनाते हुए कहेगी वनराज को उसके नाम से पुकारेगी, जिसे सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और गार्ड्स से धक्के मारकर अनुपमा को औफिस से निकालने के लिए कहेगा. लेकिन अनुपमा शेरनी की तरह वनराज से कहेगी कि इतना किसी में दम नहीं है कि अनुज की अनुपमा को हाथ भी लगा सके. अनुपमा का ये रुप देखकर वनराज जहां गुस्से में नजर आएगा तो वहीं मालविका हैरान होगी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15 फेम प्रतीक सहजपाल के नए सॉन्ग ‘रंग सोनेया’ ने मचाया धमाल, देखें Video

Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के स्टार्स आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां सीरियल में जल्द ही अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज (Gaurav Khanna) की लव स्टोरी शुरु होने के चलते दोनों फैंस के बीच छाए हुए हैं तो वहीं औफस्क्रीन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की मस्ती फैंस को एंटरटेन कर रही है. इसी बीच शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर मालविका यानी अनेरी वजानी गुलछर्रे उड़ाने की बात कहती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

भाई-भाभी की नोकझोंक पर मालविका ने दिया रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दरअसल, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा के सेट से फैंस के लिए नई नई #reels भेजते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनुपमा, अनुज को छेड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं  गौरव खन्ना अपनी पिंक टीर्शट को लेकर शिकायत करते दिख रहे हैं. हालांकि अनुज की शिकायतों को मजाक उड़ाते हुए रुपाली गांगुली ने एक्टर को पिंकी के नाम से चिढ़ाती नजर आ रही हैं. इसी बीच रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ये वीडियो देखकर अनुज की बहन मालविका यानी अनेरी वजानी वीडियो पर कमेंट करके लिखती हैं कि लोग उनको तलाश रहे हैं और उनके भाई और भाभी गुलछर्रे उड़ा रहे हैं.

anero

ये भी पढ़ें- Anupama: रियल वाइफ को Kiss करते हुए पूल में डूबा ‘अनुज’, वीडियो वायरल

वाइफ को किस करते नजर आए थे गौरव खन्ना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपमा के एक्टर गौरव खन्ना अक्सर वाइफ संग वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं हाल ही गौरव खन्ना ने वेलेंटाइन डे पर वाइफ संग एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी रियल वाइफ अकांक्षा को किस करते हुए पूल में गिरते हुए नजर आ रहे थे. वहीं फैंस को दोनों का ये अंदाज काफी पसंद आया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by maAn (@g_k.fan)

ये भी पढ़ें- Shamita संग राकेश बापट ने शेयर की रोमांटिक वीडियो, एक्स वाइफ ने दिया ये रिएक्शन

Anupama: पाखी के कारण वनराज-अनु में होगी लड़ाई, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में अब वनराज (Sudhanshu Panday) की नई चालें शुरु होती नजर आ रही हैं. जहां वनराज के कारण समर-नंदिनी का रिश्ता टूटता नजर आ रहा है तो वहीं अब वह मालविका (Aneri Vajani) के जरिए अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) को परेशान करता हुआ नजर आने वाला है. हांलांकि इससे पहले सीरियल में अनुपमा और वनराज के बीच झगड़ा होते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update).

मालविका-वनराज के रिश्ते के लिए परेशान होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_latest_episodes

अब तक आपने देखा कि वनराज, मालविका को बहलाने की कोशिश करता है और उसका दिल जीतने की कोशिश करता है ताकि वह हर कदम पर उसका साथ दे.  वनराज मालविका से कहता है कि जैसे लोग बारिश से एक आश्रय के नीचे छिप जाते हैं, वैसे ही वह निजी जीवन से अपनी नौकरी के नीचे छिपा हुआ है और अपने प्रोजेक्ट पर ध्यान लगा रहा है. वह कहता है कि एक समय पर गलत था लेकिन उसने खुद को बदल लिया, लेकिन यह भूल गया कि वह अपना अतीत नहीं बदल सकता है और लोग उसे उसके अतीत के आधार पर आंकते हैं. इसी दौरान वह इमोशनल हो जाता है और मालविका उसे सपोर्ट करती नजर आती है. हालांकि इस दौरान अनुपमा दोनों को साथ में देख लेती है, जिसके कारण वह चिंता में आ जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafc)

ये भी पढ़ें- मालिनी के लिए Imlie को जान से मारेगी अनु, क्या करेगा आर्यन

पाखी के कारण होगी लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल जहां समर को नंदिनी के साथ बात करने के लिए कहेगी तो वहीं मालविका शाह परिवार को मकर सक्रांति फेस्टिवल में शाह हाउस जाने की बात बताएगी, जिसके कारण अनुपमा परेशान होगी. हालांकि वह जाने के लिए तैयार होगी. वहीं अनुज, अनुपमा की सुंदरता की तारीफ करते हुए एक शायरी सुनाएगा. दूसरी तरफ, पाखी, शाह परिवार के सामने घोषणा करेगी कि वनराज उसे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेज रहा है, जिसे अनुपमा सुन लेगी और कहेगी कि वह नहीं जाएगी. हालांकि वनराज कहेगा  कि जब वह उससे पूछने से पहले ना कह सकती है, तो उसे बिना पूछे हां क्यों नहीं कहना चाहिए. इस दौरान अनुपमा और वनराज के बीच बहस होगी और वह कहेगी कि वह अभी भी इन बच्चों की मां है. वहीं वनराज कहेगी कि वह अभी भी इन बच्चों का पिता है, जिसके चलते दोनों के बीच बड़ी लड़ाई होती नजर आएगी और पाखी अनुपमा के खिलाफ होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Pandya Store की ऋषिता को मिली रेप की धमकी, जानें क्या है मामला

Anupama: वनराज को काव्या से बड़ा दोषी ठहराएगी नंदिनी, परिवार के सामने कहेगी ये बात

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों काव्या (Madalsa Sharma), शाह परिवार से दूर नजर आ रही हैं. हालांकि उसके कारण नंदिनी और समर की जिंदगी में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में नंदिनी, काव्या के लिए वनराज पर बरसती हुई भी नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

नंदिनी-समर की हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA FAN PAGE (@anupama_update)

अब तक आपने देखा कि जहां मालविका और अनुज के कहने पर अनुपमा कपाड़िया हाउस में रहने का फैसला करती है तो वहीं शाह हाउस में समर और नंदिनी के बीच लड़ाई देखने को मिलती है. दरअसल, नंदिनी, समर से पूछती है कि जब सभी की गलतियों को माफ किया जा सकता है, तो उसकी मासी काव्या को माफ क्यों नहीं किया जाता. हालांकि समर जवाब देते हुए कहता है कि पश्चाताप करने वाले की गलतियों को माफ किया जाता है, इसलिए उसे अपनी मासी से 9 साल तक धोखा देने के लिए अनुपमा से माफ़ी मांगने के लिए कहना चाहिए. इसी के चलते दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म करने के बारे में एक बार सोचने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: जेठालाल के सामने पड़ेंगे तारक मेहता को कोड़े! पढ़ें खबर

वनराज के लिए ये बात कहेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_latest_episodes

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा को वनराज को समझाने के लिए शुक्रिया कहेगा. हालांकि अनुपमा उससे कहेगी कि वनराज और मालविका के पति में कोई अंतर नहीं है. क्योंकि मालविका के पति ने उसके साथ शारीरिक हिंसा की है. लेकिन वनराज ने उसे अपनी बातों और 9 साल तक अफेयर के धोखे से दर्द दिया है. इसीलिए दोनों उसके लिए बराबर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplus01)

नंदिनी दिखाएगी वनराज को आईना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplus01)

इसके अलावा आप देखेंगे कि नंदिनी से हुई लड़ाई के बाद समर टूट जाएगा, जिसके चलते अनुपमा उसे दिलासा देगी. वहीं समर कहेगा कि घर में एक तलाक से पूरा परिवार बिखर गया. इसीलिए शादी से पहले रिश्ता तोड़ लेना ही बेहतर है. अनु सोचेगी कि अगर समर यहां दर्द में है, तो नंदिनी का क्या हाल होगा. वहीं नंदिनी शाह हाउस जाकर वनराज को कहेगी कि वह अपनी पूर्व पत्नी, उसके दोस्त और पूरी दुनिया के लिए चिंतित है, न कि उसकी मासी काव्या के लिए. वहीं वनराज कहेगी कि उनकी मासी ने सबसे ज्यादा गलतियां की हैं. लेकिन नंदिनी कहेगी कि काव्या से ज्यादा कोई और यानी वनराज ज्यादा गलतियां कर चुका है, जिससे वनराज ज्यादा चिढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupama देगी वनराज को चेतावनी, देखें वीडियो

Anupama देगी वनराज को चेतावनी, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इन दिनों मालविका (Aneri Vajani) के अतीत की कहानी देखने को मिल रही है, जिसके चलते अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज(Gaurav Khanna) और वनराज (Sudhanshu Panday) साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि एक बार फिर अनुज-अनुपमा को वनराज के इरादों पर शक होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को अनुपमा ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अब तक आपने देखा कि पाखी, अनुपमा से कहती है कि आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश जाना चाहती है. लेकिन अनुपमा कहती है कि वह अभी छोटी है और अभी उसे विदेश जाने की सोचनी नहीं चाहिए. हालांकि वह वनराज से बात करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ वनराज और मालविका की नजदीकी देखने को मिलती है, जिसे देखकर अनुज का गुस्सा बढ़ जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

ये भी पढ़ें- आर्यन और Imlie के बीच होगी हाथापाई, मालिनी और अनु करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अनुपमा ने दी वार्निंग

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका की अनुज से बढ़ती नजदीकियों को देखकर अनुज और वनराज के बीच झगड़ा देखने को मिलता है. हालांकि मालविका, वनराज का साथ देते हुए नजर आती है. इसी के चलते अनुपमा, वनराज को गुस्से में देखेगी और उससे कहेगी कि मालविका से दूर रहे, जिसके चलते वनराज, अनुपमा को कहेगा कि उसका मालविका के साथ एक बिजनेस वाला रिश्ता और कम्फर्ट जोन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. हालांकि अनुपमा उससे कहेगी कि ऐसा नहीं होना चाहिए, मालविका कभी-कभी अपनी सीमा पार कर जाती है, लेकिन वनराज को अपनी सीमा में रहना चाहिए. वरना वे उसी जगह होगा जहां वे कुछ दिन पहला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@real.anupamaa)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति को लेकर विराट से सवाल करेगी पाखी, मिलेगा करारा जवाब

Anupama: शाह परिवार से दूर जाने का फैसला करेगी पाखी, देगी फैमिली को झटका

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी आए दिन नया मोड़ ले रही है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और वनराज (Sudhanshu Panday), मालविका (Aneri Vajani) की मदद करने के लिए साथ आ गए हैं तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly), मालविका के डिप्रेशन को दूर करने का रास्ता ढूंढती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में पाखी (Muskan Bamne) का एक फैसला तूफान लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

समर और पाखी के बीच हुआ झगड़ा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, एक्टिंग करती है और मालविका को बाहर ले आती है. जहां पर अनुज और शाह परिवार मस्ती करता हुआ नजर आता है और नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. दूसरी तरफ, समर, पाखी को किसी से बात करते हुए देखता है पूछता है कि वह किससे बात कर रही है. लेकिन पाखी उसे अपने काम से काम रखने के लिए कहती है. हालांकि समर कहता है कि उसने इतनी गलतियां की हैं कि वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से परिवार को परेशानी हो. इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love (@anupama_love_1)

ये भी पढ़ें- YRKKH: अक्षरा के एक्सीडेंट से टूटा अभिमन्यू का दिल, #abhira फैंस को लगा झटका

पाखी देगी अनुपमा को झटका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या, वनराज को छोड़कर नौकरी के लिए मुंबई जाएगी तो वहीं बापूजी, वनराज को जिम्मेदारियों का एहसास ना होने के लिए बा के साथ झगड़ेंगे. दूसरी तरफ, पाखी, अनुपमा को झटका देते हुए कहेगी कि वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती है, जिसके लिए वह अपनी मां को परिवार को मनाने के लिए कहती नजर आएगी.

अनुज और वनराज का होगा झगड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupmaa_fandom)

पाखी के झटके बीच, अनुज, मालविका और वनराज की बढ़ती नजदीकियों को देखकर गुस्सा होता हुआ नजर आएगा, जिसके चलते वह वनराज पर गुस्सा निकालते हुए कहेगा कि उसे अपना काम नहीं पता है. वहीं वनराज भी अनुज की बात सुनकर चुप रहने के लिए कहेगा. हालांकि अनुज गुस्से में वनराज को घर से चले जाने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर मालविका और अनुपमा हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

Anupama करेगी मालविका की मदद तो वनराज-अनुज आएंगे साथ, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा  (Anupama) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने के लिए तैयार हैं. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly)की कहानी में प्यार की एंट्री होगी तो वहीं मालविका (Aneri Vajani) का अतीत सभी के सामने आता नजर आएगा. वहीं काव्या (Madalsa Sharma) इस बात का फायदा उठाकर वनराज (Sudhanshu Panday) को भड़काती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा को पता चला मालविका का अतीत

अब तक आपने देखा कि घरेलू हिंसा होते हुए देखकर मालविका को पैनिक अटैक आ जाता है, जिसके कारण वह खुद को एक कमरे में कैद कर लेती है. हालांकि अनुज और अनुपमा दोनों दरवाजा खोल देते हैं. लेकिन अनु, मालविका को डिप्रेशन की गोलियां खाते हुए देखती है, जिसके बाद अनुज उसे मालविका के अतीत के बारे में बताता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ पाखी संग भागे विराट, वीडियो वायरल

वनराज और अनुज ने मिलाया हाथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaserial (@anupamaserial2)

दरअसल, अनुपमा के गोलियों के बारे में सवाल करने पर अनुज, मालविका के अतीत के बारे में बताएगा. अपकमिंग एपिसोड में अनुज, अनुपमा को बताएगा कि मालविका की जिंदगी से बौयफ्रेंड अक्षय को दूर करने के बाद उसने एक लड़का देखकर मालविका की शादी कर दी थी. लेकिन वह लड़का हैवान निकला और उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण मालविका डिप्रेशन में चली गई. दूसरी तरफ वनराज को मालविका के डिप्रेशन के बारे में पता लगेगा और वह अनुज से कहेगा कि वह उसका मालविका के लिए हर एक फैसले में साथ देने के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@mr_mrs_kapadia)

पाखी के कान फरेगी काव्या

एक तरफ जहां अनुपमा, मालविका को डिप्रेशन से निकालने की कोशिश करती नजर आएगी तो वहीं काव्या एक बार फिर अपनी चाल चलेगी और पाखी को वनराज और अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी. दरअसल, खबरों की मानें तो मालविका का ख्याल रखने पर पाखी को कहेगी कि उसके माता पिता को उसकी परवाह नहीं है और वह गैर लड़की की केयर कर रहे हैं, जिसके चलते पाखी जलन महसूस करती हुई दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@mr_mrs_kapadia)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सामने आएगा मालविका का अतीत, वनराज को होगी अनुज से जलन

अनुज के लिए वनराज का गुस्सा आएगा सामने, क्या करेगी Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दिन प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और अनु (Rupali Ganguly) की लव स्टोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है तो वहीं मालविका (Aneri Vajani) को भड़काने की कोशिश वनराज (Sudhanshu Pandey) करता नजर आ रहा है, जिसके चलते सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हंगामा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालविका और काव्या में हुई बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anypamq,,aa.. (@anupama.upcoming)

अब तक आपने देखा कि अनुज और अनुपमा एक साथ वक्त बिताते हैं. जहां अनुज, अनु का हाथ थाम लेता है. लेकिन अनु कुछ नही कहती. वहीं जीके भी अनुपमा को रिश्ता कुबूल करने के लिए कहती है. हालांकि अनुपमा थोड़ा वक्त मांगती है ताकि मालविका और अनुज की सारी प्रौब्लम ठीक हो जाए, जिसके बाद वह अपने दिल की बात जाहिर करेगी. दूसरी तरफ, काव्या, मालविका को वनराज को गले लगाने की बात पर बहस करती नजर आती है. लेकिन मालविका उसे करारा जवाब देते हुए पति चोर कह देती है, जिसे सुनकर काव्या भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: #fatejo के खिलाफ साथ आएंगे अंगद मान और जैस्मिन, चलेंगे नई चाल

वनराज का गुस्सा देखेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anypamq,,aa.. (@anupama.upcoming)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, मालविका से नए साल के सेलिब्रेशन की बात कहेगी. लेकिन वह अनु से कहेगी कि वह नया साल नहीं मनाती है और ये बात अनुज भी जानता है. वहीं इस बात से काव्या बेहद खुश होगी कि मालविका, वनराज से नए साल पर दूर रहेगी और वह वनराज का दिल फिर से नए साल पर जीत लेगी. दूसरी तरफ, वनराज बड़े उत्साह से बिजनेस प्रेजेंटेशन तैयार करेगा. लेकिन मालविका उससे कहेगी कि अनुज प्रैसेंटेशन देगा, जिसके बाद वनराज चुप हो जाएगा. हालांकि वनराज को परेशान देखकर अनु उसके गुस्से को भांप लेगी, जिसके कारण वह परेशान नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@mr_mrs_kapadia)

बता दें, नए साल के सेलिब्रेशन में कई धमाके होने वाले हैं, जिसके चलते अनुपमा की जिंदगी बदलने वाली है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दोषी ठहराएगी पाखी, विराट करेगा फैसला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें