भारती सिंह करती थी पार्टीड्रिंक, 7 हफ्ते तक अपनी प्रैग्नेंसी से थी बेखबर

कौमेडियन भारती आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो देशभर में अपनी प्रतिभा की बदौलत प्रसिद्ध हैं. किसी रोते हुए को भी कैसे हंसाना है, ये टैलेंट कोई भारती से सिखे. कौमेडी करने के अलावा जब वो किसी रियलिटी शो को होस्ट भी करती हैं, तो मेजबानी करने का भी अंदाज काफी अलग होता है और उस कार्यक्रम में बैठे लोग ठहाके लगाने लगते हैं.

 

मोटापा को करियर के बीच नहीं आने दिया

हालांकि भारती सिंह को बौडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है. उनकी वजन के कारण कई बार ट्रोलिंग का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को निराश नहीं होने दिया और एंटेरटैनमेंट की दुनिया में अपनी छवि बनाने के लिए बहुत मेहनत की. लोग उनके मोटापे को लेकर भददे कमैंट्स करते थे. वो अपनी टैलेंट के जरिए लोगों को हंसाती थी और लोग उनका मजाक बनाते थे. खैर भारती सिंह ने इन सभी बातों को अपने करियर के बीच नहीं आने दिया.

शादी के बाद भारती हुई ट्रोल

एक इंटरव्यू के अनुसार, जब उन्होंने हर्ष लिंबाचिया से साल 2017 में शादी की, तो लोगों ने कई बुरे कमेंट्स किए थे. हर्ष और भारती एकदूसरे से प्यार करते थे और जब शादी करने का फैसला किया तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे और कई घटिया कमेंट्स भी किए थे. लोगों ने हर्ष के चश्मे को लेकर कहा गया कि भारती इसे तोड़ देगी. भारती का कहना है कि भले वो और उनके पति लोगों के कमेंट्स पर ध्यान न दें, लेकिन इस तरह की बातें उन्हें तकलीफ देती हैं.

क्या मोटी लड़की की जिंदगी नहीं होती ?

भारती ने कहा कि लोगों की यह धारणा है कि मोटी लड़की को शादी के लिए मोटा लड़का ही मिलना चाहिए. कौमेडियन ने ये भी कहा था कि मैं मोटी हूं, लेकिन मेरी जिंदगी है, मैं किसी से भी शादी करूं. हालांकि कई बार भारती सिंह इस बात को एक्सैप्ट भी करती है कि वो मोटी हैं, यह बात वो जानती हैं, लेकिन लोग फिर भी उनका मजाक उड़ाना बंद नहीं करते.

मोटी, गेंडी, हाथी जैसे शब्द सुनने को मिले

कौमेडियन भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मोटी, गेंडी, हाथी जैसे कई भद्दे शब्द सुनने को मिले हैं. भारती ने इस बारे में कहा था कि मैं तो हलवाई की बेटी नहीं हूं, यहां तक कि मैं मिडिल क्लास भी नहीं हूं, मैं एक गरिब परिवार की बेटी हूं, जैसा खाना मिला है, खाकर मोटी हो गई हूं, तो क्या करूं?

7 हफ्ते तक भारती नहीं जानती थी अपनी प्रैग्नेंसी

हाल ही में भारती सिंह का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कौमेडियन को 7 हफ्ते तक नहीं पता था कि वह मां बनने वाली हैं. कौमेडियन ने कहा कि जब हम पार्टी कर रहे थे औ मैंने देखा कि वहां एक प्रैग्नेंसी स्ट्रिप पड़ी हुई थी. मैंने चेक करने के बारे में सोचा, मैंने सुबह टेस्ट किया और फिर सो गई. कुछ समय बाद उस पर दो पिंक लाइन देखी और अपने पति को दिखाई. उसे यकीन नहीं हुआ.

फिर भारती ने आगे बताया कि मैं डौक्टर के पास गई और ब्लड टेस्ट करवाया. मुझे पता चला कि मैं 7 हफ्ते की प्रैग्नेंट हूं. मैंने कहा कि मैं ड्रिंक कर रही हूं, तो डौक्टर ने कहा कि सबकुछ बंद करना पड़ेगा.

प्रैग्नेंसी के नौ महीनों तक किया काम

भारती सिंह कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि हर्ष यानी उनके पति ने उन 9 महीनों के दौरान काम करने के लिए इंस्पायर किया. भारती ने कहा, अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपका पति यह कहता है कि अगर बच्चे को कुछ हुआ तो यह तुम्हारी ज़िम्मेदारी होगी, तो एक महिला अपना सारा काम छोड़कर घर पर बैठ जाती है, लेकिन अगर वह कहता है, चिंता मत करो कुछ नहीं होगा तुम काम पर जाओ, तो आपको पौजिटिव एनर्जी मिलती है. लाइफ में अच्छा पार्टनर और अच्छा दोस्त मिलना बहुत जरूरी है.

Bharti Singh ने दिखाया बेटे Gola का चेहरा, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

टीवी एक्ट्रेस और कौमेडियन भारती सिंह अपनी प्रैग्नेंसी और काम को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हालांकि बेटे के जन्म के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने बेटे लक्ष्य का चेहरा फैंस से छिपाकर रखा था. लेकिन अब बेटे के 3 महीने पूरे होने पर एक्ट्रेस ने उसकी फोटोज और वीडियो की झलक फैंस को दिखा दी है. आइए आपको दिखाते हैं भारती सिंह के बेटे का चेहरा…

3 महीने का हुआ लक्ष्य  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे की पहली फोटो और वीडियो फैंस को दिखाई है. दरअसल, एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बेटे लक्ष्य के 3 महीने पूरे होने की पार्टी की झलक फैंस को दिखाई है. वहीं इसमें भारती और उनके पति हर्ष मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और बेटे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

करीना कपूर के बेटे से हुई तुलना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti fan (@bhartilaughter_queen1)

स्टारकिड्स की क्यूटनेस का हर कोई कायल है. वहीं करीना कपूर के बेटे जेह और तैमूर की क्यूट फोटोज सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि भारती सिंह के फैंस उनके बेटे लक्ष्य को दोनों से ज्यादा क्यूट बता रहे हैं, जिसके चलते फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

डिलीवरी के बाद काम पर लौटीं भारती

3 अप्रैल 2022 को बेटे लक्ष्य को जन्म देने वाली भारती सिंह अपनी डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही काम पर लौट गई थीं, जिसके चलते उन्होंने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं फैंस ने उनके काम की तरफ इस बिहेवियर की काफी तारीफ भी की थी. हालांकि कुछ दिनों पहले सोशलमीडिया पर फेक न्यूज थी कि एक्ट्रेस की बुरी तबीयत खराब हो गई है, जिसके कारण वह अस्पताल में एडमिट हो गई है. हालांकि सोशलमीडिया के जरिए एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताया था, जिसके बाद फैंस को तसल्ली हुई थी.

बेटे को इंजेक्शन लगते देख इमोशनल हुई Bharti Singh, वीडियो वायरल

पौपुलर कमीडियन भारती सिंह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. जहां वह अपने शोज के चलते बिजी होती हैं तो वहीं अपनी पर्सनल लाइफ के चलते फैंस का ध्यान खींचती हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे के लिए रोती दिखाई दे रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेटे को देख निकली चीख

भारती सिंह अपने बेटे का काम में बिजी होने के बावूजद पूरा ख्याल रख रही हैं. वहीं हाल ही में वह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बेटे लक्ष्य को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं थी जहां बेटे को इंजेक्शन लगते ही एक्ट्रेस की चीख निकलते हुए नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) बता रही हैं कि उनके बेटे गोला यानी लक्ष्य (Laksh) को इंजेक्शन लग रहा है. इसी के साथ वह डॉक्टर से भी विनती करती हुई नजर आ रही हैं कि वो सबको हंसाती हैं, इसलिए उनके बच्चे को रुलाना मत. हालांकि डॉक्टर उन्हें दिलासा दे रहे हैं कि वो थोड़ी देर रोएगा, लेकिन गारंटी है कि घर जाने से पहले उसे चुप करा देंगे.

बेटे को देख नहीं थमें आंसू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

इसके अलावा वीडियो में बेटे को इंजेक्शन लगते भारती दूर खड़ी हो जाती है. वहीं इंजेक्शन लगते ही वह भी रोते हुए नजर आती हैं, जिसके चलते वह वीडियो बनाना भी बंद कर देती हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस भारती सिंह ने 3 अप्रेल को बेटे को जन्म दिया था, जिसके 12 दिन बाद से ही वह काम पर लौट गई थीं. वहीं इन दिनों वह शूटिंग में बिजी चल रही है. हालांकि फुर्सत मिलते ही वह बेटे के साथ वक्त बिता रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

ये भी पढ़ें- Anupama की ‘किंजल’ छोड़ेगी सीरियल! मेकर्स को लगा झटका

Hunarbaaz के सेट पर Bharti Singh ने किया बच्चे के नाम का खुलासा!

टीवी की पौपुलर कौमेडियन में से एक भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रैग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं जल्द ही अप्रैल में वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पेरेंट्स बनने की तैयारी करने में जुटे हैं, जिसके चलते दोनों ने अपने बच्चे का नाम भी चुन लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

जज से मांगा बच्चे के नाम का सुझाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो  ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) को होस्ट कर रहीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में सेट पर अपने होने वाले बच्चे का नाम का सुझाव मांगती नजर आईं थीं, जिसके जवाब में शो के जज करण जौहर ने एक सुझाव दिया, जिस पर एक्ट्रेस भारती का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- औनस्क्रीन ननद के बर्थडे में रियल लाइफ पति के साथ पहुंची अनुपमा

भारती सिंह ने बताया बच्चों का नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

दरअसल, भारती सिंह के सुझाव मांगने पर करण जौहर कहते नजर आते हैं कि उनके और परिणीति चोपड़ा के पास बच्चों के नाम हैं. वहीं करण जौहर और परिणीति चोपड़ा कहते हैं कि अगर बेटा हुआ तो नाम हुनर होगा और अगर बेटी होगी तो नाम बाज होगा. इस पर भारती सिंह अपने अंदाज में कहती हैं कि वह अपने बच्चों के नाम यश और रूही रख चुकी हैं और वह उनके बच्चे के नाम के लिए ऐसे सुझाव दे रहे हैं. हालांकि करण जौहर कहते हैं कि हुनर प्यारा नाम है, जिस पर भारती के पति हर्ष लिंबाचिया सहमति दिखाते हुए नजर आते हैं.

प्रैग्नेंसी में भी कर रही हैं काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

हंसी मजाक के अलावा बात करें तो भारती सिंह प्रैग्नेंसी के नौंवे महीने में भी हुनरबाज के सेट पर पति संग काम करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि फैंस उनके इस काम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

मां बनने से पहले भारती सिंह ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज

कौमिडियन भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. हालांकि वह प्रैग्नेंसी के दौरान भी होस्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई है. आइए आपको दिखाते हैं भारती सिंह के प्रैग्नेंसी फोटोशूट की झलक…

भारती सिंह ने कराया फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

दरअसल, अप्रैल के पहले हफ्ते में भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके चलते हाल ही में उन्होंने अपनी प्रैग्नेंसी फोटोशूट (Bharti Singh Maternity Photoshoot) करवाया है. वहीं इन फोटोज में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की खुशी देखते बन रही है. फोटो की बात करें तो भारती पिंक कलर के रफल गाउन में नजर आईं और वहीं अपने बेबी बंप को सहलाती हुई दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

ये भी पढ़ें- Anupama के चरित्र पर सवाल उठाएगी किंजल की मां, देखें वीडियो

फैंस ने लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

सोशलमीडिया पर फोटोज शेयर करते ही भारती सिंह की फोटोज वायरल हो गई हैं. जहां फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं तो वहीं सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं भारती सिंह के लुक को पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

प्रैग्नेंसी में भी कर रही हैं काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रैग्नेंसी के 9वें महीने में भी भारती सिंह काम करती हुई नजर आ रही हैं. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इन दिनों हुनरबाज को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते भारती सिंह बिजी नजर आ रही हैं.

घटा चुकी हैं वजन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

बीते दिनों भारती सिंह ने खुलासा किया था कि वह 15 किलो वजन घटा चुकी हैं, जिसके चलते उन्हें ढाई महीने तक प्रैग्नेंसी के बारे में पता नहीं चला था. हालांकि वह अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Pandya Store की ‘रावी’ ने ‘शिव’ से खुलेआम किया प्यार का इजहार, देखें पोस्ट

15 किलो वजन घटाने के बाद बदला Bharti Singh का लुक, फैंस हैं हैरान

बीते दिनों एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने वेट ट्रांसफ्रौमेशन से सभी को चौंका दिया है तो वहीं लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने हाल ही में किए वेट लौस से फैंस हैरान है. दरअसल, वेट ट्रांसफॉर्मेंशन के बाद भारती सिंह का लुक पूरी तरह बदल गया है. 15 किलो वजन कम करने के बाद अब वह फैंस को अपने नए-नए लुक से दीवाना बना रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लुक को फ्लौंट कर रही हैं भारती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

इन दिनों सोशलमीडिया पर अपनी वेट लौस के बाद नई-नई फोटोज के साथ भारती सिंह अपने फैंस को चौंका रही हैं. इंडियन से लेकर वेस्टर्न के हर आउटफिट में भारती सिंह फैंस का दिल जीत रही हैं. 15 किलो वजन घटाने के बाद भारती सिंह अपने लुक को फ्लौंट करती नजर आ रही हैं.

ऐसे वजन घटा रही हैं भारती सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

हाल ही में लाफ्टर क्वीन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिए वेट लौस कर रही हैं. दरअसल, वह शाम 7 बजे से अगले दिन 12 बजे तक कुछ नहीं खाती हूं, जिसके चलते उनका वेट कम हो रहा है. हालांकि वह एक्सरसाइज भी करती हैं और इसी के कारण आज उनका वजन 96 से 78 किलो हो गया है.

ये भी पढ़ें-शादी के बाद बदला यामी गौतम का लुक, रॉयल से लेकर वेस्टर्न लुक के साथ कैरी की वेडिंग ज्वैलरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

ड्रैसेस में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

रियलटी शोज में इन दिनों भारती अपने फिगर से फैंस को दीवाना बना रहीं हैं. फिटिंग वाली ड्रैसेस पहनकर वह सेलेब्स ही नहीं फैंस की भी तारीफें लूट रही हैं. फैंस सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल कर रहे हैं, जिसके चलते वह इन दिनों सुर्खियों में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)


वजन कम होने के बाद भारती सिंह का कौन्फिडेंस काफी बढ़ गया है, जिसका अंदाजा उनके बदले लुक्स से लगाया जा सकता है. वहीं वह अपने फैशन से एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढे़ं- जानें कैसा हो आपका Party आउटफिट्स

हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के शो से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती शादी के बाद से हमेशा प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पर आज हम भारती की प्रेग्नेंसी की नही फैशन की बात करेंगे. मोटी होने के बावजूद भारती नए-नए फैशन को ट्राय करने से नही हिचकिचाती. साथ ही हर नए आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको बताते हैं भारती सिंह के कुछ आउटफिट, जिसे आप पार्टी या फेस्टिवल में आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. रेट्रो लुक वाली फ्रिल ड्रेस है परफेक्ट

अगर आप हेल्दी हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो भारती की तरह रेट्रो लुक वाली फ्रिल ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ हील्स की बजाय शूज ट्राय करें ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेडी भी दिखेंगे. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सिंपल शौर्ट इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

2. भारती की ये ड्रेस है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Birthdayweek #love#blessed❤️❤️????????????#pempringmyself ?

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

अगर आप पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो भारती की ये चेक आउटफिट के साथ शाइनिंग कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय करें. वहीं इस ड्रेस के साथ मैचिंग शाइनी शूज आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को पार्टी स्पेशल दिखाने में मदद करेगा.

3.  भारती का साड़ी लुक है परफेक्ट

लोगों को लगता है कि मोटे लोगों पर साड़ी अच्छी नही लगती, लेकिन भारती का ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है. सिंपल बनारसी साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सिंपल गोल्डन इयरिंग्स या झुमके इस साड़ी के साथ अच्छा कौम्बिनेशन रहेगा.

ये भी पढ़ें- सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम

4. रेड चेक लौंग ड्रेस है आउटिंग के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#laughterwithqueen#missunivers❤️❤️❤️❤️ @haarshlimbachiyaa30 @indiatiktok

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

आजकल मार्केट में लौंग ड्रेसेस की बहुत डिमांड है. ये हर लुक के लिए परफेक्ट है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो भारती की तरह स्ट्रेट चैक वाली ड्रेस जरूर ट्राय करें ये आपके खूबसूरत लुक के लिए जितना परफेक्ट रहेगा उतना ही आपको पतला दिखाने में भी मदद करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें