ब्‍लश लगाते समय फौलो करें ये टिप्स, बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती

जब भी कौस्‍मेटिक को खरीदें और उसका चयन करें तो कुछ बातों को हमेशा ध्‍यान में रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी त्‍वचा हमेशा स्‍वस्‍थ और सुंदर बनी रहेगी और भविष्‍य में भी किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं होगी.

मेकअप किट में सबसे महत्‍वपूर्ण प्रोडक्‍ट, ब्‍लश होता है जो चेहरे पर दमक लाने के काम आता है. आपको किस प्रकार का ब्‍लश कैसे इस्‍तेमाल करना चाहिए और इस दौरान किन-किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए, हम आपको बताएंगे.

ब्‍लश को खरीदते समय ध्‍यान दें

1. अपनी त्‍वचा के रंग के हिसाब से ब्‍लश टोन लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर भद्दापन नजर नहीं आएगा. महिलाओं के लिए, खासकर गोरी महिलाओं के लिए सॉफ्ट पिंक, लाइट कोरल और पीच कलर के ब्‍लश मार्केट में उपलब्‍ध होते हैं. अगर डार्क लुक देना हो, इसमें ही डार्क शेड भी मिल जाते हैं.

2. जिन महिलाओं की त्‍वचा का रंग डार्क होता है उन्‍हें डीप फुशिया, वॉर्म ब्राउन और टैंगेराइन कलर का इस्‍तेमाल करना चाहिए.

3. अगर आप पहली बार ब्‍लश ले रही हैं तो कभी ऑनलाइन न लें. इससे गड़बड़ी हो सकती है और सही शेड व टोन नहीं मिल सकता है क्‍योंकि आपको अंदाजा ही नहीं होगा. सैम्‍पलर से ट्राई करने के बाद ही खरीदें.

ब्‍लश को लगाते समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

1. मेकअप में फाउंडेशन, लिपस्टिक, आईलाइनर, आईशैडो और बाकी का मेकअप करने के बाद ब्‍लश लगाएं. लिपस्टिक के रंग का ही ब्‍लश लगाएं, इससे मेकअप में चार चांद लगा जाएंगे.

2. ब्‍लश लगाने के लिए किट के साथ आने वाला ब्रश लगभग बेकार होता है. इसकी वजाए ब्रश की किट से ही निकालकर ब्रश का इस्‍तेमाल करें. ब्रश को धोते रहें ताकि संक्रमण न हो.

3. ब्‍लश को गाल पर ऊपर की ओर ले जाते हुए लगाएं. इससे  चेहरे पर किए गए मेकअप में क्रैक नहीं पड़ते हैं.

4. अगर चेहरा चौखाने आकार का हो, तो गालों पर ब्‍लश को ऊपरी हिस्‍से पर ही लगाएं, लेकिन अगर चेहरा दिल के आकार का हो, तो नीचे से ऊपर की ओर ब्‍ल्‍श को लगाएं.

5. अंडाकार चेहरे पर ब्‍लश को गालों पर लगाकर ऊपर की ओर ले जाएं. वहीं गोल चेहरे पर पूरे गालों पर हलके हाथों से ब्‍लश एप्‍लाई करें.

6. एंग्‍लड ब्रश के साथ क्रीम ब्‍लश को अवश्‍य लगाना चाहिए. इसे सावधानीपूर्वक लगाने की आवश्‍यकता होती है. इससे चेहरे पर शाइन आती है.

7. चेहरे पर अधिक ब्‍लश न लगाएं. इसके लिए बेहतर विकल्‍प है कि थोड़ा – थोड़ा करके लगाएं और जब सही शेड आ जाये तो बंद कर दें.

Makeup Tips: बस 10 मिनट में करें प्रोफेशनल जैसा ऑफिस मेकअप, आपसे इंप्रेस हो जाएंगे सभी

Makeup Tips: ऑफिस में काम के साथ ही आपकी अपीरियंस भी बहुत मायने रखती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छे आउटफिट्स के साथ ही अपने ऑफिस मेकअप पर भी पूरा ध्यान दें. आपको यह भी समझना होगा कि ऑफिस मेकअप पार्टी, गेट टुगेदर या आउटिंग वाले मेकअप से अलग होता है. ऑफिस मेकअप चुनने में आपको ज्यादा सावधान रहना पड़ता है, क्योंकि यह आपके चेहरे पर कम से कम आठ से नौ घंटे तक रहने वाला है. गलत मेकअप आपके लुक को बढ़ाने की जगह खराब कर सकता है. तो चलिए जानते हैं ऑफिस मेकअप कैसे करें और इसे करते समय क्या सावधानियां रखें.

  1. क्लींजिंग से करें शुरुआत

मेकअप करने से पहले सबसे जरूरी है क्लीनिंग. स्किन के डेड सेल्स को हटाने के लिए एक अच्छे क्लींजर का उपयोग करें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें. टॉवल से थपथपाकर चेहरे को सुखाएं.

  1. बीबी क्रीम है बेस्ट

सुबह-सुबह की जल्दबाजी में महिलाओं के पास मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, फाउंडेशन लगाने जितना समय नहीं होता. इसलिए इन सबकी जगह आप बीबी क्रीम का विकल्प चुनें. ये आपको फुल कवरेज देने के साथ ही प्राइमर की तरह आपकी स्किन को ग्लो देगीं. इसे लगाने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स भी नजर नहीं आएंगे. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप मॉइस्चराइजर के बाद बीबी क्रीम लगाएं.

  1. जरूरत पर ही लगाएं कंसीलर

कंसीलर का उपयोग आप तब ही करें जब आप डार्क सर्कल या गहरे स्किन स्पॉट को छिपाना चाहती हैं. अगर आपकी स्किन पर ऐसी कोई समस्या नहीं है तो आप कंसीलर के बिना ही मेकअप करें.

  1. ब्लश चुनें सावधानी से

ऑफिस मेकअप में ब्लश सावधानी से चुनें, हालांकि यह जरूरी स्टेप है. आप हमेशा न्यूट्रल कलर का ब्लश अपने चीकबोन्स पर लगाएं. इससे आपके गालों को अलग ही चमक मिलेगी. आप चाहें तो ब्रोंजर का उपयोग भी कर सकती हैं. आप लिप और चीक टिंट का उपयोग भी कर सकती हैं. क्योंकि ये लंबे समय तक आपको कवरेज देंगे.

  1. आंखों पर दें खास ध्यान

आंखें किसी भी मेकअप का अहम हिस्सा है. अगर आप काजल लगाना पसंद करती हैं तो इसे अप्लाई करें. आईलाइनर हमेशा लिक्विड या जेल वाला यूज करें. आंखों को अच्छा लुक देने में आइब्रो का अहम रोल है. इसलिए ब्लैक की जगह डार्क ब्राउन आईब्रो पेंसिल का उपयोग करके इन्हें शेप दें. आप चाहें तो न्यूड शेड का आईशैडो लगाकर आंखों को और अट्रैक्टिव बना सकती हैं. हल्के प्लम, पिंक और ब्राउन कलर शेड्स न्यूट्रल ऑफिस मेकअप लुक के लिए बेस्ट हैं. पलकों पर मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं. ध्यान रखें मस्कारा को बहुत ज्यादा न लगाएं. अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो न्यूड मस्कारा का यूज करें.

  1. संभलकर चुनें लिपस्टिक

सही लिपस्टिक आपके ऑफिस मेकअप में चार चांद लगा सकती है. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं. इससे लिप्स को शेप मिलेगी और होंठ भरे हुए दिखेंगे. इसके बाद लाइट पिंक, न्यूड या फिर ब्राउन लिपस्टिक शेड्स लगाएं. कलर का चुनाव आप अपने आउटफिट के अनुसार करें. अगर होंठो को प्लंपी दिखाना है तो लिप कलर की जगह लिप ग्लॉस का यूज करें.

इन 4 मेकअप प्रोडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल 

सुंदर दिखने का खयाल किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा लड़कियों व महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाता है. उन्हें न सिर्फ सुंदर दिखना पसंद होता है बल्कि अपनी तारीफे सुनना भी काफी अच्छा लगता है. इसलिए वे खुद को और खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का  सहारा लेती हैं , ताकि सब बस उन्हें ही देखते रहें, लेकिन कई बार महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो खरीदती हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है. ऐसे में वे खुद को खूबसूरत बनाने की कोशिश में सही तरीके से मेकअप नहीं कर पातीं  और अपना सारा रूप ही बिगाड़ लेती हैं.  इसलिए जानना जरूरी है कि कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट किस काम आएगा और उससे आप किस तरह अपनी खूबसूरती को बड़ा सकती हैं.  आइए जानते हैं

1. प्राइमर 

जैसा नाम वैसा काम. ये स्किन पर मेकअप के लिए एक स्मूद बेस बनाने का काम करता  है. ये स्किन को सोफ्ट लुक देकर स्किन टोन को भी एक जैसा करने का काम करता है. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर जो चमक होती है, उसे कम करता है, ताकि आयल के कारण आपकी स्किन से मेकअप न हट पाए. यकीं मानिए इसे अप्लाई करने के बाद आपका फाउंडेशन, कंसीलर  और पाउडर पूरे दिन टिका रहता है. यहां तक कि  इससे झुर्रियां  और फाइन लाइन्स भी  छिप जाती हैं , ताकि आप जब भी उस पर मेकअप करें,  तो वो एकजैसा लगने के कारण काफी अच्छा लगे.  अगर आपको अपना मेकअप लौंग लास्टिंग रखना है, इवन दिखाना है तो कभी भी प्राइमर को स्किप न करें.

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: बालों को बचाना है तो उन्हें बांधे

कैसे चुनें 

आप अपने पूरे चेहरे, गले व आंखों के नीचे की त्वचा पर उंगली पर थोड़ाथोड़ा प्राइमर लेकर लगाएं. फिर हाथों से मसाज करते हुए उसे स्किन में मिल जाने दें. इससे आपको स्मूद बेस मिलने से आप उस पर आसानी से मेकअप कर पाएंगी. आपको बता दें कि प्राइमर कई तरह के होते हैं , जैसे आयल बेस्ड प्राइमर, ये प्राइमर ड्राई स्किन के लिए बेस्ट होता है और स्किन पर थोड़ा सा शाइनी इफ़ेक्ट देता है. वहीं क्रीमी बेस्ड प्राइमर , नार्मल स्किन और ड्राई स्किन वालों के लिए परफेक्ट होता है. उसके बाद आता है वाटर बेस प्राइमर, ये वैसे तो सभी तरह की स्किन पर सूट करता है लेकिन खासकर उन्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए , जिन्हें ब्लेमिशेस की समस्या होती है. मिनरल बेस्ड प्राइमर सभी स्किन टाइप के साथसाथ सेंसिटिव स्किन पर काफी सूट करता है. साथ ही प्राइमर का टेक्सचर भी 2 तरह का होता है. मैट और शाइनी . मेट प्राइमर मेट फिनिश देता है वहीं शाइनी प्राइमर  चेहरे पर शाइनी लुक देता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप भूलकर भी शाइनी प्राइमर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये आपके मेकअप को भद्दा बनाने के साथसाथ आपके मेकअप को मेल्ट भी कर सकता है.

2. फाउंडेशन 

फाउंडेशन चेहरे के अन इवन टोन, झुर्रियों व दागधब्बो को हटाने का काम करता है. जिससे स्किन एकजैसी लगने के साथसाथ रंग में निखार आ जाता है. ये लिक्विड, पाउडर, स्टिक ,  क्रीम जैसी फोर्म्स में आता है.  लेकिन हमेशा  फाउंडेशन  खरीदते वक़्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी स्किन टोन से एक  या दो टोन नीचे वाला फाउंडेशन ही खरीदें . सिर्फ फाउंडेशन खरीदने से काम नहीं चलेगा बल्कि  यह जानना भी बहुत जरूरी होता है कि  अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप हमेशा लाइट या फिर आयल फ्री फाउंडेशन ही खरीदें. और अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपके लिए लिक्विड या मॉइस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन का चयन करना ही  बेस्ट रहेगा. बता दें कि लिक्विड फाउंडेशन सभी स्किन टाइप पर सूट करता है, तो क्रीमी  फाउंडेशन थोड़ा गाढ़ा होने के कारण ये ड्राई व नार्मल स्किन पर सूट करता है. स्टिक और पाउडर फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट चोइज समझा जाता है.

कैसे चुनें 

आप अपनी फिंगर टिप्स पर फाउंडेशन को लेकर उसे थोड़ा थोड़ा चेहरे से लेकर गर्दन पर अप्लाई करें, फिर उसे अच्छे से मसाज करते हुए स्किन में ब्लेंड करें. इसके लिए आप स्पंज की मदद भी ले सकती हैं.  लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चयन करें.  जैसे अगर आपको सूरज की रोशनी में अपनी स्किन पिंक नजर आती है  तो  आपका पिंक अंडरटोन है और अगर आपकी स्किन येलो नजर आती है तो आपका येलो अंडर टोन है, इसी के हिसाब से फाउंडेशन चुनें. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि चेहरे पर कभी भी फाउंडेशन की 2 से ज्यादा लेयर नहीं लगानी चाहिए और न ही उसे पूरी रात के लिए स्किन पर लगा रहने देना चाहिए , क्योंकि इससे स्किन के ख़राब होने का डर बना रहता है.

3. कंसीलर 

अधिकांश महिलाओं के चेहरे पर दागधब्बे व  आंखों के नीचे कालेघेरे होते ही हैं. ऐसे में कंसीलर इन्हें छुपाने का काम करता है. आपके चेहरे पर अगर ज्यादा दागधब्बे हैं तो आप फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर को अप्लाई करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा , वैसे आप इसका इस्तेमाल फाउंडेशन के बाद भी कर सकती हैं.

कैसे चुनें  

इसके लिए आप ब्रश या फिर अपनी फिंगर टिप की मदद लेकर इसे आंखों  के नीचे वाले कोने से लगाना शुरू करके लैशलाइन के कोने तक लगाएं. फिर अच्छे से मिलाएं, ताकि स्किन टोन एकजैसा नज़र आएं. चाहे तो इस पर दोबारा से भी फाउंडेशन की हलकी लेयर लगाई जा सकती है. लेकिन आपके लिए जरूरी है कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर को चयन करने की. इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के नीचे काले घेरे को छिपाने के लिए हमेशा अपनी स्किन टोन से 2 शेड नीचे का ही कंसीलर ख़रीदे, क्योंकि ये मर्ज़ होकर आपके स्किन टोन में ही मिल जाता है. बता दें कि अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दाग धब्बे हैं तो आप पेंसिल कंसीलर का ही इस्तेमाल करें और अगर ऑयली स्किन है तो लिक्विड कंसीलर बेस्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से खरीदें नेल पौलिश 

4. ब्लश 

अब बारी आती है, अपनी चीकबोन्स को हाईलाइट करने की. क्योंकि ये जरूरी नहीं कि हर महिला की चीकबोनस नैचुरली रूप से उभरी हुई हो. ऐसे में ब्लश की मदद से आप अपनी चीकबोनस की ब्यूटी को उभार कर यंग व ग्लो लुक पा सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप डे मेकअप कर रही हैं तो पिंक शेड अच्छा रहेगा , ये हर स्किन टाइप पर सूट करता है. वहीं अगर आप नाईट मेकअप कर रही हैं तो पिंक विद शिमरी शेड भी काफी अच्छा लगेगा. बस शेड के चयन में सावधानी बरतें. वैसे  डस्की स्किन टोन पर बर्गेंडी, प्लम , गोल्ड, रसबेर पिंक शेड्स अच्छे लगते हैं. वहीं फेयर स्किन पर पिंक, लाइट  कोरल और पीच शेड्स अच्छे लगते हैं. अब ये आपकी चोइज पर निर्भर करता है कि आप कौन सा शेड चुनती हैं.

कैसे चुनें 

आप स्किन पर स्मूद एप्लीकेशन के लिए  ब्रश  की मदद लें. फिर कंट्रोलिंग लाइन से चीक बोनस पर अच्छे से ब्लश को अप्लाई करके पाएं यंग व फ्रेश लुक. यकीं मानिए ये लुक आपके पूरे मेकअप की जान बन जाएगा. इस तरह अगर आप मेकअप टिप्स को फॉलो करेंगी तो आप खुद से घर पर अपना मेकअप मिनटों में कर पाएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें