जब भी कौस्‍मेटिक को खरीदें और उसका चयन करें तो कुछ बातों को हमेशा ध्‍यान में रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी त्‍वचा हमेशा स्‍वस्‍थ और सुंदर बनी रहेगी और भविष्‍य में भी किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं होगी.

मेकअप किट में सबसे महत्‍वपूर्ण प्रोडक्‍ट, ब्‍लश होता है जो चेहरे पर दमक लाने के काम आता है. आपको किस प्रकार का ब्‍लश कैसे इस्‍तेमाल करना चाहिए और इस दौरान किन-किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए, हम आपको बताएंगे.

https://www.instagram.com/reel/DAGVxzpsbTQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ब्‍लश को खरीदते समय ध्‍यान दें

1. अपनी त्‍वचा के रंग के हिसाब से ब्‍लश टोन लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर भद्दापन नजर नहीं आएगा. महिलाओं के लिए, खासकर गोरी महिलाओं के लिए सॉफ्ट पिंक, लाइट कोरल और पीच कलर के ब्‍लश मार्केट में उपलब्‍ध होते हैं. अगर डार्क लुक देना हो, इसमें ही डार्क शेड भी मिल जाते हैं.

2. जिन महिलाओं की त्‍वचा का रंग डार्क होता है उन्‍हें डीप फुशिया, वॉर्म ब्राउन और टैंगेराइन कलर का इस्‍तेमाल करना चाहिए.

3. अगर आप पहली बार ब्‍लश ले रही हैं तो कभी ऑनलाइन न लें. इससे गड़बड़ी हो सकती है और सही शेड व टोन नहीं मिल सकता है क्‍योंकि आपको अंदाजा ही नहीं होगा. सैम्‍पलर से ट्राई करने के बाद ही खरीदें.

ब्‍लश को लगाते समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

1. मेकअप में फाउंडेशन, लिपस्टिक, आईलाइनर, आईशैडो और बाकी का मेकअप करने के बाद ब्‍लश लगाएं. लिपस्टिक के रंग का ही ब्‍लश लगाएं, इससे मेकअप में चार चांद लगा जाएंगे.

2. ब्‍लश लगाने के लिए किट के साथ आने वाला ब्रश लगभग बेकार होता है. इसकी वजाए ब्रश की किट से ही निकालकर ब्रश का इस्‍तेमाल करें. ब्रश को धोते रहें ताकि संक्रमण न हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...