DIWALI 2024: सिल्वर के बरतनों को चांद जैसा चमकाने के लिए करें फौलो ये टिप्स

चांदी के बर्तन खाने के टेबिल को शाही लुक देते हैं. पर जैसे जैसे वक्त बितता जाता है, चांदी के बर्तन और चांदी के गहने काले पड़ने लगते हैं. चांदी एक ऐसा धातु है जो अन्य धातुओं की तुलना से बहुत नाजुक होती है जिसके कारण इस पर दाग-धब्बे और खरोंच आसानी से पड़ जाते हैं. कुछ लोग चांदी के बर्तन और जेवर की सफाई करवाने के लिए दुकानदारों के पास जाते हैं. पर इससे पैसे ही खर्च होते हैं, पर आप घर पर ही आसानी से चांदी के बर्तनों और जेवर की सफाई करवा सकती हैं.

चांदी के बर्तन में लंबे समय तक सलाद, नमक, नींबू या अंडों को सजाकर रखा जाय तो बर्तन पर दाग हो जाते हैं. मगर आप घर पर ही आसानी से चांदी के बर्तनों को साफ कर सकती हैं.

इन आसान से टिप्स को अपनाकर घर पर ही साफ करें चांदी के बर्तन

1. हेयर कंडीशनर

हेयर कंडीशनर से आपकी बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है. पर हेयर कंडीशनर से आप चांदी की खोई चमक भी वापस ला सकते हैं.

 

2. टोमैटो सॉस

टोमैटो सॉस से भी चांदी की चीजों को साफ किया जा सकता है. अगर आप चांदी की चीजों को ज्यादा चमकदार बनाना चाहती हैं तो चीजों पर टोमैटो सॉस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद एक सूखे कपड़े से पोछ लें.

3. एल्युमिनियम फॉयल

1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडे को अच्छी तरह घोल लें. चांदी के बर्तनों को इस घोल में डालें. फॉयल से बर्तनों को अच्छे से रगड़ लें. चांदी के बर्तन और गहने नए जैसे चमकेंगे.

4. डिटर्जेंट

गर्म पानी में डिटर्जेंट डालें. चांदी के बर्तनों को इस घोल में भिगो लें. कुछ देर बाद पानी से निकालकर ब्रश से साफ कर लें.

5. हैंड सेनेटाइजर

हैंड सेनेटाइजर सिर्फ हाथों के कीटाणुओं को मारने के लिए नहीं बल्कि चांदी के बर्तनों और जेवरों को चमकाने के लिए भी बहुत काम आता है.

 

बाथरूम में छोटेछोटे जीवित कृमि निकलते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मेरी उम्र 23 साल है. पखाने में छोटेछोटे जीवित कृमि निकलते हैं. दवा लेने पर कुछ दिन आराम रहता है, पर कुछ समय बाद फिर से कृमि निकलने लगते हैं. कृपया कोई ऐसा उपाय बताएं जिस से इस समस्या का स्थायी हल पा सकूं?

जवाब-

ये कृमि पिन वर्म कहलाते हैं और ये या तो दूषित पानी पीने से या फिर दूषित भोजन से शरीर में दाखिल होते हैं. पिन वर्म से बचाव के लिए आप भोजन करने से पहले अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं. अपने नाखूनों को हर हफ्ते काटा करें. सभी वस्त्रों को अच्छी तरह धो कर उन्हें धूप लगाएं. बिस्तर को भी अच्छी तरह साफ करें. पीने के लिए स्वच्छ जल का ही प्रयोग करें.

अब सिर्फ आप ही दवा न लें, बल्कि घर के बाकी सदस्यों को भी दवा लेने के लिए प्रेरित करें. ये सावधानियां बरतने पर दोबारा संक्रमण नहीं होगा और आप इन कृमियों से आगे बची रहेंगी.

ये भी पढ़ें- 

साफ-सुथरा बाथरूम आपकी हेल्थ और ब्यूटी दोनों के लिए बहुत जरूरी है. घर के साथ-साथ बाथरूम की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है. आपके साफ बाथरूम को देखकर आपके मेहमान भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और बार-बार आपके घर आएंगे. बाथरूम की सजावट के लिए आप कोई भी प्रयोग कर सकती हैं. मिक्स एंड मैच करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह बाथरूम ही है. क्योंकि अगर कोई गड़बड़ हो भी गई तो ज्यादा टेंशन नहीं है.

पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम बाथरूम में रखते हैं. ऐसी चीजों को बाथरूम में रखना खतरनाक साबित हो सकता है. ये वो चीजें जिनका खराब होने का रिस्क तो रहता ही है पर इसके साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ने की संभावनाएं भी रहती हैं.

इन चीजों को बाथरूम में रखने से बचें

1. टूथब्रश

बहुत से लोग बेसिन नहीं, बल्कि बाथरूम के अंदर ही टूथब्रश रखते हैं. पर बाथरूम में टूथब्रश नहीं रखना चाहिए. इसके दो कारण है- पहला, अगर आप अपने टूथब्रश में कवर नहीं लगाती हैं तो उन पर टॉयलेट के जीवाणुओं के आक्रमण का खतरा रहेगा. दूसरा बाथरूम की नमी के कारण बैक्टीरिया बड़ी आसानी से आपके टूथब्रश पर घर बना सकते हैं.

अपने टूथब्रश को किसी अंधेरी जगह पर रखना बेहतर है. 3-4 महीनों में टूथब्रश को बदलना न भूलें.

2. रेजर ब्लेड

आपके घर पर भी एक से ज्यादा रेजर ब्लेड एक साथ खरीदे जाते होंगे और आप इन्हें बाथरूम में ही रखती होंगी. पर बाथरूम की नमी रेजर ब्लेड के लिए अच्छी नहीं है. ज्यादा नमी के कारण रेजर ब्लेड पर जंग भी लग सकते हैं.

अपने बैडरूम को अच्छे से साफ कैसे करें?

हम अपने बैड रूम की सफाई करते समय गद्दों को, पंखे को, टीवी को, परदों को साफ करते हैं. आज हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में जानेंगे जिन का प्रयोग कर के हम अपना बैड रूम बहुत ही जल्दी साफ कर सकते हैं. हमें बैड रूम को साफ करने के लिए गल्वस, पुरानी जुराब, सफेद सिरका, एसेनशियल आइल, बेकिंग सोडा, एक शू बाॅक्स, काॅटन बाल्स, कुछ अलकोहल आदि की आवश्यकता पडेगी. तो चलिए जानते हैं कि इन सामान का प्रयोग कर के कैसे हम अपने रूम को डीप क्लीन कर सकते हैं.

बैडरूम को डीप क्लीन करने के लिए आसान स्टेपस जिन को प्रयोग करने से आप का समय भी बचेगा

अपने बैडरूम से सभी गंदे व मैले कपडे को हटा कर उन को वाशिंग मशीन में डाल दें.

यदि आप के पास परदे या कूशन्स को धोने का समय नही है तो चिंता मत कीजिए. आप उन्हें धोने की बजाए केवल मशीन के ड्रायर में डाल सकते हैं मगर हीट को हाई रखें. केवल 20 मिनट में ही उन सभी परदों में से जमी हुई धूल मिट्टी निकल जाएगी व आप के परदे व कूशन्स एक दम साफ हो जाएंगे.

यदि आप के फोटो फ्रेम्स या अन्य फर्नीचर पर धूल जम गई है और आप के पास वैक्यूम क्लीनर या अन्य आधुनिक यंत्र नही हैं तो आप अपने हाथ में एक जुराब पहन कर उन्हें साफ करें. इस से सारी धूल मिट्टी साफ हो जाएगी व जब एक जुराब गंदी हो जाए तो दूसरी का प्रयोग करें.

अपने गद्दों को भी नीचे डाल दें जिस से उसमें से बहुत धूल निकलेगी. ऐसा 4 से 5 बार अलट पलट कर करें ताकि आप का गद्दा दोनों तरफ से साफ हो कर एक दम चकाचक हो जाए.

अपने काॅरपेट को साफ करने के लिए उस पर थोडा सा बेकिंग सोडा डाल लें. इस से कारॅपेट से आने वाली सारी बदबू निकल जाएगी व कारॅपेट फिर से पहले जैसा हो जाएगा.

अपने टीवी व ए.सी. आदि को अच्छे से साफ कर लें. उन पर कवर चढा कर रखें ताकि वे गंदे कम हों.

अपने पंखे को साफ करने के लिए आप एक पिलो केस का प्रयोग कर सकते हैं जिस से पंखे एक दम साफ हो जाएंगे व नए की तरह चमकने लगेंगे.

आप अपने टेबल व ड्रारस का स्थान बदल कर अपने रूम को एक नया लुक दे सकते हैं जिस से आप को भी बोरियत महसूस नहीं होगी.

Kitchen Tips: डिशवॉशर को साफ करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

डिशवाशर आज अधिकांश घरों की किचन का मुख्य उपकरण बन चुका है. मेड्स की बढ़ती समस्या तथा वे कामकाजी दम्पत्ति जो अधिकांश समय घर से बाहर अपने ऑफिस में रहते हैं उनके लिए वरदान समान है डिशवाशर. मानव के हाथों के द्वारा धुले बर्तनों की अपेक्षा डिशवाशर में साफ किये गए बर्तन अधिक साफ, सूखे और चमकदार होते हैं. डिशवाशर में धोए गए बर्तन एकदम नए जैसे प्रतीत होते हैं. यद्यपि डिशवाशर बहुत उपयोगी है परन्तु इसका रखरखाव भी बेहद आवश्यक होता है यदि इसकी सही ढंग से देखभाल न की जाए तो इसमें बर्तन साफ भी नहीं होते और उनमें से बदबू भी आने लगती है. आपका डिशवाशर सही ढंग से काम करे इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है-

  • यदि आपके इलाके का पानी हार्ड है तो डिशवाशर को माह में एक बार अवश्य साफ करें क्योंकि हार्डवाटर डिशवाशर में कैल्शियम की एक परत जमा देता है जिससे डिशवाशर की कार्यक्षमता प्रभावित हो जाती है.
  • यदि डिशवाशर से स्मेल आये तो समझ लीजिए कि आपके डिश वाशर को डीप क्लीनिंग की आवश्यकता है इसके लिए आप फिल्टर को तरल सोप लगाकर बहते नल के पानी के नीचे रखें जिससे इसकी सारी गंदगी निकल जाए. फिल्टर को सॉफ्ट ब्रश से ही साफ करें इसे कभी भी तार के हार्ड ब्रश से रगड़ने की ग़ल्ती न करें वरना इसकी जाली खराब हो जाएगी.
  • डिशवाशर के डोर की गास्केट को डिशवाशर सोप से साफ करके नरम सूती कपड़े से पोंछकर फिर सेट करें.
  • डिशवाशर की बाहरी सतह को साफ करने के लिए नरम सूती कपड़े को किसी तरल डिटर्जेंट से गीला करके साफ करके फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.
  • डिशवाशर पर कोई भी सुंदर सा डिशवाशर कवर लगाएं या फिर किसी कपड़े से कवर करें ताकि यह स्क्रैच या फिर अन्य किसी भी प्रकार की गंदगी से बचा रहे.
  • -3-4 माह में एक बार 1/4 कप नीबू का रस या वेनेगर डालकर डिशवाशर को ऑटोमेटिक क्लीनिंग पर सेट करके साफ करते रहें .
  • यदि पूरी सफाई करने के बाद भी डिशवाशर में से बदबू आती रहती है इसके लिए डिशवाशर के आर्म्स और टब के बेस की सफाई करें क्योंकि यहां पर कई बार गंदगी जमा हो जाती है जिससे बदबू आने लगती है.
  • कई बार डिशवाशर के स्प्रे आर्म्स बर्तनों में लगी गंदगी के कारण चोक हो जाते है ऐसी स्थिति में स्प्रे आर्म्स के छिद्रों को टूथपिक से साफ करके लिक्विड सोप से साफ करें.
  • डिशवाशर को साफ करने के लिए साधारण तरल सोप को प्रयोग करने के स्थान पर डिशवाशर के लिए विशेष रूप से बनाये गए तरल सोप का ही प्रयोग करें अन्यथा आपका डिशवाशर चोक हो सकता है.
  • यदि बर्तनों को साफ करने के बाद उन पर सफेद धब्बे पड़ रहे हैं तो इसका तात्पर्य है कि पानी में हार्डनेस अधिक है और आपको डिशवाशर को जल्दी जल्दी साफ करना चाहिए अन्यथा आपके डिशवाशर में जंग लग सकती है.
  • डिशवाशर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, नीबू का रस, या वेनेगर का प्रयोग करना उचित रहता है इसके लिए आप इनमें से किसी में भी समान मात्रा में पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और अंदर बाहर अच्छी तरह साफ करें.

Bathroom इस्तेमाल करते समय रखें इन 8 बातों का ध्यान

कई लोग बाथरूम उपयोग करते वक्‍त छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिस वजह से उनका बाथरूम गंदा नजर आता है. लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान रखकर आप अपने बाथरूम को साफ रख सकते हैं.

1. टॉयलेट ढक्कन को बंद करें

ज्यादातर लोग फ्लश करते हुए लिड बंद नहीं करते हैं. ऐसा करना वाकई जरूरी है. जर्म्स वाले छींटे पूरे बाथरूम में फैल जाते हैं अगर हम लिड बंद नहीं करते. ये ऊपर और आसपास तकरीबन छह फीट तक उछलते हैं, तो अगली बार जब फ्लश करें तो लिड बंद करना नहीं भूलें.

2. टूथब्रश स्टोरिंग

अगर आप सोचते हैं कि मेडिसिन कैबिनेट में ब्रश रखने से वे साफ रहेंगे तो ऐसा नहीं है. जब ब्रश कैबिनेट या कंटेनर में रखे हों तो वे सूख नहीं पाते हैं. सूखते नहीं तो इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने जारी किया है कि ब्रश को हमेशा ऐसे रखें की वे अन्य ब्रश से दूर रखें.

3. प्रोडक्ट्स

जो कुछ भी आप अपने चेहरे पर लगाते हैं उसे बाथरूम जर्म्स से काफी दूर ही रखें. इसके अलावा अगर आप अपना मेकअप बाथरूम में स्टोर करते हैं तो मॉइस्चर से उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स डब्बों में बंद करके सूखे कमरे में रखें. वो आपका ड्रेसिंग रूम तो हो सकता है लेकिन बाथरूम नहीं.

4. लूफा

लूफा में बहुत जल्दी बैक्टीरिया लग जाते हैं, इसलिए ऐसा न हो इस बात का पूरा ध्यान रखें. हर तीन से चार हफ्ते में अपना लूफा बदल लें.

5. तौलिया

अपने बाथ-टॉवेल्स को दो बार यूज करने के बाद जरूर धुलवा लें. लेकिन ध्यान रखें कि पहली बार यूज करने के बाद इन्हे बाथरूम हुक पर नहीं टांगे बल्कि इसे बाहर खुली हवा और धूप में सुखाएं. बाथरूम में टॉवल पर मॉइस्चर बना रहता है और ये फोल्ड्स के बीच में बैक्टीरिया को जन्म देता है. जब आप इसे यूज करेंगे तो बैक्टीरिया आपके स्किन पर ट्रांसफर हो जाएंगे जिससे गंभीर स्किन की बीमारियां हो सकती हैं.

6. बाथरूम में पंखा

बाथरूम का मॉइस्चर बहुत सी बुरी चीजों के लिए जिम्मेदार है. इससे बचें, या तो बाथरूम में पंखा लगवाएं या जब बाथरूम यूज नहीं करें तो खिड़की हमेशा खुली ही रखें. ऐसा नहाने के बाद तो जरूर ही करें.

7. शॉवर कर्टेन साफ करें

शॉवर कर्टेन बहुत से लोग साफ नहीं रखते जो कि सही नहीं है. इसे साफ रखने से भी बाथरूम में बैक्टीरिया ग्रोथ कम की जा सकती है. अगर आप शॉवर कर्टेन को स्क्रब करने में आलस करते हैं तो इन्हें बार-बार वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है.

8. बाथरूम में सेल फोन

अगर आप इंस्टाग्राम चेक करने के लिए या कैंडीक्रश खेलने के लिए अपना सेल फोन बाथरूम में ले जाते हैं तो ध्यान रखें कि जो भी चीज बाथरूम में एंटर करेगी उसमें जर्म्स का चिपकना निश्चित है. बाथरूम से बाहर आने पर आप तो हाथ धोकर आते हैं लेकिन अपने फोन को नहीं धोते और फिर तुरंत ही आप फोन सुनने के लिए वही इन्फेक्टेड फोन चेहरे पर लगा लेते हैं.

Monsoon Special: बरसात में कीड़ेमकोड़ों की होगी NO ENTRY

बारिश के मौसम में चायपकौड़ और गरमगरम जलेबियों जो का स्वाद आता है वह स्वाद किसी और मौसम में कहां. हर तरफ मानो इस स्वादिष्ठ व्यंजन की खशबू महकने लगती है.

लेकिन बारिश सिर्फ यह स्वाद ही अपने साथ नहीं लाती बल्कि कुछ मुसीबतें भी साथ लाती हैं जैसे इस मौसम में आने वाले कीड़े.  इन कीड़ों की वजह से खाना बनाते समय बहुत परेशानी होती है क्योंकि ये शाम होते ही हमारे भोजन में गिरने लगते हैं और जिस कारण हमारा भोजन दूषित हो जाता है. हम बीमार भी हो सकते हैं.

अगर आप भी बरसात के मौसम में घर में आने वाले कीड़ेमकौड़ों से  परेशान रहते हैं, तो रोजाना की सफाई की आदत में शामिल करें इन चीजों को:

 कीटनाशक का प्रयोग

घर की साफसफाई तो हम रोज करते ही हैं लेकिन सफाई को बैक्टीरियाफ्री सफाई तभी मान सकते हैं जब हम सफाई के समय उस में फ्लोर क्लीनर का प्रयोग करते हैं क्योंकि ये फ्लोर क्लीनर न सिर्फ हमें चमचमाता फर्श देते हैं, बल्कि हमारे घर को कीटाणु से मुक्त भी रखते हैं.

फर्श की सफाई के लिए आप लाइजौल, नीमली, प्योर कल्ट जैसे फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल कर के घर को खुशबूदार व कीटाणुमुक्त बना सकते हैं. बाजार में ये प्रोडक्ट्स अलगअलग खुशबुओं में मौजूद हैं.

 1.इनसैक्टिसाइड दिखाएं तुरंत असर   

बरसात के मौसम में डेंगू मच्छर, कौकरोच आदि बड़ी परेशानी बन कर आते हैं और लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं. डेंगू मच्छर अधिकतर साफ पानी व अधिक आबादी वाली जगह पर ज्यादा पाया जाता है. वहीं कौकरोच का मल ऐलर्जी पैदा करने वाला होता है, जिस की वजह से सांस से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. ये कीड़े किचन की सतह पर, गैसस्टोव पर, खाने पर ऐसे बेक्टैरिया छोड़ देते हैं, जिन की वजह से पेट से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

इन्हें खत्म करने के लिए जरूरी है कि हिट, खटनील, बायगौन, फिनाइल जैसे इनसैक्टिसाइड का प्रयोग करें. ये मच्छर व कौकरोच के लिए अलगअलग आते हैं. इन का 3-4 दिन रोजाना रात में सोने से पहले स्प्रे करें लेकिन सुनश्चित करें कि कोई भी खानेपीने की चीजें खुली हुई न रखी हों. कौकरोच के लिए आप बोरिक ऐसिड का पेस्ट बना कर कौकरोच वाली जगहों पर भी लगा सकते हैं.

 2.औयल का करें प्रयोग

कीड़ेमकौड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप औयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के औयल उपलब्ध हैं जैसे नीम का औयल, टी ट्री औयल, नीलगरी औयल, पेपरमिंट औयल. जब भी आप इन में से किसी भी औयल का प्रयोग करते हैं तो आधा बालटी पानी में 10 एमएल औयल डाल कर आप घर में पोंछा लगा सकते हैं और यदि स्प्रै के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 10 बङे चम्मच तेल को 2 गिलास पानी में मिला कर स्प्रे बौटल में भर लें. फिर समयसमय पर घर में इस का छिड़काव करते रहें। इन में मौजूद ऐंटीफंगल और ऐंटीबैक्टीरियल तत्व कीड़ेमकौड़ों को घर से दूर भगाने में मदद करते हैं।

3.ध्यान रखने योग्य बातें

कोशिश करें कि आप अपने घर के खिड़कीदरवाजों को बंद रखें, खासकर शाम के वक्त जरूर ऐसा करें. हफ्ते में 1 बार घर को अच्छे से झाडें व पानी में कीटनाशक डाल कर धुलाई करें.

घर में गमले या पौधे हैं तो वहां पर सफाई रखें और सीलन न आने दें क्योंकि ज्यादा गीले में बारिश के मौसम में काईयां जम जाती हैं जिस से मच्छर पैदा होने लगते हैं. 1 हफ्ते में कुलर की सफाई अवश्य करें या बारिश के मौसम में बिना पानी के चलाएं तो बेहतर होगा. खानेपीने की चीजों को ढंक कर रखें.अगर ज्यादा परेशानी है तो पेस्ट कंट्रोल जरूर कराएं.

 

मौनसून की सीलन से बचने के लिए ट्राय करें ये 7 टिप्स

मौनसून में घर का ख्याल सबसे जरूरी होता है, क्योंकि बीमारियों की शुरूआत घर से ही होती है. बारिश से घर में नमी हो जाती है, जिससे फर्नीचर, सोफा के कवर, ज्वैलरी, गैजेट्स और इलेक्ट्रौनिक सामान का खराब होने का खतरा रहता है. पर थोड़ी सावधानी रखकर आप अपने घर के सामान को सीलन से बचा सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको बारिश के मौसम में कैसे अपने घर की अलग-अलग चीजों की सुरक्षा करें इसके बारे में टिप्स के बारे में बताएंगे…

1. कपड़े और अलमारी का ख्याल है सबसे जरूरी

बारिश के मौसम में कपड़ों को पूरी तरह से सुखाना एक आम समस्या है, जो ज्यादातर घरों के लोग झेलते हैं. अगर कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूखते हैं तो उनसे अजीब तरह की बदबू आती है, जो अगली धुलाई तक नहीं जाती. अपनी अलमारी को नमी मुक्त रखने के लिए उसमें कपूर की गोलियां रखें, जो नमी सोखती हैं.

बारिश में आप अपनी अलमारी साफ नहीं रखते हैं तो उसमें फफूंद लग सकता है, जिससे अलमारी से तेज बदबू आने लगती है. दाग-धब्बे हमेशा साफ करते रहें. अलमारी में कपड़े तभी रखें, जब वे अच्छी तरह से सूख जाएं.

2. मौनसून में दीमक से बचाएं लकड़ी के फर्नीचर

कीड़े-मकोड़े और दीमक बारिश के दिनों में बड़ी समस्या होते हैं. कपूर की गोलियों, लौंग और नीम की पत्तियों के जरिए आप इन्हें दूर रख सकते हैं. अगर आप इस मौसम में नया फर्नीचर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फफूंद और दीमक रोधी फर्नीचर ही लें.

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो फर्नीचर को प्लास्टिक के कवर से ढक दें, ताकि उनमें नमी न लगे. फर्नीचर को साफ रखना भी बेहद जरूरी है. तापमान में होने वाले बदलावों और नमी से उनकी सुरक्षा करने के लिए आप ग्लिसरीन और मिट्टी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर लकड़ियां पानी से फूल जाती हैं तो एसिटोन का इस्तेमाल करें. यह पानी जल्दी सोख लेता है. लकड़ी की चीजों को पोंछने के लिए सूखे कपड़े का प्रयोग सुनिश्चित करें

3. जूते-चप्पल की रैक में लगाएं बल्ब

समय-समय पर जूते-चप्पलों की अलमारी की सफाई करते रहें. जूते-चप्पल बड़ी मात्रा में नमी सोखते हैं और इन्हें गीला पहनने पर पैरों में संक्रमण होने का खतरा रहता है. अलमारी में कम पावर का बल्ब लगाएं, ताकि उससे निकलने वाली गर्मी जूते-चप्पलों से नमी सोखती रहे.

4. पर्दे और कालीन को रखें क्लीन

बारिश के मौसम में कालीन का इस्तेमाल न करें. उन्हें मोड़कर अलमारी में रख दें. हालांकि अगर आपको वाकई कालीन के इस्तेमाल की जरूरत महसूस होती है तो उन्हें सूखा रखने कोशिश करें. कालीन पर चलने से पहले पैर अच्छे से पोंछ लें.

अगर आपकी कालीन पर धूल-मिट्टी लग जाए तो उसे ब्रश से अच्छे से झाड़ें और धोएं. परदों को मोड़कर डोरी से बांध दें. गीला होने पर उनसे तेज बदबू आ सकती है. साथ ही यह बीमारियों को भी दावत दे सकता है. पर्दों पर धूल-मिट्टी जम जाती है, इसलिए समय-समय पर उन्हें धुलते रहें. धूप निकलने पर पर्दे, कालीन और रग को बाहर जरूर सुखाएं

5. अच्छी क्वौलिटी के चमड़े के सोफा कवर लगाएं

सोफे पर अच्छी क्वालिटी के चमड़े के कवर लगवाएं. 15 दिन में एक बार कवर को अच्छी तरह से साफ करें. उन्हें सूखे-मुलायम कपड़े से पोंछें. कवर चमकाने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. रूई का एक टुकड़ा लें और मॉश्चराइजर में डुबोकर कवर को अच्छी तरह से पोंछें. चमड़े के कवर में फफूंद न लगे, इसके लिए साल में दो से तीन बार उन्हें डेटौल और पानी से धोएं

6. मौनसून में रखें ज्वैलरी का ख्याल

नकद और सोने, चांदी व अन्य धातु की वस्तुओं को रूई में लपेटकर साफ पन्नी में रखें. मानसून में चांदी के गहने अक्सर काले पड़ जाते हैं. उनकी चमक बनाए रखने के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल करें. बाद में उसे एब्रेसिव लिक्विड से भी साफ कर सकते हैं.

7. होम गैजेट्स का रखें ध्यान

मोबाइल फोन्स, कैमरा और आई-पॉड को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक की पन्नी या कवर का इस्तेमाल करें. म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, कंप्यूटर और लैपटॉप को इस्तेमाल के बाद प्लास्टिक से ढक दें. घर को संक्रमण मुक्त रखने के लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें. घड़ों, बाल्टी और कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें.

कांसे की मूर्तियों को साफ करने की ये टिप्स

कांसे की मूर्ति की सफाई बिल्कुल आसान नहीं है. मूर्ति को साफ करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. त्यौहारों में पूजा से पहले और पूजा के बाद मूर्तियों को साफ करना आपके लिए एक जरूरी काम है. यदि कांसे की मूर्तियों पर जंग लगा हो और वे काले रंग की हो गई हों, तो आप इन सरल घरेलू उपचारों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

आपको सिर्फ नीचे दी गई प्रकृतिक सामग्रियों को किसी मुलायम कपड़े अथवा स्पंज के साथ प्रयोग करें. साथ ही, पूरी तरह से साफ करने से पहले यह जरूरी है कि आप सामग्रियों को कांस्य धातु पर टेस्ट कर लें. कुछ ऐसी धातुएं हैं जिनकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया हो सकती है जिससे मूर्तियों की चमक खो सकती है.

आपके घर पर कांस्य की मूर्तियों को साफ करने के लिए कुछ सरल और सबसे अच्छे उपाय यहां दिए जा रहे हैं इन पर एक नजर डालें. आपकी मूर्ति को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़ा अथवा स्पंज का इस्तेमाल करें. धातु पर कोई कड़ा कपड़ा इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे मूर्ति पर खरोंच का निशान पड़ सकता है.

दूसरे, कई दरारों और गाढ़े स्पॉट वाली कांस्य वस्तु साफ करने के लिए एक नरम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का उपयोग करना सबसे अच्छा है. ब्रश उन जगहों पर जमी हुई धूल और गंदगी को हटाने में मदद करेगा. साथ ही, आपको नियमित रूप से कांस्य की मूर्तियों को साफ पानी से धोते रहना चाहिए. झाड़पोंछ करने से धूल नहीं जमेगी और आपकी मूर्तियां चमकदार दिखाई देंगी.

बाजार में उपलब्ध पॉलिश से कांस्य की मूर्तियों को पॉलिश करने से बचना चाहिए. अधिक पॉलिश करने से मूर्ति की प्राकृतिक चमक खो सकती है. ध्यान रखने योग्य एक महत्वपूर्ण बात यह है कि कांस्य की मूर्ति को धोने के बाद अवश्य सुखा लें. यदि आपको हानिकारक रसायन पसंद नहीं हों, तो घर पर कांस्य की मूर्तियों को साफ करने के लिए सरल और प्रकृतिक रूप से प्रभावशाली सामग्री जैसे नींबू अथवा साबुन-फ्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है.

कार की बदबू दूर करने के 5 टिप्स

आजकल कार फैशन नहीं बल्कि हम सबकी आवश्यकता बन गयी है. हम सभी कार से छोटी बड़ी दूरियों को पूरा करते हैं अक्सर कार में विभिन्न प्रकार की दुर्गंध समा जाती है जिससे कार में सफर करना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं जो कार की दुर्गंध को दूर करने में आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपके सफर को आसान बनाएंगे-

1. पेट्स की दुर्गंध

अक्सर लोग कार में अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को लेकर जाते हैं और ऐसे में कार की सीट्स और फ्लोर कवर में से दुर्गंध आने लगती है. इसे दूर करने के लिए कार को वैक्यूम क्लीनर से वैक्यूम करके किसीएयर फ्रेशनर से लाइट स्प्रे कर दें आपकी कार महक उठेगी.

2. दूध की गंध

कार में सफर करते समय छोटे बच्चों को बोतल या कटोरी चम्मच से दूध पिलाया जाता है जिससे  अक्सर कार में दूध गिर जाता है और दूध की गंध पूरी गाड़ी में आने लगती है. जितना जल्दी हो सके दूध को साफ सूती कपड़े से पोंछकर  एंजाइम बेस्ट क्लींजर से साफ करें और  यदि दूध अधिक मात्रा में कार की सीट और फ्लोर पर गिर गया है दुर्गंध नहीं जा रही है फिर तो प्रोफेशनल की मदद लें.

3. बॉडी फ्लूइड्स

गर्मियों में शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध अथवा परिवार के किसी सदस्य को उल्टी हो जाने अथवा छोटे बच्चे के द्वारा सू सू पॉटी कर लेने पर भी कार में दुर्गंध आने लगती है. इससे बचने के लिए कार में अमोनिया छिड़ककर सूती कपड़े से साफ कर दें.

4. सिगरेट की गंध

सिगरेट की गंध को दूर करने के लिए शुगर सोप से सतहों की सफाई करें या सफेद सिरका और पानी को समान मात्रा में मिलाकर एक घोल तैयार करें और इससे कार के इंटीरियर सर्फेस को अच्छी तरह साफ करके सूती कपड़े से पोछ दें.यदि फिर भी गन्ध न जाये तो कार का एयर फिल्टर बदल दें.

5. कुछ अन्य उपाय

उपरोक्त दुरगंधों के अतिरिक्त सीलन, अचार, या फफूंदी जैसी अन्य दुर्गंध भी कार के सफर को मुश्किल बना देतीं हैं. इस प्रकार की बदबू को दूर करने के लिए प्रभावित स्थान पर बेकिंग सोडा और नमक को अच्छी तरह छिड़क दें, 1-2 घण्टे के बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर दें. अंत मे एयर फ्रेशनर से स्प्रे कर दें. इसके अतिरक्त कार में सदैव एयर फ्रेशनर का प्रयोग करें इससे काफी हद तक कार की बदबू नियंत्रण में रहेगी.

TV स्क्रीन साफ करने के 10 टिप्स

अनीता की टी वी स्क्रीन पर कुछ समय से एक खड़ी लाइन नजर आ रही थी …इस बाबत जब उसने कम्पनी मेकेनिक को बुलाया तो उसने बताया कि स्क्रीन की सफाई करते समय टी वी पर सीधे पानी के स्प्रे करने के कारण आयी नमी के कारण अक्सर खड़ी या आड़ी लाइनें आ जातीं हैं. टी वी आज हर घर में मौजूद है. इस पर जमी धूल मिट्टी को हम सभी अपने अपने तरीके से साफ करते हैं पर साफ करने के बाद अक्सर टीवी स्क्रीन पर पानी की अनेकों लाइनें या धब्बे नजर आने लगते हैं. आज हम आपको टी वी साफ करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जो निस्संदेह आपके लिए मददगार साबित होंगे-

1. टी वी साफ करने के लिए 1 टेबलस्पून तरल सोप को 1/2 कप पानी में मिलाएं अब इस घोल में कपड़े को डुबोकर निचोड़ दें फिर टी वी स्क्रीन को साफ करें अब सूखे  माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथ से पोंछ दें.

2. डिटर्जेंट घोल के अलावा आप बाजार में उपलब्ध कोलीन का भी प्रयोग भी कर सकतीं हैं.

3. एल सी डी, एल ई डी और ओलेड टी वी स्क्रीन को टिश्यू या टॉवल के स्थान पर सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथ से साफ करना चाहिए.

4. किसी भी क्लीनिंग सॉल्यूशन को सीधे टी वी पर डालने की अपेक्षा पहले सॉल्यूशन को कपड़े पर लगाएं फिर स्क्रीन को साफ करें. सॉल्यूशन को सीधे स्प्रे करने पर टीवी पर दाग लग जाते हैं.

5. टी वी की सफाई करते समय टी वी को स्विच ऑफ कर दें ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिक गड़बड़ी न हो सके.

6. स्क्रीन को पहली बार सीधा य आड़ा एक ही दिशा में पोंछे और पुनः उल्टी दिशा में पोछें इससे स्क्रीन पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे नहीं पड़ेंगे.

7. टी वी साफ करने से पूर्व सुनिश्चित कर लें कि कपड़ा पूरी तरह सूखा और साफ हो अन्यथा यह साफ टी वी को और अधिक गन्दा कर देगा.

8. टी वी को केवल सामने की तरफ से ही नहीं बल्कि पीछे की तरफ लगे पैनल और टीवी को भी अच्छी तरह साफ करें.

9. टी वी के साथ साथ रिमोट को भी भली भांति साफ करें क्योंकि रिमोट को घर के सदस्य अक्सर भोजन करते समय भी प्रयोग करते हैं जिससे उस पर लगी धूल मिट्टी और कीटाणु भी भोजन के साथ पेट में चले जाते हैं.

10. आप सफेद सिरके और पानी को समान मात्रा में मिलाकर बनाये गए घोल अथवा पेट्रोलियम जेली का प्रयोग भी साफ करने के लिए कर सकतीं हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें