डिशवाशर आज अधिकांश घरों की किचन का मुख्य उपकरण बन चुका है. मेड्स की बढ़ती समस्या तथा वे कामकाजी दम्पत्ति जो अधिकांश समय घर से बाहर अपने ऑफिस में रहते हैं उनके लिए वरदान समान है डिशवाशर. मानव के हाथों के द्वारा धुले बर्तनों की अपेक्षा डिशवाशर में साफ किये गए बर्तन अधिक साफ, सूखे और चमकदार होते हैं. डिशवाशर में धोए गए बर्तन एकदम नए जैसे प्रतीत होते हैं. यद्यपि डिशवाशर बहुत उपयोगी है परन्तु इसका रखरखाव भी बेहद आवश्यक होता है यदि इसकी सही ढंग से देखभाल न की जाए तो इसमें बर्तन साफ भी नहीं होते और उनमें से बदबू भी आने लगती है. आपका डिशवाशर सही ढंग से काम करे इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है-

  • यदि आपके इलाके का पानी हार्ड है तो डिशवाशर को माह में एक बार अवश्य साफ करें क्योंकि हार्डवाटर डिशवाशर में कैल्शियम की एक परत जमा देता है जिससे डिशवाशर की कार्यक्षमता प्रभावित हो जाती है.
  • यदि डिशवाशर से स्मेल आये तो समझ लीजिए कि आपके डिश वाशर को डीप क्लीनिंग की आवश्यकता है इसके लिए आप फिल्टर को तरल सोप लगाकर बहते नल के पानी के नीचे रखें जिससे इसकी सारी गंदगी निकल जाए. फिल्टर को सॉफ्ट ब्रश से ही साफ करें इसे कभी भी तार के हार्ड ब्रश से रगड़ने की ग़ल्ती न करें वरना इसकी जाली खराब हो जाएगी.
  • डिशवाशर के डोर की गास्केट को डिशवाशर सोप से साफ करके नरम सूती कपड़े से पोंछकर फिर सेट करें.
  • डिशवाशर की बाहरी सतह को साफ करने के लिए नरम सूती कपड़े को किसी तरल डिटर्जेंट से गीला करके साफ करके फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.
  • डिशवाशर पर कोई भी सुंदर सा डिशवाशर कवर लगाएं या फिर किसी कपड़े से कवर करें ताकि यह स्क्रैच या फिर अन्य किसी भी प्रकार की गंदगी से बचा रहे.
  • -3-4 माह में एक बार 1/4 कप नीबू का रस या वेनेगर डालकर डिशवाशर को ऑटोमेटिक क्लीनिंग पर सेट करके साफ करते रहें .
  • यदि पूरी सफाई करने के बाद भी डिशवाशर में से बदबू आती रहती है इसके लिए डिशवाशर के आर्म्स और टब के बेस की सफाई करें क्योंकि यहां पर कई बार गंदगी जमा हो जाती है जिससे बदबू आने लगती है.
  • कई बार डिशवाशर के स्प्रे आर्म्स बर्तनों में लगी गंदगी के कारण चोक हो जाते है ऐसी स्थिति में स्प्रे आर्म्स के छिद्रों को टूथपिक से साफ करके लिक्विड सोप से साफ करें.
  • डिशवाशर को साफ करने के लिए साधारण तरल सोप को प्रयोग करने के स्थान पर डिशवाशर के लिए विशेष रूप से बनाये गए तरल सोप का ही प्रयोग करें अन्यथा आपका डिशवाशर चोक हो सकता है.
  • यदि बर्तनों को साफ करने के बाद उन पर सफेद धब्बे पड़ रहे हैं तो इसका तात्पर्य है कि पानी में हार्डनेस अधिक है और आपको डिशवाशर को जल्दी जल्दी साफ करना चाहिए अन्यथा आपके डिशवाशर में जंग लग सकती है.
  • डिशवाशर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, नीबू का रस, या वेनेगर का प्रयोग करना उचित रहता है इसके लिए आप इनमें से किसी में भी समान मात्रा में पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और अंदर बाहर अच्छी तरह साफ करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...