फरवरी माह में बसन्त की ठंडी बयार के चलने के साथ साथ मौसम की फिजा में होली के रंग और गर्मी की गर्माहट अपना रंग घोलना प्रारम्भ कर देती है. ये समय सर्दियों की विदाई और गर्मी के आगमन का समय होता है. ऊनी कपड़े और रजाइयों का स्थान एसी, कूलर और पंखे लेने को तैयार हो जाते हैं. घरों में भी एक बार फिर साफ सफाई अर्थात डिक्लटरिंग का दौर प्रारम्भ हो जाता है ताकि गर्मियों में प्रयोग आने वाली चीजों को जगह दी जा सके. यदि आप भी अपने घर को डिक्लटर करने का प्लान बना रहीं हैं तो डिक्लटरिंग की ये चार विदेशी तकनीकें आपके लिए मददगार साबित हो सकतीं हैं.
-उसूजी
जापानी तकनीक उसूजी का तात्पर्य है ‘बिग क्लीनिंग’ अर्थात बड़ी सफाई. ऐसा माना जाता है कि साल में दो बार इस तकनीक से सफाई अवश्य करना चाहिए ताकि आपका घर व्यवस्थित रहे. चूंकि इस पद्धति में घर की छत से लेकर मुख्य द्वार के दरवाजे तक की आमूल चूल सफाई की जाती है. घर की दीवारों, फ़र्नीचर, दरवाजों, अलमारियों आदि को बहुत अच्छी तरह साफ करने से उनकी टूटन फूटन की मरम्मत हो जाने से उनकी आयु बढ़ जाती है और उनका लुक नया सा हो जाता है. इस पद्धति से सफाई करने से घर में पिछले एक वर्ष से प्रयोग में न आने वाली समस्त वस्तुओं को पृथक कर के घर से बाहर करके घर को एक नवीन रूप दिया जाता है.
ये भी पढे़ं- किचन की सफाई के लिए नींबू है बेस्ट
-फ्लाय लेडी
सफाई की इस अमेरिकन तकनीक का फुल फॉर्म है “फाइनली लविंग योरसेल्फ”. इस तकनीक में घर को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने के लिए अपनी आदतों को सुधारने का कार्य किया जाता है. इससे घर की साफ सफाई करना बहुत आसान हो जाता है. इस पद्धति से सफाई करने के लिए आप अपने घर को विभिन्न जोन में विभाजित करें. प्रतिदिन 15 मिनट फैले सामान और घर को व्यवस्थित करने के उपरांत घर की एक जोन को पूरी तरह साफ अर्थात डीप क्लीनिंग करें. इससे आपका घर कुछ सप्ताह में ही एकदम व्यवस्थित हो जाएगा. ध्यान रखें आपको समस्त काम बिना तनाव लिए करना है यदि आपके लिए एक दिन में एक जोन को साफ करना सम्भव नहीं हो पा रहा है तो जोन का आकार अपने समय और क्षमता के अनुसार निर्धारित करें.
-कानमारी
इस जापानी तकनीक से सफाई करने का तात्पर्य है कि आपको घर में केवल वही चीजें रखनी हैं जो आपको खुशी देतीं हैं. घर में निहित किताबों, पेपर, कपड़े बर्तन आदि की लिस्ट बनाएं और देखें कि इनमें से कौन सी चीज आप प्रयोग करतीं हैं और कौन सी नहीं. लंबे समय से काम में न आने वाली वस्तुओं को जरूरतमंदों को दे दें अथवा फेंक दें. ऐसा करने से अनुपयोगी वस्तुएं घर से बाहर हो जातीं हैं और घर को नए तरीके से सजाने के लिए आपको जगह प्राप्त हो जाती है.
ये भी पढ़ें- किराए के घर में इन 4 चीजों से बचना है जरूरी
-खाने टेकनी
इस ईरानी शब्द का तात्पर्य है” घर को हिला देना” इस तकनीक में घर की हर उस वस्तु को बाहर कर दिया जाता है जो प्रयोग में नहीं आ रही है. इसमें घर के जूते चप्पल, फर्नीचर, कपड़े, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी होते हैं. इस तकनीक का प्रयोग करने के बाद घर एकदम खुला खुला और व्यवस्थित लगने लगता है और सुव्यवस्थित घर देखकर मन प्रसन्न हो उठता है.