फरवरी माह में बसन्त की ठंडी बयार के चलने के साथ साथ मौसम की फिजा में होली के रंग और गर्मी की गर्माहट अपना रंग घोलना प्रारम्भ कर देती है. ये समय सर्दियों की विदाई और गर्मी के आगमन का समय होता है. ऊनी कपड़े और रजाइयों का स्थान एसी, कूलर और पंखे लेने को तैयार हो जाते हैं. घरों में भी एक बार फिर साफ सफाई अर्थात डिक्लटरिंग का दौर प्रारम्भ हो जाता है ताकि गर्मियों में प्रयोग आने वाली चीजों को जगह दी जा सके. यदि आप भी अपने घर को डिक्लटर करने का प्लान बना रहीं हैं तो डिक्लटरिंग की ये चार विदेशी तकनीकें आपके लिए मददगार साबित हो सकतीं हैं.

-उसूजी

जापानी तकनीक उसूजी का तात्पर्य है 'बिग क्लीनिंग' अर्थात बड़ी सफाई. ऐसा माना जाता है कि साल में दो बार इस तकनीक से सफाई अवश्य करना चाहिए ताकि आपका घर व्यवस्थित रहे. चूंकि इस पद्धति में घर की छत से लेकर मुख्य द्वार के दरवाजे तक की आमूल चूल सफाई की जाती है. घर की दीवारों, फ़र्नीचर, दरवाजों, अलमारियों आदि को बहुत अच्छी तरह साफ करने से उनकी टूटन फूटन की मरम्मत हो जाने से उनकी आयु बढ़ जाती है और उनका लुक नया सा हो जाता है. इस पद्धति से सफाई करने से घर में पिछले एक वर्ष से प्रयोग में न आने वाली समस्त वस्तुओं को पृथक कर के घर से बाहर करके घर को एक नवीन रूप दिया जाता है.

ये भी पढे़ं- किचन की सफाई के लिए नींबू है बेस्ट

-फ्लाय लेडी

सफाई की इस अमेरिकन तकनीक का फुल फॉर्म है "फाइनली लविंग योरसेल्फ". इस तकनीक में घर को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने के लिए अपनी आदतों को सुधारने का कार्य किया जाता है. इससे घर की साफ सफाई करना बहुत आसान हो जाता है. इस पद्धति से सफाई करने के लिए आप अपने घर को विभिन्न जोन में विभाजित करें. प्रतिदिन 15 मिनट फैले सामान और घर को व्यवस्थित करने के उपरांत घर की एक जोन को पूरी तरह साफ अर्थात डीप क्लीनिंग करें. इससे आपका घर कुछ सप्ताह में ही एकदम व्यवस्थित हो जाएगा. ध्यान रखें आपको समस्त काम बिना तनाव लिए करना है यदि आपके लिए एक दिन में एक जोन को साफ करना सम्भव नहीं हो पा रहा है तो जोन का आकार अपने समय और क्षमता के अनुसार निर्धारित करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...