मार्केट से कपड़े खरीदना तो आसान होता है, लेकिन जब बात कपड़ों की केयर करने की आती है तो हम उनकी केयर नही करते. वहीं बात सफेद कपड़ों की करें तो सफेद कपड़ों की सही देखरेख न की जाए तो ये पीले और डल लगने लगते हैं. अगर आप बिना खर्चे के अपने सफेद कपड़ों को एक दम नए जैसा रखना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके काम की है. आज हम आपको बिना ड्राइक्लीनिंग के खर्चे के सफेद कपड़ों को नया जैसा कैसे रखें इसके लिए आसान स्टेप्स बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

1. कलरफुल कपड़ों से रखें सफेद कपड़ों को दूर

किसी भी सफेद कपड़े को धोने से पहले, उसे इकठ्ठा कर लें और फिर एक साथ धोएं. कभी भी अन्‍य रंगों के कपड़ों के साथ सफेद कपड़े को न मिलाएं.

2. नींबू के रस का करें इस्तेमाल

कपड़े के रंग को सुरक्षित रखने के लिए उसमें नींबू के रस को मिलाएं और तब धोएं. इससे कपड़े पर लगा हुआ दाग भी साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर की चाबी हो सब के पास

3. सिरका का इस्तेमाल है जरूरी

कपड़े की आखिरी धुलाई में, पानी में कुछ बूंदे सिरके की डालें. इससे उस पर लगा हुआ दाग निकल जाएगा. सिरके की महक कपड़ों के सूखने के बाद खुद ही चली जाएगी.

4. क्‍लोरीन ब्‍लीच से करें सफेद कपड़ों को क्लीन

सफेद कपड़ों को क्‍लोरीन ब्‍लीच से भी साफ किया जा सकता है. पर कभी भी लाइनिंन और इलास्‍टिक वाले कपड़ों को क्‍लोरीन ब्‍लीच से साफ नहीं करना चाहिये वरना उनकी इलास्‍टिक खराब हो जाएगी. इसको हर रोज न प्रयोग करें, बस केवल महीने में एक बार ही करें वरना सफेद कपड़ों का पीला होने का डर रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...