Raksha Bandhan 2020: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘सिमर’ के ये फैशनेबल सूट

कलर्स के में आने वाले शो ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ में एक टीवी अभिनेत्री का किरदार निभाते हुए नजर आईं. जिसमें डौक्टर रोहित सिप्पी यानी करण वी. ग्रोवर के साथ नोकझोक फैंस को काफी पसंद आई. वहीं दूसरी तरफ देखें तो उनका फैशन भी उनके फैंस के बीच पौपुलर हो रहा है. दीपिका के इंस्टाग्राम पर अगर देखें तो वे अपने लुक की हमेशा फोटो शेयर करती हैं. आज हम उनके उन्हीं फैशन के बारे में बात करेंगे. दीपिका अलग-अलग तरह के सूट में अक्सर नजर आती हैं. रक्षाबंधन आने वाला है, जिसके लिए आप सोच रही होंगी कि कौनसा सूट पहनें. आपकी इस प्रौब्लम के लिए दीपिका के ये सूट परफेक्ट औप्शन है.

1. मौनसून के लिए स्काई ब्लू कलर है परफेक्ट

आजकल लोग डार्क कलर पहनने से बचते हैं. मौनसून में स्काई ब्लू कलर परफेक्ट रहता है. अगर आप भी किसी पार्टी या फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो दीपिका का ये सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप इसे सिंपल पैंट के साथ कुर्ते के रूप में भी ट्राय कर सकते हैं और चाहे तो अनारकली फैशन की तरह भी ये सूट कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ के ये लहंगे

2. यैलो कलर है ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

glowing this eid in this lovely sharara by @kalkifashion #eidmubarak

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

आजकल बौलीवुड हो या टेलीविजन एक्ट्रेसेस हर कोई यैलो कलर में नजर आ रहा है. अगर आप भी ट्रैंडी दिखना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आप दीपिका की तरह सबसे हटकर यैलो कलर को शरारा वाले लुक में भी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को फैशनेबल और स्टाइलिश बनाएगा.

3. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Love for red ❣️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

आजकल लोग सिंपल के साथ हैवी का कौम्बिनेशन रखना पसंद करते हैं आप भी दीपिका की तरह सिंपल रेड कलर के अनारकली को कैरी करके इसके साथ हैवी इयरिंग्स को पहन सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएंगी.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए परफेक्ट है टीवी की ‘नागिन’ के ये साड़ी लुक्स

4. ब्लू कलर करें फेस्टिवल में ट्राय

 

View this post on Instagram

 

With Freshness and Positivity blooming all around…. Lets Begin!!!!! ❤️❤️❤️❤️ #newbeginnings #excitement

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

अगर आप की शादी हाल ही में हुई है और आप कुछ सिंपल लेकिन अच्छा पहनना चाहती हैं तो दीपिका की ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल बनारसी कपड़े वाला अनारकली सूट के साथ बनारसी पिंक कलर की चुनरी आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाएगी.

बता दें, पिछले ही साल 23 फरवरी को दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के साथ शादी की थी, जिसने उनके फैंस के बीच और मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Dipika Kakar के धर्म पर उठे सवाल, पति Shoaib Ibrahim ने दिया ये करारा जवाब

बौलीवुड हो या टीवी सेलेब्स हर कोई किसी न किसी बात पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं. वहीं ट्रोलर्स को सेलेब्स करारा जवाब भी देते हैं. हाल ही में फैंस का एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से वाइफ दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) के धर्म को लेकर पूछा सवाल ट्रोलिंग का कारण बन गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

फैन ने पूछा ये सवाल…

dipika

दरअसल, शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के फैंस के साथ ‘आस्कमी क्वेश्चन’ (AskMe Question) सेशन में एक फैन ने शोएब से पूछा था कि, ‘कृपया मुझे बताइए कि आपकी पत्नी हिंदू है या मुस्लिम?’ इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब इब्राहिम ने लिखा है कि, ‘इंसान अच्छी है क्या सिर्फ इतना ही काफी नहीं है.’ शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने जिस अंदाज में दीपिका कक्कड़ से जुड़े सवाल का जवाब दिया है, वो वाकई में सराहनीय है.

ये भी पढ़ें- Lockdown: गांव में फंसी TV एक्ट्रेस रतन राजपूत, बिना सुविधाओं के ऐसे कर रही है काम

दीपिका के पहनावे को लेकर भी उठा सवाल

 

View this post on Instagram

 

Make your wife smile coz a married women in Islam is called “Rabbaitul bait” means Queen Of The Home.

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

इसस पहले भी फैंस के साथ एक सेशन के दौरान एक शख्स ने शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से दीपिका कक्कड़ के पहनावे को लेकर ऊल-जुलूल सवाल पूछ लिया था. शख्स ने शोएब इब्राहिम से पूछा था कि, ‘दीपिका जी हमेशा सलवार सूट में ही क्यों होती हैं? क्या आपका परिवार उन्हें ऐसा करने के लिए फोर्स करता है?’ इस सवाल को देखकर शोएब इब्राहिम गुस्से से लाल हो गए थे और उन्होंने जवाब में सिर्फ इतना ही कहा कि, ‘जिसकी जितनी सोच है वो वैसे ही सवाल करेगा. भगवान आपको खुश रखें.’

 

View this post on Instagram

 

Mere Nabi Ne Kaha hai 👉 When a Husband and a Wife look at each other with Love, Allah look at them with Mercy.

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

बता दें, एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की पहली मुलाकात टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद चार साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुआ एक और TV कपल का ब्रेकअप, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें