Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Season 3: 4 साल बाद फिर साथ दिखेंगे शाहीख शेख और एरिका फर्नांडिस

टीवी एक्टर शाहीर शेख (Sheheer Sheikh) इन दिनों अपने पापा बनने की खबरों के चलते सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच उनका और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) का सुपरहिट शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ जल्द टीवी पर वापसी करने वाला है, जिसके कारण फैंस शो के नए प्रोमो को लेकर बेताब नजर आए. वहीं अब मेकर्स ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के सीजन 3 (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3 Promo) का प्रोमो फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जिसे देखकर शो की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है नए सीजन में खास…

शो का नया प्रोमो है दिलचस्प

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) के नए प्रोमो में देव  (Sheheer Sheikh) और सोनाक्षी  (Erica Fernandes) के किरदार के बीच अनबन देखने को मिल रही है. दरअसल, शादी के बाद देव और सोनाक्षी की जिंदगी काफी बदल चुकी है. प्रोमो में दिखाया गया है कि देव और सोनाक्षी के बीच प्यार है या दरार है, जिसे वह जानने की कोशिश करते नजर आने वाले हैं. वहीं इस प्रोमो में देव और सोनाक्षी की बेटी सुहाना और देव की मां यानी सुप्रिया पिलगांवकर भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड Vicky Jain संग जल्द शादी करेंगी Ankita Lokhande, बताया वेडिंग प्लान

सुर्खियों में हैं शाहीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

सीरियल के प्रोमो के अलावा लीड एक्टर शाहीर शेख इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. दरअसल, खबरे हैं कि शाहिर शेख और उनकी वाइफ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि दोनों कोरोना के हालातों को देखते हुए इस खबर को फैंस और मीडिया के सामने नही लाना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

बता दें, देव और सोनाक्षी की जोड़ी में शाहीर और एरिका को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी के चलते मेकर्स एक बार फिर फैंस को तोहफा देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर शाहीर शेख के घर जल्द गूंजेगी किलकारी! नवंबर में हुई थी शादी

Wild & Sexy लुक में एरिका फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज

कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों छुट्टियों का मजा ले रही हैं. हालांकि वह बीच-बीच में फोटोशूट के जरिए काम का भी मजा ले रही हैं. एरिका का फैशन बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है. इसी बीच एक फोटोशूट में अपने हौट लुक से एरिका लाइमलाइट में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक फोटोशूट में एरिका वाइल्ड एंड सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एरिका के लुक्स की झलक…

लेदर ड्रेस में छाई एरिका फर्नांडिस

फोटोशूट में एरिका फर्नांडिस ब्लैक रंग की लेदर ड्रेस में नजर आईं. वहीं इस लुक के साथ एरिना ने वाइल्ड मेकअप किया था, जिसमें वह बेहद अलग लग रही थीं. इसी के साथ पोज की बात करें तो एक्शन करते हुए दिखीं, जिसे देखकर फैंस ये लुक उनके प्रोजेक्ट के होने को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज

स्किन कलर की ड्रैस पहने दिखीं एरिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

दूसरे लुक की बात करें तो एरिका स्किन कलर की ड्रैस में नजर आईं, जिसपर पत्तो का पैटर्न बना हुआ था. इस लुक के साथ एरिका ने मेकअप सिंपल रखा था, जो कि उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था.

ब्लैक क्रौपटौप में छाया जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

सिंपल ड्रैस की बात करें तो एरिका ने औफ शोल्डर वाला क्रौप टौप पहना था, जिसके साथ स्लिट पैटर्न वाली स्कर्ट पहनी थीं. इसके साथ औरेंज कलर की हील्स और बालों के स्टाइल के लिए सिंपल पोनी टेल  एरिका के लुक को कम्पलीट कर रही थी.

ड्रैस के साथ दिखा खूबसूरत लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

बाकी वाइल्ड और सेक्सी लुक से हटकर एरिका आसमानी कलर की स्टाइलिश औफ शोल्डर ड्रैस में नजर आईं, जिसके साथ शौर्ट हेयर उनके लुक को खूबूसरत बना रहा था. वहीं इसके साथ हाई हील्स एरिका के लुक को कम्पलीट कर रहा था.

ये भी पढ़ें- ऑफ-शोल्डर लहंगा पहनकर निया शर्मा ने दिखाया जलवा, PHOTOS VIRAL

सेक्सी अवतार में आती हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

एरिका के फैशन की बात करें तो वह अक्सर हौट अवतार से फैंस को चौंका देती हैं. वहीं फैंस भी उनके इन लुक्स और फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

अक्षरा से लेकर अनुपमा तक, स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में छाया इन ‘बहुओं’ का जलवा

जल्द ही साल 2020 खत्म होने वाला है, जिसके जश्न के लिए स्टार परिवार अवौर्ड्स का आयोजन किया गया था. वहीं इस आयोजन में टीवी के कई सेलेब्स नजर आए, जिनमें हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारे शामिल हैं. लेकिन इस जश्न में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा हसीनाओं के लुक्स का जलवा. इसीलिए आज हम आपको स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में हिना खान से लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी के लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. बेबी पिंक ड्रैस में दिखीं अक्षरा

अपने अक्षरा के लुक से हटकर हिना खान इस बार स्टार परिवार अवौर्ड्स में वेस्टर्न लुक में फैंस का दिल जीतती नजर आईं. सिंपल बेबी पिंक और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ड्रैस के साथ रफ्फल पैटर्न उनकी ड्रैस को बेहद खूबसूरत बना रहा था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

2. इशिता का लुक भी था खास

दिव्यांका त्रिपाठी यानी इशिता भी स्टार परिवार अवौर्ड में अपने लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आईं. सिंपल और प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज से दिव्यांका काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं इसके साथ मैचिंग इयरिंग्स उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे.

3. प्रेरणा का लुक था हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

औफ शोल्डर लुक वाले गाउन के साथ प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीस अपने लुक के जलवे बिखेरती दिखीं. वहीं इसके साथ सिंपल झुमकों ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए. वहीं एक डांस परफौर्मेंस में लहंगे में भी एरिका ने फैंस का दिल जीता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

4. अनुपमा का लुक भी था बेमिसाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली भी स्टार परिवार अवौर्ड के लिए ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. बनारसी लहंगे के साथ रुपाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

5.  गोपी बहू भी नही रहीं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

पिंक लहंगे में गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस लुक को हर कोई कौपी करने का मन भी बना रहा है.

6. नायरा का लुक था अलग

नायरा यानी शिवांगी जोशी अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए ड्रैस पहने नजर आईं, जिसमें वह डांस परफौर्मेंस भी देती दिखीं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

International Iconic Awards 2020 में छाया TV एक्ट्रेसेस का जलवा, Photos Viral

टीवी एक्ट्रेसेस आए दिन अपने लुक को लेकर सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में हुए इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में टीवी एक्ट्रेसेस के हौट अवतार ने बौलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है. वहीं ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम एरिका फर्नांडिस से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी ने अपने लुक से फैंस को दिल जीत लिया है. आइए आपको दिखाते हैं टीवी एक्ट्रेसेस को पार्टी लुक, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

एरिका लुक था कमाल

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपने लुक से फैंस की तारीफें बटोरती नजर आती हैं. वहीं ऐसा ही कुछ अवौर्ड शो में देखने को मिला. इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में एरिका फर्नांडिस ब्लैक कलर की सैक्सी ड्रैस में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और हौट लग रहीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

ये भी पढ़ें- 3 साल बाद ‘अक्षरा’ बनकर लौटेंगी हिना खान! वायरल हुआ NEW LOOK

गाउन में जीता फैंस का दिल

इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में हिस्सा लेने के लिए शिवांगी जोशी एक डिजाइनर गाउन पहने नजर आईं, जिसका शिमरी लुक उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ  लाइट ज्वैलरी कैरी की थी, जो उनके लुक को स्टाइलिश के साथ- साथ कंफरटेबल बना रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kaira_shivinx (@kaira_shivinx)

3. प्रीता भी नही रहीं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी अवौर्ड शो में शिमरी शौर्ट ड्रेस पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ ज्वैलरी न पहनकर श्रद्धा ने इस लुक पर चार चांद लगा दिए.

अशनूर कौर का लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor (@ashnoorkaur)

गाउन को न्यू लुक में पहनने का अगर आपका भी मन है तो अशनूर कौर का ये लुक आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं. सिंपल लेकिन शाइनी ड्रैस आपके लुक को स्टाइलिश और कंफरटेबल बनाने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में शानदार लुक में पहुंची मारी ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस दीपिका सिंह, Photos Viral

साड़ी में छाया गुड्डन का जलवा

ड्रैसेस की बजाय इस बार गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा एक्ट्रेस कनिका मन ने अपने फैंस का दिल साड़ी से जीत लिया. बेबी पिंक कलर की प्लेन साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज ने कनिका के लुक पर चार चांद लगा दिया. वहीं फैंस उनके लुक की तारीफें करते नही थक रहे हैं.

‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘प्रेरणा’ के रोल में नजर आने वाली एरिका फर्नांडीस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके वेकेशन से लेकर पार्टी हर फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. हाल ही में एरिका नीली कलर की साड़ी में उनका लुक देखने लायक था. इसीलिए आज हम आपको एरिका के साड़ी कलेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे आप शादी पार्टी या औफिस कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.

1. सिंपल ब्लू कलर है परफेक्ट

अगर आप सिंपल लुक को ट्रेंड और परफेक्ट दिखाना चाहती हैं तो सिंपल डार्क ब्लू कलर की साड़ी के साथ शाइनी वाइट ब्लाउज ट्राय करें. एरिका का ये लुक ट्रेंडी के साथ-साथ परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

A day on the sets of Kasautii #prernasharma #prerna #ericafernandes #ejf #shooting #shootinglife

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ के प्रमोशन के दौरान नोरा फतेही के ये लुक आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. पोल्का डौट ब्लाउज के साथ दें रेट्रो लुक

अगर आप अपने लुक को रेट्रो बनाना चाहते हैं तो किसी भी ब्लैक कलर की साड़ी के साथ फ्रिल पैटर्न वाला पोल्का डौट ब्लाउज ट्राय करें.

3. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज

4. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.

5. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? ?-@the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.

6. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

लौकडाउन के बाद लगा ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को ग्रहण, आखिरी एपिसोड का हुआ ऐलान

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ लौकडाउन के बाद से मुसीबतों के बादल घिरे हुए हैं. कम टीआरपी के चलते परेशान मेकर्स के सामने पार्थ समथान के सीरियल छोड़ने का फैसला, मेकर्स के लिए नई मुसीबत बन गया था. लेकिन अब खबर है कि सीरियल को बंद करने का फैसला ले लिया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

मेकर्स हैं नाखुश

ऐसे में अब सुनने में आ रहा है कि एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ (Kasautii Zindagii Kay 2) को ही बंद करने का फैसला ले लिया है. खबरों के  रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने सीरियल के कलाकारों को इस खबर की जानकारी दी है और अब इस वजह से सभी लोग काफी दुखी है.

 

View this post on Instagram

 

@the_parthsamthaan @iam_ejf @nititaylor @_burakdeniz @parthian.rajani08 @superstar_parth_samthaan @kasautiizindagiikayoldnew @kaul_me @kasautiizindagiikayxfp @kukki.kaushik_love @anupre.creationss @paricabliss #parthsamthaan #erica #anupre #anurag #anuragbasu #manik # manikmahotra #love #loveyourself #sad #sadedits #iloveyou3000 #nititaylor #manan #kzk2 #anime #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #anurag #prenae #parthsamthaan #erica #anupre #anurag #anuragbasu #manik # manikmahotra #love #loveyourself #sad #sadedits #iloveyou3000 #nititaylor #manan #kzk2 #anime #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #anurag #prenae #parthsamthaan #erica #anupre #anurag #anuragbasu #manik # manikmahotra #love #loveyourself #sad #sadedits #iloveyou3000 #nititaylor #manan #kzk2 #anime #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #anurag #prenae #parthsamthaan #erica #anupre #anurag #anuragbasu #manik # manikmahotra #love #loveyourself #sad #sadedits #iloveyou3000 #nititaylor #manan #kzk2 #anime #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #anurag #prenae #parthsamthaan #erica #anupre #anurag #anuragbasu #manik # manikmahotra #love #loveyourself #sad #sadedits #iloveyou3000 #nititaylor #manan #kzk2 #anime #kasautiizindagiikay2 #kasautiizindagiikay #anurag #prenae #parthsamthaan #erica #anupre #anurag #anuragbasu #manik # manikmahotra #love #loveyourself #sad #sadedits #iloveyou3000 #nititaylor

A post shared by parthu 😘😘 akanksha (@parthsamthaan.official) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद इतनी बदल चुकी हैं ‘रसोड़े में कुकर’ चढ़ाने वाली राशि, देखें फोटोज…

इस दिन होगा लास्ट एपिसोड

 

View this post on Instagram

 

Prince saves her princess … #kasautiizindagiikay2 #paricaforever #anupreforever #anuragbasu #anurag #preranabasu #prerana

A post shared by parth _ 4444 _ erica (@parth_erica_4444) on

खबरों की मानें तो, ‘प्रोड्यूसर्स ने फैसला लिया है कि इस सीरियल के आखिरी एपिसोड को 3 अक्टूबर को शूट किया जाएगा. पूरी टीम को चैनल का फैसला सुना दिया गया है. कई लोगों को ये सुनकर गहरा धक्का भी लगा है. सेट पर हर कोई दुखी हो गया है क्योंकि हर किसी को लग रहा था कि ये सीरियल बंद नहीं होगा.’

पार्थ समथान की जिद से परेशान मेकर्स

बीते दिनों पार्थ समथान ने सीरियल को छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद एकता कपूर ने उन्हें रोकने के लिए हर तरह की कोशिश भी की थी. वहीं खबरें थीं कि पार्थ समथान ने दो शर्त पर इस सीरियल में को ना छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद मेकर्स ने उनकी बात मान ली है.

ये भी पढ़ें- पैचअप के बाद राजीव सेन-चारु असोपा किया खुलेआम रोमांस, ट्रोलर्स बोले ‘नौंटकी-ड्रामेबाज’

बता दें, मिस्टर बजाज के रोल में नजर आने वाले करण सिंह ग्रोवर ने लौकडाउन के बाद सीरियल को छोड़ने का फैसला लिया था, जिसके बाद करण पटेल ने सीरियल में एंट्री ली थी.

‘कसौटी जिंदगी के 2’ को रिप्लेस करेगा ‘साथ निभाना साथिया 2’! जानें क्या है सच

टीवी क्वीन एकता कपूर अपने सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं. लेकिन बीते दिनों उनका सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, शो की कहानी के अलावा लीड एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पौजिटिव निकलने के बाद जहां ताला लग गया था तो वहीं कुछ किरदारों के इस सीरियल को छोड़ने की खबरों से भी टीआरपी पर असर पड़ा था, जिसके बाद खबरें हैं की शो पर ताला लगने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

नवंबर में शो पर लगेगा ताला

बीते दिनों खबरें थीं कि एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की गिरती टीआरपी के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया जा रहा है. वहीं अब बताया जा रहा था कि नवंबर में ‘कसौटी जिंदगी की 2’ पर ताला लग जाएगा, जिसके चलते फैंस को झटका लगने वाला है. हांलांकि अब कहानी का फोकस एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की तरफ किया जाएगा. साथ ही करण पटेल और आमना शरीफ भी शो का एक अहम हिस्सा ही रहेंगे. वहीं इन बदलावों के साथ ही ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को देर रात में ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

ये सीरियल कर सकता है रिप्लेस  

‘कसौटी जिंदगी के 2’ के बंद होने की खबरों के बाद कहा जा रहा है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ को ऑन एयर करने की प्लॉनिंग की जा रही है. दरअसल, खबरों की माने तो सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के टाइम स्लॉट पर ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ को ऑन एयर किया जाएगा. वहीं ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के खत्म होते ही गोपी बहू अपने नए सफर की शुरुआत करेगी.

बता दें, हाल ही में साथ निभाना साथिया 2 के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया था , जिसमें गोपी बहू यानी देवोलिना भट्टाचार्जी नजर आईं थीं.

ये भी पढ़े- ‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना

हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है एरिका फर्नांडिस के ये साड़ी लुक

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 सीरियल इन दिनों अपने शो की कहानी के बजाय इन दिनों कास्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में कोरोना से जंग जीतने के बाद अनुराग यानी शो के लीड एक्टर पार्थ समथान ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया था तो वहीं अब प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस भी शो को अलविदा कहने का मन बना रही हैं. लेकिन आज हम एरिका के शो या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. एरिका शो में बेहद खूबसूरत साड़ियां पहने नजर आ चुकी हैं. आज हम आपको उन साड़ियों की झलक दिखाने वाले हैं, जिसे आप फेस्टिवल हो या शादी कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.

1. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर ऑफ्टर शादी तक, हर फंक्शन के बेस्ट हैं ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस के ये लुक

2. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? ?-@the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.

4. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें-  राणा दग्गुबाती की शादी में रौयल लुक में नजर आईं भाभी सामंथा अक्किनेनी, देखें फोटोज

करण सिंह ग्रोवर की जगह ये एक्टर बनेगा ‘कसौटी जिंदगी के 2’ का ‘मिस्टर बजाज’!

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हाल ही में कुछ टीवी एक्टर्स ने शूटिंग करने से मना कर दिया था, जिनमें टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के मिस्टर बजाज यानी करण सिंह ग्रोवर का नाम भी शामिल है. वहीं करण के शूटिंग ना करने के चलके शो को नए क्राइसिस का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एकता कपूर ने नए बजाज को लाने का मन बना लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

मिस्टर बजाज के रोल में नजर आएगा ये सितारा

कई लोगों को उम्मीद थी कि करण सिंह ग्रोवर ‘कसौटी जिंदगी के 2’ (Kasautii Zindagii Kay 2) पर दोबारा ना लौटने के फैसले को बदल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेकर्स इस सीरियल के लिए नए मिस्टर बजाज की तलाश में जुट गए थे. खबरों की मानें तो टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा जल्द ही इस सीरियल में मिस्टर बजाज बनकर एंट्री मारने वाले हैं. गौरव चोपड़ा को आखिरी बार स्टार प्लस के सीरियल ‘संजीवनी 2’ में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

गौरव चोपड़ा ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में गौरव चोपड़ा ने इस मामले में कहा है कि, ‘मैं उसके साथ बातचीत कर रहा हूं लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. अभी कुछ भी कहना गलत होगा.’

फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल

सोशल मीडिया पर ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के फैंस ट्वीट करके मेकर्स से लगातार ये बात पूछ रहे हैं कि आखिर वो इस सीरियल के नए एपिसोड को कब देख पाएंगे? वहीं महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में मेकर्स को एक नई गाइडलाइन के तहत सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे दी है.

ये भी पढें- खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड

बता दें, इन दिनों एकता कपूर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं उनके साथ-साथ 7 निर्माताओं पर केस भी दर्ज किया है. अब देखना ये है कि इसका असर उनके अपकमिंग प्रौजेक्ट्स पर कैसे पड़ता है.

वेडिंग से लेकर विंटर तक परफेक्ट है एरिका के ये लुक

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपनी को स्टार और दोस्त सोनिया अयोध्या की शादी में बिजी हैं. जहां एक तरफ वह शादी एन्जौय कर रही हैं तो वहीं अपने लुक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एरिका का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत है. आज हम एरिका के कुछ विंटर से लेकर वेडिंग तक के फैशन के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.

1. फलावर प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका ये लाइट गोल्डन प्रिंटेड लहंगे के साथ पिंक कलर के कौम्बिनेशन वाला हैवी एम्ब्रायडरी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ दुपट्टा लेने की बजाय अगर आप गोल्डन कौम्बिनेशन वाला श्रग ट्राय करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

2. पैरट ग्रीन कलर करें ट्राय

आजकल नियोन कलर काफी पौपुलर हैं. साड़ी हो या लहंगा आपके लिए ट्रेंडी आउटफिट्स में से एक है. सिंपल वन औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ ग्रीन कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी करें ट्राय.

3. स्वैट शर्ट वाले टौप करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Black magic ? #ericafernandes #ejf #photography #selfphotography #black

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

विंटर सीजन में अगर आप जींस के साथ कोई टौप सोच रही हैं तो एरिका का ये डौटेड पैटर्न वाला ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट है तापसी पन्नू के ये डिजाइनर ब्लाउज

4. प्रिंटेड स्वैट शर्ट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Get me fries ? and chips and i will be the happiest ! ? ? Sweatshirt – ejfian from Singapore

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

आजकल कार्टून कैरेक्टर पैटर्न वाली स्वैट शर्ट मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो डैनिम के साथ कार्टून कैरेक्टर पैटर्न वाली स्वैट शर्ट  ट्राय करना ना भूलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें