Face Serum से पाएं बेदाग त्वचा, नहीं रहेंगे मुंहासे और दागधब्बे

Face Serum: चेहरे का नूर बहुत कुछ कहता है.यही कारण है कि हर किसी की चाहत होती है कि उन की स्किन पर बेदाग निखार हो.लोगों की इसी चाहत को देखते हुए ब्यूटी इंडस्ट्री में नित​ नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फौर्मूले आ रहे हैं, जिस के उपयोग से स्किन की समस्याएं खत्म होने के साथ ही ग्लो भी आता है.

इसी कड़ी में जुड़ गया है ‘ट्रैनेक्सैमिक एसिड’ का नाम. इस नए एसिड से आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकती हैं.यह सीरम और गोलियों के रूप में उपलब्ध है. क्या है ट्रैनेक्सैमिक एसिड और इस के फायदे, आइए जानते हैं :

ऐसे काम करता है ट्रैनेक्सैमिक एसिड

ट्रैनेक्सैमिक एसिड को TXA भी कहा जाता है.यह एक सिंथेटिक अणु है, जिस की संरचना लाइसिन के जैसी है.यह अमीनो एसिड में प्राकृतिक रूप से मिलता है.इस शक्तिशाली कंपाउंड से स्किन में कोलेजन बढ़ता है और फ्लेक्सिबिलिटी आती है.साथ ही यह मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है.यही कारण है कि ट्रैनेक्सैमिक एसिड के नियमित उपयोग से हाइपरपिग्मेंटेशन, काले धब्बे और मेलास्मा जैसी परेशानियां दूर होती हैं.

इस के उपयोग से ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित होता है जिस से स्किन की समस्याएं खत्म होती हैं और चमक आने लगती है.यह मुंहासों और ऐक्ने को कम करने में भी मददगार है.स्किन के अनईवन टोन को भी यह सुधारता है.इस से मुंहासों के गहरे निशान कम होने में भी मदद मिलती है।

साइड इफैक्ट भी

वैसे तो ट्रैनेक्सैमिक एसिड स्किन के लिए काफी अच्छा है, लेकिन इस के कुछ साइड इफैक्ट्स भी हैं. इस के उपयोग से पहले इन्हें जानना भी जरूरी है.कई बार इस के उपयोग से स्किन पर जलन हो सकती है.यह स्किन को रूखा बना सकता है.

अगर आप ट्रैनेक्सैमिक एसिड की गोलियों का सेवन कर रहे हैं तो इस से मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, सूजन, ​मतली, उलटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.अगर आप हृदय या गुरदे की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो भी इस का सेवन नहीं करना चाहिए.

ऐसे करें ट्रैनेक्सैमिक एसिड का उपयोग

आप प्रतिदिन ट्रैनेक्सैमिक एसिड सीरम का उपयोग कर सकती हैं.बेहतर रिजल्ट के लिए इसे अच्छे सनस्क्रीन लोशन या क्रीम के साथ लगाना चाहिए.इस सीरम की बहुत कम मात्रा का ही उपयोग करना चाहिए.

अगर आप को स्किन पर कोई साइड इफैक्ट नजर आता है तो इस का उपयोग ​बंद कर दें.वहीं दवा हमेशा डाक्टर की सलाह के बाद ही लें।

कितने तरह के होते हैं फेस सीरम, क्या इसे चेहरे पर लगाने के कोई नुकसान नहीं है ?

स्किन को हैल्दी रखने के लिए इसका केयर करना बहुत जरूरी है. अगर आप डेली स्किन रोटीन फौलो करती हैं, तो आपकी स्किन बेजान नहीं होगी. क्लींजिंग, टोनिंग और स्किन मौइश्चराइजिंग सभी करते हैं, लेकिन क्या आप फेस सीरम के बारे में जानते हैं, ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में आज आपको फेस सीरम क्या और ये कितने तरह के होते हैं, ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देंगे.

क्या है फेस सीरम

फेस सीरम बहुत ही लाइट होता है. यह वाटर बेस्ड होता है. जिसके कारण स्किन इसे तुरंत ही एब्जार्ब कर लेता है. जो लड़कियां नियमित रूप से चेहरे पर फेस सीरम लगाती हैं, उनकी त्वचा में कसाव, चमक और नमी ज्यादा दिखाई देती है. फेस सीरम लगाने से त्वचा जवां दिखती है.

Skin oil droppers assortment with wooden pieces

कई तरह के होते हैं फेस सीरम

एंटी एजिंग फेस सीरम

फेस सीरम के इस्तेमाल से उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोका जा सकता है. इस तरह से फेस सीरम स्किन के दागधब्बों को कम करने में मदद करते हैं. ये चेहरे की महीन रेखाओं और झुर्रियों को भी दूर करते हैं. जिससे त्वचा टाइट रहती है.

हाइड्रैटिंग सीरम

जैसेजैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा का कोलेजन धीमा हो जाता है. ऐसे में स्किन डिहाइड्रेटेडऔर सुस्त दिखने लगती है. हाइड्रैटिंग सीरम के इस्तेमाल से त्वचा जवां और ताजा नजर आती है. इस सीरम में हयालूरोनिक एसिड होता है, जो स्किन में पानी को रोके रखता है.

Close beauty portrait of topless woman with perfect skin and natural make-up, holds serum for youth and skin hydration, dropper with cosmetic oil

विटामिन-सी फेस साीरम

विटामिन-सी फेस साीरम स्किन की नमी को बढ़ावा देता है. इसे चेहरे पर लगाने से बढ़ती उम्र के निशानों को हल्का किया जा सकता है. यह कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ाता है और चेहरे के रंग को सामान करता है.

एंटी-एजिंग नाइट सीरम

उम्र बढ़ने के साथ तो चेहरे पर झुर्रियां नजर आती ही है, कई लोगों को कम उम्र में ही झुर्रियों की समस्या का सामना करना पड़ता है. ये सीरम चेहरे की गंदगी को पूरी तरह से निकाल देते हैं. यह सीरम उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ता है और त्वचा को हाइड्रैटेड रखता है.

चेहरे पर कब लगाएं सीरम

हर किसी की त्वचा अलग होती है, लिहाजा किसी भी प्रोडक्ट इफैक्ट देखने के लिए कम से कम 1 हफ्ते का समय देना पड़ता है. जिससे स्किन पर इफैक्ट या साइड इफैक्ट देखने को मिलता है.

रोजाना चेहरे और गर्दन पर दो बार सीरम लगाया जा सकता है. एक बार सुबह चेहरा साफ करने के बाद सीरम लगा सकते हैं. इसके बाद चेहरे पर मौइश्चराइजर जरूर लगाएं. दूसरी बार रात में सोने से पहले चेहरे पर सीरम अप्लाई करें. चेहरे पर सीरम लगाते समय रगड़ें नहीं, इसे हल्के हाथों से चेहरे पर अप्लाई करें.

Beautiful young woman with natural nude makeup with cosmetic in hands

चेहरे पर सीरम लगाने के फायदे

  • चेहरे का ग्लो बढ़ता है, इसके लिए विटामिन-सी सीरम बैस्ट है.
  • सीरम चेहरे की कसावट को बनाए रखता है.
  • जिन लोगों को मुंहासे की समस्या है, उन्हें सीरम जरूर लगाना चाहिए.
  • यह स्किन को रिपेयर करने का काम करता है.

सीरम लगाने के नुकसान भी हैं

स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, स्किन टाइप के अनुसार ही फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें विटामिन-सी, रेटिनौल और कई तत्व पाए जाते हैं. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें रोजाना चेहरे पर सीरम नहीं लगाना चाहिए, इससे जलन, खुजली या रैशेज की समस्या हो सकती है.

स्किन को जवां रखने में मददगार है फेस सीरम   

हम सभी अपनी स्किन पर यूथफुल ग्लो बनाए रखने के लिए कभी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो कभी स्किन को यूवी किरणों से बचाए रखने के लिए , ताकि स्किन पर पिगमेंटेशन की समस्या न हो, सनस्क्रीन अप्लाई करते हैं. हमारी ब्यूटी किट में क्रीम्स हमेशा शामिल होती हैं. लेकिन हम जानकारी के आभाव में एक ऐसे प्रोडक्ट को फेस पर अप्लाई करने से कतराते हैं जो आपकी स्किन को एजिंग, पिगमेंटेशन , रोमछिद्रों को बड़ा होने से रोकने का काम  करती है. जी हां, यहां  हम बात कर रहे हैं फेस सीरम की,  जिससे आपकी स्किन पर नेचुरल मोइस्चर लौक रहने के साथसाथ स्किन ग्लो करती है.  और आप भी तो यही चाहती हैं.  तो फिर जानते हैं कि फेस सीरम है क्या और ये स्किन को किस तरह से फायदा पहुंचाता है.

क्या है फेस सीरम 

फेस सीरम एक तरह का स्किन केयर प्रोडक्ट होता है. इसमें छोटेछोटे मॉलिक्यूल्स होते हैं , जो स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को जल्दी से जल्दी रिपेयर करने का काम करते हैं. जिससे स्किन फिर से प्रोब्लम फ्री होकर खिल उठती है. बता दें कि ये काफी लाइट वेट होता है. जिसे चेहरे पर लगाते ही ये स्किन में मिल जाता है. इसे हमेशा चेहरे को वाश करने के बाद व मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अप्लाई किया जाता है, ताकि ये मोइस्चर को स्किन में लौक करके रख सके. इससे स्किन यंग व ग्लोइंग दिखती है. क्योंकि स्किन में कसाव जो आता है, जो स्किन पर उम्र के प्रभाव को कम करने का काम करता है.

क्यों है फायदेमंद 

जब तक हम किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट के फायदे को नहीं जान लेते , तब तक हमें उसे खरीदना गवारा नहीं होता. क्योंकि आखिर स्किन का सवाल जो होता  है. ऐसे में हम आपको सीरम के उन सभी फायदों से अवगत करवाते हैं , जो आपको बता देगा कि फेस सीरम को अपनी ब्यूटी किट में शामिल करना हमारी जरूरत है. जो जानते है उसके फायदों के बारे में-

– अधिकांश सीरम में रेटिनोल होता है. जो फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करने में मदद करता है. क्योंकि रेटिनोल में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने की क्षमता जो होती है. साथ ही ये स्किन में न्यू ब्लड वेसल्स के उत्पादन को प्रेरित करके स्किन कलर को भी इम्प्रूव करने का काम करता है.

–  अच्छे सीरम में बहुत सारे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स जैसे विटामिन सी , इ, रेटिनोल , फेरुलिक एसिड, ग्रीन टी , विटामिन बी 5 , एमिनो एसिड होते हैं, जो स्किन को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स देने के कारण उन्हें हैल्दी बनाए रखने का काम करते हैं. बता दें कि विटामिन सी कोलेजेन को बैलेंस में रखने, विटामिन इ सेल फंक्शन्स को सुचारू रखने,  फेरुलिक एसिड एक  एन्टिओक्सीडेंट होता है, जो स्किन को किसी भी तरह के डैमेज से बचाने का काम करता है. ग्रीन टी में पोलीफेनोल्स होने के कारण ये सीबम सेक्रीशन को कम कर स्किन को एक्ने से बचाने का काम करते हैं , तो वहीं एमिनो एसिड स्किन को रिपेयर करने का काम करता है. इससे स्किन फ्री रेडिकल्स से बची रहती है, जो स्किन को एजिंग से बचाए रखने का काम करता है.

– सीरम काफी लाइट वेट होने के कारण आपकी स्किन को काफी अच्छा व हलका फील देता है.

– बाकी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मुकाबले इसके रिजल्ट कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन पर नजर आने लगते हैं.

– फेस सीरम में ह्यलुरॉनिक एसिड जैसा पावरफुल एक्टिव इंग्रीडिएंट होने के कारण ये आपकी स्किन में मोइस्चर को लौक करने का काम करता है . अगर आपकी ड्राई स्किन है तो फिर आज ही इस ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनी मेकअप किट में करें इन.

– ये सेंसिटिव स्किन पर भी काफी अच्छा वर्क करता है. क्योंकि इसमें शिया बटर, एलोवीरा , जिंक जैसे तत्व जो होते हैं. जो स्किन को बिना कोई इर्रिटेशन व जलन पैदा किए उसे ठंडक पहुंचाकर स्किन प्रोब्लम्स से छुटकारा दिलवाने  का काम करते हैं.

– फेस सीरम में विटामिन सी जैसे इंग्रीडिएंट्स  होते हैं, जिसमें एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये पोर्स को टाइट करने व छोटा करने का काम करते हैं. इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली होने के कारण उस पर बड़े पोर्स की प्रोब्लम हो गई है तो फेस सीरम से बेस्ट कुछ नहीं है.

– अगर आपकी स्किन पर दागधब्बे हैं तो फेस सीरम में मौजूद स्किन लाइटनिंग इंग्रीडिएंट्स उन्हें कम कर आपकी स्किन को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं.

–  सीरम में होने वाले एन्टिओक्सीडैंट्स एजिंग इफेक्ट को स्लो करने का काम करते हैं , जिससे स्किन पर यंग ब्यूटी बनी रहती है.

बेस्ट फेस सीरम फॉर स्किन 

1 इरम विटामिन सी सीरम 

इसमें विटामिन सी है, जो नेचुरल एन्टिओक्सीडेंट का काम करके फ्री रेडिकल्स से सेल्स को बचाकर एजिंग को होने से रोकता है. साथ ही ये न्यू कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देकर फाइन लाइन्स व एजिंग को होने से रोकता  है.  इसमें ह्य्द्रौलिक एसिड होने के  कारण ये स्किन के वोलुमन को बढ़ाकर स्किन को यंग लुक देता है. वहीं इसमें एलोवीरा व ग्रेप सीड एक्सट्रेक्ट के साथ फेरुलिक एसिड होने के कारण ये स्किन को कूल, मॉइस्चराइज़ व हील करने में मदद करते हैं. इसके 30 मिलीलीटर पैक की कीमत 349 रुपए है.

2 न्यूट्रोजेना सीरम 

ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथसाथ स्किन को पूरे दिन सोफ्ट बनाए रखने का काम करता है. ये मेलानिन के उत्पादन को कम करता है, जो स्किन पर डार्कनेस का कारण बनता है. इससे  इवन स्किन टोन मिलने में मदद मिलती है.

3 लॉरिअल पेरिस ह्यालुरोनिक  एसिड सीरम 

ये सीरम काफी लाइट वेट होने के साथसाथ हर तरह की स्किन पर सूट करता है. ये डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड भी है. इसमें ह्यालुरोनिक एसिड होने के कारण ये स्किन के मोइस्चर लेवल को बढ़ाकर फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करने का काम करता है. साथ ही स्किन ज्यादा ब्राइट भी नजर आने लगती है.

4. लक्मे अब्सोल्युट आर्गन आयल सीरम 

ये सीरम व आयल का मिश्रण होता है. अगर आप इसे फेस को क्लीन करने के बाद रात में   चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो इसके रिजल्ट काफी बेहतर नजर आएंगे. बता दें कि इसमें ऑर्गन आयल की मौजूदगी स्किन को  तेजी से हील करने के साथसाथ एजिंग इफ़ेक्ट को काफी कम करती है. आप इसे स्टोर या ऑनलाइन दोनों जगह से आसानी से खरीद सकते हैं.

स्किन के अनुसार फेस सीरम का चुनाव 

– अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप  ह्यालुरोनिक एसिड युक्त सीरम का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये एजिंग को रोकने के साथसाथ स्किन को हाइड्रेट भी रखने का काम करता है, जिससे स्किन ड्राई नहीं बल्कि उस पर नेचुरल मोइस्चर बना रहता है.

– अगर आपकी स्किन नाजुक है, जो आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने सीरम का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये स्किन को कूलिंग इफेक्ट देते हुए फायदा पहुंचाता है.

– अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आप विटामिन ए , सी युक्त सीरम का  इस्तेमाल करें.

सीरम लगाने का सही तरीका 

जब भी आप सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें तो देख लें कि वो डे सीरम  है या नाईट सीरम. कुछ सीरम ऐसे होते हैं, जो आपको मेकअप से पहले अप्लाई करने होते हैं , ताकि मेकअप सोफ्ट व लौंग लास्टिंग रहे. बता दें कि नाईट सीरम काफी बेस्ट माने जाते हैं , क्योंकि रात में स्किन काफी रिलैक्स मोड में होती है और जब आप चेहरे को धोने के बाद इसे अप्लाई करते हैं , तो ये आपकी स्किन में अंदर तक जाकर उसे हील करने का काम करता है. जब भी आप सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें तो चेहरे को धो लें फिर हथेली में कुछ बूंदें सीरम की लेकर चेहरे पर डेबडेब करके लगाएं. इससे सीरम चेहरे पर अच्छे से अप्लाई होने के साथ बेहतर रिजल्ट देता है. तो फिर आज ही अपने  ब्यूटी रूटीन में सीरम को शामिल करें.

Summer Special: घर पर ही विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं?

आप जानते होंगी कि विटामिन सी हमारे शरीर के लिए कितना लाभदायक होता है. इसे हम कई प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं. जैसे यदि हम वह फल या वह पदार्थ खातीं हैं जिस में विटामिन सी होता है तो वह हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाता है. इसके साथ साथ विटामिन सी हमारी स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है. यह हमारी स्किन को एक दम क्लीयर करने और जवान दिखाने में बहुत फायदेमंद होता है. परंतु यदि हम विटामिन सी सीरम खरीदतीं हैं तो वह बहुत महंगे मिलते हैं. हम में से कुछ लोग उन्हें एफोर्ड नहीं कर पाते. इसलिए आप स्वयं ही अपने लिए विटामिन सी सीरम बना सकतीं हैं. आइए जानते हैं कैसे बनता है यह सीरम और कैसे इसे प्रयोग किया जाता है.

कैसे काम करता है विटामिन सी?

विटामिन सी सीरम आप की स्किन के लिए एक प्रकार के अमृत के समान होता है. यह आप की स्किन को टाईट करने में मदद करता है, हमारी स्किन कि झुर्रियां आदि को कम करता है, स्किन को निखारता है व जवान दिखाता है. यदि आप नियमित रूप से विटामिन सी सीरम का प्रयोग करतीं हैं तो आप की स्किन पहले से कहीं ज्यादा अधिक टाईट व ब्राइट हो जाएगी. इसके साथ साथ यह स्किन के खोए हुए निखार को वापिस लाने में सक्षम है. आप को अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. आप इसका प्रयोग रात में सोने से पहले कर सकतीं हैं.

किन किन चीजों की आवश्यकता होती है?

विटामिन सी को बनाते समय आप को किन किन चीजों की जरूरत होती है? आइए जानते हैं.

  • 2 विटामिन सी की टैबलेट.
  • 2 चम्मच गुलाब जल.
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन.
  • एक विटामिन ई कैप्सूल.
  • सीरम को स्टोर करने के लिए एक खाली ग्लास बॉटल.

कैसे बनाएं विटामिन सी सीरम ?

विटामिन सी के टैबलेट्स को पीस कर उनका चुरा बना लें और उस चुरे को खाली बॉटल में डाल लें. अब इसमें गुलाब जल को मिलाएं और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. जैसे ही वह पाउडर अच्छे से गुलाब जल में मिल नहीं जाता तब तक उसे अच्छे से हिलाएं. मिक्स होने के बाद विटामिन ई कैप्सूल को इस मिक्सचर में मिला दें. अब इस सारे मिक्सचर को एक दूसरे में अच्छे से मिलाने के लिए बॉटल को थोड़ी देर हिलाएं. इसके बाद बॉटल को किसी ठन्डे व अंधेरी जगह पर रख दें. यह सीरम आप 2 हफ़्तों के लिए प्रयोग कर सकते हो. उसके बाद नया सीरम बना लें.

यह सीरम भी आप की स्किन के लिए उतना ही असरदार है जितना कि बाजार वाले सीरम. यदि आप इस सीरम का प्रयोग नियमित रूप से करेंगे तो आप कुछ ही दिनों के अंदर अपनी स्किन में बहुत ज्यादा फर्क महसूस करना शुरू करेंगी. यदि आप की स्किन बहुत डल हो गई है और आप को एजिंग साइन दिखने लगे हैं तो आप को एक बार इस सीरम का प्रयोग अवश्य कर के देखना चाहिए. इसके नतीजों से आप एक दम चौक जाएंगी.

कैसे चुनें बैस्ट सीरम

हर उम्र में हारमोनल बदलाव चेहरे में तेजी से बदलाव करते हैं, जिस का असर चेहरे पर दागधब्बों और पिंपल्स की शक्ल में नजर आता है. ऐसे में इन स्किन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप न जाने कितने स्किन प्रोडक्ट्स आजमा चुकी होंगी, लेकिन आप को जिस रैडिएंट स्किन की चाह होगी वह अभी तक नहीं मिल पाई होगी या फिर उस की जद्दोजहद में अभी तक ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पानी की तरह पैसा बहा चुकी होंगी. इस का कारण है कि आप सही फेस सीरम का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं जो बढ़ती उम्र खासकर 30 के बाद काफी जरूरी हो जाता है.

ऐसे में आप के स्किन केयर रूटीन में किस तरह के इनग्रीडिऐंट्स वाला सीरम होना चाहिए, आइए इस बारे में जानते हैं ब्यूटी ऐक्सपर्ट नमृता से:

  1. विटामिन सी व हलदी की खूबियां वाला सीरम

विटामिन सी ऐंटीऔक्सीडैंट का काम करता है जो हानिकारक तत्त्वों से स्किन का बचाव करता है, साथ ही जब हम अपनी डाइट व ब्यूटी प्रोडक्ट्स के जरीए पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी लेते हैं, तो यह हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथसाथ हमारी स्किन में न्यू कोलोजन को भी प्रोत्साहित करने में मदद करता है जो स्किन को सन डैमेज से बचाने के साथसाथ स्किन की ड्राईनैस को भी दूर कर स्किन को मौइस्चराइज करता है. यह स्किन टोन को इंपू्रव कर के नए टिशूज को इंप्रूव कर के स्किन एजिंग, फाइन लाइंस को कम करने में काफी मदद करता है. वहीं हलदी में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐंटीइनफ्लैमेटरी तत्त्व होते हैं, जो स्किन में ग्लो और चमक लाने का काम करते हैं.

यह एक तरह से स्किन लाइटिंग एजेंट का काम करता है. इस में मौजूद करक्यूमिन स्किन में अतिरिक्त मेलैनिन के उत्पादन को रोकने के साथसाथ आप की स्किन टोन को इंप्रूव कर के उसे ब्राइट भी बनाता है.

ऐसे में जब बात हो फेस सीरम के चुनाव की तो आप इस के लिए मामाअर्थ का स्किन इल्यूमिनेट विटामिन सी फेस सीरम फौर रैडिएंट स्किन का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि यह विटामिन सी और हलदी जैसे नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स से बना होने के साथ डर्मैटोलौजिस्ट टैस्टेड भी होता है. यह हानिकारक सल्फेट्स, पैराबेंस, प्रिजर्वेटिव्स व आर्टिफिशियल कलर्स से मुक्त है. इस के 30 ग्राम पैक की कीमत क्व500 के करीब है.

हार्वर्ड मैडिकल स्कूल की मीडिया डिवीजन हार्वर्ड हैल्थ पब्लिशिंग ने यह दर्ज किया है कि ट्रोपिकल विटामिन सी डर्मैटोलौजिस्ट का पसंदीदा तत्त्व है, जो एजिंग के प्रोसैस को धीमा करने के साथसाथ सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में भी मदद करता है. यह एक ऐंटीऔक्सीडैंट होने के कारण मुंहासे व काले धब्बों को कम करने में सहायक है.

2. टीट्री औयल फेस सीरम

इस में ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज होने के कारण यह पोर्स को क्लीन कर के ऐक्नों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा कर के स्किन को स्पौटलैस बनाने में मदद करता है, साथ ही इस की ऐंटीसैप्टिक प्रौपर्टी स्किन से ऐक्स्ट्रा औयल को कंट्रोल कर के पोर्स को क्लोग होने से रोकने के साथसाथ ऐक्नों को कंट्रोल करने में काफी मददगार है. इस की खास बात यह है कि यह स्किन को क्लीन, क्लीयर बना कर हर तरह की स्किन पर सूट करता है.

ऐसे में आप गुड वाइब्स का टीट्री फेस सीरम का चुनाव बिना सोचेसमझे कर सकती हैं क्योंकि यह अनइवन स्किन टोन को इंप्रूव कर स्किन को बेदाग तो बनाता ही है, साथ ही हैल्दी, सौफ्ट व ग्लोइंग स्किन देने का भी काम करता है. यह पैराबिन व सल्फेट फ्री प्रोडक्ट है. यह आप को औनलाइन, औफलाइन 200 रुपये से कम की कीमत में मिल जाएगा.

कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि जिन लोगों को हलके से मध्यम मुंहासों की समस्या थी और उन्होंने टीट्री औयल युक्त प्रोडक्ट का अपनी स्किन पर दिन में 2 बार इस्तेमाल किया, उन में 4-8 हफ्तों के बाद मुंहासों के धब्बों को 62% तक कम पाया.

3. ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम

इन दिनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खासकर के फेस सीरम में ह्यालूरोनिक ऐसिड का नाम काफी चर्चित है. हो भी क्यों न क्योंकि जितना इस का नाम स्ट्रौंग है, उतना ही पावरफुल यह अपने काम से है. असल में इस में स्किन को सुपर हाइड्रेट करने की प्रौपर्टीज जो हैं. ये स्किन पर इंस्टैंट ग्लो व हाइड्रेशन लाने का काम करता है क्योंकि ह्यालूरोनिक ऐसिड स्किन टिशूज को मौइस्ट बनाने का काम करता है.

यह स्किन टैक्स्चर को तो इंपू्रव करने का काम करता ही है, साथ ही पैची स्किन भी इस के कुछ दिन अप्लाई के बाद ठीक हो जाती है. यह स्किन की फर्मनैस को बनाए रख कर स्किन को प्लंप बनाने में मदद करता है. इस के नियमित इस्तेमाल करने से स्किन की इलास्टिसिटी इंप्रूव होती है, जो एजिंग के प्रोसैस को स्लो कर के स्किन को बेदाग बनाने में भी मदद करती है.

इस के लिए आप द मोम्स कंपनी का ह्यालूरोनिक ऐसिड, जिस में कई विटामिंस की भी खूबियां हैं का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्किन को डीप हाइड्रेट कर स्किन पिगमैंटेशन को तो कम करता ही है, साथ ही यह फाइन लाइंस को कम कर के स्किन को ग्लोइंग के साथसाथ क्लीयर बनाने का भी काम करता है. इस का 30 एमएल पैक क्व330 में मिल जाएगा.

क्लीनिकल, कौस्मैटिक और इन्वैस्टिगेशन डर्मैटोलौजी में जुलाई, 2017 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, रिसर्चर ने पाया कि जिन प्रतियोगियों ने 12 हफ्ते तक 120 मिलीग्राम ह्यालूरोनिक एसिड लिया, उन की स्किन में    झुर्रियों की समस्या कम होने के साथसाथ उन की समग्र त्वचा की स्थिति में भी सुधार हुआ.

4. नियासिनमाइड फेस सीरम 

इस सीरम के इस्तेमाल करने से न सिर्फ बेदाग स्किन मिलेगी, बल्कि स्किन पर अलग ही चमक भी देखने को मिलेगी. यह स्किन टोन को लाइट करने के साथसाथ डार्क स्पौट्स को भी कम करने में काफी मददगार है. नियासिनमाइड एक तरह से विटामिन बी3 का रूप है जो स्किन के लिए एक बहुत ही जरूरी पोषक तत्त्व होता है. इस की कमी से स्किन डल दिखने के साथ ही उस पर एजिंग भी दिखने लगती है, जो आज किसी को भी गवारा नहीं है. फिर चाहे इसे दूर करने के लिए हजारों रुपए के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही क्यों न खरीदने पड़ें.

ऐसे में नियासिनमाइड केराटिन एक प्रकार का प्रोटीन बनाने का काम करता है, जो स्किन को अंदर से स्वस्थ रख कर स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है. नैशनल इंस्टिट्यूट औफ हैल्थ के अनुसार, नियासिनमाइड का स्किन पर नियमित इस्तेमाल करने से ऐक्जिमा, मुंहासों की समस्या दूर होती है जिस से स्किन इन प्रौब्लम्स से दूर हो कर उस पर निखार नजर आने लगता है. इसी के साथ यह हैल्दी कोशिकाओं के निर्माण में भी मदद करता है जिस से स्किन जब अंदर से खिल उठती है, तो बाहर से निखार अपनेआप नजर आने लगता है.

इस के लिए आप लैक्मे ऐब्सोल्यूट के परफैक्ट रैडियंस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के 15 एमएल पैक की कीमत क्व270 है.

ऐक्सपर्ट के अनुसार अगर फेस सीरम में 5त्न नियासिनमाइड है तो यह ब्लैक स्पौट्स को कम करने में कारगर है. 5 रैटिनोल सीरम फौर यंगर स्किन रैटिनोल स्किन सैल्स के उत्पादन को बढ़ावा देने का काम करता है, साथ ही यह स्किन को ऐक्सफौलिएट कर के कोलोजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है, जो फाइन लाइंस,    झुर्रियों को कम कर के स्किन को फ्रैश व प्लंप लुक देने का काम करता है. यह बहुत ही लाइट वेट सीरम होता है, जो स्किन में आसानी से अब्जौर्ब तो होता ही है, साथ ही डार्क स्पौर्ट्स को भी कम कर स्किन को ब्राइट बनाने में काफी मदद करता है. रैटिनोल विटामिन ए का एक अंश है, जो सैल्स के पुनर्निर्माण में मदद करता है.

इस के लिए आप औफलाइन या औनलाइन द डर्मा का 0.3त्न रैटिनोल सीरम फौर स्पौटलैस स्किन का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप की स्किन को डे बाई डे यंगर लुक देने का काम करता है. इस के 30 एमएल पैक की कीमत क्व800 है.

हार्वर्ड हैल्थ पब्लिशिंग के अनुसार मार्केट में सब से पहला रैटिनौइड रैटिन ए था, पहली बार इस का प्रयोग ऐक्नों को ट्रीट करने के लिए किया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि यह सैल टर्नओवर को प्रोत्साहित करता है और त्वचा पर पिगमैंटेशन स्पौट्स को कम करने में भी मदद करता है.

Summer Special: इन 5 फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग और फ्रैश 

अभी तक आपने फेस स्क्रब , मॉइस्चराइजर के बारे में तो खूब सुना ही होगा और इसे आप अपने स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन फेस सीरम ज्यादा प्रचलित नहीं होने के कारण या फिर इसके फायदों से अनजान रहने के कारण हम सब इसे अपने मेकअप रूटीन में शामिल करने से डरते हैं , लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फेस सीरम स्किन के लिए किसी मैजिक से कम नहीं होता है. जो भी लड़की या महिला इसे रोजाना इस्तेमाल करती है , उसकी स्किन ज्यादा यंग व जवां नजर आती है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि फेस सीरम है क्या और आप किन इंग्रीडिएंट्स से बने फेस सीरम का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को फायदा पहुंचा सकती हैं. तो आइए जानते हैं .

फेस सीरम है क्या 

स्किन को जवां बनाए रखने के लिए हम क्या क्या नहीं करते हैं. कभी क्रीम्स बदलते हैं , कभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चयन करते हैं तो कभी स्किन ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप एक बार फेस सीरम को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लेंगे फिर तो आपकी स्किन चमक दमक उठेगी. ऐसा ग्लो देखकर हर कोई यही सोचेगा कि आपने फेशियल लिया है. अगर आप भी ऐसा कॉम्प्लिमेंट पाना चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें फेस सीरम.

असल में ये वाटर बेस्ड व बहुत ही लाइट वेट होने के कारण स्किन में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है. साथ ही इसमें इतने ज्यादा एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं , जो स्किन को हाइड्रेट, यंग व उसकी प्रोब्लम्स पर फोकस करके उसमें अलग ही तरह का ग्लो व अट्रैक्शन लाने का काम करते हैं. ये असल में त्वचा में कसाव, चमक व नमी लाकर उसे यंग बनाने का काम करता है. लेकिन तभी जब आपका फेस सीरम बना होगा इन इंग्रीडिएंट्स से.

कैसा हो आपका सीरम 

विटामिन सी 

अगर बात हो विटामिन सी की तो ये न सिर्फ शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करने का काम करता है , बल्कि ये स्किन की भी इम्युनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार होता है. साथ ही इसकी एंटी एजिंग प्रोपर्टीज स्किन को हमेशा यंग बनाए रखती है. बता दें कि विटामिन सी त्वचा में असामान्य मेलेनिन के उत्पादन को रोकने का काम करता है. जिससे त्वचा की रंगत सामान्य हो जाती है, साथ ही डार्क स्पोट्स , सन स्पोर्ट्स , मुंहासों के कारण होने वाले दागधब्बों को कम करने व मेलास्मा के कारण होने वाली हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने का काम करता है. बता दें कि ये इंग्रीडिएंट कोलेजन का निर्माण करके हैल्दी स्किन देने का भी काम करता है. इससे स्किन चमक उठती है. तभी तो ये एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन सीरम की जान बन जाता है.

बेस्ट फोर स्किन वैसे तो विटामिन सी हर किसी की स्किन के लिए बेस्ट है, लेकिन अगर आप झुर्रियों व फाइन लाइन्स से फाइट करना चाहते हैं या फिर आप एजिंग से दूर रहना चाहते हैं तो आपके सीरम में विटामिन सी इंग्रीडिएंट का होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप बायोटिक का विटामिन सी डार्क स्पोट फेस सीरम, द मोम्स कंपनी नेचुरल विटामिन सी फेस सीरम, लक्मे 9 टू 5 विटामिन सी फेशियल सीरम का चयन कर सकती हैं.

ह्यलुरोनिक एसिड 

स्किन की अगर नमी खत्म होने लगती है , तो स्किन बेजान व स्किन का सारा चार्म खत्म  होने लगता है. लेकिन ह्यलुरोनिक एसिड स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है, स्किन के मोइस्चर को स्किन में लौक करने का काम करता है . ये स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है, साथ ही ये डैमेज टिश्यू तक ब्लड फ्लो को पहुंचाता है. जिस भी फेस सीरम में ह्यलुरोनिक एसिड होता है , वो सीरम स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

बेस्ट फोर स्किन अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप उसे नौरिश करना चाहते हैं तो आप ह्यलुरोनिक एसिड युक्त सीरम का ही चयन करें. क्योंकि ये स्किन सेल्स में वाटर को बाइड करके उसे स्मूद , हाइड्रेट और फ्रेश फील करवाने का काम करता है. और जब स्किन हाइड्रेट रहती है तो स्किन पर एजिंग के निशान भी नहीं दिखाई देते हैं. इसके लिए आप इट्स स्किन का ह्यलुरोनिक एसिड मॉइस्चराइजर सीरम, लोरियल पेरिस के ह्यलुरोनिक एसिड फेस सीरम का चयन करके अपनी स्किन को ग्लोइंग व हाइड्रेट कर सकते हैं.

3 रेटिनोल 

रेटिनोल का सीधा संबंध कोलेजन के उत्पादन में तेजी लाने व हैल्दी सेल्स में तेजी से वृद्धि करना होता है. आप कह सकते हैं कि सीरम में रेटिनोल स्टार इंग्रीडिएंट के रूप में काम करता है. ये झुर्रियों, फाइन लाइन्स व एक्ने मार्क्स को हलका करके स्किन के ग्लो व उसकी स्मूदनेस को बनाए रखने का काम करता है.

बेस्ट फोर स्किन– ये नार्मल से ड्राई स्किन सभी पर सूट करता है. साथ ही ये पोर्स को अनब्लॉक करके एक्ने से लड़ने में बहुत ही असरदार होता है. इसी के साथ ये एजिंग के साइन को कम करने व स्किन के टेक्सचर व टोन को इम्प्रूव करने का काम करता है. इसके लिए आप डर्मा कंपनी रेटिनोल सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेक्सीलयेरीसोरकिनोल 

इसमें एन्टिओक्सीडेंट, एस्ट्रिंजेंट , ब्राइटनिंग और इवन स्किन टोन प्रोपर्टीज होती हैं. इसकी स्किन ब्राइटनिंग प्रोपर्टीज स्किन की रंगत को इम्प्रूव करके चेहरे को निखारने का काम करती है. इसकी एन्टिओक्सीडेंट प्रोपर्टीज प्रर्यावरण में मौजूद फ्री रेडिकल्स से स्किन की सुरक्षा करती है.

बेस्ट फोर स्किन  अगर आपकी डल स्किन है यानि आपको हाइपरपिग्मेंटेड स्किन डिसआर्डर है तो आप इस इंग्रीडिएंट से बने सीरम का इस्तेमाल करके अपने कॉम्प्लेक्सन  में निखार लाकर स्किन के टेक्सचर को भी इम्प्रूव कर सकती हैं. इसके लिए आप लक्मे एब्सलूट परफेक्ट रेडियंस स्किन  ब्राइटनिंग सीरम का चयन कर सकती हैं.

एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज 

इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको ऐसे सीरम का चयन करना होगा, जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज हो. जिससे स्किन में जलन, रेडनेस , ब्रेअकाउट्स की समस्या न हो. इसके लिए आप चेक करें कि उसमें एलोवीरा , ग्रीन टी , विटामिन बी 3 , कैमोमाइन इत्यादि तत्व जरूर हो. इसके लिए आप द मोम्स कंपनी व न्यूट्रोजेना का सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं.

Wedding Special: जानें फेस सीरम क्यों ज़रूरी है

आज के समय में प्रदूषण, तनाव और गलत दिनचर्या की वजह से हमारी त्वचा समय से पहले ही बेजान, रूखी और उम्रदराज लगने लगती है. कम उम्र के लोगों में भी चेहरे पर दाग धब्बों और मुहांसों का प्रकोप शुरू हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने चेहरे की त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करें और मेकअप पोत कर समस्याएं छिपाने के बजाए इसे स्वाभाविक रूप से स्वस्थ और आकर्षक बनाएं.

त्वचा की देखभाल का एक अहम हिस्सा है सफाई के बाद एक अच्छी क्वालिटी के फेस सीरम का प्रयोग करना. फेस सीरम एक लाइट वेट मॉइश्चराइजर की तरह होता है. वाटर बेस्ड होने के कारण यह तुरंत ही त्वचा में गहराई से अब्जॉर्ब हो कर उस को अंदर से नमी देता है. नियमित रूप से सीरम का इस्तेमाल करने से त्वचा अधिक स्वस्थ, जवां और चमकदार बनती है. त्वचा में नमी भी बनी रहती है.

फेस सीरम का उपयोग मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन और मेकअप के नीचे एक बेस लेयर के रूप में किया जाता है. युवाओं की यंग त्वचा को आमतौर पर इस की बहुत अधिक आवश्यकता नहीं होती है पर इस के इस्तेमाल करने से उन्हें भी एक स्वस्थ, बेदाग़ त्वचा मिलती है और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने और झुर्रियों को रोकने में मदद मिल सकती है. आप अपनी त्वचा की सफाई और टोनिंग के बाद दिन में एक या दो बार फेस सीरम का उपयोग कर सकते हैं.

फेस के लिए सीरम क्यों है जरूरी

फेस सीरम उन के लिए खासतौर पर जरूरी है जो चेहरे पर उभर रहे उम्र के असर, गहरे दाग धब्बों, हाइपरपिगमेंटेशन, एक्ने, बंद रोम छिद्र और डिहाइड्रेशन की वजह से परेशान हैं. इस के प्रयोग से आप को इन समस्याओं से जूझने में मदद मिलेगी;

1. चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में : रोजाना सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणें हमारी त्वचा को बेजान और बेरंग करती हैं. ऐसे में फेस सीरम में मौजूद ग्लाइकोलिक एसिड स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही एक नया कॉम्प्लेक्शन भी देता है. अगर आप इस का रोजाना इस्तेमाल करेंगी तो कुछ दिनों के बाद ही आप को अंतर पता चल जाएगा कि चेहरे पर से गहरे दाग धब्बे कम होने लगे हैं. करीब एक महीने में चेहरे की बारीक रेखाएं और झुर्रियां भी कम होने लगती हैं.

2. बेजान त्वचा को रौनक देने के लिए : उम्र बढ़ने के साथ ही हमारी स्किन अपनी चमक खोने लगती है. ऐसे में स्किन के लिए फेस सीरम जरूरी हो जाता हैजो स्किन की गहराई में जा कर चमक वापस लाने का काम करता है.

3. एंटी एजिंग के लिए : द जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी द्वारा किए गए एक शोध में यह बात साफ हो गई कि फेस सीरम चेहरे पर आने वाली बारीक रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में अहम भूमिका निभाता है. केवल दोतीन हफ्तों के इस्तेमाल के बाद ही आप को अंतर नजर आने लगेगा. एंटी एजिंग के लिए आप को हाइलूरोनिक एसिड युक्त हाइड्रेटिंग सीरम को चुनना चाहिए. यह फेस सीरम आप की स्किन को जवां लुक देने के साथ ही झुर्रियों को दूर करता है. कुछ फेस सीरम विटामिन सी युक्त आते हैं. ये भी एंटी एजिंग के लिए बेस्ट हैं.

4. मुंहासे दूर करने के लिए : अगर आप के चेहरे पर अक्सर ही मुंहासे निकलते रहते हैं तो आप को फेस सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इन में बेंजोइल पेरोक्साइड और सेलिसाइक्लिक एसिड होता है जो एक्ने को धीरे धीरे कम कर देता है और आप को पहले सी स्वस्थ स्किन मिल जाती है.

5. मॉइस्चर और वॉल्यूम में मदद के लिए : उम्र के बढ़ने के साथ ही आप की स्किन खासकर गाल और आंखों के नीचे का हिस्सा मॉइस्चर और वॉल्यूम खोने लगती है. ऐसे में फेस सीरम का इस्तेमाल चेहरे के इन हिस्सों में वॉल्यूम और मॉइस्चर वापस लाता है. फेस सीरम की 2- 3 बूंदें उंगलियों पर ले कर जब आप पूरे चेहरे पर लगाती हैं तो जल्द ही फर्क नजर आने लगता है.

6. स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए : फेस सीरम में लैक्टिक और फोलिक एसिड भी होता है जो स्किन को स्मूथ फील और इवन टोन देता है.

7. स्किन को हाइड्रेट करने के लिए : आप की स्किन रूखी और बेजान महसूस हो रही है तो इस का मतलब यह है कि आप को मॉइस्चराइजर के अलावा भी कुछ और चाहिए. अपने फेस क्रीम पर निर्भर रहने के बजाय आप हाइड्रेटिंग फेस सीरम का प्रयोग करके अपनी ड्राई स्किन में नमी वापस ला सकती हैं.

8. खूबसूरत दिखने के लिए : फेस सीरम में कोलैजन कॉन्टेंट होता है जिस की वजह से आप को अपनी स्किन के टेक्सचर में सुधार नजर आएगा. स्किन पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और सेहतमंद भी दिखने लगती है. अगर आप की स्किन पर खुले रोमछिद्र हैं तो वे कम हो जाएंगे, ब्लैकहेड्स के साथ व्हाइटहेड्स भी कम होने लगेंगे.

किस प्रकार का सीरम लें

बाजार में कई तरह के सीरम उपलब्ध हैं जो त्वचा की बारीक रेखाओं, झुर्रियों, गहरे दाग धब्बों, बेजान और सूखी त्वचा जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए होते हैं. मगर समस्या यह होती है कि आप अपने लिए एक सही सीरम का चुनाव कैसे करें. इस के लिए आप को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

त्वचा का प्रकार : आप को अपनी त्वचा के प्रकार का पता होना चाहिए. त्वचा मुख्य रूप से 5 तरह की होती है; नॉर्मल स्किन ,ऑयली स्किन, ड्राई स्किन , सेंसिटिव स्किन और मिक्स स्किन. अगर आप की स्किन पहले से ऑयली है और आप ऐसे फेस सीरम का इस्तेमाल कर रही हैं जो आप की त्वचा को और भी ऑयली बना रहा है तो समस्या हो सकती है. इस लिए स्किन के हिसाब से मुफीद सीरम
ही चुनें.

त्वचा संबंधित परेशानी : किसी भी फेस सीरम को लेने से पहले आप यह सोचें कि आप फेस सीरम क्यों खरीदना चाहती हैं? क्या आप झुर्रियों को कम करने के लिए फेस सीरम लेना चाहती हैं या उन गहरे धब्बों की वजह से जो सूरज की तेज रोशनी की वजह से आपके चेहरे पर दिखने लगे हैं या फिर आप मुंहासों से परेशान हैं. समस्या के अनुरूप सीरम लिया जाए तो यह आप को तुरंत आराम पहुंचाएगा.

अलग अलग फेस सीरम में कई तरह के इंग्रेडिएंट्स होते हैं. इस सन्दर्भ में डर्मेटोलॉजी और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ चांदनी जैन गुप्ता के मुताबिक़ सीरम में सेरामाइड्स, ग्लिसरीन, एलोवेरा, विटामिन सी, के, ई, लिकोराइस , जिंक, अर्निका जैसे एंटीइन्फ्लामेट्री इनग्रेडिएंट्स और अन्य नेचुरल इनग्रेडिएंट्स होते हैं. यह आप की त्वचा में गहराई तक जा कर असर दिखाते हैं. सीरम में बाकी स्किन प्रोडक्ट्स की अपेक्षा एक्टिव इनग्रेडिएंट्स का कॉन्संट्रेशन हाई होता है.

इस में मौजूद सेरामाइड त्वचा के अंदर मॉइस्चर को लॉक कर ड्राइनेस रोकने में मदद करता है. ग्लिसरीन त्वचा के हाइड्रेशन में सुधार करता है और शरीर के नेचुरल प्रोटेक्टिव बैरियर को रिस्टोर करता है. एलोवेरा त्वचा में मौजूद चिकनाई को हटाने में मदद करता है. विटामिन सी, के और ई एंटीऑक्सीडेंट हैं जो त्वचा को तनाव और अन्य सामान्य पर्यावरणीय कारकों के कारण मौजूद मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. लीकोरिस त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है क्योंकि इस में लिक्विरिटिन नामक एक सक्रिय यौगिक होता है जबकि जिंक में एंटी एजिंग गुण होते हैं. इसी तरह आर्निका स्किन के घाव भरने में मदद करती है.

आइए जानते हैं कि फेस सीरम अप्लाई करने का सही तरीका क्या है:

-सब से पहले चेहरे पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी, धूल और ऑयल हटाने के लिए क्लींजर से त्वचा को साफ़ करें.

-अब अपनी पसंद के सीरम की 2 बूंदे उंगलियों पर ले कर क्लीन की हुई त्वचा पर मालिश करते हुए लगाएं ताकि वह अच्छी तरह से आप की त्वचा में अवशोषित हो जाए. सीरम को हल्के हाथ से अपवर्ड मोशन में मसाज करते हुए लगाएं. ज्यादा जोर से या रगड़ते हुए न लगाएं.

-ड्राई स्किन वालों को सीरम गीली त्वचा पर ही लगाना चाहिए क्योंकि नमी वाली त्वचा में यह अच्छी तरह से पेनेट्रेट हो जाता है. सेंसिटिव स्किन वालों को अपनी स्किन के सूखने यानी ड्राई होने का इंतज़ार करना चाहिए. वरना यह सीरम के पेनेट्रेशन को धीमा कर देगा जिस से स्किन इरिटेशन होने की आशंका रहती है.

-हर बार सीरम के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करें. दिन के समय 30 या इस से अधिक एसपीएफ़ की सन स्क्रीन लगाना भी जरूरी है ताकि सूरज की रोशनी से बचा जा सके.

-सीरम को हम मेकअप बेस या प्राइमर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस के बाद किया जाने वाला मेकअप आसानी से त्वचा पर फैल जाता है जिस से मेकअप का यूज़ भी कम होता है. साथ ही स्किन पर पहले से ही सीरम लगा लेने से प्राइमर का इफेक्ट अच्छा आता है.

-इसी तरह बढ़ती उम्र के साथ होंठों के पास फाइन लाइन आ जाती है. थोड़ा सा सीरम होंठों के चारों ओर लगा लें. इस से जब आप लिपस्टिक लगाएंगी तो आप के होंठ ज्यादा उभर कर आएंगे.

-कंसीलर लगाने से पहले आंखों के चारों ओर सीरम लगाने से आई मेकअप स्मज नहीं होता यानी फैलता नहीं है. सीरम मेकअप को स्मूथ फिनिश देता है. विटामिन सी और कोलेजन होने के कारण स्किन में समा कर यह फाइन लाइन्स को उभरने से रोकता है.

क्या फेस सीरम से स्किन जवां होती है?

सवाल

मैं फेस सीरम के बारे में जानना चाहती हूं. क्या फेस सीरम में ऐंटीएजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां बनाते हैं?

जवाब-

जी हां, सीरम से आप की कई तरह की परेशानियां कम होती हैं और चेहरा खूबसूरत बनता है. फेस सीरम कोलोजन के उत्पादन को बढ़ाता है और त्वचा को जवां और स्वस्थ बनाता है. यह त्वचा पर होने वाले पिंपल्स, घावों, दागों, मुंहासों और इन्फैक्शन को हील करता है. फेस सीरम त्वचा में गहराई तक जा कर उस की समस्याओं को कम करता है. आंखों के नीचे आए डार्कसर्कल्स को कम करने में भी फेस सीरम लाभकारी रहता है. इस से चेहरे की हलके हाथों से मालिश करें.

स्किन सीएम में ऐंटीऔक्सीडैंट्स होते हैं जोकि बाहरी तत्त्वों से त्वचा की रक्षा करते हैं. ये त्वचा की नई कोशिकाएं बनाने में भी मदद करते हैं, जिससे त्वचा की रंगत निखरती है. अगर आप की त्वचा रूखी है तो आप के लिए फेस सीरम लाभकारी होगा.

ये भी पढ़ें- 

अभी तक आपने फेस स्क्रब , मॉइस्चराइजर के बारे में तो खूब सुना ही होगा और इसे आप अपने स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन फेस सीरम ज्यादा प्रचलित नहीं होने के कारण या फिर इसके फायदों से अनजान रहने के कारण हम सब इसे अपने मेकअप रूटीन में शामिल करने से डरते हैं , लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फेस सीरम स्किन के लिए किसी मैजिक से कम नहीं होता है. जो भी लड़की या महिला इसे रोजाना इस्तेमाल करती है , उसकी स्किन ज्यादा यंग व जवां नजर आती है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि फेस सीरम है क्या और आप किन इंग्रीडिएंट्स से बने फेस सीरम का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को फायदा पहुंचा सकती हैं. तो आइए जानते हैं .

फेस सीरम है क्या 

स्किन को जवां बनाए रखने के लिए हम क्या क्या नहीं करते हैं. कभी क्रीम्स बदलते हैं , कभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चयन करते हैं तो कभी स्किन ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप एक बार फेस सीरम को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लेंगे फिर तो आपकी स्किन चमक दमक उठेगी. ऐसा ग्लो देखकर हर कोई यही सोचेगा कि आपने फेशियल लिया है. अगर आप भी ऐसा कॉम्प्लिमेंट पाना चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें फेस सीरम.

असल में ये वाटर बेस्ड व बहुत ही लाइट वेट होने के कारण स्किन में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है. साथ ही इसमें इतने ज्यादा एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं , जो स्किन को हाइड्रेट, यंग व उसकी प्रोब्लम्स पर फोकस करके उसमें अलग ही तरह का ग्लो व अट्रैक्शन लाने का काम करते हैं. ये असल में त्वचा में कसाव, चमक व नमी लाकर उसे यंग बनाने का काम करता है. लेकिन तभी जब आपका फेस सीरम बना होगा इन इंग्रीडिएंट्स से.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

आखिर स्किन के लिए क्यों जरूरी है फेस सीरम

साल भर हम अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए नए-नए प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं मार्केट में भी डेली नए-नए प्रौडक्ट्स आ गए हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. उन्हीं प्रौडक्ट्स में से एक है फेस सीरम. अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो फेस सीरम आपके लिए बहुत जरूरी होता है. सीरम एक ऐसा प्रौडक्ट है, जो स्किन की केयर करने में मदद करता है. सीरम से कईं प्रौब्लम्स से छुटकारा मिल जाता है, जैसे उम्र के साथ स्किन पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, पिगमेंटेशन, स्किन की डलनेस और पोर्स का बड़ा हो जाना.

1. जवान स्किन के लिए फेस सीरम का करें इस्तेमाल

फेस सीरम में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो स्किन को जवान बनाते हैं. कोलेजन एक पिगमेंट है जो स्किन में कसाव बनाए रखता है. फेस सीरम कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते है और स्किन को जवान और हेल्दी बनाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- जब तक आप कहेंगे नहीं कोई सीरियसली नही लेगा- गुनीत विरदी

2. स्किन को हील करने के लिए करें इस्तेमाल

स्किन पर होने वाले पिंपल्स, घाव, दागों, मुंहासों और इंफेक्शन को फेस सीरम हील करता है. फेस सीरम आपकी स्किन में गहराई तक जाकर स्किन प्रोब्लम्स को कम करने में मदद करता है.

3. डार्क सर्कल को कम करने के लिए करें इस्तेमाल

आंखों के नीचे डार्क सर्कल को कम करने में भी फेस सीरम फायदेमंद है. फेस सीरम से फेस की हल्के हाथ से मालिश करें और इसे स्किन को सोख लेने दें. यह डार्क सर्कल ना केवल कम करता है बल्कि इन्हें वापस आने से भी रोकता है.

ये भी पढ़ें- स्किन टाइप के मुताबिक घर पर ऐसे करें स्क्रबिंग

4. स्किन की डलनेस को कम करने के लिए करें इस्तेमाल

स्किन सीरम में एंटी औक्सीडेंट्स होते हैं जो कि बाहरी तत्वों से स्किन की रक्षा करते है. सीरम स्किन की नई कोशिकाओं को भी बनाने में मदद करता है. जिससे स्किन की रंगत निखरती है.

5. मौइश्चराइज करने के लिए भी है फेस सीरम फायदेमंद

अगर आपकी स्किन रुखी है तो आपके लिए फेस सीरम लाभकारी होगा. रुखी स्किन को नमी की जरुरत होती है. फेस सीरम स्किन को नमी देता है और अंदर से मौइश्चराइज करता है.

6. इस तरह लगाएं सीरम

सीरम को स्किन पर सीधे लगाया जाता है, जहां से ये समस्याएं शुरू होती हैं. उसके बाद फेस पर मलाज करें, इससे आपकी स्किन को सीरम पूरी तरह कवर कर लैगा. जिन महिलाओं की स्किन हेल्दी है वे भी विटमिन्स और प्लांट एक्सट्रैक्ट वाले सीरम को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाली तीज: मेकअप से लेकर ड्रेस तक ऐसे करें तैयारी

क्या फेस सीरम में ऐंटीएजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां बनाते हैं?

सवाल-

मैं फेस सीरम के बारे में जानना चाहती हूं. क्या फेस सीरम में ऐंटीएजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां बनाते हैं?

जवाब-

जी हां, सीरम से आप की तरह की परेशानियां कम होती हैं और चेहरा खूबसूरत बनता है. फेस सीरम कोलोजन के उत्पादन बढ़ाता है और त्वचा को जवां और स्वस्थ बनाता है. यह त्वचा पर होने वाले पिंपल्स, घावों, दागों, मुंहासों और इन्फैक्शन को हील करता है. फेस सीरम त्वचा में गहराई तक जा कर उस की समस्याओं को कम करता है. आंखों के नीचे आए डार्कसर्कल्स को कम करने में भी फेस सीरम लाभकारी रहता है. इस से चेहरे की हलके हाथों से मालिश करें.

स्किन सीएम में ऐंटीऔक्सीडैंट्स होते हैं जोकि बाहरी तत्त्वों से त्वचा की रक्षा  हैं. ये त्वचा की नई कोशिकाएं बनाने में भी मदद करते हैं, जिस त्वचा की रंगत निखरती है.

ये भी पढ़ें- 

साल भर हम अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए नए-नए प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं मार्केट में भी डेली नए-नए प्रौडक्ट्स आ गए हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. उन्हीं प्रौडक्ट्स में से एक है फेस सीरम. अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो फेस सीरम आपके लिए बहुत जरूरी होता है. सीरम एक ऐसा प्रौडक्ट है, जो स्किन की केयर करने में मदद करता है. सीरम से कईं प्रौब्लम्स से छुटकारा मिल जाता है, जैसे उम्र के साथ स्किन पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, पिगमेंटेशन, स्किन की डलनेस और पोर्स का बड़ा हो जाना.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- आखिर स्किन के लिए क्यों जरूरी है फेस सीरम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें