हम सभी अपनी स्किन पर यूथफुल ग्लो बनाए रखने के लिए कभी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो कभी स्किन को यूवी किरणों से बचाए रखने के लिए , ताकि स्किन पर पिगमेंटेशन की समस्या न हो, सनस्क्रीन अप्लाई करते हैं. हमारी ब्यूटी किट में क्रीम्स हमेशा शामिल होती हैं. लेकिन हम जानकारी के आभाव में एक ऐसे प्रोडक्ट को फेस पर अप्लाई करने से कतराते हैं जो आपकी स्किन को एजिंग, पिगमेंटेशन , रोमछिद्रों को बड़ा होने से रोकने का काम  करती है. जी हां, यहां  हम बात कर रहे हैं फेस सीरम की,  जिससे आपकी स्किन पर नेचुरल मोइस्चर लौक रहने के साथसाथ स्किन ग्लो करती है.  और आप भी तो यही चाहती हैं.  तो फिर जानते हैं कि फेस सीरम है क्या और ये स्किन को किस तरह से फायदा पहुंचाता है.

क्या है फेस सीरम 

फेस सीरम एक तरह का स्किन केयर प्रोडक्ट होता है. इसमें छोटेछोटे मॉलिक्यूल्स होते हैं , जो स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को जल्दी से जल्दी रिपेयर करने का काम करते हैं. जिससे स्किन फिर से प्रोब्लम फ्री होकर खिल उठती है. बता दें कि ये काफी लाइट वेट होता है. जिसे चेहरे पर लगाते ही ये स्किन में मिल जाता है. इसे हमेशा चेहरे को वाश करने के बाद व मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अप्लाई किया जाता है, ताकि ये मोइस्चर को स्किन में लौक करके रख सके. इससे स्किन यंग व ग्लोइंग दिखती है. क्योंकि स्किन में कसाव जो आता है, जो स्किन पर उम्र के प्रभाव को कम करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Acne से बचने के लिए करें इन 5 प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...