मालिनी के कारण आर्यन से दूर होगी Imlie, लीप के बाद आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में हाल ही में मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री हुई थी, जिसके चलते फैंस काफी खुश थे. वहीं अब शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए सीरियल में लीप के बाद (Imlie Serial Leap) आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट की झलक दिखा दी है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्यन से दूर होगी इमली

अब तक आपने देखा कि मालिनी के प्लान के चलते इमली का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके बच्चे की मौत हो जाती है, जिसके कारण आर्यन टूट जाता है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बच्चे की मौत का जिम्मेदार आर्यन, इमली को ठहराएगा, जिसके कारण दोनों के बीच लड़ाई होगी और आर्यन गुस्से में इमली को उसे छोड़ने के लिए कहेगा.

5 साल का आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इमली के आर्यन से दूर होने के बाद सीरियल के मेकर्स 5 साल का लीप लेने वाले हैं, जिसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. दरअसल, प्रोमो में इमली एक स्टिंग औपरेशन पर जाती दिख रही है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची चीनी उसका साथ देती दिख रही है. वहीं खबरों की मानें तो इमली, मालिनी और आदित्य की बच्ची को मां बनकर पालेगी.

आर्यन की जिंदगी में होगी मालिनी की एंट्री

गलतफहमियों के कारण जहां आर्यन और इमली के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी तो वहीं मालिनी इस बात का फायदा उठाती दिखेगी. खबरों की मानें तो इमली के चले जाने के बाद मालिनी, आर्यन की जिंदगी में आएगी और उसके साथ रहेगी. वहीं अनु यानी मालिनी की मां सुधर जाएगी.

बता दें, इमली के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) 19 साल की हैं और वहीं सीरियल में वह 5 साल की चीनी की मां का किरदार निभाने वाली हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Imlie को अपना मोहरा बनाएगी मालिनी, प्रोमो में दिखी झलक

स्टार प्लस सीरियल इमली (Imlie) की टीआरपी इन दिनों गिरती जा रही है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल के पुराने चेहरे वापस लाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में खबरें थीं कि मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Malini aka Mayuri Deshmukh) की शो में वापसी होने वाली है. वहीं अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इमली के साथ खेल खेलेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि ज्योति के प्लान के कारण आर्यन किडनैप हो जाता है, जिसके कारण इमली कैरी बनकर आर्यन को बचाने की कोशिश करती हुई दिखती है. वहीं अब इस ट्रैक में मालिनी (Mayuri Deshmukh) और उसकी मां अनु की एंट्री होने वाली है. दरअसल, प्रोमो में मालिनी ढेर सारे खिलौने के सामने खड़ी होती है और कहती है कि भले ही इमली और उसने बचपन में साथ खिलौनों से नहीं खेला लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अब वह वापस आ गई है. इसके बाद वह इमली से यह पूछती है कि क्या वह अपनी दीदी के साथ नहीं खेलेगी. इसी के साथ वह खिलौनों को जलाते हुए कहती है कि अब इमली उसका खिलौना बनेगी, जिसके साथ वह खेल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhavi ❤️❤️ (@arylieloves)

ज्योति का होगा पत्ता साफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो मालिनी की एंट्री से पहले ही आर्यन की दोस्त ज्योति की छुट्टी होने वाली है. दरअसल, खबरों की मानें तो ज्योति का सच आर्यन के सामने आ जाएगा और वह उसे जेल भेज देगा. वहीं इसी के साथ इमली की लाइफ में मालिनी और उसकी मां की एंट्री होगी. हालांकि जहां मालिनी की एंट्री से फैंस खुश हैं तो वहीं मालिनी के रोल में मयूरी देशमुख को सेट पर पाकर इमली यानी सुंबुल तौकीर खान भी बेहद एक्साइटेड हैं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

Imlie-आर्यन के रिश्ते में जहर घोलेगी ज्योति, करेगी ये काम

सीरियल ‘इमली’ ( Imlie ) की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स जमकर कोशिश कर रहे हैं. जहां एक के बाद एक सितारा सीरियल छोड़ रहा है तो वहीं इमली और आर्यन का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है. इसी बीच सीरियल में हुई नई एंट्री के चलते नया बवाल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर( Imlie Serial Update)…

नीला ने चली चाल

अब तक आपने देखा सुंदर और अर्पिता की शादी हो जाती है, जिसके चलते इमली को आर्यन से प्यार का एहसास होता है. इसी के बीच नीला, इमली से बदला लेने की ठानती है और गुंडों से इमली को किडनैप करने की कोशिश करती है. जहां ज्योति नाम की लड़की उसकी जान बचाती है.

ज्योति बचाएगी इमली की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपनी जान बचाने के बाद इमली, आर्यन को ढूंढेगी और जब वह उससे मिलेगा तो दोनों के बीच लड़ाई होगी. वहीं इसी बीच वह अपनी जान बचाने वाली लड़की ज्योति को आर्यन से मिलाएगी, जिसे देखते ही आर्यन, इमली को बताएगा कि वह और ज्योति कॉलेज के दोस्त हैं और वह इमली को अपनी वाइफ के रुप में मिलवाएगा. हालांकि इमली और आर्यन इस बात से अंजान होंगे कि ज्योति अपना प्यार हासिल करने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_fanpage_😘 (@imlie_official_)

बेहोश होगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@arylie_priya)

इसी के साथ आप देखेंगे कि दोस्त होने की बात जानकर इमली और आर्यन, ज्योति को अपने घर ले जाएंगे. जहां ज्योति, आर्यन को एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि इमली नहीं बल्कि वह उसके लिए अच्छी जीवनसाथी है. हालांकि आर्यन अपने प्यार का इजहार करने के लिए इमली का इंतजार करेगा. वहीं जब इमली लौटेगी तो घर में आग लगते हुए देख बेहोश हो जाएगी.

इमली बनेगी मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_fanpage_😘 (@imlie_official_)

इसके अलावा खबरों की मानें तो इमली और आर्यन एक दूसरे के करीब आएंगे, जिसके बाद वह प्रेग्नेंसी की खबर आर्यन को देगी. हालांकि इमली की प्रैग्नेंसी की खबर सुनते ही आर्यन को शक होगा और वह बच्चे को अपना नाम देने से इनकार कर देगा. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही कपाड़िया फैमिली की हुई Anupama, देखें फोटोज

पागल एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होते ही गायब होगा आर्यन! क्या करेगी Imlie

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां एक तरफ सीरियल के सितारे शो को अलविदा कह रहे हैं तो वहीं मेकर्स सीरियल में नए किरदारों की एंट्री करवाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच सीरियल में आर्यन की एक्स गर्लफ्रैंड (Aryan Ex Girlfriend) की एंट्री से मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Imlie Serial Update)…

सीरियल में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaibhavi Kapoor (@vaibhavikapoor04)

खबरों की मानें तो सीरियल के मेकर्स ने एक्ट्रेस वैभवी कपूर (Vaibhavi Kapoor) की एंट्री करवाने का फैसला किया है, जिसके चलते सीरियल के ट्रैक में बदलाव होने वाला है. दरअसल, एक्ट्रेस वैभवी सीरियल में आर्यन सिंह राठौड़ की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल अदा करने वाली हैं.  वहीं अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो एक्ट्रेस पागल एक्स होने के चलते इमली (Sumbul Tauqeer Khan) और आर्यन (Fehmaan Khan) की जिंदगी में जहर घोलेगी. वहीं आर्यन को किडनैप करने की भी कोशिश करेगी. इसी बीच सीरियल का नया प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें आर्यन अचानक गायब हो जाता है और इमली उसे ढूंढती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

अर्पिता की होगी शादी

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिन अर्पिता और सुंदर की शादी के चलते इमली बिजी नजर आ रही है. वहीं दहेज देने के खिलाफ वह नीला और अपनी सास का सामना कर रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आर्यन की मदद से इमली एक बार फिर नीला को सबक सिखाएगी और बिना किसी दहेज के सुंदर और अर्पिता की शादी करवाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_imlie (@imlie_x_anupama)

बता दें, सीरियल इमली में जल्द एंट्री करने वाली एक्ट्रेस वैभवी ठाकुर  ‘ये जादू है जिन्न का’, ‘नथ-जंजीर’ और ‘जेवर’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. हालांकि अब देखना है कि एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से इमली के फैंस का दिल जीत पाती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- Imlie को तीसरा झटका, ‘आदित्य की मां’ ने भी छोड़ा शो

आदित्य के बाद Imlie के इस किरदार ने कहा सीरियल को अलविदा

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में जहां नई एंट्री देखने को मिल रही है तो वहीं आदित्य यानी मनस्वी विशिष्ठ के शो छोड़ने के बाद सीरियल के एक और एक्टर ने अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो छोड़ने पर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arham Abbasi (@iarhamabbasi)

सीरियल में आर्यन और इमली की लव स्टोरी शुरु करने के बाद अब आदित्य की फैमिली पर मेकर्स कम ध्यान देते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते अब सीरियल इमली में निशांत त्रिपाठी के रोल में नजर आने वाले एक्टर अरहम अब्बासी ने सीरियल ‘इमली’ को अलविदा कर दिया है. एक्टर ने सोशलमीडिया के जरिए ऐलान करते हुए एक सीरियल इमली के सेट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पता ही नहीं चला कि कब ये सफर खत्म हो गया. मुश्किल था लेकिन आप सभी लोगों के प्यार ने इसे आसान बना दिया. शुक्रगुजार हूं आप सभी लोगों का जिन्होंने मेरे किरदार को इतना प्यार दिया. निशांत त्रिपाठी से कोई गलती हुई हो तो माफ करना. अजीब से लग रहा है ये पोस्ट शेयर करते हुए… लेकिन ये किस्सा अब यहीं खत्म होने जा रहा है. लव यू ऑल…. मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि आप ‘इमली’ को देखना बंद मत करना. इस शो को इसी तरह अपना प्यार देते रहना.

सीरियल के बंद होने की आ रही हैं खबरें

जहां एक के बाद एक सीरियल इमली के किरदार शो को अलविदा कह रहे हैं तो वहीं खबरें हैं कि सीरियल बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. हालांकि मेकर्स का कहना है कि वह सीरियल की कहानी में नया मोड़ लाने वाले हैं, जिसके चलते सीरियल बंद नहीं होगा.

बता दें, सीरियल में इन दिनों इमली और आर्यन की फैमिली पर फोकस किया जा रहा है. जहां अर्पिता की दूसरी शादी को लेकर घर में बवाल होता नजर आ रहा है तो वहीं सीरियल में नए विलेन की एंट्री होती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- टीवी के बाद OTT पर भी हिट हुआ Anupamaa Namaste America, फैंस ने कही ये बात

3 महीने में ही Imlie के नए आदित्य ने कहा शो को अलविदा, बताई वजह

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां इमली और आर्यन (Aryan Singh and Imlie) एक दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं आदित्य का किरदार होने वाला है. इसी बीच खबर है कि आदित्य के रोल में नजर आने वाले एक्टर मनस्वी विशिष्ठ  (Manasvi Vashist ) ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आदित्य ने कहा शो को अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manasvi Vashist (@manasvivashist)

आदित्य के रोल में गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) को रिप्लेस करने वाले  एक्टर मनस्वी विशिष्ठ ने तीन महीने में ही सीरियल को अलविदा कह दिया है. दरअसल, शो छोड़ने के कारण को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि  ‘मेकर्स से बात हुई और उन्होंने मुझे जाने दिया. जब मैंने शो साइन किया था, तब मैंने शुरू के कुछ एपिसोड्स देखे थे और ये महसूस किया था आदित्य, मालिनी और इमली तीनों सेंट्रल कैरेक्टर्स हैं. मुझे पता था कि फहमान खान ने आर्यन के रूप में एंटर किया था और उनका शो में अहम रोल है. लेकिन जितना मुझे पता था वो कि ये शो सिर्फ इमली और आदित्य के बारे में था. हालांकि टीवी बिजनेस में कुछ भी फिक्स नहीं है और दर्शकों के हिसाब से स्क्रिप्ट में बदलाव होते रहते हैं. ट्रैक के आगे बढ़ने पर आदित्य का किरदार भी बदलने वाला था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manasvi Vashist (@manasvivashist)

नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते मनस्वी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manasvi Vashist (@manasvivashist)

वहीं अपने रोल को लेकर एक्टर मनस्वी ने कहा कि ‘जब मैं शो में एंटर हुआ मुझे लगा कि ट्रैक इमली और मेरे कैरेक्टर पर ही फोकस करेगा. लेकिन कुछ एपिसोड्स के बाद जैसे ट्रैक आगे बढ़ा तो मुझे बताया गया कि मेरा कैरेक्टर नेगेटिव होने वाला है. मैंने पहले ही इश्क में मरजावां 2 में ग्रे शेड कैरेक्टर किया था. और अब मैं वही चीज दोबारा नहीं करना चाहता था. इसलिए मुझे लगा कि इससे आगे बढ़ना होगा. और मैं खुश हूं कि मेकर्स ने इस बात को समझा और मुझे जाने दिया.’

बता दें, सीरियल में इन दिनों इमली और आर्यन की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते मेकर्स दोनों के रोमांस और स्टोरी पर फोकस करते नजर आ रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि जल्द ही मालिनी का रोल भी सीरियल में लौटेगा. हालांकि आदित्य के रोल में मनस्वी विशिष्ठ के शो छोड़ने के बाद देखना होगा कि सीरियल की कहानी में कौनसा नया मोड़ आएगा.

ये भी पढ़ें- शादी की ज्वैलरी खरीदते हुए नाचने लगे अनुज-Anupamaa, देखें वीडियो

आर्यन के सामने जाएगी Imlie की जान! देखें वीडियो

सीरियल इमली (Imlie ) की टीआरपी इन दिनों बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वह नागिन 6 को भी पीछे छोड़ चुकी है. दरअसल, सीरियल में आर्यन (Fehmaan Khan) और इमली (Sumbul Tauqeer Khan) की नोकझोंक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में इमली की जान खतरे में पड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Imlie Serial Update)…

किडनैप हुई इमली

अब तक आपने देखा कि पूरन सिंह, इमली पर हमला करता है और उसे किडनैप कर लेता है. हालांकि इमली उसके खिलाफ सबूत जुटाने में कामयाब हो जाती है. लेकिन पूरन सिंह, इमली को जान से मारने की बात कहता है. वहीं इमली को बचाने के लिए आर्यन आता है, जिसके बाद गुंडों और आर्यन के बीच लड़ाई होती है. लेकिन वह हार जाता है.

आर्यन को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरा परिवार इमली और आर्यन के लिए परेशान होगा और उनकी सलामती की दुआ करेगा. वहीं इमली, आर्यन को अरविंद की हत्या के सबूत के बारे में बताएगी. लेकिन आर्यन उससे कहेगा कि सबूत से ज्यादा उसकी जान कीमती है. इसी के साथ पूरन आर्यन को बताएगा कि उसने ही अरविंद को जलाया और मारा था.

आर्यन के सामने जाएगी इमली की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by indi_turkey (@indi_turki)


इसी के आगे आप देखेंगे कि पूरन सिंह, आर्यन को ये भी बताएगा कि उसने ही आदित्य पर दोष लगाया और रिपोर्ट करने के लिए आदित्य को गलत सबूत भेजे और अरविंद के बारे में अफवाहें उड़ाईं. वहीं पूरण सिंह कहेगा कि पहले उसने अपने जीजा को मरते देखा और अब वह अपनी पत्नी इमली को मरता हुआ देखेगा, जिसके बाद पूरन सिंह, इमली को एक वैन में जंजीरों से बांध कर डाल देगा, जिसमें जहरीला धुआ भर देगा. वहीं इमली की जान को खतरे में देख आर्यन असहाय महसूस करेगा. हालांकि देखना होगा कि क्या इमली की जान जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या को एक्स हस्बैंड का ताना देगा वनराज, कहेगा ये बात

आर्यन के साथ 7वां फेरा लेगी Imlie, वायरल हुआ वीडियो

सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों शादी का ट्रैक चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आर्यन और इमली के रोमांटिक ट्रैक को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. हालांकि आर्यन ने इमली को शादी का फैसला लेने के लिए कहा है. इसी बीच शो का अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें इमली, आर्यन संग सांतवा फेरा लेती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्यन से शादी करेगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti (@dancing_in_rains)

अब तक आपने देखा कि आर्यन एक बार फिर इमली को बचाता हुआ नजर आता है, जिसके बाद वह शादी की रस्में निभाते हुए 6 फेरे लेता है. लेकिन आखिरी फेरे में वह इमली से फैसला लेने के लिए कहता है कि वह शादी का 7वां फेरा लेना चाहती है कि नहीं. इसी के चलते इमली मंडप से चली जाती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली के जाते ही नीला, नर्मदा को आर्यन के लिए गुड़िया को चुनने के लिए कहेगी क्योंकि इमली ने उसे छोड़ दिया है. हालांकि इस बार इमली वापस लौटेगी और आर्यन संग शादी की रस्मों को पूरा करती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naaz Ahmad (@aryliexpyaar)

ये भी पढ़ें- Anupamaa और अनुज का हुआ रोका, शुरू हुईं शादी की तैयारियां

सेट पर हुई मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

जहां सीरियल में शादी का सीरियस माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं सीरियल के सेट पर आर्यन और इमली यानी फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो और फोटोज एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किया है. दरअसल, फहमान खान और सुंबुल मस्ती करते हुए फोटोज क्लिक करवाते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में सीन के दौरान गलत डायलौग के चलते हंसते हुए दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arham Abbasi (@iarhamabbasi)

क्या सीरियल छोड़ेंगे नए आदित्य

खबरों की मानें तो गशमीर महाजनी के बाद आदित्य के रोल में नजर आने वाले एक्टर मनस्वी ठाकुर इन दिनों अपने ट्रैक से खुश नही आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का मन बनाया है. हालांकि सेट से मिली खबरों के अनुसार यह केवल अफवाह है.

ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’

शादी के बाद रोमांस करते दिखे Imlie और आर्यन! वीडियो वायरल

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है, जिसके चलते आर्यन और इमली की शादी होती नजर आएगी. हालांकि ये एक झूठी शादी होगी. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद इमली और आर्यन साथ में डांस और रोमांस करते नजर हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

रोमांस करते दिखे आर्यन-इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

इन दिनों सीरियल में आर्यन और आदित्य के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. हालांकि इमली पूरी कोशिश कर रही है कि वह आदित्य को बचा सके. वहीं अब इमली के रोल में नजर आने वाली सुंबुल तौकीर खान ने आर्यन यानी फहमान खान संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस को दोनों की ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर दोनों की वीडियो वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by gashhhh (@aditya_kumartriphati)

ये भी पढे़ं- Nimki Mukhiya बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

लाल साड़ी और चूड़ा पहनें दिखी इमली

वीडियो की बात करें तो इमली लाल साड़ी पहने नई नवेली दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आ रही हैं. वहीं आर्यन और इमली दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि सुंबुल और फहमान की ये वीडियो एक #reel है, जिसे देखकर फैंस दोनों को सीरियल में भी ऐसे रोमांस करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल की कहानी की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में आर्यन, इमली के साथ शादी की शर्त रखेगा, जिसे वह आदित्य के लिए मान जाएगी. वहीं इमली के दिल में अपने लिए प्यार देखकर वह उसे प्रपोज करेगा. लेकिन इमली उसे मना करते हुए कहेगी कि उसकी शादी आर्यन से हो चुकी है, जिसके कारण आदित्य को झटका लगता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Aditya Narayan ने 15 साल बाद कहा SaReGaMaPa को अलविदा

आदित्य के लिए आर्यन से शादी करेगी Imlie, सामने आया New Promo

सीरियल इमली (Imlie) में मालिनी (Mayuri Deshmukh) का सच आदित्य और उसके परिवार के सामने आ गया है. वहीं आर्यन (Fehmaan Khan) को इमली (Sumbul Tauqeer Khan) से प्यार का एहसास हो गया है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आर्यन, इमली से शादी करने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक(Imlie New Promo)…

शो के नए प्रोमों में दिखी शादी की झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

दरअसल, शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें इमली दुल्हन बने नजर आ रही है और कहती दिख रही है कि यह शादी नहीं समझौता है. वहीं आदित्य उसे आर्यन से शादी करने के लिए कहता नजर आ रहा हैं. हालांकि आर्यन बेहद खुश नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- शेरनी बनकर वनराज पर भड़केगी देगी अनु, बनेगी अनुज की Anupama

आदित्य बुलाता है पुलिस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh.anupama (@yrkkh_.anupama)


अब तक आपने देखा कि सच जानने के बाद आदित्य, मालिनी को घर से बाहर निकाल देता है. वहीं सत्यकाम से माफी मांगते हुए कहता है कि अगर उसने इमली पर भरोसा किया होता तो वह आज उसके साथ होती. वहीं आदित्य, अनु को पुलिस से गिरफ्तार करवा देता है. हालांकि मालिनी उससे अपनी मां को छोड़ने की गुहार लगाती है. लेकिन आदित्य नहीं मानता. वहीं अनु त्रिपाठी परिवार से बदला लेने की बात कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

आर्यन से नौकरी मांगेगा आदित्य

अपकमिंग एफिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य, इमली को मनाने का फैसला करेगा और आर्यन से नौकरी मांगने के लिए जाएगा. जहां आर्यन उसे रखने के लिए तैयार हो जाएगा. वहीं आर्यन, इमली को धमकी देगा कि अगर वह आदित्य को बचाना चाहती है तो उसे उससे शादी करनी पड़ेगी. हालांकि इमली कहकी है कि यह शादी और शादी का प्रमाणपत्र दोनों फर्जी होंगे. लेकिन आदित्य,इमली को पूरे रस्मों रिवाज से आर्यन से शादी करने के लिए कहेगा.

ये भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी: शांतनु माहेश्वरी और आलिया भट्ट के सॉन्ग ‘मेरी जान’ ने बनाया सबको दिवाना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें