Holi 2024: होली में कलरफुल हो फैशन

होली आने से कुछ दिनों पहले से ही होली की खरीदारी होने लगती है. सब से बड़ी परेशानी यह है कि होली पर ऐसा क्या पहना जाए जो स्टाइलिश हो पर कम कीमत का हो. एक दौर वह था जब लोग अपने पुराने, खराब हुए कपड़े इसलिए संभाल कर रखते थे कि इन का प्रयोग होली के दिन रंग खेलने में करेंगे. आज के समय में होली खेलने के लिए सभी स्टाइलिश ड्रैस की तलाश करने लगे हैं.

होली के दिन अब सिर्फ होली ही नहीं खेली जाती बल्कि प्रौपर फोटोशूट भी होता है. लड़केलड़कियों में इस बात की होड़ लगी होती है कि कौन किस तरह के और कितने फैशनेबल कपड़े पहन कर आएगा और सभी फोटोज में छा जाएगा. फिर ये तसवीरें इत्मीनान से बैठ कर देखी जाती हैं, पोस्ट की जाती हैं और होली के यादगार कैप्शंस लिखे जाते हैं. वैसे आजकल तो होली खेलने से ज्यादा होली खेलने का दिखावा कर फोटोशूट और वीडियोशूट करवाने वाले युवा ज्यादा दिखाई पड़ते हैं.

लखनऊ में नजीराबाद बाजार है. यहां चिकनकारी कपड़ों की सब से ज्यादा दुकानें हैं. हर रेंज में यहां कपड़े मिल जाते हैं. फैशन डिजाइनर नेहा सिंह भी यहां पर एक दुकान से दूसरी दुकान में सस्ते मगर स्टाइलिश कपड़े देख रही थी.

नजीराबाद बाजार कैसरबाग से अमीनाबाद जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बना हुआ है. सड़क के दोनों तरफ दुकानों में चिकनकारी के कुरतेपाजामे से ले कर साड़ी और दूसरे परिधान टंगे दिखने लगते हैं. करीब 300 मीटर लंबी इस सड़क पर चिकनकारी के साथ ही साथ स्टाइलिश फुटवियर भी मिल जाते हैं. लखनऊ का चिकन पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां सब से अधिक चिकनकारी का काम चौक बाजार में होता है. वहां थोक का काम ज्यादा है. नजीराबाद में रिटेल की दुकानें हैं. ऐसे में यहां लोगों को सब से अधिक वैराइटियों की चीजें मिल जाती हैं. यहां ऐसी नौवल्टी शौप है जहां पर ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन से चिकनकारी के कपड़ों को फैशन के अलग रंग दिए जा सकते हैं.

नेहा भी इसी कारण यहां होली के लिए कपड़े देखने आई थी. नेहा अपना एक बुटीक चलाती है. उस का फोकस है कि इस होली पर वह ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े तैयार करेगी जिसे लोग होली में पहन सकें. इस के लिए चिकनकारी वाले कुछ ऐसे कपड़े भी वह देख रही थी जो आउट औफ सेल हों, वे सस्ते मिल जाएंगे. अपने बुटीक में ले जा कर वह इन को और भी सुंदर और स्टाइलिश बना लेगी. वह कहती है कि इस तरह वह बजट में लोगों की होली को और भी कलरफुल बना देगी.

इलाहाबाद की रहने वाली फैशन डिजाइनर प्रतिभा यादव कहती है, ‘‘होली के फैशन में लोग अच्छे और सस्ते कपड़े चाहते हैं जिस से वे रंग पड़ने से बेकार हो जाएं तो भी कोई ज्यादा फर्क न पड़े. यूथ इस में सब से पहले अपने लिए स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े तलाशने लगता है. आज ज्यादातर युवावर्ग औनलाइन शौपिंग करने लगा है. ऐसे में वे होली से बहुत पहले इस तरह के कपड़े तलाश करने लगे हैं जो पुराने भी न हों और ज्यादा कीमती भी न हों. होली का क्रेज रंगों की वजह से होता है. सोशल मीडिया के दौर में रंग खेलने से पहले रंग को दिखाना जरूरी होता है. लड़के तो सफेद कुरतापाजामा या पैंटटीशर्ट के साथ खुश हो जाते हैं लेकिन लड़कियां हैं जो होली के रंगों में भी फैशन के ट्रैंड को तलाश करती रहती हैं.

सब से आगे हैं लड़कियां

अनारकली का क्रेज होली पर सब से ज्यादा है और इस की डिमांड भी खूब है. लखनवी प्रिंट और लखनवी वर्क के कुरतों की डिमांड होली में सब से ज्यादा होती है. लखनवी प्रिंट वाले अनारकली सूट को पहन कर सभी लड़कियां होली में नए लुक के साथ दिखना चाहती हैं. होली के खास मौके पर सफेद व पीले रंग का अनारकली कुरता सब से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अनारकली कुरते की खास बात यह भी होती है कि इस को वनपीस के रूप में भी पहना जा सकता है. अनारकली कुरते के साथ ट्रेडिशनल झुमके होली में फैशन का अलग ही रंग घोल देते हैं.

कुछ लड़कियों को लगता है कि अनारकली कुरता उन की फिगर को सूट नहीं करता. वे इस होली पर लैगिंग के साथ सामान्य सा शौर्ट लखनवी कुरता या टौप पहन सकती हैं. इस के साथ कलरफुल फुल स्लीव्स वाला जैकेट पहनें. होली पर पारंपरिक सफेद कुरते के साथ जींस पहनी जा सकती है. इस की वजह यह है कि सफेद कुरते पर होली के सारे रंग नजर आ जाते हैं. आजकल लेडीज ही नहीं, टीनएज लड़कियां भी होली पार्टी में साड़ी पहन सकती हैं.

साड़ी होली पर पहनने वाला सब से बेहतरीन परिधान है. साड़ी से ट्रेडिशनल लुक भी आता है. फिल्मी होली में साड़ी सब से ज्यादा प्रयोग की जाती है. इस को पहन कर हीरोइन वाले लुक की फीलिंग आती है. साड़ी पहनने से पहले इस को सलीके के साथ पहनना सीखना जरूरी होता है. खासकर होली में क्योंकि एक बार भीगने के बाद यह शरीर से चिपकने लगती है, होली में इनरवियर कपड़े ऐसे हों जो शरीर को पूरी तरह से ढक सकें.

कालेज में होली के लिए युवाओं में एक अलग ही उत्साह होता है क्योंकि कालेज की होली ही असल फैशन रैंप वाली होली होती है. लड़कियां शौर्ट्स, ट्राउजर्स और स्टाइलिश टीशर्ट्स पहन कालेज पहुंचती हैं. कुछ कालेजों में होली के दिन रेन डांस थीम भी रखा जाता है जिस का मजा लेने से युवा नहीं चूकते. वे फैशन का पूरापूरा ध्यान रखते हैं ताकि कुछ हो न हो, इंस्टाग्राम के लिए तसवीरें तो आ ही जाएं.

डिजाइनर नेहा सिंह कहती है कि होली में 2 तरह के कपड़े प्रयोग करने होते हैं, एक जिन को पहन कर होली खेल सकें और दूसरे जिन को पहन कर होली मिलन कर सकें. दोनों ही तरह के कपड़े स्टाइलिश और फैशनेबल होने चाहिए. रंग खेलने वाले कपड़े सस्ते होने चाहिए. ऐसे में होली के रंगों पर भी अब फैशन का रंग चढ़ गया है. होली केवल रंगों से भरा त्योहार नहीं रह गया अब यह बाजार बन गया है.

Summer Fashion: इन 4 टिप्स के साथ दिखें कूल और स्टाइलिश

गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में हर किसी को अपने स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. वहीं गर्मियों में आप किस तरह के कपड़े पहनती हैं, किस तरह की जूलरी कैरी करती है, इससे भी आपकी त्वचा की देखभाल पर काफी असर पड़ता है. फैशन की बात करें तो कई बार महिलाओं के लिए यह तय करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि वे किन फैशन टिप्स को फौलो करें. ताकि गर्मी में भी कूल और स्टाइलिश दिख सकें. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में कूल दिखने के साथ ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो यहां हमारे बताएं कुछ टिप्स को फौलो करें.

कपड़ें

गर्मियों में किस तरह के कपड़ें पहने जाएं ये तय करना काफी जरूरी होता है. गर्मियों में लूज कपड़े पहनना एक बढ़िया विकल्प है. ऐसा इसलिए क्योंकि जितना कम कपड़ा आपके शरीर से टच होगा उतना ही यह आपको कूल रहने में मदद करेगा.

फैब्रिक पर ध्यान दें

गर्मियो मे कोई भी कपड़ा खरीदने से पहले उसके फैब्रिक पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. रेयान, पालियेस्टर, नायलान जैसे फैब्रिक्स को एवाइड करना ही बेहतर है. कई फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों के लिए कौटन बेस्ट होता है. इसके अलावा हल्कें रंगो को कपड़े पहनना चाहिए.

फुल कवर

गर्मी में अक्सर लोग खुद को कूल रखने के लिए कट-स्लीव्स या फिर शौर्ट्स पहनने के बारे में सोचते हैं लेकिन इसका स्किन पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. स्किन को धूप से बचाना जरूरी होता है ऐसे में आप जितना अपनी बौडी को कवर करके रखेंगी उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा. साथ ही गर्दन या चेहरे को ढ़कने के लिए कौटन स्कार्फ का इस्तेमाल करें. साथ ही कैप-हैट और आंखों के लिए सनग्लासिस भी साथ में रखें.

जूलरी

गर्मियों के दिनों में जितना हो सके उतनी ही कम जूलरी पहनने की कोशिश करें. अगर आपको जूलरी पहननी ही है तो छोटी इयररिंग्ज, पेंडेंट्स का इस्तेमाल करें. इस तरह  जूलरी आपकी त्वचा के कौन्टैक्ट में कम आएंगी. इससे आपकी स्किन सुरक्षित रहेगी. हो सके तो ब्रेसलेट्स, रिंग्स और मेटैलिक जूलरी को एवाइड करें.

Wedding Special: शादी के बाद ऐसा हो आपका फैशन, 15 टिप्स

शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां इस की तैयारी शादी के कुछ महीने पहले से ही करने लगती हैं. इस के लिए ब्राइडल ड्रैसेज, ब्राइडल ज्वैलरी, फुटवियर और मेकअप आदि पर ज्यादा ध्यान देती हैं. लेकिन सिर्फ शादी के दिन ही खूबसूरत दिखना काफी नहीं है. शादी के बाद भी आप अपनी इस खूबसूरती को मेकअप, ड्रैसेज व ज्वैलरी से बरकरार रख सब के आकर्षण का केंद्र बनी रह सकती हैं.

  1. शादी के बाद क्या पहनें

इस संबंध में फैशन डिजाइनर ज्योति ढिल्लों का कहना है, ‘‘शादी के बाद भी दुलहन पर सब की निगाहें होती हैं. इसलिए उसे चाहिए कि वह कलरफुल ड्रैसेज का चुनाव करे. भारतीय परंपरा के अनुसार नई दुलहन पर ट्रैडिशनल ड्रैसेज ही ज्यादा अच्छी लगती हैं. वे उस के रूपसौंदर्य को और अधिक निखारती हैं. ट्रैडिशनल ड्रैसेज में साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर दुलहन की खूबसूरती को बढ़ाता है. पर अब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है जिस में दुलहन अपनी मनमरजी के अनुसार किसी भी ड्रैस का चयन कर सकती है. साड़ी को भी फैशन के अनुसार स्टाइलिश तरीके से पहन सकती है.’’

2. स्टाइलिश साड़ी कैसे पहनें

टिशू, सिल्क, शिफौन, क्रेप, जौर्जेट वाले टैक्सचर की साडि़यों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, क्योंकि किसी भी साड़ी पर सैक्सी ब्लाउज आप के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है. प्लेन शिफौन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज, बड़ी नैकलाइन और शौर्ट स्लीव्स का पहनें. सिंपल जौर्जेट की साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, जिस में आप सिंपलिसिटी में भी ग्रेस ऐड कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

3. उलटे पल्ले की साड़ी

यह साड़ी पहनने का पारंपरिक व सदाबहार अंदाज है. यह कभी फैशन से बाहर नहीं होता है. इस स्टाइल में प्लीट्स बनाने के बाद पल्लू को कंधे पर ला कर उस की प्लीट्स बना कर वहीं पर पिनअप कर देते हैं. इस के अलावा खुले पल्ले की साड़ी डीपनैक ब्लाउज के साथ पहनें. यह खूबसूरत लुक देगी.

4. ब्लाउज के स्टाइल

किसी भी साड़ी को ग्रेसफुल बनाने के लिए ब्लाउज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सिंपल से सिंपल साड़ी को भी हौट लुक देता है. ब्लाउज के कट को हाईलाइट करने के लिए ऊंचा जूड़ा बनाएं. बिकनी ब्लाउज बैकलैस ब्लाउज, चोली स्टाइल ब्लाउज साड़ी को सैक्सी लुक देते हैं. वहीं साड़ी में भी लहंगा साड़ी, स्टिच साड़ी, कौकटेल वर्जन आदि हैं. जिन्हें पहन कर दुलहन खास लुक पाती है. वैस्ट शेपिंग के लिए कोर्सेट ब्लाउज पहनें.

5. पार्टी लुक के लिए

पार्टी लुक के लिए थ्री डी लहंगासाड़ी पहनें. ये 3 कलर्स में होती है. इन में ब्लाउज अलग कलर का, लहंगा अलग और चुनरी अलग रंग की होती है. इसे लहंगे व साड़ी दोनों तरह से प्रयोग कर के पहन सकते हैं. इस का पल्ला नीचे घेरे के साथ जोड़ कर पहना जा सकता है, साथ में डिजाइनर सैक्सी ब्लाउज इस की खूबसूरती और बढ़ाता है. इस के साथ नैट का दुपट्टा होता है, जो पारंपरिक होने के साथसाथ आधुनिकता लिए भी होता है. इस के अलावा डिजाइनर बनीबनाई साडि़यों को भी हलकी ज्वैलरी और लाइट मेकअप के साथ पहनें. बांधनी, लहरियां, गोटावर्र्क का कौंबिनेशन पहनें. नैट की साड़ी के साथ ज्वैल्ड लुक वाली जैकेट पहनें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

प्लेन शिफौन की साड़ी के साथ चंकी, बीडेड ज्वैलरी स्टाइलिश लुक देगी जबकि वर्क वाली साडि़यों के साथ ऐंटीक स्टोन या मुगल ज्वैलरी आप को ग्लैमरस दिखाने के साथसाथ औरों से अलग भी दिखाएगी.

6. फुटवियर

इन साडि़यों के साथ हाईहील के सैंडल पहनें, जो आप को परफैक्ट लुक देंगे. साथ ही प्लेटफार्म हील का चुनाव भी दुलहन को कंफर्टेबल रखेगा.

7. कौन सा सूट पहनें

नई दुलहन अनारकली सूट पहने. यह ज्यादा घेरे व कम घेरे दोनों ही में मिलता है. इस में हैवी वर्क भी होता है और लाइट वर्क भी. इस के अलावा पटियाला सलवारसूट, बीड सूट, एथेनिक फैब्रिक वाला सूट भी पहन सकती हैं. जाड़े के मौसम में सिल्क, साटन की कसीदाकारी सलवारकमीज खूब जंचती है. ये सभी सूट ब्राइट कलर के ही पहनें. ये कलर दुलहन के फेस में निखार लाएंगे. मेकअप भी लाइट ही करें. अनारकली सूट को ऊंची हील के सैंडल के साथ पहनें. पटियाला सलवारसूट को कोल्हापुरी जूतियों के साथ पहनें.

8. अनारकली सूट

आजकल अनारकली सूट फैशन में है. इसे पहन कर किसी भी दुलहन का व्यक्तित्व अलग ही उभर कर आता है. आप इसे ट्रैडिशनल और ट्रैंडी का मिक्स ऐंड मैच कर के भी पहन सकती हैं. अगर दुलहन लंबी है तो जूतियां ठीक लगती हैं नहीं तो हील वाले सैंडल ही पहनें. अगर अनारकली सूट के साथ दुपट्टा ले रही हैं तो किसी पार्टी में जाते समय दुपट्टे को गले में डालने के बजाय पीछे से ले कर हाथों पर संभालें. अगर गला ज्यादा डीप है तो दुपट्टे को आगे की तरफ ले सकती हैं.

अनारकली सूट के साथ ज्यादा ज्वैलरी पहनना ठीक नहीं. इस सूट के साथ गले में हलका सा नैकपीस पहनें. बड़ेबड़े झुमके या विंटेज, डैंगल्स इयररिंग्स बहुत आकर्षक लगते हैं. इस सूट को दुपट्टे के बिना भी पहन सकती हैं. दुलहन पर ब्रोकेट कुरती लैगिंग के साथ बहुत खूबसूरत लगती है. ब्राइट कलर के ऐंब्रौयडरी वाले अनारकली सूट में मेकअप शोवर ही रखें. इन सब के अलावा कलरफुल कुरतियां लैगिंग या जैगिंग के साथ पहनें. ये दुलहन को स्मूद लुक देंगी.

9. टेल हेमलाइन ड्रैस

ऐसी घेरदार ड्रैस, जो आगे से छोटी और पीछे से लंबी होती है. यह दुलहन को आकर्षक बनाएगी. यह ट्रैडिशनल या फ्यूजन आउटफिट में भी नजर आएगी. फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल कहती हैं, ‘‘आजकल दुलहन ट्रैडिशनल डै्रसेज के अलावा अपनी कास्ट, रिलीजियन और स्टेट्स के अनुसार ही शादी की ड्रैसों का चुनाव करती हैं. इन में ट्रैडिशनल के अलावा वैस्टर्न आउटफिट की भी काफी वैराइटी है, जो दुलहन को एक अलग ही लुक देती है.’’

10. वैस्टर्न ड्रैसेज में क्या पहनें

रफ्ल्ड स्कर्ट को प्लेन वन शोल्डर ब्लाउज के साथ मिक्स ऐंड मैच कर के पहनें. इस के साथ ऐक्सैसरीज में स्टेटमैंट इयररिंग्स पहनें.फ्लोरल प्रिंट हैरम पैंट के साथ ट्यूब टौप बहुत स्मार्ट लगेगा. इस के साथ लंबी चेन, बेज हील्स और सनग्लासेज पहनें.पैरों को सैक्सी दिखाने के लिए मिनी स्कर्ट और रैंप राउंड स्कर्ट पहनें.  जंप सूट के साथ डंगरीज पहनें. यह ड्रैस कंफर्टेबल होने के साथसाथ खूबसूरत भी लगती है. रेनबो कलर की मिनी स्कर्ट को व्हाइट टौप के साथ पहनें. यह दुलहन को ट्रैंडी लुक देगी. स्कर्ट पहन रही हैं तो नीलैंथ स्कर्ट ही पहनें. दिन में शौर्ट ड्रैस को टाइट्स या लैगिंग्स के साथ पहनें. यह आप को स्टाइलिश दिखाएगी. हैरम पैंट को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्यूब टौप और कोर्सेट से फ्यूजन टच दें. शौर्ट व लौंग श्रग पहन कर कोई भी दुलहन परफैक्ट लुक पाएगी. वैस्टर्न आउटफिट के साथ बूट्स जरूर पहनें.कैप्रीज थ्रीफोर्थ पैंट या फिर शौटर्स पैंट ही पहनें.

ऐसे कलर और प्रिंट का चुनाव करें जिन में रोमांस हो, फ्रैशनैस हो, फन हो यानी बोल्ड और ब्राइट कलर्स ही प्रयोग करें, जो मूड को ताजा कर दें. स्मार्ट लुक के लिए नीलैंथ ड्रैस या शौर्ट स्लीव्स शर्ट या फिर जैकेट पहनें. स्ट्राइप्स पैटर्न की ड्रैस को डैनिम की जैकेट के साथ कंबाइंड पहनें, साथ में पिंक कलर के बूट पहनें, जो डिफरैंट लुक देंगे.

11. क्या ज्वैलरी पहनें

अगर कलरफुल आउटफिट पहन रही हैं तो मैटल, गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी पहनें.अगर ड्रैस मैटेलिक या ब्लैक है, तो बड़ी और हैवी ज्वैलरी की जगह सिंपल स्टोन ज्वैलरी पहनें. ब्लैक कलर सौफिस्टिकेशन का सिंबल होता है और यह सैक्सी लुक देता है. ऐसी ड्रैस के साथ स्वरोस्की ब्रेसलेट पहनें. वैस्टर्न आउटफिट के साथ कलरफुल वुडन ज्वैलरी पहनें. फंकी बैंगल्स फ्लौवरी ड्रैस के साथ पहनें. मल्टीकलर के लौंग बीडेड नैकपीस, प्लेन टौप के साथ पहनें.

12. कैसे टौप पहनें

प का चयन ड्रैस के अनुसार करें. स्लीवलैस शौर्ट टौप और बौडी हैंगिंग कौटन टौप पहनें. इन के अलावा स्लीवलैस स्ट्रैपी टौप और फ्लोरल प्रिंट पहनें. इस में आप हौट नजर आएंगी.

ब्राइट कलर के शौर्ट्स के साथ न्यूट्रल जिप्सी टौप पहनें. शौर्ट ब्लैक ड्रैस के साथ स्टेटमैंट कलर्ड शूज और फ्लोरल लौंग इयररिंग्स पहनें. फ्लौवरी टौप और लैगिंग अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें.

इन सब के अलावा मोटो पैंट, जैगिंग्स, सीक्वेंड लैगिंग, फ्लेयर्ड पैंट, फंकी कैप्रीज, क्राप्ड, ऐंकललैंथ पैंट, फ्यूजन धोती, हैरम पैंट जरूर रखें. प्लाजो पैंट और वाइड लेग पैंट के साथ स्मार्ट टौप या जैकेट पहनें. प्लाजो पैंट को कमर के काफी ऊपर पहनें यानी हाई वैस्ट पहनें. इस से पैर खूबसूरत लगेंगे.

ट्यूलिप स्कर्ट को पोल्का डौट टौप और नीटेड स्कार्फ के साथ पहनें. ट्यूलिप स्कर्ट के साथ हाईहील पहनें. ट्यूनिक, काफ्तान को स्टाइलिश तरीके से पहनें. काफ्तान जींस या लैगिंग के साथ भी पहना जा सकता है. शौर्ट काफ्तान को जींस के साथ पहनें.

13. सैंडल

वैस्टर्न आउटफिट के साथ कलरफुल फ्लैट चप्पलें पहनें. टी स्ट्रैप सैंडल या हलकी हील वाले सैंडल पहनें. कलरफुल फ्लैटचप्पलों में एक अलग ही लुक नजर आता है.

14. नाइटवियर ड्रैसेज

नाइटवियर में फ्लोरल प्रिंट विद टू पीस, फ्लौवर नैट टिड विद साइडकट, पोलका डौट विद स्टाइलिश नैक गाउन, विद आउट स्ट्रैप रेजर बैक, बौंड स्ट्रेप की ड्रैसेज आदि पहनें, जो दुलहन के अंदाज को और हौट बनाएंगी और दिखेंगी सैक्सी.

15. औफिस के पहले दिन की ड्रैस

फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल का कहना है, ‘‘शादी के बाद औफिस बहुत सी लड़कियां काफी बनसंवर कर जाती हैं. यह औफिस के वातावरण के अनुसार ठीक नहीं लगता. माना आप की नईनई शादी हुई है, पर इस का मतलब यह नहीं है कि आप औफिस में लकदक साड़ी व ज्वैलरी में जाएं. आप औफिस के पहले दिन शिफौन या जौर्जेट की हलकी ऐंब्रौयडरी वाली साड़ी पहनें और उस के साथ हलका मेकअप कर के लाइट ज्वैलरी पहनें. ऐसी ज्वैलरी जिस में आवाज न हो. चूडि़यों की जगह कंगन पहन सकती हैं, जो आप को एक सोबर लुक देंगे और आप अपनेआप को कंफर्टेबल महसूस करेंगी. 1-2 दिन साड़ी पहनने के बाद आप सूट पहनें. वह भी ज्यादा हैवी ऐंब्रौयडरी व ज्यादा चमक वाला नहीं. आप कलरफुल कुरती के साथ लैगिंग या शौर्ट कुरती के साथ जींस पहन सकती हैं. ऐसी ड्रैस पहन कर आप आसानी से औफिस में काम कर सकती हैं

Wedding Special: बैल्ट बढ़ाए फिगर की खूबसूरती

फिगर को ध्यान में रख कर पहनी गई बैल्ट आप की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा सकती है. अपने शरीर के आकार के अनुसार बैल्ट का चुनाव करना आप को स्टाइल के साथसाथ स्मार्ट लुक भी देता है, ‘कैसे?’ बता रही हैं बौडी केयर ब्यूटी क्लीनिक की सौंदर्य विशेषज्ञा सोनिया. बैल्ट की खरीदारी करते समय फिगर का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि बैल्ट महज फैशन ऐक्सैसरीज नहीं है. यह आप के व्यक्तित्व को निखारने का साधन भी है.

ऐप्पल शेप

ऐप्पल शेप यानी शरीर का ऊपर का हिस्सा नीचे की तुलना में अधिक चौड़ा होना. ऐसी महिलाओं का पेट और पीठ का ऊपर का भाग बाहर की ओर निकला हुआ होता है. नीचे का भाग ऊपर के भाग की तुलना में अधिक छरहरा होता है. ऐप्पल शेप बौडी वाली महिलाओं को मध्यम आकार की बैल्ट प्रयोग करनी चाहिए. बैल्ट को कमर से नीचे पहनें पर डीप लो वैस्ट नहीं. ऐसा करने से आप के कंधे चौड़े लगेंगे और कमर और पेट का अंतर भी उभर कर सामने आएगा. कपड़े की जगह लैदर की बैल्ट पहनें. बहुत अधिक बाहर उभरे हुए चौड़े बकल्स का इस्तेमाल न करें.

आवर ग्लास शेप

आवर ग्लास (डमरू जैसी) शेप सब से अधिक पसंद की जाती है. इस में कमर से ऊपर व नीचे के हिस्से में समान अनुपात होता है. ऐसी महिलाओं को बैल्ट एकदम कमर पर पहननी चाहिए, न उस से नीचे न उस से ऊपर. इस से आप की फिगर पूरी तरह उभर कर सामने आएगी. आप सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक व वाइट आदि क्लासिक चौड़ी बैल्ट पहनें. यदि आप पतली बैल्ट पहनना चाहती हैं तो गुलाबी, पीला, संतरी व हरा रंग चुन सकती हैं.

पीयर शेप

पीयर शेप की महिलाओं का ऊपरी भाग नीचे की तुलना में अधिक दुबला होता है. कमर से नीचे व कूल्हों का हिस्सा अधिक फैला होता है. ऐसी फिगर पर आप पतली और चौड़ी दोनों तरह की बैल्ट पहन सकती हैं. झालर वाले टौप या ट्यूनिक के साथ बै्रस्ट से एकदम नीचे की तरफ बैल्ट पहनना ऐसी फिगर पर खूब जंचेगा. यदि आप लो वैस्ट बैल्ट पहनना चाहती हैं तो मोती की लटकनों के डिजाइन से बनी बैल्ट आप पर ज्यादा अच्छी लगेगी. इस तरह की बैल्ट पहनने का सब से बड़ा फायदा यह है कि दूसरों का ध्यान आप की कमर वाले हिस्से पर ही रहेगा जोकि नीचे की तुलना में अधिक स्लिम है. इस के अलावा ऐसी महिलाओं को टौप या शर्ट को ट्राउजर के अंदर कर के बैल्ट नहीं लगानी चाहिए. उन्हें साटन व कपड़े से बनी बैल्ट या फिर स्टोन या मोती जड़ी बैल्ट पहननी चाहिए

कपड़ो के हिसाब से चयन करें फुटवियर

शादी हो या फिर कोई भी पार्टी महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं. क्योंकि महिलाओं को पास ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत सारे ऑप्सन मिल जाते है. जैसे साड़ी, गाउन, सूट, प्लाजो-सूट आदि. महिलाएं अपनी कपड़े तो आराम से चुन लेती हैं, लेकिन उन्हें अपने कपड़े के हिसाब से मैचिंग फुटवियर चुनने में परेशानी होती है, जिसके लिए महिलाएं कई सारे फुटवियर खरीद लेती है.

अगर आपको भी अपने कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर सेलेक्ट करने में परेशानी होती है, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको अपने लेख से कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से हर कपड़ो के साथ पहन सकती हैं.

गुजराती चप्पल

अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल को अपनी फुटवियर की लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. क्योंकि गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने का काम करती हैं. हालांकि, गुजराती सैंडल का फैशन काफी पुराना है, पर पिछले कुछ सालों से महिलाओं ने गुजराती सैंडल सूट के साथ वापस से पेयर करना शुरू कर दिया है, जो अब फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया हैं.

लेडीज सैंडल

अगर आप कुर्ता या फिर जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ लेडीज सैंडल पहन सकती हैं. क्योंकि सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती हैं. आपको बाजार में इस तरह के कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद या फिर आउटफिट्स के मैचिंग के हिसाब से खरीद सकती हैं. लेकिन आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपको हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट बैठे

शिमरी सैंडल

आप फ्रॉक या फिर गाउन के साथ शिमरी सैंडल वियर कर सकती हैं. क्योंकि शिमरी सैंडल को आप न सिर्फ हैवी गाउन पर वियर कर सकती हैं बल्कि आप सिंपल आउटफिट्स के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं. लेकिन अगर आपके आउटफिट एक ही कलर के हैं, तो आप उसी आउटफिट के कलर के सैंडल खरीद सकती हैं.

पेंसिल हिल्स

अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेंसिल हील्स पहन सकती हैं. क्योंकि पेंसिल हील्स में न सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि ये आपकी ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी. क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं. इसलिए अगर आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी पहन रही हैं, तो आप पेंसिल हील्स पहन सकती हैं यकीनन आप बहुत अच्छी लगेंगी.

Fashion Tips: सिंपल सी ड्रेस को फैशनेबल बनाने के लिए लें दुपट्टे की मदद

दुपट्टा भारतीय परिधान सलवार कुर्ते का ही एक हिस्सा है जिसे महिलाएं शरीर के ऊपरी हिस्से पर पहनतीं हैं. कुछ समय पूर्व तक महिलाएं दुपट्टे का उपयोग शरीर के उपरी भाग को ढकने के लिए किया करतीं थीं परन्तु वर्तमान समय में दुपट्टा का उपयोग सलवार सूट, पलाज़ो सूट और शरारा सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए किया जाता है. दुपट्टे को ओढ़नी, चुन्नी, और शाल के नाम से भी जाना जाता है. यह प्लेन अथवा सलवार सूट के डिज़ाइन वाला होता है. कुछ समय पूर्व तक यह शिफान, जोर्जेट या सूती फेब्रिक का होता था परन्तु वर्तमान में वनारसी, चंदेरी, और सिल्क फेब्रिक में भी काफी महंगे दामों पर दुपट्टे बाजार में उपलब्ध हैं जो साधारण सी ड्रेस को भी स्टाइलिश बना देते हैं.

कैसे कैसे दुपट्टे

आजकल बाजार में भांति भांति के दुपट्टे उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ खास इस प्रकार हैं-

फुलकारी दुपट्टा-फुलकारी दुपट्टा मुख्यतया पंजाब की देन है. जार्जेट के प्लेन कपड़े पर वर्गाकार डिजायन में विविध रंगों के रेशमी धागों से की जाने वाली आकर्षक कढाई इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती होती है. इसे प्लेन कुर्तें अथवा हल्की फुल्की कढाई वाले कुर्ते के साथ पेयर करना उचित रहता है. कुर्ते के साथ आप पलाजो, लैंगिग्स, अथवा सलवार या शरारा जैसी मनचाही आउटफिट पहन सकती हैं. अधिक कढ़ाई वाला दुपट्टा महंगा और कम कढ़ाई वाला दुपट्टा कम दामों पर मिलता है. एक या दो रंग के धागे से की गयी कढ़ाई की अपेक्षा अधिक रंग की कढ़ाई वाला फुलकारी दुपट्टा खरीदना उचित रहता है क्योंकि इसे आप कई ड्रेस के साथ केरी कर सकतीं हैं.

बनारसी दुपट्टा-वनारस के रिच और रॉयल फेब्रिक वाला वनारसी दुपट्टा आज अत्यधिक फैशन में है. यह मूलतः सिल्क फेब्रिक पर बनाया जाता है, परन्तु आजकल सिंथेटिक फेब्रिक पर भी बनारसी लुक के दुपट्टे बनाये जाने लगे हैं जो सिल्क फेब्रिक की अपेक्षा कम दाम में मिल जाते हैं. किसी भी प्लेन ड्रेस को क्लासी और हैवी बना देता है बनारसी दुपट्टा. शादी, बर्थ डे पार्टी, अथवा किटी पार्टी कहीं भी आप इसे पहनकर अपना जलवा बिखेर सकतीं हैं.

गोटा पत्ती दुपट्टा-राजस्थान के गोटा पत्ती के प्रभाव से आज दुपट्टे भी अछूते नहीं हैं. ये एक प्रकार का एप्लीक वर्क होता है जिसमें गोल्डन या सिल्वर कलर के रिबन से बार्डर और डिजायन्स बनाए जाते हैं. इन दुपट्टों को आप मैचिंग अथवा कंट्रास कलर के सूट के साथ पहन सकतीं हैं. ये दुपट्टे वजन में काफी हल्के और चमकीले होते हैं. गोटा पत्ती के दुपट्टे शरारा ड्रेस के साथ बहुत फबते हैं.

नेट के दुपट्टे-यदि आप भारी भरकम दुपट्टे नहीं कैरी करना चाहतीं तो आपके लिए नेट के दुपट्टे बहुत अच्छा विकल्प हैं. आजकल बाजार में हल्के, भारी, सेल्फ डिज़ाइन, मुकेश वाले एक से बढकर एक सुंदर दुपट्टे उपलब्ध हैं. इनका दाम भी अन्य दुपट्टों की अपेक्षा कम होता है. ये डिजायन्स में सुंदर होने के साथ साथ वजन में बहुत हल्के होते हैं जिससे इन्हें हर आयुवर्ग की महिलाएं अथवा किशोरियां पहन सकतीं हैं.

इन दुपट्टों के अतिरिक्त लहरिया, बांधनी, कान्था वर्क, और लेसयुक्त दुपट्टे भी चलन में हैं. इन्हें अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार बाजार से खरीद सकतीं हैं.

साधारण से दुपट्टे को ऐसे बनाएं खास

-पुरानी और आउट ऑफ फैशन हो चुकीं साड़ियों से आप लेस और सूट के कपड़े की पाइपिन लगाकर उसे एक नया लुक दे सकतीं हैं.

-प्लेन दुपट्टे को आप सितारे, मिरर, मुकेश, और लेस लगाकर खास बना सकतीं हैं.

-बाजार में उपलब्ध बनारसी लेस को प्लेन दुपट्टे पर लगाकर आप कम बजट में ही बनारसी दुपट्टा तैयार किया जा सकता है.

-किसी भी प्लेन दुपट्टे को हल्की फुलकी कढ़ाई और सूट के कपड़े से एप्लीक वर्क  करके भी   बड़ी आसानी से ख़ास बनाया जा सकता है.

-आजकल दुपट्टों में लटकन बहुत चलन में है बाजार में लटकन वाले दुपट्टे काफी महंगे दामों पर मिलते हैं, आप स्वयं लगाकर काफी कम दाम में ही लटकन वाला ख़ास दुपट्टा तैयार कर सकतीं हैं.

Winter Special: सर्दियों में फैशनेबल नजर आने के लिए फॉलो करें ये लुक्स

सर्दियों के बढ़ते ही हम सर्द हवाओं से बचने के लिए ढ़ेर सारे कपड़े पहनते हैं. मुंह को भी पूरी तरह से ढ़ककर चलते हैं. ऐसे में कई बार हमें फैशन से समझौता करना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फौलो करें और आपको पता हो कि सर्दियों में ऐसा क्या पहने जिससे न कि आप केवल ठंड से बच सकें बल्कि अपने लुक को भी बेहतर बना सकें तो आप इस मौसम में भी फैशनेबल लुक पा सकती हैं.

beauty

सर्दियों में अपनाएं ये लुक

– गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर को आप पहन सकती हैं. आप किसी भी लाइट कलर के स्वेटर के साथ नीले रंग की लाइट शेड का जींस आपके लुक में चारचांद लगाती है. आप इसके साथ एक माफलर को गले में रोल करके डाल सकता हैं इससे आपका एक अलग और बेहतर लुक उभरकर सामने आएगा.

-सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के आउटफिट पहनें. जिनसे आप काफी फैशनेबल दिख सकें.

beauty

– कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकती हैं, जो फैशन के साथ-साथ आपको गर्माहट भी प्रदान करेंगे.

-सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है. यह आपको ठंड से बचाता है. मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं.

– गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगी बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंने का काम करेंगी.

beauty

– कई प्रकार के रंगों वाले गर्म परिधान चुनें और विभिन्न लेंथ वाले मेरिनो वूल के कपड़े इस्तेमाल में लाएं, जो आपको गर्म रखने के साथ ही साथ फैशनेबल लुक भी देंगी.

सर्दियों में अपनाएं ये गहने

सर्दियों के मौसम में गहने पहनकर भी फैशनेबल लुक पाया जा सकता है.

– सर्दियों में आम तौर पर महिलाएं कलाई पर घड़ी के अलावा कुछ और पहनने से बचती हैं. इस मौसम में चूड़ी या ब्रेसलेट पहनने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ये पुलोवर या स्वेटर के स्लीव में फंस सकते हैं.

beauty

– सर्दियों में अपने कान को गर्माहट देने के लिए ज्यादातर महिलाएं बाल खुला रखना पसंद करती हैं और इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें खूबसूरत हेयर पिन, बैंड या स्टड का इस्तेमाल करना चाहिए, जो सर्दियों के परिधान के हिसाब से उन्हें बढ़िया लुक देंगे.

सर्दियों में बड़ी चमकती अंगूठी चाहे वह फंकी हो या हीरा जड़ा हो, बेहद शानदार लगती हैं और आपको ग्लैमरस लुक भी देती हैं.

Winter Special: स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें ये 10 Types के बूट्स

शर्दियों का मौसम है, ऐसे में पैरों को ठंड से बचाना और साथ ही आकर्षक दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ठंड में सही तरीके के जूते चुनकर आप स्टाइल आइकन और ट्रेंड सेटर बन सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए लेकर आए है 10 ऐसे बूट्स जो आपको शर्दियों से भी बचाएंगे, और पैरों को देंगे नया और स्टाइलिश लुक:

1. हाई हील बूट्स

हाई हील बूट्स शर्दियों में स्टाइलिश लुक देने का अच्छा माध्यम हो सकते है, ये बूट्स आपको लंबा दिखने में भी मदद करते है. इस तरह के बूट्स किसी भी तरीके के वेस्टर्न ड्रेसेज पर जचते है, और आपको आकर्षक बनाते है.

2. स्क्वायर हील बूट्स

इस तरीके के बूट्स फ्लेयर्ड जींस पर कुल लुक देते है, मजबूत और कंफर्टेबल होने के साथ ही, ये वर्सेटाइल भी होते है. सुंदर दिखने के साथ ही ये बूट्स सुरक्षित भी होते है.

3. क्यूबन हील्स बूट्स

यह बूट्स फॉर्मल लुक देते है, एवं काम हील के साथ आते है, शर्दियों में सूट्स के साथ क्यूबन हील्स बूट्स पहनकर आप खुद को प्रोफेशनल लुक दे सकते है. फॉर्मल वेयर के साथ ये सबसे अच्छा विकल्प है.

4. स्लिम हील बूट्स

ये बूट्स हमेशा नए स्टाइल्स ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प है, इन्हे पहनकर आप शो स्टॉपर बन सकती है, और ये आपको शर्दियों से भी सुरक्षित रहता है. इन्हे आप किसी भी तरीके के ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.

5. ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स

ट्रेकिंग और हाइकिंग पसंद करने वाली एडवेंचरस लड़कियों के लिए ये बूट्स अच्छा विकल्प है, पहाड़ियों पर स्टाइलिश दिखने के साथ ये कंफर्टेबल भी होते है, और ठंड से भी बचाते है. इनके ग्रिप्स काफी मजबूत होते है, और ये फिसलते भी नही हैं.

6. रेन बूट्स

रेन बूट्स को ही गमबूट्स भी कहते है, ये रबर या अन्य लोचदार सामग्री से बनते है, और पानी में खराब नही होते, जैसा कि सब जानते है की, ठंड के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है, उस समय स्टाइलिश दिखने के लिए रेन बूट्स अच्छा विकल्प है.

7. स्नीकर बूट्स

वर्ष 2018 में लॉन्च हुए स्नीकर बूट्स मार्केट में अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके है, कुछ नया ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकते है, ये बूट्स आपको आकर्षक और कुल लुक देते है, और हर तरीके के कपड़ो पर जचते है.

8. एंकल लेंथ बूट्स

इस तरह के बूट्स आपको स्ट्रीट स्टाइल में ट्रेंड सेटर बना सकते है, एंकल एरिया को कवर करने वाले ये बूट्स रिप्ड जींस और फ्लैनल शर्ट्स के साथ काफी आकर्षक लगते है. ये बूट्स कंफर्टेबल भी होते है, तो आप इन्हे डेली उसे भी कर सकते है.

9. नी हाई बूट्स

शार्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ कंपेटिबल ये बूट्स ज्यादातर सेलिब्रिटीज और मॉडल्स उसे करती है. ये बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाता है, और काफी आकर्षक लगता है. इन शर्दियों आप नी हाई बूट्स पहनकर स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है.

10. वेज हील बूट्स

वेज हील बूट्स ज्यादततर गर्मियों में इस्तेमाल किए जाते है, पर इस बार ठंड में इन्हे पहनकर आप कुछ नया और क्रिएटिव स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है. ये पैरों में काफी कंफर्टेबल होते है, और वर्सेटाइल होते है.

ऊपर मेंशन किए गए दस बूट्स में आप किसी को भी ट्राई करके ठंड से बचाव के साथ स्टाइलिश भी दिख सकती है. तो इस सर्दी आपको स्टाइल से कोई समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है.

Diwali Special: दीवाली पर ऐसे दिखें स्टाइलिश

फेस्टिव सीजन यानी कलर, ब्राइटनेस और ऐनर्जी से भरपूर वह समय जब दिल और दिमाग एक अलग तरह की खुशी व उत्साह से सरोबार रहता है. फेस्टिवल में सिर्फ घर ही सजावट से नहीं चमचमाता, हम भी नए नए कपड़ों में सजधज कर हर्षोल्लास से त्योहार मनाते हैं. इस दीवाली ग्लैमर का तड़का लगाना और दूसरों से अलग दिखना है तो ध्यान रखिए निम्न बातों का.

– दीवाली के दिन आप चटक व भड़कीले रंग जैसे रौयल ब्लू, पैरट ग्रीन, गहरे मरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग के परिधान पहन सकती हैं.

– ब्लिंग या चमकीले कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बांधनी दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती हैं.

– फ्यूजन (भारतीय-पश्चिमी) लुक के लिए ब्लिंग टाप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं.

– परंपरागत परिधान के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप लंबा गाउन और मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस पहनें.

– ब्राइडल ड्रेस में कुछ आसान से बदलाव के साथ आप इसे फिर से पहन सकती हैं.

– प्लेन जार्जेट या शिफान साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें. यह भारी काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा. अगर आप चोली पहन रही हैं तो उसके साथ दिन या शाम के फंक्शन के लिए साथ जार्जेट या शिफान की चौड़े बौर्डर वाली साड़ी पहनें.

– एक्सेसरी के तौर पर पार्टी क्लच लेना नहीं भूलें.

– दुपट्टे के सिपंल बार्डर वाले सिंपल सूट के ऊपर लिया जा सकता है, साथ में क्लासिक रिस्ट वाच और क्लच लें. दुपट्टे को प्लाजो पैंट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

– लंहगे को आप प्लेन रौ सिल्क ब्लाउड या अलग रंग की चोली के साथ पहन सकती हैं. लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़ें. कम गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें.

– ऊपर और अंदर की तरफ की लैशलाइन पर ब्लू काजल लगाएं और आईशैडो बिल्कुल नहीं लगाएं, लेकिन आप स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं जो उमस के मौसम में नहीं फैले.

– नैचुरल लुक के लिए गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें.

– अच्छे रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं भूलें, आप चाहें तो न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. होंठ अगर रूखे या फट गए हैं तो पहले बाम लगा लें. ज्यादा देर तक रंग लिपस्टिक को होठों पर बरकरार रखने के लिए लिप ग्लास लगाएं. मैट औरेंज या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं.

Raksha Bandhan: टौप 8 लेटैस्ट ट्रैंडी इयररिंग्स

ज्वैलरी बौक्स में यों तो नैकपीस से ले कर फिंगर रिंग्स तक के लिए खास जगह होती है, लेकिन जो बात इयररिंग्स में होती है वह किसी और में नहीं. तभी तो कितनी भी ज्वैलरी पहन लें, लेकिन जब तक इयररिंग्स न पहने जाएं, शृंगार अधूरा नजर आता है.

इन दिनों कौन से इयररिंग्स फैशन में इन हैं, जानने के लिए बात की वौयला ज्वैलरीज के ज्वैलरी डिजाइनर मनोज भार्गव से.

1. स्टड इयररिंग्स

कुंदन, पोल्की, जैमस्टोन, पर्ल, डायमंड जैसे मैटीरियल से बने स्टड इयररिंग्स आप इंडियन वियर के साथसाथ वैस्टर्न वियर पर भी पहन सकती हैं. ये स्माल साइज से ले कर ह्यूज साइज और हैवी से ले कर लाइट वेट में भी उपलब्ध हैं. सिंपल और सौफिस्टिकेटेड लुक के लिए स्माल साइज के पर्ल, जैमस्टोन या डायमंड के स्टड इयररिंग्स खरीदें. बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल लुक के लिए ह्यूज साइज के गोल्डन, कौपर, कुंदन या पोल्की स्टड इयररिंग्स को अपनी पहली पसंद बनाएं.

2. अभिनेत्रियों में इयररिंग्स का क्रेज

बौलीवुड दीवा भी इन ट्रैंडी इयररिंग्स की दीवानी हैं. दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, सोनम कपूर, बिपाशा बसु जैसी कई ऐक्ट्रैसेज चांदबालियों के साथसाथ ओवरसाइज झुमके, शैंडिलियर, टैसल इयररिंग्स पहने कई फिल्म और इवैंट्स में नजर आ चुकी हैं. आप भी अपनी फैवरिट ऐक्ट्रैस के फैवरिट इयररिंग्स को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बना सकती हैं.

3. चांदबालियां

फिल्म ‘रामलीला’ के बाद पौपुलर हुई चांदबालियां आज भी फैशन में इन हैं. इन्हें आप इंडियन वियर जैसे साड़ी, सूट, लहंगाचोली के साथसाथ इंडोवैस्टर्न वियर जैसे साड़ी गाउन, स्कर्ट, प्लाजो आदि के साथ भी  पहन सकती हैं. हाफ के साथ ही फुल चांदबालियों में भी ढेरों वैराइटी मिल जाएगी. कलर्स के साथसाथ मैटीरियल में भी फर्क मिलेगा. अगर आप चांदबालियां पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो बालों को खुला छोड़ने के बजाय अपर या लो बन बना लें.

4. शैंडिलियर इयररिंग्स

अगर आप ह्यूज इयररिंग्स पहनने की शौकीन हैं तो शैंडिलियर (झूमर) इयररिंग्स को अपने ज्वैलरी बौक्स में खास जगह दें. ये ऊपर से टौप्सनुमा और नीचे से झूमरनुमा होते हैं, इसलिए इन्हें शैंडिलियर इयररिंग्स कहते हैं. इन्हें आप इंडियन, वैस्टर्न और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं. इंडियन और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए गोल्ड, सिल्वर या कौपर और वैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए डायमंड या पर्ल से बने शैंडिलियर इयररिंग्स खरीदें.

5. टैसल इयररिंग्स

टैसल (गुच्छेदार) इयररिंग्स ऊपर से टौप्स या हुकनुमा होते हैं और इन के नीचे की ओर गुच्छे में एक ही तरह की कई लटकनें होती हैं, इसलिए इन्हें टैसल इयररिंग्स कहा जाता है. ये खासकर वैस्टर्न वियर के साथ पहने जाते हैं, लेकिन इंडियन वियर को ध्यान में रख कर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड टैसल इयररिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. झुमकों और शैंडिलियर इयररिंग्स के मुकाबले ये काफी हलके होते हैं. खास मौकों के साथ ही इन्हें रैग्युलर दिनों में भी पहन सकती हैं.

6. ड्रौप इयररिंग्स

बहुत ज्यादा हैवी या बहुत ज्यादा लाइट वेट इयररिंग्स के बीच का कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो ड्रौप इयररिंग्स को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. ड्रौप यानी बूंद के आकार (ऊपर से पतले और नीचे से हैवी लुक वाले) के ये इयररिंग्स इंडियन और वैस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. ये टौप्स के साथ ही हुकनुमा भी मिलते हैं. मीडियम से ले कर ह्यूज साइज के और गोल्डन, सिल्वर से ले कर डायमंड, पर्ल के ड्रौप इयररिंग्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

7. ओवरसाइज झुमके

झुमके कभी आउट औफ फैशन नहीं होते, कभी झुमकीझुमके (छोटे साइज के झुमके) के स्टाइल में तो कभी अलगअलग मैटीरियल और कलर के चलते ये हमेशा फैशन में रहते हैं. वैसे इन दिनों ओवरसाइज झुमके डिमांड में हैं. ट्रैडिशनल फंक्शन से ले कर शादी जैसे अवसर पर भी इन्हें काफी पहना जा रहा है. गोल्ड से ले कर औक्साइड, सिल्वर, पर्ल और मल्टी कलर्स में भी ये उपलब्ध हैं. इन्हें सलवारसूट, कुरती, साड़ी, लहंगाचोली जैसे इंडियन वियर के साथ पहन सकती हैं.

8. औक्सिडाइज इयररिंग्स

इन दिनों औक्सिडाइज इयररिंग्स भी काफी डिमांड में हैं. औक्साइड मैटीरियल होने की वजह से ये इंडियन, वैस्टर्न और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ भी सूट करते हैं. पार्टी, फंक्शन जैसे मौकों के साथसाथ रोजाना भी इन्हें पहना जा सकता है, बशर्ते इन का चुनाव करते वक्त इन के आकार और वजन पर ध्यान दें. चांदबालियां, झुमके, शैंडिलियर, ड्रौप और स्टड इयररिंग्स भी औक्साइड मैटीरियल में उपलब्ध हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें