Holi 2024: होली की मस्ती में चलाए फैशनेबल टी-शर्ट का जादू

भारतीय फैशन इंडस्ट्री में नित नए बदलाव देखने को मिल रहे है. अब लोग होली के मौके पर रंग खेलने के लिए पुराने कपड़े जैसे कुर्ता, टी-शर्ट और साड़ी नही पहनते बल्कि अब लोग ज्यादा फैशनेबल हो गए है, उन्हें हर मौके पर कुछ खास पहनना है. ऐसे में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कस्टमाइज्ड होली मैजिक टी-शर्ट का है चलन खूब है. इस टी-शर्ट को पहन कर आप अपनी होली को खास बना सकते है.

कस्टमाइज्ड टी-शर्ट

इस बार होली के मौके पर दिखना चाहते हैं कुछ खास तो आप कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहन कर अलग लुक अपना सकते है. व्हाइट कलर की टी-शर्ट पर अपने नाम के साथ ‘हैप्पी होली’ लिखवा कर पहन सकते हैं इसके अलावा इस व्हाइट  टी-शर्ट पर आप कलरफुल रंग छोड़ती पिचकारी भी बनवा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Holi Tshirts (@holi_tshirts)

होली मैजिक टी-शर्ट

अगर आप  इस बार होली के मौके पर और खास दिखना है तो आप होली मैजिक टी-शर्ट ट्राय  कर सकते है. इस टी-शर्ट की खास बात यह है कि इस  पर पानी पड़ते ही रंग निकलने लगेंगे. ये बात सामने वाले के लिए किसी जादू से कम नही होगी लेकिन थोड़ी सरप्राइजिंग जरूर होगी. इस टी-शर्ट को पहन कर अब आप होली सादे पानी से खेल सकते हैं. आपको और रंग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और आप केमिकल वाले रंगों से भी बच सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Holi Tshirts (@holi_tshirts)

बजट के अनुसार कीमत

होली टी-शर्ट की कीमत आपके बजट से ज्यादा नहीं है. एक टी-शर्ट आपको 300 रुपये में मिल जाएगी. अगर आप एक साथ कई टी-शर्ट लेंगे तो इसके लिए एडिशनल डिस्काउंट मिल सकता है.आप ग्रुप टी-शर्ट भी बनवा सकते है. इसे आप अपने मन मुताबिक बनवा कर पहन सकते है और कलर के पैसे भी बचा सकते है और केवल पानी के साथ होली का मजा ले सकते हैं.

रेगुलर यूज के लिए है खास

होली टी-शर्ट  सिर्फ होली खेलने के लिए ही नही है इसे आप साफ कर रेगुलर यूज में भी पहन सकते हैं क्योंकि इसका फ्रैब्रिक भी सही है. इस लिए इस बार होली को बनाएं फैशनेबल और बजट फ्रेंडली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Holi Tshirts (@holi_tshirts)

होली का खास तोहफा

इसके अलावा अगर आप घर के लोगों या अपने दोस्तों को इस होली पर कोई तोहफा देना चाहते तो आप भी ऑर्डर कर सकते हैं. ये टी- शर्ट उन सब के बहुत खास होगी इसे पहन कर होली की मस्ती में अलग ही  रंग जमा सकते हैं और इस होली को यादगार बना सकते हैं.

Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

सोच पर असर डालता है आपका पहनावा

मानसी क्राइम रिपोर्टर थी. वह संवेदनशील और जु?ारू रिपोर्टर थी. कानपुर में ज्यादातर सलवारकुरते में ही रिपोर्टिंग करती थी. उसे इस परिधान में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इन कपड़ों में उस की परफौरमैंस पर कोई असर पड़ा. इस पहनावे में उसे अपनी ऊर्जा में कोई कमी महसूस नहीं हुई बल्कि इस में वह खुद को बहुत कंफर्टेबल महसूस करती थी. शहर के लोग उस की काबिलियत से वाकिफ थे. किसी भी पुलिस अधिकारी ने उसे इंटरव्यू देने में कभी आनाकानी नहीं की. वह भीतर की बातें भी बड़ी आसानी से निकाल लाती थी.

मगर मानसी जब 2008 में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से ट्रांसफर हो कर दिल्ली आई तो उन दिनों दिल्ली में कई आतंकी घटनाएं और बम धमाके हुए थे. मानसी ने अपनी पत्रिका के लिए इन घटनाओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ कवर किया. पीडि़तों का अस्पताल जाजा कर हाल पूछा और लिखा मगर संबंधित क्षेत्र के डीसीपी और क्राइम सैल के हैड की बाइट लेने के लिए कई चक्कर लगाने पर भी उसे सफलता नहीं मिली. उस ने कमिश्नर औफ पुलिस का इंटरव्यू लेने के लिए भी कोशिश की मगर 3 दिन तक वह उन के कार्यालय के बाहर बैठ कर वापस आ गई. मुलाकात नहीं हो सकी.

ऐसे खोलें तरक्की के रास्ते

दरअसल, इन अधिकारियों के औफिस में हर वक्त मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहता था. जींसटौप में टिपटौप दिखती, बौयकट बालों को ?ाटकती, फुल मेकअप में रिपोर्टर कम और मौडल या ऐंकर ज्यादा लगने वाली रिपोर्टर्स को ही हर जगह अहमियत मिल रही थी.

अधिकारी का चपरासी ऐसी बालाओं को फटाफट साहब से मिलवा रहा था जबकि मानसी द्वारा विजिटिंग कार्ड भिजवाए जाने के बाद भी उसे अधिकारी से मिलने में सफलता नहीं मिली.

मानसी ?ां?ाला कर अपने औफिस लौट आई मगर अधिकारी की बाइट या इंटरव्यू के बिना उस की रिपोर्ट को अधूरा कह कर एडिटर ने उसे उस की टेबल पर वापस पटक दिया. मानसी रोंआसी हो गई. तव साथी रिपोर्टर निखिल ने उसे सम?ाया और बोला कि दिल्ली में रिपोर्टिंग करनी है तो पहले अपना हुलिया बदलो.

3 दिन में अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगालगा कर मानसी को भी सम?ा में आ गया था कि भले आप अच्छे रिपोर्टर न हों, भले आप में खबरों को लिखने की सम?ा न हो और भले आप में संवेदनशीलता की कमी हो पर यदि आप जींसटौप या पश्चिमी परिधान में रहते हैं, बातबात में स्टाइल मरते हैं और इंग्लिश में थोड़ी गिटपिट कर लेते हैं तो आप को हर जगह अहमियत मिलने लगती है. अधिकारी खड़े हो कर आप से हाथ मिलाते हैं. आप को पूरा वक्त देते हैं. आप के सामने चायबिस्कुट पेश करते हैं और आप के बेवकूफी भरे सवालों के जवाब भी गंभीरता से देते हैं. पर यदि आप ओल्ड फैशन के परिधान में हैं, सिंपल दिखते हैं तो आप के गंभीर सवालों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

सहकर्मी की सलाह पर मानसी ने अपना परिधान बदला तो उस के तरक्की के रास्ते भी ऐसे खुले कि आज वह एक बड़े न्यूज चैनल में बड़ी रिपोर्टर बन चुकी है.

आश्चर्यजनक प्रभाव

किसी की वेशभूषा का उस के व्यक्तित्व पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. समीर एक इंटरनैशनल कंपनी में कार्यरत हैं. वे बताते हैं कि एक बार एक शादी में बिना तैयारी के जबरन जाना पड़ गया. मैं ने रिश्तेदारों को बहुत सम?ाया मगर उन्होंने घर भी नहीं जाने दिया. साधारण वेशभूषा में बरात में शामिल होना पड़ा. बरात आगरा से मेरठ जानी थी. मेरठ में मेरे एक दोस्त का घर था. रास्ते भर बरात में ऐसा लग रहा था जैसे हर व्यक्ति मु?ो ही देख रहा था.

मेरी वेशभूषा पर दूसरे से खुसुरफुसुर कर रहा था. मेरे अंदर इतनी हीनभावना घर कर गई कि मेरठ पहुंचते ही मैं बरात छोड़ अपने दोस्त के घर चला गया. हीन भावना इतनी कि बारबार मन उसे भी अपने इस हाल की सफाई देने की कोशिश करता रहा, मगर मौका नहीं लगा. सुबह जल्दी उठ कर बात में भी नहीं गया और ट्रेन पकड़ कर वापस आगरा आ गया. हीनभावना ने जब तक पीछा नहीं छोड़ा जब तक मैं घर नहीं पहुंच गया. उस दिन मैं ने जाना कि वेशभूषा सामने वाले से अधिक अपनेआप में नकारात्मकता या सकारात्मकता पैदा करती है और सहज रहने न रहने में परेशानी होती है.

समीर कहते हैं कि बहुत कुछ सामने वाले की सोच पर निर्भर होता है कि वह क्या अनुभव करता है. वह यदि आप को जानता है तो आप की वेशभूषा से पहले आप के व्यक्तित्व पर ध्यान देगा और नहीं जानता तो पहले आप की वेशभूषा से आप का मूल्यांकन करेगा बाद में आप के विचारों से.

इंसानी सोच और पहनावा

चेहरे के बाद इंसान का ध्यान पहनावे पर ही जाता है. पहनावा इंसानी सोच पर बहुत प्रभाव डालता है. व्यक्ति अपना परिचय अपने कार्य व्यवहार से तो बाद में दे पाता है, लेकिन लोग उस के परिधान के आधार पर ही बहुत से पूर्वाग्रह निर्मित कर लेते हैं. हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां व्यक्ति की हैसियत और इंटैलिजैंस उस के परिधान से आंकी जाती है.

बुरके में सिर से पैर तक ढकी महिला को देख कर उस के रूढि़वादी, अशिक्षित और पिछड़े होने का ही अनुमान लगता है. भले वह कोई उच्चशिक्षित डाक्टर या वकील हो. इसी तरह धोती कुरता पहने व्यक्ति को देख कर कोई यह नहीं कहेगा कि वह हाई सोसाइटी का पढ़ालिखा अमीर आदमी होगा. भले ही वह हो.

बढ़ता है आत्मविश्वास

परिधान देखने वाले और पहनने वाले दोनों के व्यवहार और सोच को बदलने की क्षमता रखता है. मैट्रो में टाइट जींसटौप पहने लड़कियां सब के आकर्षण का केंद्र होती हैं. इन कपड़ों में वे स्मार्ट और ऊर्जावान दिखती हैं. यह सच भी है कि जींसटौप के साथ चाल में स्मार्टनैस और तेजी खुदबखुद आ जाती है. कौन्फिडैंस लैवल बढ़ जाता है.

इंसान खुद को आजाद महसूस करता है खासतौर पर लड़कियां. वहीं सलवारकुरता या साड़ी पहनी लड़कियां दबीसकुचाई सी नजर आती हैं. उन की तरफ किसी का ध्यान नहीं होता. महानगरों में मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत 45 से 50 साल की महिला जींस पहन कर जिस ऊर्जा से काम करती दिखती है, उस के मुकाबले घर में रहने वाली इसी उम्र की महिला खुद को बूढ़ा मान कर धर्मकर्म के कार्यों में लग जाती है.

लक्ष्य बनाएं आसान

भारतीय परिवार में आमतौर पर सासससुर के साथ रहने वाली बहुएं साड़ी या दुपट्टे के साथ सलवारकमीज ही पहनती हैं. वे ज्यादातर शांत, शालीन और नाजुक सी दिखती हैं. लेकिन जो युगल अपने परिवार से अलग दूसरे शहर में रहते हैं वहां बहू यदि जींस, स्कर्ट जैसे पाश्चात्य कपड़े पहनती है तो पति को अपनी पत्नी में प्रेमिका की छवि दिखती है.

उन के बीच लंबे समय तक आकर्षण, शारीरिक संबंध और प्यार बना रहता है. वे ऊर्जावान रहते हैं और साथ घूमनेफिरने के लिए लालायित रहते हैं. उस के विपरीत साड़ी पहनने वाली औरतों की अकसर यह शिकायत होती है कि उन के पति उन पर ध्यान नहीं देते और न कहीं घुमाने ले जाते हैं. दरअसल, उन का परिधान पति के लिए उबाऊ हो जाता है.

सभ्य और कंफर्टेबल वेशभूषा पहनने से हमारा आत्मविश्वास ही बढ़ता है क्योंकि इस से हमारे काम व सोच पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अच्छी सोच और आत्मविश्वास के कारण ही हम जिंदगी के हर लक्ष्य को प्राप्त करते हैं

Fashion Tips: बुनाई को ऐसे बनाएं स्टाइलिश

हाथ से बुनाई का सीजन अभी अपने चरम पर है. जिन्हें शौक है वे तो किसी न किसी तरह से समय निकाल कर अपने प्रियजनों को सर्दी का खूबसूरत तोहफा यानी हाथ से बुना स्वैटर जरूर तैयार करते देते  हैं. आजकल टैक्नोलौजी पर हमारी निर्भरता ने शारीरिक फिटनैस को बुरी तरह प्रभावित किया है. साथ ही पुरानी कलाओं जैसे निटिंग आदि को भी विलुप्ति की कगार पर पहुंचा दिया है. आप को बुनाई का शौक है तो यह शौक आप की मानसिक सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस की निरंतरता बनाए रखें और इसे बढ़ावा देते रहें.

जब आप कुछ बुनने के मूड में हैं तो आज के फैशन ट्रैंड की जानकारी बेहद जरूरी हो जाती है. आप जो भी बनाएं वह फैशन ट्रैंड में हो तभी सब की निगाहें उस पर टिकेंगी और आप की मेहनत भी सफल रहेगी, क्योंकि सभी चाहे बच्चेबूढ़े हों या आप के किशोर बच्चे सभी स्टाइलिश और स्मार्ट दिखना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि बुनाई में आजकल किस तरह का ट्रैंड चल रहा है:

महिलाओं के लिए

सैल्फ पैटर्न में हुड वाले स्वैटर काफी ट्रैंड में हैं. वर्किंग वुमन के साथ कालेज जाने वाले युवा भी ऐसे डिजाइन वाले स्वैटर काफी पसंद करते देखे जा रहे हैं.

डिटैचेबल डिजाइंस के साथ फुल स्लीव वाले स्वैटर आजकल ट्रैंड में हैं. इन्हें गर्ल्स के साथ बौयज भी काफी पसंद कर रहे हैं. इन का आगे का भाग डार्क शेड्स जैसे रौयल ब्लू, मैरून, डार्क ग्रे या पर्पल आदि कलर्स में बुना हुआ होता है और स्लीव व हुडी मल्टीकलर कौंबिनेशन के साथ कनैक्ट होते हैं. गर्ल्स और बौयज के हिसाब से कलर का चुनाव किया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Su Yan Tay (@thedragonknitter)

ये भी पढ़ें- Wild & Sexy लुक में एरिका फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज

राउंड नैक औल पर्पज पुलोवर

आज बौयज और गर्ल्स दोनों की पहली पसंद हैं राउंड शेप नैक वाले स्वैटर. ये बाहर की सर्दी में बहुत कंफर्टेबल रहते हैं. बुनने में बहुत समय भी नहीं लगता. प्रिंटेड ऊन या मनपसंद डिजाइन, रंग में आप आगे से बंद कर के भी बना सकते हैं और ओपन भी. इन के ऊपर जैकेट एकदम परफैक्ट रहती है.

बौयज के लिए

कौलरलैस स्वैटर कोट जिन में शेप में गला छांट कर फंदे उठा कर डबल बौर्डर बुना जाता है, किशोर बच्चों पर बहुत सुंदर लुक देता है. इन्हें जैंट्स कलर में मिक्स कलर के साथ बनाया जा सकता है.

ऐवरग्रीन हैं स्वैटर कोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marta Łubińska (@lubinska_marta)

स्वैटर कोट का प्रचलन हमेशा रहता है बस इस के शेप में बदलाव होते रहते हैं. बुनने वाले इसे क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर के बहुत से सुंदर डिजाइन में तैयार कर सकते हैं.

कौलरलैस राउंड शेप: बो नैक या हलका गले में छांट दे कर गले की शेप बनाएं. बौयज के लिए पार्टी आदि में कोट ब्लैजर के साथ पहनने से बहुत सुंदर लगता है. जैंट्स कलर के लिए आप ब्लू, लाइट आसमानी, ब्लैक वूल आदि कलर्स का चुनाव कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanna🇫🇮 (@hanna_neuloo)

गर्ल्स के लिए: रैड, पिंक, मैरून डार्क यलो, मजेंटा, लाइट औरेंज आदि कलर की ऊन में आगे से खुले, गोल गले में स्वैटर कोट बनाएं. हलकी सर्दी में बिना बांहों के स्वैटर कोट भी सुंदर लगते हैं. आगे से बंद कर के और दो या एक मैचिंग पौकेट बुन कर टांक दें.

नी लैंथ स्कर्ट और मैचिंग बूट्स के साथ यह बहुत ऐलिगैंट लुक देता है.

कौलरलैस राउंड शेप स्वैटर के साथ लौंग श्रग और मैचिंग स्कार्फ गर्ल्स के लिए काफी ट्रैंड में हैं.

बुजुर्ग या प्रौढ़ महिलाओं के लिए स्वैटर कोट काफी बेहतर रहते हैं. उन का सर्दी से बचाव तो करते ही हैं साथ ही उन पर सूट भी करते हैं. लौंग कोट कार्डिगन कमर से नी तक गरमाहट देते हैं. इन्हें साड़ी, सलवार सूट, लैगिंग पर भी महिलाएं पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फिर छाया कुलोट्स का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

सदा बहार टोपियां और स्कार्फ

ये सब से जल्दी बुने जाने वाले परिधान हैं जिन्हें तरहतरह की रंगबिरंगी वूल से मिला कर तैयार किया जा सकता है और सर्दियों में इन का ट्रैंड बहुत ज्यादा होता है. तरहतरह के बहुत सुंदर कलरफुल स्कार्फ और कैप से लड़कियों के वार्डरोब भरे रहते हैं. इन्हें केवल डिजाइनर में, दो रंग या एक ही कलर में बुन सकती हैं. मोटी ऊन में भी काफी टोपियां पसंद की जा रही हैं. जो मोटी सलाइयों या क्रोशिया से बहुत जल्दी बुनी जा सकती हैं.

इस तरह आप सर्दियों में भी स्मार्ट ड्रैस  में बहुत सुंदर दिख सकती हैं बस थोड़ा फैशन ट्रैंड और अपनी बौडी शेप को ध्यान में रखते  हुए कपड़ों का चुनाव करें. इस तरह सर्दी से  राहत लेते हुए भी आप ट्रैंडी व खूबसूरत दिख सकती हैं.

जींस के साथ इस तरीके से ट्राय करें कुर्ती, दिखें स्टाइलिश

कितने भी फैशन के ट्रैंड आएं और जाएं लेकिन कुर्ती एक ऐसी ड्रेस है जो हर किसी के वार्डरोब में जरूर होती है. चाहे फंक्शन में जाना हो या या इंटरव्यू के लिए, इसे किसी भी ओकेजन के लिए पहना जा सकता है. हां लेकिन पहनने का तरीका आपको पता होना चाहिए जिससे कुर्ती सिंपल न लगकर स्टाइल दिखे.

अब तक आपने कुर्ती को पटियाला, लैंगिंग्स या सलवार के साथ तो पहना ही होगा तो अब इसे जींस के साथ भी ट्राय कीजिए. क्योंकि जींस के साथ कुर्ती काफी स्टाइलिश और कूल लुक देती है. वैसे भी डेली यूज के लिए कुर्ती काफी कंफर्टेबल होती है खासकर मार्केट, कौलेज और औफिस जाने वाली विमेंस के लिए. वहीं हाउस वाइफ डेली रूटीन में इजी-ब्रिजी कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो उनके लिए जींस और कुर्ती बेस्ट औप्शन है. तो अगर आप भी शर्ट या टॉप के जगह कुर्ती पहनने का मन बना रही हैं तो हम आपको यहां पांच अलग-अलग तरह के स्टाइल कुर्तों के बारे में बताएंगे जो जींस के साथ काफी सूट करते हैं. जिन्हें आप रोज चेंज करके पहन सकती हैं.

स्लिट कुर्ता

यह कुर्ते का एक ऐसा स्टाइल है जिसे पहनकर आप भीड़ से अगल दिख सकती हैं. ये दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही कंफर्टेबल भी है. कई बौलीवुड दीवाज को भी जींस के साथ स्लिट कुर्ता में देखा गया है. जिनके स्टनिंग लुक की काफी तारीफ भी हुई है. आप अपने हिसाब से साइड स्लिट, मिडिल स्लिट या मल्टीपल स्लिट सेलेक्ट कर सकती हैं. यह पार्टी वियर के लिए भी परफेक्ट लुक हो सकता है.

bollywood

केड़िया कुर्ती

kurta

अगर आपको लगता है कि कुर्ती में कोई औप्शन या स्टाइल नहीं है तो शायद आपने अभी तक केड़िया कुर्ती ट्राई नहीं की. यह काफी मौडर्न और एथेनिंक लुक देती है. साथ ही अगर इसे आप डेनिम एंकल लेंथ जींस के साथ पहनती हैं तो आपके लुक की तरीफ तो जरूर हो सकती है. क्योंकि गुजरात का यह ट्रेडिशनल कुर्ता फ्यूजन और ट्रेडिशन का मेल है. जो आपको क्लीसी लुक देने के लिए काफी है.

ऐसिमेट्रिकल कुर्ती

kurti-fashion

अगर आपको लौंग और शौर्ट दोनों तरह की कुर्ती पहनना पसंद है तो ऐसिमेट्रिकल कुर्ती आपके लिए परफेक्ट चौइस हो सकती है. क्योंकि इसका शौर्ट और लौंग दोनों स्टाइल जींस के साथ खूब जचता है. हां लेकिन जींस का लेंथ एंकल से ज्यादा न हो. इसे कैरी करना भी आसान होता है और यह दिखने में भी मौडर्न और स्टाइलिश होती है.

डेनिम कुर्ती

डेनिम को पहनने से भला कौन मना करता है…खैर ये तो हम पहनने वाले की चौइस पर छोड़ते हैं. लेकिन अगर आप भी डेनिम की शौकीन हैं तो डेनिम कुर्ते को अपने वौर्डरोब में जरूर शामिल करें. इसे आप जींस के साथ कैरी करें, यकीन मानिए यह कुर्ता काफी एलीगेंट लुक देता है.

शर्ट स्टाइल लौंग कुर्ती

सोनम कपूर और दीपिका को ज्यादातर इस तरह की कुर्ती में देखा जा सकता है. आप भी शीयर या प्रिंटेड शर्ट स्टाइल लौंग कुर्ती कैरी कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं. यह काफी एलीगेंट लुक देता है.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के सौंग Diamond Da Challa के सूट हैं फैस्टिव स्पैशल, आप भी कर सकती हैं ट्राय

साख टिप्स-

कुर्ती जींस के साथ मोजरी, जूती या हाई हील आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं. वहीं जींस कुर्ती के साथ इयररिंग, स्टोल, पर्स को कैरी कर आप अपने पर्सनैलिटी को और निखार सकती हैं. हेयर स्टाइल में आप साइड ब्रैड, बन बना सकती हैं या चाहें तो ओपन हेयर भी रख सकती हैं. हां काजल लगाना न भूलें.

समर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम

गरमियों में आप अपने कपड़ों पर ध्यान देते हैं, तो क्या आप अपने फुटवीयर का ध्यान रखते हैं. जिस तरह कपड़े हमारे लुक को फैशनेबल बनाते हैं उसी तरह फुटवियर हमारे लुक को और दोगुना फैशनेबल बना देता है. अक्सर आप औफिस जाते वक्त मैट्रो या बसों में लोगों के कपड़े नोटिस करते होंगे. पर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर पर भी गौर करते हैं. तो इस गरमी आप भी कुछ नए, फैशनेबल और ट्रैंडी फुटवियर को अपनाकर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं गरमियों के कुछ ट्रैंडी फुटवियर…

1. सूट पर ट्राय करें सैंडल और बेली

sandals

कुछ सालों पहले लड़कियां केवल अंगूठे वाली चप्पल या सैंडल ही पहनती थीं, लेकिन आज लेदर शूज से लेकर कई अट्रैक्टिव डिजाइंस में सैंडल व बेलीज मार्केट में आ चुकी  हैं, जिसे आप सूट और लौंग स्कर्ट के साथ ट्राई कर सकतीं हैं.

ये  भी पढ़ें- Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक ये हेयरस्टाइल है समर के लिए परफेक्ट, देखें फोटोज

2. डेनिम्स के साथ ट्राय करें शूज

shoes

आजकल औफिस हो या कौलेज लड़कियां डेनिम की जींस पहनना पसंद करती हैं. जिसके साथ सैंडल की बजाय शूज का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं. यह आपके लुक को ट्रैंडी और फैशनेबल बनाएगा.

3. समर बूट्स भी करें ट्राई

summer-boots

बूट सिर्फ सर्दियों के लिए नहीं है बल्कि गर्मियों को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने समर बूट्स में भी काफी डिजाइंस लौंच किए हैं. ये जाली वाले होते हैं और साइड में जिप लगी होती है जिससे गर्मी महसूस नहीं होती. ये आपके कम्फर्ट और फैशन अनुसार बनाए गए हैं.

4. कोल्हापुरी जूतियां का ट्रैंड है पुराना

kolapuri-

कोल्हापुरी जूतियां व चप्पलें भी गर्ल्स खूब पसंद आती हैं. टाइट फिटिंग जींस के साथ ये बहुत जमती हैं. आगे से वी शेप व राउंड शेप के अलावा तरह-तरह के कट्स वाली मोजरियां भी मार्केट में अवेलेबल हैं. पहनने के बाद ये बेहद यूनीक लुक देती हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: कार्गो ट्राउजर में कंफर्ट के साथ दिखें स्टाइलिश

5. किसी भी लुक के लिए बेस्ट है फ्लैट्स

flats

कंफर्ट के हिसाब से इन दिनों फ्लैट फुटवेअर्स कौलेज गोअर्स को बहुत पसंद आते हैं. ये गर्मियों में कूल और कंफर्ट वाली फीलिंग देते हैं.

19 दिन 19 टिप्स: 59 की उम्र में भी इतनी बोल्ड हैं आयुष्मान की ‘मम्मी’

फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना की मां का रोल निभाने वाली 59 साल की बौलीवुड एक्ट्रैस नीना गुप्ता पर्सनल लाइफ में मां होते हुए भी स्टाइल में पीछे नहीं है. नीना जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उतना ही अपने बोल्ड फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. नीना अपने फैशन से यंग एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ रही हैं. जहां उम्र बढ़ते ही हम फैशन करना छोड़ देते हैं, वहीं नीना अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके कुछ खास लुक जिसे आप भी चाहें तो कौपी कर सकती हैं.

1. समर में beach के लिए परफेक्ट है नीना का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Missing Goa #flashbackmonday

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

समर में अगर आप beach में घूमने जा रहे हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. डैनिम शौर्ट्स के साथ फ्लोरल टौप आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें-  अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

2. पार्टी के लिए नीना का ये लुक करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

Glamorous banne ki koshish jari hai.. Wearing these lovely earrings and choker from the #MasabaxTribe collection!

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

अगर आप समर में किसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो नीना का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. वाइट कलर जितना आपको ठंडक देगा वहीं ये लुक सेक्सी भी दिखाएगा.

3. नीना शर्ट लुक जरूर करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

London mood

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

अगर आप भी अपने आप को कूल और सिंपल लुक देना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ग्रे शर्ट के साथ वाइट शूज आपके लुक को समर में ठंडक देगा.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राई

4. ट्राउजर और टीशर्ट का ये लुक करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

Chef has promised khichdi Waiting

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

अगर आप कही सिंपल लेकिन सेक्सी दिखना चाहती हैं तो नीना गुप्ता को ये ग्रीन आउटफिट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपको कम्फरटेबल के साथ-साथ ट्रैंडी भी दिखाएगा.

5. डैनिम लुक करें टाई

 

View this post on Instagram

 

Happy to go home

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

अगर आप को भी डैनिम का शौक है तो नीना गुप्ता का ये डैनिम लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल डैनिम जैकेट के साथ रिप्ड जींस आपके लुक को कम्प्लीट बनाएगा.

ये भी पढ़ें- समर में कियारा आडवानी के ये लुक करें ट्राई

बता दें, एक्ट्रेस नीना गुप्ता बौलीवुड ही नही टेलीविजन के कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. जिसमें वह मां के लुक में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं.

2019 फैशन : क्या इन क्या आउट

हम नहीं चाहते कि आप किसी भी तरह नए साल के नए फैशन ट्रैंड्स से वंचित रहें. हम आप को ड्रैस ही नहीं, ज्वैलरी, बैग्स, फुटवियर, हेयरस्टाइल सभी की लेटैस्ट जानकारी से रूबरू करा रहे हैं.

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कुछ ऐसे टिप्स ऐंड ट्रिक्स के बारे में बता रही हैं, जिन पर गौर कर आप फैशनेबल दिख सकती हैं:

लेयर्ड फैशन: इस तरह के स्टाइल स्टेटमैंट में आप जितने चाहें कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन ध्यान यह रखें कि कौन सा रंग या डिजाइन आप किस कपड़े के साथ मैच कर पहन रही हैं. लेयर्ड फैशन में ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ डार्क ब्राउन रंग का लूज स्वैटर और शौर्ट बूट पहन कर इस तरह की लेयरिंग कर सकती हैं. यदि आप को स्कार्फ या मफलर पहनना पसंद है, तो आप बौयफ्रैंड जींस के साथ डीपनैक स्वैटर का कौंबिनेशन कर उसे मनपसंद मफलर से कवर कर सकती हैं. इस लुक को आप मैसी बन के साथ पूरा करें.

टी शर्ट के साथ बैलबौटम पैंट: यदि आप को पार्टी में जाना बेहद पसंद है, तो यह फैशन आप का स्टाइल स्टेटमैंट होना चाहिए. आप इस लुक के लिए ब्लौक स्कैलोप हेम बैलबौटम पैंट के साथ ऐनिमल प्रिंट टौप पहन सकती हैं. बोल्ड और पौपी नेल पेंट लगाएं जो आप की पैंट से मैच करेगा, साथ ही कानों में गोल डिजाइन की इयररिंग्स पहनें. रही बात मेकअप की तो उसे जितना हो सके उतना कम रखें.

पैंसिल स्कर्ट के साथ ओवरसाइज शर्ट: यह लुक औफिस के लिए बिलकुल सही है. पैंसिल स्कर्ट पहनें जो बौडीकोन हो और आगे की तरफ मैचिंग बटन हों. इस के साथ ओवरसाइज चैक शर्ट पहनें. बालों को ढीली पोनीटेल में बांधें. लेस पीप टो बूट के साथ इसे कैरी कर सकती हैं. यह आप को कैजुअल लुक देगा.

ब्लेजर ड्रैस: फ्लोरल व प्रिंटेड डै्रसेज तो आप ने बहुत पहनी होंगी और रफल ड्रैसेज भी, पर अब जिप ब्लेजर ड्रैस अपनाएं. इस ड्रैस को 2019 के नए कलैक्शन में जरूर शामिल करें. इस तरह की

ड्रैस के साथ आप ऐंकल स्ट्रैप चंकी हील पहन सकती हैं. बालों को कलर कर इस लुक को कौन्फिडैंटली कैरी करें.

फ्लाउंस स्लीव टी: फ्लाउंस स्लीव टी औफिस के लिए कुछ अलग हट कर फैशन साबित हो सकता है और साथ ही पार्टी और डेट के लिए भी परफैक्ट औप्शन है. इस टी के साथ आप कोई भी लुक अपना सकती हैं. इसे मिनी स्कर्ट या डैनिम जींस के साथ पहन सकती हैं. यदि आप डैनिम जींस के साथ इसे पहनने जा रही हैं, तो मेकअप कम से कम करें और साथ में हाई हील पहन कर फ्लौंट करें.

क्रौप टौप विद ड्रैप्ड स्कर्ट: व्हाइट कलर सभी पर खूब जंचता है और यदि चैक और क्रौप टौप की दीवानी हैं या इसे पहनने की सोच रही हैं, तो ब्लैकव्हाइट चैक क्रौप टौप लें, जिस के पीछे नौट डिजाइनें बनी हों, जो आप को थोड़ा बैकलैस का फील भी देंगी. इस के साथ आप स्कर्ट पहन सकती हैं. यह महिलाओं का पसंदीदा पहनावा बन चुका है. इस लुक को सैक्सी बनाने के लिए हाई हील पहनें. साथ में बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाएं जो आप के पूरे आउटफिट को क्लासिक बना देगी.

रंगरीति के सीईओ संजीव अग्रवाल फैशन के नए ट्रैंड्स के ये टिप्स दे रहे हैं:

पेस्टल कलर इज इन: पेस्टल कलर्स न केवल दिखने में कूल लगते हैं, बल्कि सोबर और स्टाइलिश लुक भी देते हैं. पार्टी ड्रैस हो या औफिस ब्लेजर बेफिक्र हो कर लैवेंडर को चुनें. यह कलर 2019 में इन है.

वाइड लैग लैंट्स और ट्राउजर्स: 90 के दशक का फैशन फिर लौट आया है. वाइड लैग पैंट्स और ट्राउजर्स में अपनी पसंद का पैक चुन कर इसे किसी भी क्रौप टौप टीज, लौंग स्लीव शर्ट के साथ मैच करें और बन जाएं ग्लैमरस.

वाइल्ड ऐंड आउटगोइंग प्रिंट: कलर ब्लौक्ड प्रिंट 2018 में फैशन में रहे हैं. इन्हीं बोल्ड और बिंदास प्रिंट्स के साथ आप 2019 में भी खुद को आकर्षक और खूबसूरत लुक दे सकती हैं.

फ्रिंजेज: यह पार्टीवियर सहित हर तरह के परिधानों के साथ मैच करता है. शिमरी फैब्रिक का छोटा सा कपड़ा इस की खूबसूरती में चारचांद लगा देता है.

कैप्स ऐंड पोंचो: स्टाइलिश ऐथनिक पोंचो और रंगबिरंगे कैप्स 2019 के लिए सब से आकर्षक फैशन ट्रैंड्स हैं. ऐथनिक ही नहीं, बल्कि कैजुअल और वैस्टर्न कैप भी आप के लुक को अपग्रेड कर सकता है.

प्लाजो को कहें बायबाय: अब प्लाजो की जगह शरारा ने ले ली है. अपने वार्डरोब में नई डिजाइनों के शरारे जरूर रखें. 2019 में अपनी किसी भी कुरती के साथ शरारा मैच कीजिए और बन जाएं पार्टी की शान.

पारंपरिक भारतीय काम वाले स्कार्फ: स्कार्फ लगभग हर भारतीय परिधान के साथ मैच करता है. ब्लौक प्रिंट, बाटिक और कांथा से युक्त स्कार्फ आजकल बहुत ज्यादा चलन में हैं. जनवरी की सर्दी में लंबा गरम स्कार्फ आप को गरम भी रखेगा और स्टाइलिश भी बनाएगा. इसी तरह गरमी के मौसम में आप खुद को टैनिंग से बचाने के लिए ब्लौक प्रिंट से सजा कौटन का स्कार्फ पहन सकती हैं.

मेकअप ट्रैंड्स 2019

सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा 2019 के कुछ खास मेकअप ट्रैंड्स के बारे में बता रही हैं:

जहां इस साल नैचुरल मेकअप का ट्रैंड फेड होने की ओर है और उस की जगह लेगा ब्राइट मेकअप ट्रैंड, वहीं हेयरस्टाइल में भी इस साल रैट्रो लुक आउट हो सकता है. 2 से 6 महीने वाले टैंपरेरी ब्यूटी प्रोसैस की जगह ज्यादा टाइम वाले ब्यूटी ट्रीटमैंट ज्यादा पसंद किए जाएंगे.

बीते साल में न्यूड मेकअप ट्रैंड के कारण लाइट मेकअप की डिमांड ज्यादा थी, जिस में मेकअप तो सब करना चाहती थीं, लेकिन उसे दिखाना नहीं चाहती थीं. इसलिए ब्लैक ऐंड व्हाइट कलर ज्यादा छाए रहे. मगर इस साल लाइट या न्यूड मेकअप कम ही देखने को मिलेगा.

आने वाले समय में मेकअप किट का पार्ट बनने वाले कलर हैं- पर्पल, औरेंज, रस्ट, पैरेट ग्रीन, ब्लू जैसे ब्राइट कलर क्योंकि मेकअप के सारे प्रोडक्ट्स नेचर से इंस्पायर्ड होंगे. थोड़ा और कलरफुल होने की चाहत रखने वालों के लिए फ्लोरल कलर्स जैसे पिंक, रोज और ट्यूलिप इन होंगे. आई मेकअप में भी लाइनर से ले कर आईशैडो तक में ऐमराल्ड ग्रीन को महत्त्व मिल सकता है.

थ्री डी और फैंटेसी आई मेकअप ट्रैंड में रहेगा. इस में पलकों के ऊपर  डिफरैंट स्टाइल की पेंटिंग बनाने का ट्रैंड होगा. अपनी कल्पना के मुताबिक इस में पेड़, बटरफ्लाई, फ्लौवर, बर्ड्स बगैरा बनाए जाएंगे. इस के लिए कलर, क्रिस्टल, स्पार्कल और ग्लिटर का यूज किया जाएगा. ब्राइट कलर्स के साथ ड्रामैटिक आई मेकअप यूज होगा.

हां, कैट आई मेकअप ट्रैंड में रहेगा, लेकिन डिफरैंट कलरफुल आईलाइनर के साथ. औरिजनल कैट आईज ट्रैंड से बाहर हो जाएंगी. स्मोकी आईज भी कम पसंद की जाने की संभावना है.

लिप मेकअप में औक्सब्लड, पंपकिन रैड, फ्यूशिया, मैटेलिक शेड चलन में रहने वाले हैं. ट्रैंड में टू टोन लिपस्टिक लगाने का भी ट्रैंड सैट होने वाला है, जिस में ऊपर लिप में अलग शेड और लोअर लिप में अलग शेड लगाया जा सकता है. पिंक और रैड का शेड इस्तेमाल कर के बोल्ड डाइमैंशनल लिप्स का अंदाज अपनाया जा सकता है.

हेयरस्टाइल की डिमांड बढ़ेगी

आने वाले समय में ईजी टु कैरी हेयरस्टाइल्स की डिमांड बढ़ेगी. ऐसे स्टाइल डिमांड में रहेंगे, जो बिना किसी मेहनत के आराम से बन जाएं. बालों को कलर करवाने पर जोर रहेगा. 2019 की सर्दी में हौट ऐंड बोल्ड हेयर कलर शेड से आगाज होगा, फिर वसंत के साथ हेयर शेड बदलते जाएंगे. इस ट्रैंड में यदि आप जैट ब्लैक या इंक ब्लैक कलर नहीं करना चाह रही हैं, तो ऐश ग्रे हेयर शेड का चुनाव कर सकती हैं. इस के लिए अपने बालों को ऐसे डाई करें कि वे जड़ों की तरफ डार्क रहें और जैसेजैसे ऊपर बढ़ते जाएं लाइट होते जाएं. यह लुक आप को सब से अलग कर देगा.

चैस्टनट ब्राउन शेड को मैंटेन करना बहुत आसान है और यह लुक को सब से अलग कर देता है. इस के लिए इस में स्लीक गोल्डन हाईलाइट भी अच्छी लग सकती है. यह भी 2019 में काफी पसंद किया जाने वाला कलर होगा.

यदि आप ट्रैंड के अनुसार किसी कूल रंग का हेयर कलर शेड ट्राई करना चाहती हैं तो बेबी ब्लौंड हेयर कलर भी बालों पर लगा सकती हैं. इस से आप को नया लुक मिलेगा. चौकलेट रोज गोल्ड हाईलाइटिंग के लिए महिलाओं की पहली पसंद रहता ही है, आने वाले साल में भी आप इसे ट्राई कर सकती हैं. अपने बालों के सिरों पर पिंक और ब्राउन टोन का टचअप करें और सालभर ट्रैंड करें.

बालों में ऐक्सैसरीज के तौर पर औरिजनल फ्लौवर्स, आर्किड, रोज, लिली यूज किए जाएंगे. ज्यादातर हेयरस्टाइल्स विक्टोरियन लुक से इंस्पायर्ड होंगे. जहां हैड गियर का खूब यूज किया जाएगा, वहीं ऐंजेलिक लुक पर भी जोर रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें