GHKKPM: विनायक छोड़ेगा विराट का घर, सई पर लगेगा इल्जाम

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों सवि और विनायक की दोस्ती से चौह्वाण परिवार परेशान होता नजर आ रहा है. वहीं सई पूरी कोशिश कर रही है कि वह अपनी बेटी को विराट से दूर रख सके. इसी बीच सई के सामने विनायक के अनाथ होने का सच सामने आ गया है. हालांकि विराट ने उससे सच छिपाने की बात कही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में विनायक के सामने ये सच आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Update) …

सवि को मनाएगा विराट

अब तक आपने देखा कि भवानी के लाख मना करने के बावजूद विराट और पाखी, सवि को अपनी मैरिज एनिवर्सरी में विनायक के लिए बुलाने के लिए तैयार हो जाते हैं. हालांकि सई अपनी बेटी को चौह्वाण हाउस भेजने के लिए राजी नहीं होती और विराट को उससे दूर रहने की सलाह देती है. हालांकि सवि के लिए वह उसे भेजने के लिए तैयार हो जाती है.

सवि पहुंचेगी चौह्वाण हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि चौह्वाण हाउस में जाएगी. जहां एक बार भवानी उससे रुखेपन में बात करेगी. हालांकि विराट और पाखी उसका ख्याल रखते हुए दिखेंगे. वहीं सवि पूरी फैमिली के साथ मस्ती करती हुई दिखेगी. हालांकि भवानी उसे हर बात पर टोकती रहेगी. दूसरी तरफ सवि को भेजने के बाद सई परेशान होती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

गायब होगा विनायक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ye hai chahtein (@ye_hai_chahtein1)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट और पाखी, सई के घर गुस्से में जाएंगे और विनायक को गोद लेने के बारे में बताने के लिए सई पर भड़कते दिखेंगे. साथ ही पाखी और विराट, सई पर उनके बेटे विनायक को उनसे छीनने का आरोप लगाएंगे. हालांकि सई अपने ऊपर लगे इल्जामों को नकारेगी और विनायक को खोजने की घोषणा करेगी. वहीं विराट भी उसका साथ देगा. दूसरी तरफ सई और विराट को साथ देखकर पाखी परेशान होती नजर आएगी.

GHKKPM: सई की जिंदगी में होगी नए प्यार की एंट्री! विराट को लगेगा शॉक

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी लीप के बाद से दर्शकों को अट्रैक्ट कर रही है. जहां सीरियल में पाखी का बिहेवियर बदलने से फैंस हैरान हैं तो वहीं विराट की सई के लिए नफरत देखकर फैंस गुस्से में हैं और शो में सई के लिए नए शख्स को लाने की बात कर रहे हैं. वहीं अब खबरे हैं कि मेकर्स जल्द शो में नए लीड की एट्री करवाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई के साथ रोमांस करेगा ये एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rrahul Sudhir (@rrahulsudhir)

खबरों की मानें तो सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में ‘इश्क में मर जावां 2’ के लीड एक्टर राहुल सुधीर (Rrahul Sudhir) की एंट्री होती हुई दिखने वाली है. राहुल सुधीर इससे पहले सीरियल  में नजर आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में राहुल सुधीर लीड रोल निभाते हुए दिखने वाले हैं, जिसके चलते वह सई के लव इंट्रेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

विराट की बढ़ी जलन

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई के पास जगताप को देखकर विराट का गुस्सा और जलन सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वह पाखी के साथ रोमांस करके सई को परेशान करता दिख रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अगर सई की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होती है तो विराट और पाखी की जिंदगी में कई बदलाव नजर आएंगे.

बता दें, विराट और पाखी के किरदार में एक्टर नील भट्ट और उनकी वाइफ एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. वहीं हाल ही में एक्टर नील भट्ट की एक्टिंग पर भी फैंस ने सवाल उठाए थे और जगताप के रोल में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ बोडके को सई के लिए परफेक्ट बताया था.

GHKKPM: सई के लिए फैंस ने चुना जगताप, विराट को किया ट्रोल

बौलीवुड हो या टीवी सीरियल, सेलेब्स सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. हालांकि कई बार उनके किरदार को लेकर भी एक्टर्स को हेटिंग का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) हैं, जो अपने सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट के किरदार के कारण सोशलमीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं अब एक्टर की तुलना जगताप से होने लगी है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैंस को पसंद आई सई और जगताप की कैमेस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ayeshasingh_sairatlovebirds

सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode)  की कहानी में इन दिनों विराट और चौह्वाण परिवार में सई के लिए नफरत देखने को मिल रही है. वहीं जगताप और सवि की दोस्ती की दोस्ती भी फैंस को पसंद आ रही है. इसी बीच सीरियल में सई और जगताप की कैमेस्ट्री देख फैंस विराट को भूलने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल, हाल ही के एपिसोड्स में जगताप, सई को समझाता और उसका मुश्किल वक्त में साथ देता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@ghkkpm_1211)

एक्टर की हो रही तारीफ

जहां एक तरफ फैंस जगताप और सई की बौंडिंग से खुश हैं तो वहीं जगताप के रोल में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ बोडके (Sidharth Bodke) को मेन लीड के तौर पर देखने की फैंस ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस विराट यानी नील भट्ट की एक्टिंग की तुलना सिद्धार्थ बोडके से कर रहे हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. इसी को लेकर एक फैन ने सोशलमीडिया पर लिखा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि सिद्धार्थ बोडके, विराट यानी नील भट्ट से बेहतरीन एक्टिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ बोडके सच में एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. नील भट्ट को सिद्धार्थ बोडके से एक्टिंग सीखनी चाहिए.’

बता दें, एक्टर नील भट्ट, विराट के किरदार को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं. वहीं लीप के बाद से पाखी संग शादी के फैसले पर विराट के किरदार और मेकर्स को काफी हेटर्स का शिकार होना पड़ा है. हालांकि सीरियल की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है.

GHKKPM: भवानी की नाक में दम करेगी ये नई मेहमान, पाखी की जिंदगी में आएगा तूफान!

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में इन दिनों सई और विराट को साथ में दिखाया जा रहा है. जहां विराट, सई के लिए गुंडों से लड़ता है तो वहीं पाखी सच से अब तक अंजान दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में नई एंट्री के चलते चव्हाण परिवार में ड्रामा होते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update)…

विराट को आया गुस्सा

अब तक आपने देखा कि नेता गुलाबराव से विराट की लड़ाई हो जाती है, जिसका कारण सई होती है. दरअसल, गुलाबराव, सई के चरित्र पर सवाल उठाता है और सवि के पिता के ना होने की बात कहता है, जिसे सुनकर विराट को गुस्सा आ जाता है और वह उसकी पिटाई कर देता है. हालांकि वक्त रहते सई उसे रोक लेती है और अपने घर ले जाती है.

भवानी की बेइज्जती करेगी देवयानी की बेटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@_sairat.1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई जहां विनायक का इलाज शुरु करेगी तो वहीं चौह्वाण निवास में देवयानी और पुलकित की बेटी हरिणी रहने के लिए आएगी. जहां उसकी परवरिश पर भवानी को गुस्सा आएगा. दरअसल, घर में आते ही हरिणी परिवार के लोगों के साथ बद्तमीजी करती दिखेगी, जिसमें सबसे पहले भवानी का नंबर आएगी. वहीं पाखी उसकी बद्तमीजी का करारा जवाब देती दिखेगी. हालांकि भवानी उसे सुधारने की बात कहती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@_sairat.1)

पाखी को होगा शक


दूसरी तरफ, सवि के पिता न होने का सच विराट को परेशान करता है और इसीलिए वह अपकमिंग एपिसोड में सच जानने की कोशिश करेगा. दरअसल, विराट, सई से पूछेगा कि सवि उसे कहां मिली और उसके माता-पिता के बारे में सवाल करेगा, जिसे सुनकर सई को गुस्सा आता है. दूसरी तरफ, विराट का फोन ना उठाना और बातें छिपाना पाखी को परेशान करेगा और वह सच जानने की कोशिश करती दिखेगी.

‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, हाथ में बंदूक लेकर बोला ये धांसू डायलॉग

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, शो में सदानंद की एंट्री हो गई है, जिसके चलते विराट और श्रुति परेशान नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ, विराट से बदला लेने के लिए सदानंद ने सई को किडनैप कर लिया है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सई यानी आएशा सिंह मस्ती करती नजर आ रही हैं.

सई पर चढ़ा #pushpa का बुखार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sandeep Kumar (@sandeepm_kumar)

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज इन दिनों फैंस और सेलेब्स के सर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां लोग फिल्म के गाने ‘ऊ अंटावा’ ( Oo Antavaa) और श्रीवल्ली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म के डायलौग पर एक्शन करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की सई यानी आएशा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर फिल्म पुष्पा का धांसू डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar अलविदा: मेरी आवाज ही पहचान है

सीरियल में हुई हैं किडनैप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves_)

आएशा सिंह की ये मस्ती सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के दौरान नजर आईं. दरअसल, सीरियल श्रुति के दिल में विराट के लिए प्यार की खबर जानकर सदानंद ने बदले की ठान ली है, जिसके चलते उसने सई को किडनैप कर लिया है. हालांकि विराट इस बात से बेखबर है. वहीं इस सीन के शूटिंग के दौरान सई जंगल में यह #reel बनाते हुए नजर आईं और अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखीं.

बता दें, हाल ही में सीरियल में भवानी के रोल में नजर आने वाली किशोरी सहाने भी एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं. हालांकि एक्ट्रेस और उनका परिवार इस हादसे में बाल बाल बच गया. दूसरी तरफ सई यानी आएशा सिंह भी हाल ही में कोरोना से ठीक होकर सेट पर लौटी हैं, जिसके बाद देखना होगा सीरियल की कहानी में कौन सा नया बदलाव होता नजर आता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं गुम हैं किसी के प्यार में की भवानी, पढ़ें खबर

GHKKPM: सई को छोड़ पाखी संग भागे विराट, वीडियो वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां सई चौह्वाण परिवार और विराट को छोड़कर चली गई है तो वहीं पाखी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट (Neil Bhatt), सई (Ayesha Singh) की चिंता करने की बजाय पाखी (Aishwarya Sharma Bhatt) संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

विराट-पाखी का वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा अक्सर अपनी #Reels से फैंस का दिल जीतती हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने विराट यानी अपने औफ स्क्रीन पति नील भट्ट के संग एक वीडियो (Aishwarya Sharma Bhatt Insta) शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा को साथ चलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि नील भंडारा खत्म होने की बात कर रहे हैं. रियल लाइफ कपल की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर मजेदार रिएक्श देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सामने आएगा मालविका का अतीत, वनराज को होगी अनुज से जलन

सई-विराट की कहानी में आएगा नया मोड़

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई घर छोड़कर अपनी पढ़ाई में लग गई है. वहीं विराट श्रुति का ख्याल रखता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में सई-विराट की गलतफहमी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. दरअसल, सई एक मेडिकल इंटर्न के रूप में श्रुति से मिलने वाली है. जहां श्रुति की फाइल में वह उसका नाम श्रीमती एस चव्हाण लिखा हुआ देखेगी. हालांकि वह शक नही करेगी और वह उससे पूछेगी कि उसका पति क्या करता है और वे कितने समय से शादीशुदा हैं, जिसका जवाब देते हुए श्रुति कहेगी कि वह प्रशासनिक सेवा में काम करता है और उनकी शादी को 1.5 साल हो चुके हैं. इसी बीच पुलकित कहेगा कि उन्हें जल्द ही उसका इलाज करने की जरूरत है ताकि वह हेल्दी लाइफ बिता सके. वहीं इस दौरान विराट कमरे में आएगा और सई और पुलकित को पता लगेगा कि विराट ही श्रुति का पति है, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie के आदित्य ने छोड़ा सीरियल, अब क्या करेगी मालिनी

GHKKPM: सई की जगह विराट देगा किसी और को पत्नी का दर्जा! पढ़ें खबर

स्‍टार प्‍लस के सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में सई (Ayesha Singh) को विराट (Neil Bhatt) के लिए अपने प्यार का एहसास हो गया है. वहीं वह इंतजार कर रहे हैं कि कब विराट अपने मिशन से लौटेगा. लेकिन जल्द ही सीरियल में कुछ ऐसा होगा कि विराट को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सदानंद का वादा निभाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस एनकाउंटर में विराट अपने दोस्‍त सदानंद को मार देगा. लेकिन सदानंद अपने आखिरी वक्‍त में विराट से वादा लेगा कि वह उसकी वाइफ का ख्याल रखेगा, जिसके चलते विराट, सदानंद की बीवी श्रुति को होटल में ठहरने के लिए ले जाएगा. जहां पर वह श्रुति को अपनी पत्नी बताएगा. दूसरी तरफ सई को पता चलेगा कि विराट के अलावा मिशन से लौट आए हैं. लेकिन विराट काम का बहाना बनाकर रुक गया है.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या को तलाक के पेपर देगा वनराज, देखें Video

श्रुति को समझाता है विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

अब तक आपने देखा कि सई, विराट के लिए बुरा सपना देखती है, जिसके चलते वह डर जाती है और रोती दिखती है. वहीं विराट, श्रुति को समझाता नजर आता है कि सदानंद की मौत एक हादसा था, जिसके बाद श्रुति, विराट की बात मानने को राजी हो जाती है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कई गलतफहमियां होने वाली है, जिसके चलते पाखी जहां सई को विराट के खिलाफ भड़काएगी तो वहीं  विराट अपने फर्ज को निभाते नजर आएगा.

बता दें, हाल ही में सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के लीड एक्टर नील भट्ट औऱ ऐश्वर्या शर्मा की शादी हुई थी, जिसके बाद मुंबई में दोनों ने रिसेप्शन का आयोजन किया था. वहीं इस आयोजन में सीरियल के बाकी कलाकार पार्टी करते हुए नजर आए थे. इसी के साथ बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रेखा जी इस पार्टी का हिस्सा बनीं थीं.

ये भी पढे़ं- Bigg Boss 15: Devoleena से भयंकर लड़ाई के दौरान बेहोश हुई Shamita, देखें वीडियो

सम्राट संग घूमने जाएगी पाखी तो विराट से दूर होकर सई पर आएगी मुसीबत

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में की कहानी जल्द ही नया मोड़ लेने वाली है. जहां सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) के बीच गलतफहमियां खत्म नहीं हो रहीं तो वहीं पाखी(Aishwarya Sharma) पूरी कोशिश कर रही है कि वह सम्राट (Yogendra Vikram Singh)  को अपनी तरफ करके विराट को जला सके. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी फैंस का दिल जीतने वाली है आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे..

सई ने छोड़ा घर

अब तक आपने देखा कि सई, विराट और उसके परिवार को छोड़ने का फैसला करती है, जिसके चलते वह परेशान नजर आती है. हालांकि परिवार के सदस्य उससे जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर बात क्या है. लेकिन वह कुछ नहीं बताती. दरअसल, सई ने नागपुर मेडिकल कॉलेज से तबादला करवा लिया है ताकि वह विराट की जिंदगी से दूर चली जाए. हालांकि विराट इस बात से बेखबर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

ये भी पढ़ें-वनराज की हरकतें देख अनुपमा लेगी बड़ा फैसला, बदलेगी अवतार!

पाखी का सपना होगा चूर

अपकमिंग एपिसोड में विराट और सई जहां एक दूसरे से दूर होंगे तो वहीं  पत्रलेखा यानी पाखी अपने पति सम्राट के साथ घूमने का प्‍लान बनाएगी ताकि वह विराट को जला सके. दरअसल, विराट को जलाने के लिए पाखी, सम्राट के साथ महाबलेश्‍वर की प्‍लानिंग करेगी. लेकिन सम्राट उसके सपने पर पानी फेर देगा और कहेगा कि वह पूरे परिवार के साथ घूमने चलेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairatspark

सई पर आएगी मुसीबत

पाखी की चालों के बीच सई की जान खतरे में पड़ जाएगी. दरअसल, सई, विराट से दूर जा रही होगी तो वह एक बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद गडढे में गिर जाएगी. जहां उसके सिर पर चोट लग जाएगी. वहीं खबरों की मानें तो सई की जान तो बच जाएगी. लेकिन उसकी याद्दाशत चली जाएगी. हालांकि विराट उसे अपने प्यार से याद करवाने की कोशिश करता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- किडनैप हुई Imlie, क्या करेंगे आदित्य-मालिनी

GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाउस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. जहां विराट और सई एक-दूसरे के बीच दूरियां खत्म हो रही हैं तो वहीं सम्राट भी पाखी की जिंदगी में वापस लौट आया है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी कई नए-मोड़ लेने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

सई के कहने पर सम्राट होता है तैयार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by reems_ayeshu (@reems_sairat)

अब तक आपने देखा कि सई और विराट का सामना सम्राट से होता है, जिसके बाद वह सम्राट को वापस चव्हाण हाउस ले जाना चाहते हैं. लेकिन अपने अतीत से आगे बढ़ चुका सम्राट परिवार के पास वापस नहीं जाना चाहता. हालांकि सई किसी तरह सम्राट को मनाने में कामयाब हो जाती है.

पाखी को लगा झटका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां पाखी, चव्हाण हाउस छोड़ने की तैयारी करेगी तो वहीं सम्राट चव्हाण हाउस लौट आएगा, जिसे देखकर पाखी को बड़ा धक्का लगेगा और वह इमोशनल हो जाएगी. हालांकि सम्राट आते ही पाखी से तलाक की मांग करेगा, जिससे सभी सुनकर पाखी समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. इसी के साथ ही सम्राट पाखी के साथ एक ही कमरे में भी रहने से मना कर देगा, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे.

सम्राट को होगा सई से प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@sairat_x_serial)

इसी बीच खबरे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में सम्राट को सई से प्यार हो जाएगा, जिसके कारण पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. क्योंकि वह पहले सई के कारण विराट को खो चुकी है. वहीं दोबारा अपने पति सम्राट को भी खो देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें, हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सितारे #baspankapyar पर ट्रैंडी वीडियो बनाते नजर आए थे, जिसे देखकर फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- बाल बाल बचीं ‘गुम है किसी के प्यार’ की ‘शिवानी बुआ’ यामिनी मल्होत्रा, जानें मामला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें