कार्डिक अरेस्ट से हुआ हिना खान के पिता का निधन, शूटिंग छोड़ वापस मुंबई लौटीं

कोरोना के साल 2020 के बाद अब 2021 भी लोगों पर भारी पड़ रहा है. वहीं सेलेब्स पर भी यह साल मुसीबत बन कर टूट रहा है. जहां सेलेब्स कोरोना के शिकार हो रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स के चाहने वालों ने दुनिया को अलविदा कहा है. इसी बीच खबर है कि टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का भी बीती रात निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

हिना खान के पिता की हुआ निधन

दरअसल, बीती रात यानी मंगलवार को हिना ख़ान के पिता का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस कश्मीर में चल रही शूटिंग छोड़ मुंबई वापस लौट आई हैं. वहीं खबर है कि मुंबई में ही वह पिता को अंतिम विदाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

पिता से खास रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. वहीं उनकी अपने पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग भी थी. वहीं वेकेशन हो या फैमिली टाइम वह अक्सर पिता के साथ वक्त बिताती हुई नजर आती थीं. कई बार वह पिता के साथ वेकेशन का भी लुत्फ उठाते नजर आती थीं. कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की क्यूट Akshu बेबी को देख कन्फ्यूज हुए फैंस, पूछ रहे हैं ये सवाल

हिना के पिता करते थे सपोर्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना के पिता उन्हें बहुत सपोर्ट करते थे, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे नहीं पता कि ये बात कितने लोग जानते हैं लेकिन मैं जब मुंबई आई थी तो इस बारे में सिर्फ मेरे पापा जानते थे. मैंने सिर्फ इस बारे में अपने पापा को बताया था कि मैं मुंबई रही हूं बाकी किसी को नहीं पता था. मेरी मम्मी और बाकी के परिवार वालो तो लगा था कि मैं दिल्ली हूं. मैंने अपनी ज़िंदगी में चाहें जो फैसला लिया हो मेरे पापा उसमें हमेशा मेरे पार्टनर इन क्राइम रहे हैं. मैं आगे भी अपनी ज़िंदगी में जो भी करूंगा या कर रही हूं इस बारे में पापा से बात करती हूं. मैं हमेशा पापा की राजकुमारी रही हूं. बल्कि बिग बॉस में भी मेरे बेड पर लिखा था ‘पापा की बेटी’.

बता दें, हाल ही में हिना खान का एक गाना रिलीज भी हुआ था, जो फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं वह जल्द ही साहिर शेख संग काम करती हुई नजर आने वाली थीं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर ‘काव्या’ संग मस्ती करते नजर आए ‘वनराज’, Photos Viral

Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा से फैंस के दिल को अपना बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने स्टाइलिश अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बीते दिनों जहां हिना खान की बोल्ड फोटोज ने सोशलमीडिया पर खलबली मचाई थी तो वहीं अब उनका इंडियन लुक फैंस के बीच छा गया है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के लेटेस्ट फोटोशूट की झलक…

हिना खान आई लहंगे में आईं नजर

दरअसल, हिना खान ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह पर्पल कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान (Hina Khan Photos) का ट्रेडिशनल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पर्पल लहंगे के साथ चोकर नेकलेस और हैवी मांगटीका हिना के लुक पर चार चांद लगा रहा है, जिसकी तारीफें सोशलमीडिया पर हर कोई कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढे़ं- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

अक्षरा के लुक में गिराई थीं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

बीते दिनों स्टार परिवार अवौर्ड शो में हिना खान अक्षरा के लुक में नजर आईं थीं. इस दौरान हिना वाइट कलर के लहंगे के साथ पिंक कलर का हैवी डीप नेक ब्लाउज कैरी करती दिखीं थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस ने उनकी इन फोटोज को काफी वायरल किया था.

सूट में फैंस को दिखाती हैं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

लहंगा हो या सूट हिना खान हर लुक में फैंस को पसंद आती हैं. इसीलिए वह अक्सर अपने लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं वह चिकन कढ़ाई वाला कुर्ता हो या शरारा, हर सूट में अपने लुक के कारण सोशलमीडिया पर छा जाती हैं.

हौट फोटोज में लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान के इंडियन ही नही वेस्टर्न लुक भी फैंस को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में जहां हिना खान बिकिनी लुक में नजर आईं थीं तो वहीं ब्लैक कलर की ड्रैस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- रेड साड़ी में कहर ढातीं नजर आईं दिशा परमार, राहुल वैद्य भी हो चुके हैं फिदा

बता दें, हिना खान के लहंगे की फोटोज शेयर करते ही उनकी तुलना शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत से कर रहे हैं. क्योंकि हाल में उन्होंने भी पर्पल कलर का लहंगा पहना था. लेकिन दोनों का लुक ही फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Christmas Special: विंटर फैशन के लिए ट्राय करें हिना खान के ये लुक्स

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान इन दिनों अपने बौयफ्रेंड रौकी जैसवाल के साथ हौलीडे एन्जौय कर रही थीं. वहीं सीरियल की दुनिया से दूर चल रही एक्ट्रेस हिना अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसीलिए आज हम आपको हिना के कुछ विंटर फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से विंटर में कैरी कर सकते हैं और अपने फैशन पर चार चांद लगा सकते हैं.

1. पिंक कलर है परफेक्ट

विंटर सीजन में अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहते हैं तो पिंक कलर की लौंग स्वैटर के साथ लौंग ब्लैक बूट ट्राय कर सकती हैं. आप चाहें तो इसके साथ ब्लैक कलर की हैट भी ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

2. चेक पैटर्न है परफेक्ट

अगर आप विंटर सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो चेक पैटर्न की वूलन ड्रेस आप ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप वूट भी ट्राय कर सकते हैं.

3. कलरफुल डैनिम है पौपुलर

आजकल कलरफुल डैनिम काफी पौपुलर हो रहा है. हिना की तरह कलरफुल ग्रीन डैनिम पैंट और जैकेट आप के लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इसके साथ आप शूज ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

5. स्वैटर कट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Easy breezy ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

आजकल अलग-अलग कट में स्वैटर काफी पौपुलर हो रही है. आप हिना खान का ये लुक विंटर सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप गर्म लैगिंग भी ट्राय कर सकते हो.

REVIEW: प्रभाव छोड़ने में असफल है हिना खान की फिल्म ‘विशलिस्ट’

रेटिंगः आधा स्टार

निर्माताः हिना खान, राहत काजमी, तारिक खान, मोनिका अग्रवाल, जीतेंद्र राय

निर्देशकः राहत काजमी

कलाकारः हीना खान, जीतेंद्र राय, तारिक खान, नमिता लाल, मोनिका अग्रवाल, विमलेश घोड़ेश्वर व अन्य

अवधिः एक घंटा, तेंतिस मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः एम एक्स प्लेअर  पर 11 दिसंबर से

‘कई संजीदा विषयों पर फिल्में बना चुके राहत काजमी पहली बार एक रोमांटिक फिल्म ‘विशलिस्ट ’ लेकर आए हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्सप्लेअर’पर देख जा सकता है. मगर यह फिल्म बुरी तरह से निराश करती है.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में एक और झटका, हार्ट अटैक के कारण कोरियोग्राफर Remo Dsouza हुए अस्पताल में एडमिट

कहानीः

यह कहानी है शालिनी और मोहित की. दोनो शादी के तुरंत बाद विदेश घूमने जाते हैं और उस वक्त वह एक विशलिस्ट बनाते हैं कि उन्हे कहां कहां घूमना है. मगर चंद दिनांे के बाद मोहित अपनी नौकरी में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपना जन्म दिन मनाने का भी समय नहीं होता है. पूरे सात वर्ष गुजर जाते हैं. अचानक एक दिन मोहित आफिस में बेहोश हो जाते हैं. डाक्टर बताते हैं कि उनके स्पाइनल कॉर्ड में ट्यूमर है और अब उनकी जिंदगी महज दो तीन माह की है. तब शालिनी कहती है कि हम दुःख नहीं मनाएंगे बल्कि इतने कम वक्त में हम अपनी विशलिस्ट को पूरा करते हुए इंज्वॉय करेंगें. फिर दोेनों विशलिस्ट के अनुसार इटली,  स्विटजरलैंड व यूरोप की यात्रा पर निकल पड़ते हैं. वहीं पर मोहित के मौत हो जाती है.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म ‘विशलिस्ट’ देखने के बाद इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इस फिल्म के निर्देशक वही राहत काजमी हैं,  जिन्होने‘आईडेंटीटी कार्ड’ और ‘मंटोस्तान’जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित की थीं. फिल्म ‘विशलिस्ट’ लेखन व निर्देशन दोनों स्तर पर काफी बुरी है. जबकि इस विषय पर बेहतरीन फिल्म बन सकती थी. यह फिल्म जीवन की दुखद घटना यानी कि मृत्यु के आने की कहानी है, मगर इसमें कहानी का घोर अभाव है. सिर्फ दो इंसान विदेश घूम रहे हैं, तो स्विटजरलैंड की खूबसूरत प्राकृतिक छटा के अलावा कहीं कोई चित्रण नही है. जब इंसान कहीं भी यात्रा करने जाता है, तो कुछ रोचक घटनाएं भी घटती हैं. मगर इस फिल्म में कहीं कुछ नही है. हकीकत में यह एक 15 से बीस मिनट की लघु फिल्म ही है, जिसे जबरन विस्तार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने मनाया अपनी ‘लाडो’ अनायरा का पहला बर्थडे, Photos Viral

अभिनयः

पूरी फिल्म हिना खान और जितेंद्र राय के ही किरदारों पर केंद्रित है. मगर दोनों के बीच पति पत्नी वाली केमिस्ट्री का घोर अभाव है. इतना ही विपत्ति आने यानी कि जब डाक्टर कह देते हैं कि मोहित की जिंदगी सिर्फ दो तीन माह की है, तब भी इनके बीच जिस तरह की केमिस्ट्री व भाव होने चाहिए, वह कहीं नजर नहीं आता. हिना खान ने टीवी पर अभिनय करते हुए खुद को बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है, मगर इस फिल्म में वह प्रभावित नही करती. एक दो दृश्यों में आंसू बहा लेना या हंसना ही अभिनय नही है. जितेंद्र रॉय का चेहरा रोग-ग्रस्त नजर आता है, मगर वह अच्छा अभिनय नही कर पाए. भावनात्मक क्षणों में तो जीतेंद्र ने काफी निराशाजनक अभिनय किया है. सह कलाकारो में से किसी को भी अभिनय का कोई अवसर ही नही मिला. सभी कुछ कुछ समय के लिए जबरन ठूसे गए नजर आते हैं. अफसोस हिना खान निर्माता और अभिनेत्री दोनों ही स्तर पर असफल रही हैं.

हिना खान ने जोर-शोर से मनाया अपना 33वा बर्थडे, Photos हुईं Viral

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर कसौटी जिंदगी के 2 के जरिए फैंस के बीच पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान बीते दिन 33 साल की हो गई हैं. इस मौके पर जहां फैंस के साथ-साथ सेलेब्स हिना को बधाइयां देते नजर आए तो वहीं हिना फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं. इसकी एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की वायरल वीडियो और फोटोज…

बर्थडे पर शेयर की फोटोज

हिना खान ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच अपने सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, बिग बौस के ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बनने वाली हिना खान ने अपने फोटोशूट से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- 3000 एपिसोड पूरे होने के बाद ‘तारक मेहता’ के फैंस के लिए बुरी खबर, ये एक्ट्रेस हुई कोरोना की शिकार

बौयफ्रेंड ने भी किया विश

रॉकी जैसवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड हिना खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ख्वाहिश का सिला. साथ ही एक फोटो भी शेयर की, जिसमें हिना और रॉकी के बीच की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखने लायक है. वहीं रॉकी, हिना खान को बर्थडे विश करते हुए आगे लिखते हैं- तेरी आंखों में हमने. इसके साथ शेयर की गई फोटोज में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आ रहे.

बिग बौस 14 में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

@realhinakhan . Plz follow @bindasskhabri for all the latest news 🙏🏻 . Watch Bigg Boss 14 Mon-Fri (10:30pm) & Sat-Sun (9pm) only on Colors Tv & watch it on Voot Select Before Tv 🔥🔥 . ________Copyright Disclaimer____ COPYRIGHT DISCLAIMER UNDER SECTION 107 OF THE COPYRIGHT ACT 1976 Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in of favour air use. All The Credit & COPYRIGHT of News, Media, Photo, Video & Extra Things Reserved to Suitable Owner. . (Tag) #asimriaz #sidharthshukla #shehnaazgill #himanhsikhurana #mahirasharma #paraschhabra #pahira #asimanshi #sidnaaz #biggboss #saragurpal #bb14 #biggboss14 #pavitrapunia #nishantmalkhani #jasminbhasin #hinakhan #bollywoodnews #bollywoodgossips #karanwahi #bindassharman #harmansra #techharman #carryminati #nainasingh #abhinavshukla #rubinadilaik shagunpandey #eijazkhan #saragurpal #salmankhan

A post shared by Bigg Boss 14 (@bindasskhabri) on

जल्द शुरू होने वाले पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के 14वें सीजन में तड़का लगाने इस बार हिना खान भी आने वाली हैं. वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो उसमें हिना खान डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस भी उनके लुक की सोशलमीडिया की तारीफें करने में लगे हैं.

ये भी पढे़ं- REVIEW: समाज के कड़वे सच को उभारती नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ‘सीरियस मेन’

‘हमको तुम मिल गए’ गाने में दिखी हिना खान और धीरज धूपर की रोमांटिक कैमेस्ट्री, Video Viral

बीते दिनों सीरियल नागिन 5 में एक्ट्रेस हिना खान और एक्टर धीरज धूपर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद दोनों ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘हमको तुम मिल गए’ की झलक दिखा कर फैंस को बेताब कर दिया है. वहीं इस गाने में दोनों की रोमांटिक कैम्स्ट्री सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं गाने की झलक…

फैंस को पसंद आया हिना का रोमांटिक अंदाज

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी नई म्यूजिक वीडियो ‘हमको तुम मिल गए’ के जरिए लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने नए गाने ‘हमको तुम मिल गए’ का टीजर फैंस के साथ साझा किया. वीडियो में हिना खान टीवी एक्टर धीरज धूपर के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं अनुष्का शर्मा तो करीना कपूर ने कही ये बात

नागिन 5 में बने थे दुश्मन

‘नागिन 5’ में हिना खान और धीरज धूपर एक दूसरे के दुश्मन बने थे लेकिन इस म्यूजिक वीडियो में ये दोनों कलाकार पति-पत्नी के रुप में नजर आ रहे हैं. वीडियो का टीजर शेयर करते हुए हिना खान ने ये बात फैंस को बता दी है कि उनका गाना ‘हमको तुम मिल गए’ 15 सितंबर को रिलीज होने वाला है. हिना खान के इस खुलासे ने फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ा दी है.

वाइट गाउन में नजर आईं हिना

हाल ही में हिना खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हिना खान व्हाइट गाउन में दुल्हन की तरह तैयार होकर झूमती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं हिना खान काफी खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- अपने भटके बेटे को कैसे राह दिखाएगी ‘इंडिया वाली मां’?

बता दें, नागिन 5 में हिना खान के गेस्ट अपीयरियंस होने के कारण फैंस को काफी निराशा हुई थी, लेकिन सुरभि चंदना की एक्टिंग ने दोबारा फैंस का दिल जीत लिया है.

FILM REVIEW: जानें कैसी है हिना खान की फिल्म ‘UNLOCK’

रेटिंग: दो स्टार

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी 5

निर्माता: भावना श्रीवास्तव, राजेश कजोले

निर्देशक: देबात्मा मंडल

कहानी: मोहम्मद आजाद और भावना श्रीवास्तव

कलाकार: हिना खान, कुशल टंडन, अदिति आर्य, ऋषभ सिन्हा व अन्य

अवधि: 58 मिनट

मोबाइल ऐप/ इंटरनेट किस तरह इंसानी जिंदगी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, इसी पर रोशनी डालने के लिए फिल्मकार  देबात्मा मंडल एक हॉरर फिल्म अनलॉक लेकर आए हैं. अफसोस यह हॉरर फिल्म होते हुए भी डराती नहीं है.

कहानी:

कहानी के केंद्र में चार दोस्त सुहानी ( हिना खान), रिद्धि (अदिति आर्य ),अमर (कुशल टंडन) और अनुभव (ऋषभ सिन्हा) है. सुहानी और रिद्धि रूममेट हैं. रिद्धि और अमर एक दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में है.अनुभव और अमर दोस्त हैं. एक दिन अनुभव की वजह से सुहानी की मुलाकात अमर से होती है. और सुहानी अमर से एक तरफा प्यार करने लगती है. एक दिन एक होटल की पार्टी में अनुभव मोबाइल ऐप डार्क वेब का जिक्र करता है और बताता है कि इस एप्स से इंसान  जिसे तलाश ना चाहे तलाश सकता है. डार्क वेब एप्स का रिद्धि और अमर पर कोई असर नहीं होता. लेकिन सुहानी बहुत आकर्षित होती है. वापसी में अनुभव और सुहानी के बीच बातचीत होती है जिससे समझ में आता है कि अनुभव की मां बहुत बीमार है पर अनुभव को यकीन है कि बहुत जल्द उसके पास मां के इलाज के लिए पैसे आ जाएंगे. सुहानी अकेले ही घर पहुंचती है क्योंकि रिद्धि वही होटल में रुक गई थी.

ये भी पढ़ें- 3 महीने बाद फिर से शुरु हुई ‘ये रिश्ता’ की शूटिंग, नए लुक में दिखे ‘नायरा-कार्तिक’

सुहानी ने होटल के उस कमरे में एक जगह कैमरा फिट कर दिया था, जिस कमरे में रिद्धि के जाने की संभावना थी और उस कमरे की सारी गतिविधियां वह अपने मोबाइल फोन पर देख सकती थी. रिद्धि और अमर उस कमरे में जाते हैं और दोनों प्रेम संबंधों में लीन होने लगते हैं, यह सब मोबाइल पर सुहानी देखती है, अचानक रिद्धि उठकर उस कैमरे के ऊपर एक कपड़ा डाल देती है, ऐसे में सुहानी को अनुभव द्वारा बताए गए डार्क वेब एप्स की याद आती है. उस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर उस होटल के कमरे में रिद्धि व अमर की बीच जो प्रेम लीला चल रही है, उसे देखना चाहती है. लेकिन डार्क वेब एप उसके सामने सवाल करता है कि इस क्या वह अपनी कोई इच्छा पूरा करना चाहती हैं, ऐसा है तो तीन टास्क पूरा करके अपनी इच्छा को पूरा कर सकती है. सुहानी कहती है कि उसे अमर चाहिए. सुहानी के पहला टास्क पूरा करते ही अमर उसके पास आता है और एक तस्वीर दिखाते हुए कहता है कि रिद्धि उसके साथ धोखा करके इस लड़के के साथ संबंध बना रही है. अब सुहानी अमर के साथ संवेदना प्रकट करते हुए उसके साथ  रहने की कोशिश करती है. दूसरा टास्क पूरा करने के बाद सुहानी और अमर एक पार्टी में जाकर बीयर पीते हैं और फिर अमर के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर अपने घर से रवाना होती है पर तभी रिद्धि का फोन अमर के पास आता है और स्थितियां बदल जाती है. अमर और रिद्धि सगाई कर लेते हैं तथा दूसरे दिन रिद्धि ,अमर और  सुहानी को पार्टी देने के लिए होटल में बुलाती है . तय समय पर सुहानी और अमर होटल पहुंच जाते हैं मगर रिद्धि नहीं पहुंचती है. ऐसा होता है कि अनुभव के हाथों  रिद्धि मारी जाती है. मौत की खबर और दूसरा टास्क पूरा करने की घटना याद करके सुहानी डर जाती है. अब वह तीसरा टास्क नहीं करना चाहती. लेकिन उसे डार्क वेब एप्स धमकाता है कि  अगर उसने तीसरा टास्क पूरा नहीं किया, तो अमर मारा जाएगा. उधर अनुभव  तीसरे टेस्ट को लेक फस गया है. अंततः सुहानी अमर और अनुभव के साथ अच्छा तो नहीं होता है.

लेखन:

फिल्म की अवधि 58 मिनट है इसलिए इसे झेला जा सकता है, अन्यथा इसमें खामियां ही खामियां हैं. लेखक ने किसी भी चरित्र का सही ढंग से चरित्र चित्रण नहीं किया है. किसी भी किरदार की जिंदगी पर कोई रोशनी नहीं डाली गई है. डार्क वेब जिस तरह के अपराध करवाता है उसके पीछे कोई तर्क भी नहीं है. इसमें ना तो रोमांस है और ना ही रहस्य व रोमांचही है. जबकि इस विषय पर रहस्य व रोमांच पैदा करने की असीम संभावनाएं थी मगर लेखक और निर्देशक सतही स्तर पर ही रह गए. संभवत लेखक ने पिछले दिनों ब्लू वेल चैलेंज गेम के चलते तमाम बच्चे आत्महत्या कर रहे थे, उसी से प्रेरित होकर इस वेब फिल्म की कहानी गढ़ी है ,पर चरित्रों को गढ़ने में और पटकथा लिखने में जिस  मेहनत की जरूरत थी, वह  करने की बजाय जल्दबाजी में एक कथा पेश कर दी गई.

निर्देशन:

निर्देशक देबात्मा मंडल  भी पूरी तरह से असफल रहे हैं.  निर्देशक का सारा ध्यान इंटरनेट के स्याह पक्ष को ही उभारने में ही रहा, पर किसी भी बात को तर्कसंगत ढंग से पेश नहीं कर पाए.

ये भी पढें- Bulbbul Twitter Review: जानें कैसी है अनुष्का शर्मा की नई Netflix रिलीज

 अभिनय:

कहानी चार दोस्तों की है मगर ऋषभ सिन्हा के हिस्से करने का कुछ आया ही नहीं, उसकी प्रतिभा को जाया किया गया है. जहां तक हिना खान ,कुशल टंडन और अदिति आर्य का सवाल है तो इन्होंने एकदम साधारण अभिनय किया है. हिना खान, कुशल टंडन और अदिति आर्य के बीच कहीं कोई केमिस्ट्री नजर नहीं आती. कुशल और अदिति के बीच भी  रोमांस की केमिस्ट्री नजर नहीं आती .इसकी मूल वजह सही ढंग से चरित्र चित्रण का ना होना है. इसके लिए कलाकार कम लेखन ज्यादा दोषी है.

#coronavirus: हिना खान ने शेयर किया फैंस के लिए खास मैसेज, कही ये बात

भारत में कोरोना वायरस के चलते हड़कंप मच गया है, जहां एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई सख्त उठाए हैं, जिसका असर आम आदमी से लेकर स्टार्स पर पड़ रहा है. हाल ही में टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान की शौर्ट फिल्म के ट्रेलर लौंच की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी, वहीं अब हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए खास मैसेज शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान का खास मैसेज…

फैंस के लिए हिना ने शेयर किया मैसेज

हिना खान ने फैंस के लिए एक लंब मैसेज शेयर करते हुए लिखा, ”वैसे मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन प्रोफेशनल्स की जारी वीडियो देखी. पर मैंने वह वीडियो शेयर नहीं की. बल्कि उसकी बजाय कोरोना से लड़ने के लिए सेफ्टी से जुड़ी एक वीडियो बनाने का फैसला किया.” इसी के साथ ही हिना खान ने मास्क से किस तरफ अपने आपको वायरस से बचाने और बार-बार हाथ धुलने की सलाह दी.

 

View this post on Instagram

 

Well I am not an expert but I had a look at one of the videos released by Professionals.. But I did not share that one and decided to create a video whr I personally am demonstrating same steps and safety measures, so that you all can relate to it and follow the right way on how to wear a basic simple surgical mask.. As a responsible citizen I would also like to convey that this basic mask will not provide you with complete safety from the virus.. while this basic surgical mask may be effective in blocking splashes and large particle droplets but it does not filter or block very small particles in the air that may b transmitted by coughing and sneezing..but sadly majority of the people in our country are using this very basic simple surgical mask..Due to scarcity of masks and lack of awareness people are forced to buy these thin layered disposable masks..This is why I though that I shud atleast help them to wear it the right way.. I wud also like to urge people to opt for N95 respirator masks which seals your nose chin and mouth properly and is a bit more safer thn the basic surgical mask..although it’s not easily available, you may also go for a simple thick layered padded cloth mask, and you can reuse it, if washed properly with antiseptic and warm water, and if properly ironed.. I also agree to the fact that no matter how efficient a respirator is, it wont eliminate the exposure entirely? since this virus progressively crawls through the bronchial tubes and affects our lungs, we have to take precautions by washing hands and wear masks when you step out.

A post shared by HK (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

 शौर्ट फिल्म को लेकर हैं सुर्खियों में हैं

हिना खान की शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन का ट्रेलर लौंच पोस्टपोन हो गया है. इस फिल्म में हिना खान के साथ कुणाल रौय कपूर और अक्षय ओबेरौय मुख्य किरदार में नजर आएंगे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म का ट्रेलर लौन्च टल गया है.

 

View this post on Instagram

 

Happy होली ❤️

A post shared by HK (@realhinakhan) on

बता दें, हिना खान हाल ही में एक वेब सीरीज में नजर आईं थीं, जिसमें उनकी खास तारीफ हुई थी. वहीं टीवी की दुनिया में भी वह काफी मशहूर हैं. अब देखना ये है कि क्या हिना खान अपनी इस शौर्ट फिल्म से फैंस का दिल जीत पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Coronovirus Effect: सनी लियोनी ने बच्चों को पहनाया मास्क, कही ये बात

बौयफ्रेंड संग क्वौलिटी टाइम बिताती नजर आईं हिना, देखें फोटोज

टीवी की नई कोमोलिका यानी हिना खान इन दिनों भले ही सीरियल से दूर चल रही हों, लेकिन हिना अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी फोटोज और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं बीती रात हिना अपने बॉयफ्रेंड के साथ चिल करती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट फोटोज…

रौकी का इंतजार करते नजर आईं हिना

हिना सज-धजकर घर पर ही रौकी का इंतजार कर रही थी और इस दौरान उन्होंने ढेर सारे मजेदार वीडियो बनाए. वहीं इस दौरान हिना ने कई तरह के एक्सप्रेशन बनाकर अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन भी किया.

ये भी पढ़ें- क्या फिल्मी दुनिया को अलविदा कहेंगे ये एक्टर, जानें यहां

हिना को पिक करने आए रौकी

रौकी जैसे ही हिना के घर के बाहर पहुंचे, हिना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. हिना ने तुरंत अपने फोन से रौकी की तस्वीरें क्लिक करनी शुरु कर दी.

रौकी को देख ये था हिना का रिएक्शन


घर के बाहर खड़ी हिना ने रौकी को गले से लगा लिया और फिर दोनों क्लब के लिए साथ में ही रवाना हो गए. साथ ही रास्ते में क्लब के रास्ते में ही दोनों को गणपति बप्पा के दर्शन भी हो गए.

क्लब के अंदर मस्ती करतीं नजर आईं हिना

 

View this post on Instagram

 

Amazing ??? #Hiro❤ #Hinakhan #Rockyjaiswal #HinaKhanupdate #InstaUpdate @realhinakhan @rockyj1

A post shared by Hina Khan (@hinakhanteam1) on

क्लब पहुंचते ही हिना ने रौकी के साथ खूब मस्ती की और इस दौरान उन्होंने कई वीडियो भी बनाए, जिसमें रौकी की फोटोज क्लिक करने के बाद हिना ने तुरंत उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया और इसी के साथ उन्होंने रौकी को मिस्टर ड्रामा कह दिया.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने ऐसे मनाया 3000 एपिसोड्स का जश्न

बता दें, हिना खान और रौकी के न्यूयौर्क वेकेशन के बाद से दोनों अपने-अपने कामों में बिजी हो गए थे, जिसके बाद वह क्वौलिटी टाइम बिताते नजर आए.

‘कश्मीर की कली’ हिना से जानें वेकेशन फैशन टिप्स

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं हिना खान इन दिनों कश्मीर में छुट्टियां बिता रही हैं, जिसकी फोटोज हिना अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. हिना के फैशन की बात करें तो हिना कश्मीर में भी अपने लुक के लिए सोशल मीडिया में छा गई हैं. हाल ही में हिना के कश्मीर में हिना के नए-नए फैशन देखने को मिले, जिसे आप अपने वेकेशन के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं हिना के कुछ वेकेशन फैशन लुक…

1. कश्मीर के लिए परफेक्ट है ये लुक

हिना की मां ने हाल ही में उनको एक कश्मीरी जैकेट तोहफे में दी है. जिसको पहनकर हिना खान ने मम्मी के साथ जमकर सैल्फी ली. अगर आप भी हिना की तरह सिंपल के साथ-साथ फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो हिना का ये सिंपल कश्मीरी लुक ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

Maa❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

2. वेकेशन के लिए परफेक्ट है हिना का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Life is so much better when you are laughing… ??

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

अगर आप भी कहीं वेकेशन मनाने जा रही हैं और अपने वेकेशन को अच्छी तरीके से एन्जौय करना चाहती हैं तो हिना का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हिना का कार्टून प्रिंटेड ट्राउजर और वाइट टीशर्ट आपको कम्फरटेबल के साथ-साथ कूल दिखाएगा. साथ ही ऐसे ड्रेसअप के साथ वाइट शूज आपको  वेकेशन को अच्छी तरह से एन्जौय करने में मदद करेंगे.

3. हिना की ये ड्रेस है वेकेशन के लिए बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

Be careful with that look you give, it steals heart beats? She blushingly said☺️ #NoMkup #MorningPhotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

अगर आप वेकेशन में ब्यूटीफुल और कूल दिखना चाहते हैं तो हिना की औफ स्लीव प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन है. आजकल मैक्सी ड्रेसेस ट्रेंड में हैं. अगर आप भी खुद को ट्रेंड में दिखाना चाहती हैं तो हिना की ये प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ-साथ ट्रेंडी भी है.

ये भी पढ़ें- Cannes के बाद बौयफ्रैंड संग वेकेशन पर हिना खान, देखें फोटोज

बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही अपने बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल के साथ पेरिस में वेकेशन मनाती नजर आईं. वहीं उनके बौयफ्रेंड ने उन्हें रोमेटिक अंदाज में प्रपोज भी किया था. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें