बीते दिनों सीरियल नागिन 5 में एक्ट्रेस हिना खान और एक्टर धीरज धूपर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद दोनों ने अपने नए म्यूजिक वीडियो 'हमको तुम मिल गए' की झलक दिखा कर फैंस को बेताब कर दिया है. वहीं इस गाने में दोनों की रोमांटिक कैम्स्ट्री सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं गाने की झलक...

फैंस को पसंद आया हिना का रोमांटिक अंदाज

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी नई म्यूजिक वीडियो 'हमको तुम मिल गए' के जरिए लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने नए गाने 'हमको तुम मिल गए' का टीजर फैंस के साथ साझा किया. वीडियो में हिना खान टीवी एक्टर धीरज धूपर के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

As promised here’s the sneak-peek of #HumkoTumMilGaye ♥️ Full song out on 15th September 2020 on @vyrloriginals @nareshmusic16 @vishalmishraofficial @dheerajdhoopar @poojasinghgujral @quadri.sayeed @arifkhan09

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...