होम स्टे में रुकते समय क्या करें क्या नहीं

कुछ समय पूर्व ही उज्जैन निवासी सीमा का नया घर बनकर तैयार हुआ.. अभी उसे शिफ्ट हुए 2 वर्ष ही हुए थे कि पति का ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया. जब दूसरे शहर में उसे किराए पर वैल फर्निश्ड घर मिल गया तो उसने उज्जैन स्थित अपने घर में थोड़े से चेंजेज करवाये और होम स्टे के रूप में उज्जैन में आने वाले पर्यटकों को देने का फैसला किया. कुछ समय तक तो सब ठीक था परन्तु एक बार जब एक परिवार के जाने के बाद वह घर में गयी तो घर की दुर्दशा देखकर उसकी आंखों में आसूं ही आ गए और उस दिन से उसने अपने घर को होम स्टे में देने के बजाए ताला लगाना ही उचित समझा. क्योंकि घर की दीवारों और बेड के सिरहाने पर लगे कपड़े  को बच्चों ने भांति भांति के रंगों से रंग दिया था, बाथरूम के जेट को तोड़ दिया गया था यही नहीं घर के कामगारों से भी उस परिवार ने बुरा व्यवहार किया था.

बच्चों की परीक्षाएं अब लगभग समाप्ति की ओर हैं , अथवा समाप्त हो चुकीं हैं और बच्चों की परीक्षा समाप्त होते ही अभिभावक घूमने जाने का प्लान बनाना प्रारम्भ कर देते हैं. घूमने कहीं भी जाना हो सबसे मुख्य प्रश्न होता है वहां रुकने का. कुछ वर्षों पूर्व तक रुकने के लिए आमतौर पर होटल, मोटल और रिजॉर्ट को ही जाना जाता था परन्तु 2020 में कोरोना के आगमन के बाद से पर्यटन के दौरान होम स्टे को बहुत पसन्द किया जा रहा है.

क्या है होम स्टे

होटल में जहां आपके साथ होटल के स्टाफ के द्वारा एक मेहमान की भांति व्यवहार किया जाता है वहीं होम स्टे में आप किसी परिवार में एक सदस्य की भांति निवास करते हैं, जिसमें आपको रहने, खाने और मनोरंजन की सुविधा प्रदान करने के लिए शुल्क भी लिया भी जाता है. इसके अतिरिक्त कई बार मकान मालिक अपने पूरी तरह फर्निश्ड घर को समस्त सुविधाओं के साथ सशुल्क पर्यटकों को सौंप देते हैं. जिसमें पर्यटक अपनी

सुविधानुसार खाना बनाने से लेकर अन्य समस्त कार्य  भी अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं. यहां पर उन्हें घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराया जाता है. आजकल छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पर्यटक स्थल पर भांति भांति के होम स्टे मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी जेब के अनुसार आसानी से चुन सकते हैं.

यह सही है कि अन्य विकल्पों की तुलना में होम स्टे आज किसी भी पर्यटक स्थल पर रुकने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां पर घर जैसा अहसास, आजादी और आराम होता है परंतु कई बार होम स्टे में प्रवास के दौरान नेटवर्क या मनचाहा भोजन न मिलने जैसे अनेकों परेशानियां भी आतीं हैं ऐसे में आपके सामने क्या करें, क्या न करें की अजीब सी दुविधा होती है तो आइए देखते हैं कि ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं-

क्या करें

  • आप चाहे होम स्टे में परिवार के सदस्य की भांति रहें या स्वतंत्र रूप से रहें घर में प्रवेश करते ही वहां की समस्त व्यवस्था पर एक नजर डालें और छोड़ते समय उसी रूप में छोड़ें. साथ ही निवास के दौरान उस घर की व्यवस्था का पालन करने का प्रयास करें.
  • सीमा और उसकी 3 दोस्त अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मांडू भ्रमण के दौरान एक ऐसे होम स्टे में रुके जिसके मालिक एक बुजुर्ग दंपति थे…मौज मस्ती के दौरान जब रात को 1 बजे वे तेज म्यूजिक में डांस कर रहे थे तो बुजुर्ग दंपत्ति ने इस पर आपत्ति जताई..सीमा कहती है “उनकी बात सही थी पर हम तो मस्ती ही करने आये हैं” अगले दिन उसने उस दम्पती को बेहद शांत होकर अपनी परेशानी बताई इस पर आगे से उस दंपत्ति ने अपने ऐसे कमरे में सोना सुनिश्चित किया जिसमें आवाज नहीं आती थी.  यदि आप भी होम स्टे के दौरान किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो सयंमित भाषा शैली का प्रयोग करते हुए मालिक को अपनी परेशानी बताएं.
  • हर होम स्टे की भी होटल की ही भांति अपनी टर्म्स और कंडीशन्स होतीं हैं इसलिए बुकिंग करने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ लें, फिर यदि अपने प्रवास के दौरान उसके अनुसार कोई बात या सुविधा न मिले तो मालिक से उसे उपलब्ध कराने को कहें.
  • प्रवास के प्रथम दिन ही आप भोजन में अपनी पसन्द नापसंद उन्हें बता दें ताकि वे भोजन तैयार करते समय आपकी पसन्द का ध्यान रखें और यदि किसी बात से आप असंतुष्ट हैं तो उस बारे में उनसे खुलकर बात करें.
  • आप जिस स्थान पर भ्रमण के लिए जा रहे हैं उस स्थान का सम्मान करें क्योंकि आप जहां घूमने जा रहे हैं उस स्थान का पर्यटन अनेकों लोगों की रोजी रोटी का काऱण होता है. गोआ, सभी नेशनल पार्क जैसे अनेकों ऐसे स्थान हैं जहां के निवासियों की जीविका का एकमात्र साधन पर्यटन ही है.
  • होम स्टे में अपने प्रवास के दौरान आप उस स्थान की संस्कृति, पहनावा, खानपान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या न करें

  • यदि आप किसी परिवार के साथ रह रहे हैं तो अनावश्यक रूप से उस परिवार के अंदर तक घुसने का प्रयास न करें और न ही बात बात में दखलंदाजी करे ध्यान रखें कि आप सिर्फ उस परिवार में चंद दिन के मेहमान हैं मालिक नहीं.
  • आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए नौकर चाकरों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने की जगह सहज और सरल व्यवहार करें किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर चीखने चिल्लाने की जगह अपनी बात को सभ्यता पूर्वक कहें.
  • प्रयोग करने के बाद घर के समस्त सामान को यथास्थान रखें ताकि आपके बाद आने वाला पर्यटक भी उसे प्रयोग कर सके.
  • बाथरूम में आपको उपलब्ध कराए गए शैम्पू, साबुन, टॉवेल आदि को अपने साथ ले जाने की ग़ल्ती कदापि न करें.
  • यदि आप स्वतंत्र घर में रह रहे हैं तो घर छोड़ते समय बेड की चादर, तकिए, आदि को व्यवस्थित करके ब्लेंकेट और रजाई को फोल्ड करके रखें साथ ही घर छोड़ते समय पूरे घर को अच्छी तरह चैक करें कि समस्त लाइट्स, पंखे और नल बंद हों.
  • किचिन में चाय नाश्ता-खाना आदि बनाने के बाद किचिन को व्यवस्थित कर दें और जूठे बर्तनों को साफ करके रखें.
  • चलते समय यदि आपसे रिव्यू लिखने के लिए कहा जाए तो लिखने के लिए विनम्र भाषा शैली का प्रयोग करें.

रखें इन बातों का भी ध्यान

  • होम स्टे को बुक करने से पूर्व अच्छी तरह रिसर्च करें आजकल सोशल मीडिया का जमाना है आप सम्बंधित स्थान के बारे में रिव्यू पढ़कर ही बुकिंग करें.
  • बुक करने से पहले फोन पर क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी क्या नहीं इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें.
  • यदि आपके साथ छोटे बच्चे हैं तो उनके लिए कुछ खाद्य वस्तुएं अवश्य अपने साथ ले जाएं क्योंकि उन्हें पूरे दिन कुछ कुछ खाने को चाहिए होता है.
  • होम स्टे के दौरान यदि आप किसी परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो उसे अपनी पसन्द नापसंद के बारे में पहले से ही बता दें.
  • अपने प्रवास के दौरान यदि आप स्वयं कुकिंग करना चाहते हैं तो अपनी आवश्यकताओं से मालिक को अवगत करायें.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें