Jhanak : जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है झनक, अर्शी को ठुकरा कर हौस्पिटल पहुंंचा अनिरुद्ध

Jhanak Episode update : स्टार प्लस के शो झनक की कहानी दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनिरुद्ध अर्शी और पूरे परिवार से लड़कर मुंबई झनक के पास पहुंचता है. बोस परिवार में इस बात को लेकर तीखी बहस होती है. तो दूसरी तरफ अनिरुद्ध हौस्पिटल में जाकर झनक से मिलने के लिए रिस्पेसनिस्ट से रिक्वेस्ट करता है.

आदित्य और अनिरुद्ध में होगी बहस

लेकिन आदित्य बीच में उसे रोकता है ऐसे में अनिरुद्ध का पारा चढ़ जाता है और वह कहता है कि किस हक से वह उसे रोक रहा है, ऐसे में आदित्य कहता है कि वह झनक का दोस्त है. आदित्य अनिरुद्ध को झनक के लिए बांड पेपर पर सिग्नेचर करने के बारे में भी बताता है, लेकिन अनिरुद्ध उस पर सिग्नेचर करता है. वह नर्स से भी पूछता है कि अस्पताल की फीस कितनी है. डौक्टर उसे बताते हैं कि आदित्य पहले ही पैसे दे चुके हैं. झनक के साथ बुरा व्यवहार करने और उसका सम्मान न करने के लिए आदित्य अनिरुद्ध का मजाक उड़ाता है.

झनक से अनिरुद्ध कहता है अपने दिल की बात

दूसरी तरफ झनक अनिरुद्ध को देखकर चौंक जाती है. झनक पूछती है कि वह क्यों आया है, और अनिरुद्ध कहता है कि जब उसने उसके स्वास्थ्य के बारे में सुना, तो वह दूर नहीं रह सका. फिर झनक उससे पूछती है कि अगर उसकी डिलिवरी होती तो क्या वह आता?

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध बात ही बातों से झनक से कहने की कोशिश करता है कि वह उसके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है और वह उससे पत्नी मानता है. झनक से अनि ये भी कहता है कि औपरेशन के बाद झनक सबसे पहले उसका चेहरा देखेगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि बोस हाउस में अर्शी और उसकी मां ने बखेड़ा खड़ा किया है. दूसरी तरफ अनि की भाभी उन दोनों को भड़काते नजर आ रही है. शो में आप ये भी देखेंगे कि झनक का औपरेशन होगा. वह जिंदगी और मौत के बीच जूझेगी. दूसरी तरफ आदित्य और अनिरुद्ध घबरा जाएंगे. झनक की हालत खराब होती जाएगी.

क्या आदित्य से शादी करेगी झनक

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य कपूर झनक को शादी के लिए प्रपोज करता है. लेकिन झनक इनकार कर देती है, कहती है कि प्यार एक बार होता है और वह अनिरुद्ध से करती है. झनक आदित्य से ये भी कहती है कि वह उसका दोस्त है और हमेशा रहेगा. उसने उसका बहुत साथ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में ट्विस्ट आएगा और दिखाया जाएगा कि झनक आदित्य से शादी कर के अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएगी.

TV Favourite Jodi 2024: टीवी की ये जोड़ियां, जो अपनी औनस्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों का जीत रही हैं दिल

TV Favourite Jodi 2024: टीवी सीरियल एंटेरटेनमेंट का फुल पैकेज है. इसकी पौपुलरिटी बौलीवुड से कम नहीं है. आपके आसपास या घर में ही ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो अपने फेवरेट सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते. मेरी मम्मी रोजाना शाम 6 बजे से टीवी देखने बैठती हैं और अपनी फेवरेट सीरियल्स का हर एक एपिसोड देखती हैं.

 

टीवी की कई जोड़ियां दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. आपको मानव-अर्चना, अक्षरा-नैतिक, सुजल-कशिश की जोड़ियां तो जरूर याद होगी. लोग आज भी जोड़ियों के कारण ही इन सीरियल्स को देखना भी पसंद करते हैं. किसी भी सीरियल की कहानी को रियल लाइफ की घटनाओं से रिलेट कर दिखाया जाता है, जिससे ये कहानी दर्शकों के दिल को छू जाती है.

आज भी टीवी पर कई सुपरहिट सीरियल दिखाए जा रहे हैं. ‘झनक’, ‘अनुपमा’ और भी कई सीरियल टीआरपी लिस्ट में शामिल है. इनमें मौजूद जोड़ियां इन दिनों चर्चे में हैं, जो दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी औनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

अनुज अनुपमा

टीवी का पौपुलर सीरियल अनुपमा (रूपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाती है. हालांकि सीरियल में दिखाया गया है कि तलाक के बाद अनुपमा ने अनुज से शादी की. अनुज-अनुपमा दोनों एकदूसरे को बहुत प्यार करते हैं, इनकी जोड़ी को देखकर लगता है कि रियल लाइफ में हर कपल को अनुज-अनुपमा की तरह होना चाहिए.

झनक अनिरुद्ध

‘झनक’ सीरियल में हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा की जोड़ी इन दिनों चर्चे में है. इस सीरियल में दिखाया गया है कि अनिरुद्ध (क्रुशाल आहूजा) झनक (हिबा नवाब) की शादी होती है, लेकिन दोनों इस शादी को नहीं मानते हैं. अनिरुद्ध झनक का बहुत ख्याल रखता है, लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि वह झनक से प्यार करने लगा है, झनक भी उससे प्यार करती है, लेकिन दोनों की राहें अलगअलग हैं. सीरियल में दोनों के बीच लड़ाईझगड़े भी दिखाए जाते हैं. टीवी पर इस जोड़ी को देखकर लगात है कि ये दोनों एकदूसरे के लिए बने हैं.

काव्या वनराज

‘अनुपमा’ में काव्या वनराज का निगेटिव रोल दिखाया गया है, लेकिन दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. दोनों पहले से शादीशुदा है, लेकिन प्यार की खातिर वो दोनो अपनी पहली शादी तोड़ देते हैं. काव्या यानी मदालसा शर्मा रिल और रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं. तो वहीं वनराज यानी सुधांशु पांडे भी काफी हैंडसम हैं, टीवी पर तो वो परफेक्ट पति नहीं है पर रियल लाइफ में परफेक्ट पति हैं और दो बच्चों के पिता हैं.

सवी ईशान

टीवी की चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया. इस सीरियल का दूसरा सीजन भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो में सवी ईशान की केमिस्ट्री भी इतनी नैचुरल लगती है कि आप उनसे प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे. उनके बीच का नोकझोक भी आपका दिल जीत लेगा. ये दोनों इस सीरियल के लीड कैरेक्टर हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें