कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. वहीं धीरे-धीरे शो के कंटेस्टेंट फैंस के दिलों पर राज कायम कर रहे हैं. हालांकि अभी शो की टीआरपी का कमाल देखना बाकी है. इसी बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने शो के 16वें सीजन पर अपना रिएक्शन देते हुए फ्लॉप बताया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
16वें सीजन को लेकर कही ये बात
It’s a disaster #BiggBoss agar yeh season aisa alag hone wala hai toh god save the audience n this season! Kal dekha nahi, aaj dekhna shuru kiya n I m already bored 🙄 https://t.co/DSUQAfEuJR
बिग बॉस के हर सीजन पर अपनी राय फैंस के साथ शेयर करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इस सीजन को फ्लॉप बताते हुए एक ट्वीट किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, बिग बॉस 16 तो डिजास्टर है. बिग बॉस अगर ऐसा अलग होने वाला है तो भगवान जनता को बचाए. ये सीजन सबको रूला देगा. मैंने कल का एपिसोड नहीं देखा था लेकिन आज मैंने बिग बॉस देखना शुरू ही किया है और मैं पहला एपिसोड देखकर ही बोर हो गई हूं.
एक तरफ जहां एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शो के 16वें सीजन को बोर बताकर फैंस को हैरान कर दिया है तो वहीं शो के कंटेस्टेंट अबदू मलिक की क्यूटनेस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. वहीं आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी सिंगर अबदू के फैन हो गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्रॉफी सिंगर को देने की बात कही थी. वहीं सोशलमीडिया पर भी सिंगर की कई वीडियो वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस 16 की बात करें तो इस बार शो में कई बदलाव देखने को मिले हैं. जहां हाल ही में हुई एलिमनेशन की प्रक्रिया के चलते कई सदस्य को दंड का सामना करना पड़ा तो वहीं कई लोगों की बहस भी होना शुरु हो गई है, जिसके चलते शो को दर्शक पसंद करने लगे हैं.
टीवी इंडस्ट्री में काम्या पंजाबी एक जानी मानी अभिनेत्री है. उन्होंने अपने उम्दा अभिनय से करोड़ों दर्शकों के दिलों को जीता है. धारावाहिक ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ जैसे कई हिंदी टीवी धारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाकर अपनी एक अलग छवि बनाने में वह हमेशा सफल रही.
स्पष्टभाषी काम्या ने अभिनय की एक लम्बी और सफल जर्नी तय की है, लेकिन उनके निजी जीवन में कई समस्याएं आई, पर वे टूटी नहीं. उन्होंने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड शलभ डांग से दूसरी शादी की.पहली शादी से उनकी एक बेटी आरा है. काम्या बेबाक कहने से नहीं डरती और रुढ़िवादी समाज के खिलाफ कई बार आवाज उठाती है.एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि जब मैंने दूसरी शादी की, तो मुझे बहुत ट्रोल किया गया, लेकिन मैं उसके खिलाफ मजबूत तरीके से डटी रही, ये सभी जानते है. दुनिया में बहुत कम लोग है, जो खड़े रहकर अपनी आवाज उठा सकते है या बोल सकते है. जब मेरे साथ गलत हुआ तो मैं खुद अपनी लड़ाई लड़ी, क्योंकि मैं अकेले ही काफी हूं. मेरे लिए ये चीजे कोई माइने नहीं रखती, मैं डटकर मुकाबला करती हूं. मैं उन प्रताड़ित लड़कियों को कहना चाहती हूं कि पहले सोच बदले, तभी देश आगे बढ़ेगा, वरना हम जैसे थे,वैसे ही रहेंगे. काम्या अभी जी टीवी पर धारावाहिक ‘संजोग’ में एक स्पष्टभाषी माँ की भूमिका निभा रही है, जिन्हें पता नहीं कि उनकी बेटी उनके स्वभाव से अलग क्यों है. पेश है काम्या से हुई बातचीत के कुछ अंश.
सवाल –आप अपनी जर्नी से कितने खुश है? आप स्पष्टभाषी और निडर है, इसे कैसे लेती है?
जवाब – मैंने अपनी जर्नी से बहुत कुछ सीखा है. हर परिस्थिति में मैंने कुछ न कुछ सीखती आ रही हूं. उसी वजह से मैं इतनी मजबूत हूं, हालात व्यक्ति को कुछ न कुछ अवश्य सिखाती है. काम हो या परफोर्मेंस करते-करते सीखा है. आज मैं कैमरे के आगे बिना किसी डर के आकर खडी हो सकती हूं. ये सब मैंने अभिनय के दौरान ही सीखा है.मेरी जर्नी रोलर कोस्टर राइड की तरह थी, कभी ऊपर तो कभी नीचे, जिसमे बहुत सारी बाते सीखी है और पीछे मुड़कर देखने पर लगता है कि वाकई इंडस्ट्री ने बहुत कुछ सिखा दिया.
सवाल – क्या अभी भी कैमरे के सामने आने पर घबराहट होती है?
जवाब – पहली बार कैमरे पर आने या किसी शो में पहले दिन शूट करते हुए अगर घबराहट न आये, तो कैरियर उस दिन खत्म हो जायेगा. मैं चाहती हूं कि ऐसी घबराहट हमेशा मेरे अंदर रहे और मैं उसे पार करती जाऊं.
सवाल – इस शो में माँ और बेटी के रिश्तों को दिखाया गया है, आपका माँ के साथ कैसा सम्बन्ध रहा ?
जवाब – मेरी माँ ने कभी गिवअप करने नहीं दिया. उन्होंने कभी खुद भी हार नहीं मानी. वह कितनी भी बीमार रहे, लेकिन हमेशा कहती थी कि मैं ठीक हूं. ये सब मेरे अंदर बचपन से आ गया है. माँ को भी पता नहीं होगा कि उन्होंने हिम्मत न हारने की बात सिखाई है. वह मुझे हमेशा स्ट्रोंग कहती थी, क्योंकि एक बार मेरी उल्टी हुई और मैं थककर सो गयी. ये सब तनाव तब तक चलता रहा, जब तक मैं खुद पहली शादी से बाहर नहीं निकली और बहनों की शादियाँ नहीं करवाई. जो भी जिम्मेदारी मुझे मिली मैं हमेशा करती गयी, ये बातें मैंने अपनी बेटी को भी सिखाई है. मैं बहुत इमोशनल हूं, लेकिन मेरी बेटी इतनी नहीं है. जो सही काम मैंने की है, उसे सिखाती हूं और जो गलतियाँ मैंने की है, वह कभी न करें.
सवाल –आपने हमेशा चुनौतीपूर्ण काम किया है, क्या नई भूमिका आपको आकर्षित करती है या कुछ और बात होती है?
जवाब – चुनौतीपूर्ण अभिनय करने से दर्शक बहुत चकित होते है और मुझे ये बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा मुझे प्रोफेशनल एक्टर का ख़िताब बहुत पसंद है. निर्माता निर्देशक का मुझपर विश्वास होता है कि 10 साल भी शो चलने पर मैं इसे करुँगी, छोड़कर नहीं जाउंगी. मेरी मेहनत और लगन को वे सराहते है, जो मुझे आगे अधिक अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है. यही मैंने कमाया है, मुझे लीड का टैग नहीं चाहिए. मुझे एक अच्छा रोल और एक अच्छा माहौल होना चाहिए, क्योंकि थोड़े दिनों बाद शो के सारे लोग मेरा परिवार बन जाते है. मैंने देखा है कि लीड करने के कुछ दिनों बाद अधिकतर कलाकार उस शो को छोड़ देती है. मुझे इसका लोजिक समझ नहीं आता, क्योंकि इसे छोड़कर वे किसी दूसरी धारावाहिक में ही जाती है. फिर इसे छोड़ना क्यों? मुझे ऐसा करना पसंद नहीं होता, अधिक दिनों तक काम करने से अभिनय की बारीकियां ठीक हो जाती है. मेरे लिए ये एक अवार्ड है, क्योंकि दर्शकों की पसंद के आधार पर ही शो को आगे बढ़ाया जाता है. इसलिए निर्माता, निर्देशक को भी कोई समस्या मुझे कास्ट करने पर नहीं होती.
सवाल –आप काम के साथ परिवार की देखभाल कैसे कर पाती है?
जवाब – मेरे पति शलभ ने मेरी लाइफस्टाइल देख लिया था. उन्हें पता था कि मैं दिमाग से बहुत मजबूत हूं. कही भी लड़ने के लिए खड़ी हो जाती हूं. ये सब उन्हें पता था और जिसे लोग नकारात्मक रूप में लेते है, उसे उन्होंने सकारात्मक रूप में लिया. उन्हें मेरे अंदर की सारी बातें पसंद आई, इसलिए काम करना आसान हुआ. ये सहयोग होना आवश्यक है. अभी मेरी जिंदगी में एक ठहराव आ गया है. अभी इमोशनल सहयोग बहुत मिल रहा है, जिसका असर मेरे चेहरे पर है, मुझे इसी की जरुरत भी है.
सवाल – बच्चे की गलती को माँ की परवरिश से जोड़ी जाती है, माँ की भूमिका बच्चे की परवरिश में कितनी होती है? आप भी माँ है, इसे कैसे लेती है?
जवाब –बच्चे की परवरिश में माँ का बहुत बड़ा योगदान होता है, लेकिन बड़ा होकर बच्चा नालायक बन जाय तो उसमे माँ को दोष देना ठीक नहीं, क्योंकि बड़े होने पर बच्चे की संगत, शिक्षा आदि का प्रभाव भी उनपर रहता है. अधिक बड़े होने पर बच्चे बहुत कुछ दुसरे को देखकर करते है, जो कई बार घातक होती है. बचपन में बच्चे का जुड़ाव माँ से ही अधिक होता है. बड़े होकर अगर वे कुछ गलत काम करें और उसके लिए माँ को दोषी ठहराया जाना ठीक नहीं. मैं बेटी को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव और स्ट्रिक्ट माँ हूं, लेकिन मैंने उसकी गलत हरकतों पर डांट लगाना कभी नहीं छोड़ा. मैं अकेली होकर भी उसे सही तरह से परवरिश की है अभी वह 12 साल की है. मैं सिंगल मदर होकर बहुत चिंता बेटी के लिए करती थी और वह डर हमेशा बना रहा. कहीं अकेले जाने नहीं देती थी. मेरी सहेलियां मुझे साईको मदर कहती थी. जरुरत पड़े तो बेटी को एक चांटा मारने से भी परहेज नहीं करती.
सवाल – क्या कोई ड्रीम ऐसी है, जिसे पूरा करने की इच्छा रखती है?
जवाब – ड्रीम बहुत है और उसे पूरा कर रही हूं, एक जाती है तो दूसरी ड्रीम आ जाती है, जब तक ड्रीम है, काम करती जाउंगी.
टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले हो गया है. वहीं शो को जीतकर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि सोशलमीडिया पर फैंस और सेलेब्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं टॉप 2 में रहने वाले प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
विनर बनने पर गौहर खान ने कसा तंज
LoL!!! The silence in the studio at the announcement said it all . #bb15 there is only one deserving winner , n the world saw him shine . #PratikSehajpaI you won hearts . Every single guest who went in , you were their fave , the public loves you . Keep your head held high .
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के Bigg Boss 15 की ट्रॉफी अपने नाम करते ही एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘LOL… विनर का नाम घोषित होने पर स्टूडियो में पसरे सन्नाटे ने सबकुछ कह दिया. बिग बॉस 15 जीतने का सिर्फ एक हकदार था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा है. #pratiksehejpal तुमने दिल जीते हैं. हर कोई मेहमान बनकर जाने वालों के फेवरेट तुम थे. तुम्हें लोगों ने प्यार दिया. अपना सिर ऊंचा रखो.’ वहीं बिग बॉ ओटीटी का हिस्सा रहे जीशान ने गौहर खान का साथ देते हुए लिखा, बीबी विजेता की घोषणा पर ऐसा सन्नाटा, मैंने कभी नहीं सुना!
Never have i ever heard such a deafening silence on the announcement of a bb winner! #BB15
#PratikSehajpal you are my winner n always will be! U did extremely well, loved ur journey n ur passion towards the game n the show! Stay blessed, lots of love n blessings for ur future @realsehajpal
वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने प्रतीक सहजपाल के लिए लिखा, ‘प्रतीक तुम मेरे विनर थे और हमेशा रहोगे. तुमने बहुत अच्छा खेला है. खेल में तुम्हारा सफर और इसके लिए तुम्हारे जुनून ने दिल जीत लिया. आशीर्वाद, बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं.’ वहीं मुनमुन दत्ता और गुरमीत चौधरी ने भी प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया हैं. हालांकि तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में भी इंडस्ट्री के कई सितारे सामने आए हैं, जिनमें नमीश तनेजा, अदा खान जैसे सितारे शामिल हैं.
दूसरी तरफ, बिग बॉस 15 की विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश जल्द ही नागिन 6 में नजर आने वाली हैं, जिसका खुलासा उन्होंने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में किया है. इसके अलावा तेजस्वी को सरप्राइज देते हुए करण कुंद्रा और उनकी फैमिली ने सेलिब्रेशन भी किया है, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बौलीवुड एक्टर सलमान खान के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में प्यार और तकरार दोनों देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती बढ़ रही है तो वहीं हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) पर गुस्सा देखने को मिला. हालांकि तेजस्वी ने करण का साथ दिया. इसी के चलते सोशलमीडिया पर सेलेब्स जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की क्लास लगा रहे हैं तो वहीं फैंस उनका साथ दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
दरअसल, टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद करण ने प्रतीक का गला दबा लिया और उन्हें उठाकर पटक दिया. लेकिन तेजस्वी प्रकाश लगातार जहां करण का बचाव और साथ देते नजर आईं तो वहीं करण के दोस्त जय भानूशाली उनसे लड़ते नजर आए. हालांकि सोशलमिडिया पर भी ये लड़ाई देखने को मिली है.
In Bigg Boss OTT we were severely against any physical violence I am so saddened to see no one stopping #KaranKundrra or #JayBhanushali from man handling #pratiksehajpal
Yeh toh basic insaniyat hai.I mean they aren’t really junglees in a jungle. Very very dissappointed @BiggBoss
इसी बीच शो के एपिसोड के औनएयर होते ही इस हादसे ने सभी को चौंका दिया. वहीं गौहर खान, काम्या पंजाबी, नेहा भसीन और एंडी जैसे सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं कुछ लोगों ने मेकर्स को भी सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है. दरअसल, बिग बौस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल की खास दोस्त बनी नेहा भसीन ने करण के बारे में लिखा कि डियर बिग बॉस हिंसा बिल्कुल ठीक नहीं है. आपके पास फुटेज है जिसमें साफ नजर आता है कि करण कुंद्रा ने जानबूझकर प्रतीक सहजपाल को पकड़ा और हिंसक तरीके से उन्हें नीचे गिराया. जीशान खान को मेरे सामने शो से बाहर किया गया था, जो कि इस हिंसा का 10 प्रतिशत भी नहीं था. प्लीज एक अच्छा उदाहरण पेश करें. वहीं गौहर खान ने तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा का साथ देने पर अनफेयर कहा है.
No one in the house pounced on Umar for throwing water , pulling paper, jumping in the pool with a mic , but when Prateek attempts hell breaks loose! Tejaswi u looked super biased and unfair today , honestly I really like karan Kundra n Tejaswi but in last nights ep 👎🏻👎🏻
बिग बौस 14 का फिनाले हो चुका है. जहां शो की विनर रुबीना दिलैक और दूसरे कंटेस्टेंट अपने वेकेशन की तैयारी कर चुके हैं तो वहीं फाइनलिस्ट रह चुकीं राखी सावंत इन दिनों अपनी मां के साथ समय बिता रही हैं. हाल ही में राखी सावंत ने अपनी बीमार मां की फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने फैंस से अपनी मां की सलामती की प्रार्थना करने को भी कहा है. इसी बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी सहित कई सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है.
फिनाले के बाद शेयर की फोटो
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले के दिन 14 लाख रुपये की बड़ी रकम लेकर शो को अलविदा कहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी बीमार मां की एक फोटो शेयर करते हुए प्रार्थना करने को कहा है. इसी के साथ राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज मेरी मां के लिए प्रार्थना करें. वो कैंसर के इलाज से गुजर रही है.’
Well dis is Rakhi’s 1st post aft bb14 finale,i m numb I hv no words, some1 who entertained da world so much past few months,was goin thru dis?Can u even imagine?Koi tujhse kya mukabla karega @IAMREALRAKHI tu toh sabse upar aur sabse anokhi nikli..u r a winner in life #Staystrongpic.twitter.com/rOvStNJr5L
राखी सावंत के इस पोस्ट के बाद जहां फैंस उन्हें दिलासा दे रहे हैं तो वहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘तुमने बहुत सही किया राखी. बिग बॉस 14 के फिनाले के बाद तुम्हारा पहला पोस्ट देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं है. जिसने कुछ महीनों तक पूरे वर्ल्ड को खूब एंटरटेन किया, वो इस दौर से गुजर रही है. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. कोई तुझसे क्या मुकाबला करेगा राखी, तू तो सबसे ऊपर सबसे अनोखी निकली. तुम अपनी जिंदगी में एक विनर हो.’
एक इंटरव्यू में राखी ने शो में 14 लाख रुपए लेने की बात को लेकर कहा था कि मुझे मां के इलाज और कीमोथेरेपी के लिए पैसे की जरूरत थी. मेरी मां से बड़ी कोई चीज़ नहीं है, यहां तक कि ट्रॉफी भी नहीं है. मेरे लिए दर्शकों का प्यार और मेरे लिए सलमान खान का ब्रेसलेट का एक ट्रॉफी जैसा है.’
बता दें, बिग बौस 14 में राखी ने एंटरटेनमेंट से सभी का दिल जीता था. हालांकि कई बार उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन फिर भी फैंस को एंटरटेन करने के लिए राखी सावंत ने कोई कसर नही छोड़ी और इसकी तारीफ खुद सलमान खान भी कर चुके हैं.
कलर्स के शो बिग बौस 14 में फिनाले की रेस में अब चैलेंजर्स की एंट्री हो चुकी है. जहां घरवालों संग चैलेंजर्स की तकरार शुरु हो चुकी है तो वहीं वीकेंड के वार में निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य शो से बाहर हो चुके हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर शो को लेकर कई लोग दोनों के सपोर्ट में खड़े उतर रहे हैं, जिनमें सेलेब्स भी शामिल है. वहीं इन सेलेब्स को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन अब काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस (Kamya Punjabi And Diandra Soares) ने ट्रोलर्स को सबक सिखाने का मन बना लिया है, जिसके लिए वह कानूनी कदम उठाने को तैयार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
हेटर्स के खिलाफ किया ये काम
‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के पिछले सीजनों का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस (Kamya Punjabi And Diandra Soares) ने ट्रोलिंग करने वाले हेटर्स को सबख सिखाने के लिए कुछ स्क्रीन शॉट के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हेटर्स भद्दे कमेंट करते दिख हैं. वहीं इन कमेंट्स को शेयर करते हुए काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस ने इन हेटर्स की साइबर क्राइम में शिकायत कर दी है.
HERE; PROOF OF CYBER CRIME ACTION BEING TAKEN. SEE PIC 4 & 5 HOW THE DUDE IS CRYING & BEGGING READY TO DELETE COMMENTS! Sasta vakeel’s tayar rako bhai log….. zarurat hogi.
Every comment & DM’S with threats & abuses are screen shot & reported. #pangawithwrongwomanhttps://t.co/BnRdVS7Hwd
ट्रोलर्स के खिलाफ कदम उठाते हुए डायेंड्रा सोरेस ने लिखा, ‘मैं साइबर क्राइम को कुछ सबूत देना चाहती हूं. इन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए. बदसलूकी करने के बाद अब ये इंसान मुझसे दया की भीख मांग रहा है. अब ये जनाब कमेंट डिलीट करने के लिए भी तैयार हो गए हैं. अपना सस्ता वकील तैयार कर लो. अब उसकी जरूरत पड़ेगी. जब भी कोई इंसान आपके बारे में सोशल मीडिया पर अश्लील बातें लिखे उस इंसान की तुरंत शिकायत होना चाहिए.’ वहीं डायेंड्रा सोरेस के इस कदम के साथ काम्या पंजाबी ने साथ देना शुरु कर दिया है. साथ ही अब कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास भी ट्रोलर्स के खिलाफ कदम उठाने के लिए तैयार होते हुए लिखा कि ‘फाड़ दो इन नपुंसकों की…. ये खुद इतने परेशान हो चुके हैं कि अब लोग अपना गुस्सा दूसरों पर निकाल रहे हैं. इनको अब पता चलेगा कि वूमन पावर क्या होती है.’
Lovely!! Faad do inn napunsako ki.. Yeh apni lives se itne frustrated chal rahe hai that they have nothing better to do!! Ab pata chalega inko strong women ki power!! @diandrasoares13 thank you for showing us the way 🤗❤️ You guys need any help from me I’m just a call away.. 😊 https://t.co/9I62uvlt2w
बता दें, बीते दिनों कविता कौशिक के हस्बैंड ने बीते दिनों अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह ड्रिंक करने के बाद उनकी वाइफ से बदतमीजी करते हैं. हालांकि इसके बाद उन्हें भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.
कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की फैन फौलोइंग धीरे-धीरे बढ़ रही है. लेकिन शो के अंदर और और बाहर दोनों जगह जंग देखने को मिल रही है. इन दिनों जहां शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य घर के सदस्यों का निशाना बने हुए हैं तो वहीं शो के बाहर सेलेब्स और फैंस उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच बीते एपिसोड में जैस्मीन भसीन से हुई लड़ाई में सेलेब्स और फैंस राहुल वैद्य के सपोर्ट में आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
कैप्टनसी टास्क को लेकर हुई लड़ाई
कैप्टन बनने के लिए बीते एपिसोड में घर के सदस्य अपने प्रतिद्वंदियों को खेल से बाहर करने के लिए भी जद्दोजहद करते नजर आए. तो वहीं इस दौरान राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन के बीच लड़ाई भी देखने को मिली. दरअसल, टास्क के दौरान राहुल वैद्य ने जैस्मीन भसीन के लिए अपशब्दों की इस्तेमाल करते नजर आए, जिसके कारण जैस्मीन भसीन भड़क गईं और पूरा घर सर पर उठा लिया. इसी बीच घरवाले जैस्मीन के सपोर्ट में नजर आए.
#Rahul u r not wrong at all, #Jasmin n gang r over reacting or maybe harr handle nahi kar paa rahe hai! Also yeh log kya baat baat par Aurat aur Mard ke gyan baatna shuru kar dete hai 😡 Aurat aurat aurat karke aurat hi aurat ko kamzor banati aur dikhati hai #BB14@ColorsTV
जहां ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स की बेरुखी और जैस्मीन का सपोर्ट करते देख राहुल वैद्य की आंखों में आंसू आ गए. तो वहीं अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी राहुल के सपोर्ट में आ खड़ी हुई हैं और सोशलमीडिया पर राहुल का सपोर्ट करते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘राहुल तुम गलत नहीं हो. जैस्मीन भसीन ओवर एक्टिंग कर रही है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो हर को हैंडल नहीं कर पा रही है. ये लोग क्या बार बार औरत और मर्द का ज्ञान बांटना शुरू कर देते हैं. सच्चाई ये है कि औरत, औरत बोलकर एक महिला ही दूसरी महिला को कमजोर बनाती है और पूरे जमाने को दिखाती है.’
बता दें, काम्या पंजाबी अक्सर रुबीना और उनके दोस्तों के सपोर्ट में खड़ी नजर आती हैं. हालांकि इस बार राहुल की गलती ना बताते हुए उन्होंने सही का साथ देने का फैसला किया है.
बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुसीबतें बढ़ गई है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक और एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी से एक्टर के सिलसिले में कईं घंटे पूछताछ कर रही है. इस बीच रिया ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष सामने रखते हुए सुशांत सिंह राजपूत के कुछ सामान और पुरानी चैट्स की फोटोज शेयर की हैं, जिसके लेकर जहां फैंस गुस्से में हैं तो सितारे भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
रिया चक्रवर्ती ने शेयर की फोटोज
बीते दिनों रिया ने सुशांत की डायरी से एक पेज और सुशांत के सिपर की फोटोज के साथ कुछ व्हाट्सएप चैट को भी शेयर किया है, जिसमें दिवंगत एक्टर अपनी बहन प्रियंका के बारे में चिंता व्यक्त की थी. वहीं इन सब चीजों पर रिएक्शन देते हुए टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस अदाकारा काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने रिया चक्रवर्ती से पूछा है कि इस सब से वो क्या साबित करना चाहती है?
काम्या पंजाबी ने रिया चक्रवर्ती के इस खबर पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘वह इस बात से क्या साबित करने की कोशिश कर रही है? भाई बहन मे झगड़े होते हैं कोई बड़ी बात नहीं है. सबसे अहम बात यह है कि वो तुम्हारे साथ रह रहा था ना की अपनी बहन के साथ. सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तुम करती थीं, उसकी बहन नहीं !!!’ वहीं इससे पहले काम्या ने एक और ट्वीट शेयर करते हुए रिया पर एक चुटकी लेते हुए कहा था, ‘जसका सिपर था उसे ही संभाल कर रख लेती.’
बता दें, बीते दिनों लगभग 18 घंटे तक ईडी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक से पूछताछ की और रविवार को सुबह लगभग 6.40 बजे ईडी कार्यालय से छोड़ दिया गया. वहीं रिया से भी कई घंटे पूछताछ की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि वह पूछताछ में सहयोग नही कर रही हैं.
Friends, #RheaChakraborty had visited the ED office in Suved Lohia’s car. Suved Lohia is a very close friend of #SalmanKhan . Why is Suhaid Lohia dropping Rhea to ED office? In who’s appartment was Rhea hiding from past 55 days? #JusticeForSushantSinghRajput
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) August 10, 2020
जबकि जांच एजेंसी सुशांत सिंह राजपूत, रिया और शौविक की प्रॉपर्टीज के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल के लिए बैंक खाते के लेनदेन पर भी गौर कर रही है, जिसके तहत ईडी ने 10 अगस्त को एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है.
शक्ति अस्तित्व के एहसास (Shakti- Astitva Ke Ehsaas Ki) की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) शादी के बाद अपनी लाइफ को बेहद खूबसूरती से जी रही हैं. हाल ही में काम्या (Kamya Punjabi) अपने सीरियल की शूटिंग के लिए गुरूग्राम से मुंबई पहुंच गई हैं. वहीं उन्होंने लौकडाउन और कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच शूटिंग को लेकर कहा है कि हर मिडिल क्लास फैमिली घर पर बैठकर काम करना अफोर्ड नहीं कर सकती. हर किसी को काम के लिए घर से बाहर आना पड़ेगा, जिसके चलते मैं भी दूसरों के लिए अपने घर से बाहर आई हूं.
मैरिड लाइफ की बात करें तो काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) शादी के बाद बेहद खूबसूरती से अपने लुक को संवारते हुए नजर आती हैं औऱ फैंस के लिए अपने लुक की फोटोज शेयर करती है. आज हम आपको काम्या पंजाबी के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप शादी के बाद अपने फैमिली फंक्शन या किसी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.
1. शरारा लुक है परफेक्ट
अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करने का सोच रही हैं तो काम्या पंजाबी का ब्लैक औऱ गोल्डन कौम्बिनेशन वाला शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये सिंपल के साथ-साथ ट्रैंडी भी है.
अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और आप अपने लुक को कलरफुल दिखाना चाहती हैं तो काम्या पंजाबी का ये मल्टी कलर लहंगा और चोली ट्राय करें ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.
गरमी में अगर आप किसी फंक्शन में सिंपल लुक के साथ हैवी ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं को काम्या पंजाबी की तरह प्लेन गोल्डन साड़ी के साथ हैवी नेकपीस आपके लुक के लिए परफेक्ट है.
टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang ) से शादी कर ली है. काम्या ने इस दौरान रेड कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं शलभ ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. काम्या की बेटी और शलभ का बेटा भी शादी मैं मौजूद थे. दोनों की जयमाला का वीडियो भी सामने आया है. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही है.
हर फंक्शन में काम्या का लुक था खास
शादी से पहले मेहंदी की कईं फोटोज में ब्लू कलर की लौंग ड्रेस में काम्या का लुक बेहद खूबसूरत था. इससे पहले सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी की सगाई और मेहंदी-संगीत की फोटो और वीडियो छाई हुई थी अब एक्ट्रेस की शादी की वीडियो खूब पसंद की जा रही है. वहीं इस शादी में टीवी के कई सेलेब्स शामिल हुए.
हाल ही में काम्या पंजाबी ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग से ने गुरुद्वारे में परिवार वालों के बीच सगाई की थी. काम्या और शलभ एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया है.
काम्या की दूसरी शादी है. काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. लेकिन शादी के 10 साल बाद काम्या ने 2013 में अपने पति से तलाक ले लिया था. दोनों की बेटी है आरा जो सौम्या के साथ ही रहती है. वहीं शलभ का भी 10 साल का बेटा है.
काम्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों शो ‘शक्ति’ में काम कर रही हैं. शो में उनका किरदार काफ़ी पसंद किया जाता है. वह इसमें दादी के रोल में नजर आती हैं, जबकि असल जिंदगी में वह एक बेटी की मां हैं.