कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. वहीं धीरे-धीरे शो के कंटेस्टेंट फैंस के दिलों पर राज कायम कर रहे हैं. हालांकि अभी शो की टीआरपी का कमाल देखना बाकी है. इसी बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने शो के 16वें सीजन पर अपना रिएक्शन देते हुए फ्लॉप बताया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
16वें सीजन को लेकर कही ये बात
It’s a disaster #BiggBoss agar yeh season aisa alag hone wala hai toh god save the audience n this season! Kal dekha nahi, aaj dekhna shuru kiya n I m already bored 🙄 https://t.co/DSUQAfEuJR
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 2, 2022
बिग बॉस के हर सीजन पर अपनी राय फैंस के साथ शेयर करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इस सीजन को फ्लॉप बताते हुए एक ट्वीट किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, बिग बॉस 16 तो डिजास्टर है. बिग बॉस अगर ऐसा अलग होने वाला है तो भगवान जनता को बचाए. ये सीजन सबको रूला देगा. मैंने कल का एपिसोड नहीं देखा था लेकिन आज मैंने बिग बॉस देखना शुरू ही किया है और मैं पहला एपिसोड देखकर ही बोर हो गई हूं.
