7 Tips: अगर मैनीक्योर के लिए समय न हो तो इस तरह से रखें अपने नाखूनों की देखभाल

नाखून सुंदर बनाने के लिए आज कल हर महिला इन पर मैनीक्योर और नेल एक्सटेंशन जैसी कलाएं करवाती रहती हैं ताकि हाथ और भी ज्यादा अच्छे और आकर्षक दिखें. नाखूनों की सफाई हमारे हाइजीन के लिए भी जरूरी होती है. नाखूनों को साफ सुथरा रखने से हमारे नाखूनों में इन्फेक्शन और बैक्टीरिया इकठ्ठा होने का रिस्क कम हो जाता है. बहुत सी महिलाओं को नाखूनों के लिए मैनीक्योर करवाने का या फिर उनके लिए कोई ट्रीटमेंट करवाने का समय नहीं होता है. वह महिलाएं घर पर ही कम समय में और कम मेहनत के साथ अपने नाखूनों को अच्छा दिखा सकती हैं.

1. अपनी क्यूटिकल्स को मॉइश्चराइज करें 

अपने नाखूनों की क्यूटिकल को हाइड्रेटेड रखने के लिए और ड्राई होने से बचाने में लिए उन पर मॉश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा करने के लिए आपको पहले क्यूटिकल पुशर से अपनी क्यूटिकल्स को थोड़ा पीछे करना है और उसके बाद मॉश्चराइजर का प्रयोग करें.

2. नाखूनों की रक्षा करें 

नाखूनों को सुरक्षित रखने के लिए आपको सबसे पहले नाखूनों का प्रयोग जहां भी या जिस भी काम में होता है उसमें ग्लव्स पहनने चाहिए. अपने नाखूनों पर ज्यादा समय तक पानी या फिर केमिकल्स का एक्सपोजर न होने दें. इससे आपके नाखून डैमेज से बच जायेंगे और वह ऐसे ही मजबूत बने रहेंगे.

3. ज्यादा नेल पॉलिश का प्रयोग न करें 

आपको नाखूनों पर ज्यादा नेल पॉलिश का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे नाखून अपने प्राकृतिक रंग को नहीं बदलेंगे और नाखून डैमेज भी नहीं होंगे.अगर आपको नेल पॉलिश का प्रयोग करना ही है तो सबसे नाखूनों की ऊपरी परत पर बेस कोट लगा लें ताकि नाखून खराब न हो.

4. ट्रिम और शेप करना न भूलें 

नाखूनों को अच्छी शेप देने के लिए उन्हें ट्रिम करना और अच्छी शेप देना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए जरूरी है कि नेल क्लिपर या फिर फाइलर का प्रयोग करें. इससे आप अपने स्टाइल के हिसाब से शेप दे सकती हैं. अपनी मन चाही लेंथ नाखूनों को दे सकती हैं.

5. नाखूनों को हमेशा साफ रखें 

नाखूनों का हाइजीन मेंटेन करना भी बहुत जरूरी होता है. इसके लिए आपको नाखून को नियमित रूप से माइल्ड साबुन की मदद से और पानी से धोते रहना चाहिए ताकि उनमें कोई भी गंदगी फिल न हो सके और नाखूनों में इन्फेक्शन होने का खतरा कम हो सके.

 6. नाखूनों को मुंह से न कुतरें 

नाखूनों को कुतरने की आदत बहुत सारी महिलाओं की होती है. यह आदत आपके नाखूनों के स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं होती है. इसलिए आपको इन्हें कुतरने की बजाए ऐसे ही रहने देना चाहिए और जब नाखून बड़े हो रहे हों तब इन्हें नेल कटर से काटना चाहिए.

 7. डाइट का भी रखें पूरा ध्यान 

आपके नाखूनों की सेहत प्राकृतिक रूप से अच्छी रहे इसके लिए संतुलित आहार का सेवन करना भी बहुत जरूरी है. इसलिए जरुरी है की आप अपनी रोजाना की डाइट में फल, सब्जियां, विटामिन और मिनरल को शामिल करें ताकि आपके शरीर के लिए जरूरी सभी पौष्टिक तत्व प्राप्त हो सकें.

 इन टिप्स का पालन करने से आपके नाखून बहुत अच्छी हालत में रहेंगे और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. इसलिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें और रोजाना अपने नाखूनों को साफ सुथरा रखें. इसके अलावा अपनी लाइफस्टाइल की आदतों को हेल्दी रखना भी बहुत जरूरी होता है.

Summer Special: शाइनी नेल्स के लिए घर पर करें नींबू से मैनीक्‍योर

हाथों में मात्र कुछ तेल ग्रंथियां होने के कारण हमारी उंगलियां जल्‍द ही सूख जाती हैं. रोज धूल और मिट्टी के संपर्क में आने वालें हमारे हाथों को जरुरत होती है एक अच्‍छे मैनीक्‍योर की, जिससे नाखूनों की सही देखभाल हो सके और वह चमकदार बन सकें.

आप चाहें तो अपने घर में भी मैनीक्‍योर कर सकती हैं जो न केवल सस्‍ते में होगा बल्कि काफी प्रभावपूर्ण भी होगा. नींबू द्वारा किया गया मैनीक्‍योर काफी लाभकरी होता है. चलिए जानते हैं कि चमकदार नाखून पाने के लिए आप इसका प्रयोग कैसे कर सकती हैं.

1. नींबू –

अगर आप ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकतीं तो केवल नींबू को स्‍लाइस में काट लीजिए और उसी से अपना मेनीक्‍योर करिए. अपने नाखूनों को 2-4 मिनट के लिए गरम पानी में डाल कर उसे नींबू से रगडिए. इससे उगंलियों का कालापन चला जाएगा. यह करने के बाद अपनी उंगलियों को गरम पानी से धो लें ओर क्रीम लगा लें.

2. नींबू और नमक –

नींबू को रगड़ते समय अपने नाखूनों पर नमक छिड़क लें और उंगलियों के आस पास मृत त्‍वचा को साफ कर लें. एक तरीका यह भी है कि गरम पानी में नमक और नींबू निचोड़ लें और उसमें 5-7 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को डुबोएं और ब्रश की मदद से उन्‍हें साफ करें.

3. नींबू और ग्लिसरीन –

अगर आप की त्‍वचा ड्राई है तो नींबू से मेनीक्‍योर करते वक्‍त उसमें 4-5 बूदें ग्‍लिसरीन की डाल लें. इस घोल में अपनी उंगलियों को 5-7 मिनट डाले और मृत त्‍वचा को साफ कर लें. केवल नींबू के प्रयोग से त्‍वचा के ड्राई हो जाने का डर रहता है पर अगर आप ग्‍लिसरीन का उपयोग करेगीं तो आपके नाखून चमक उठेगें.

4. नींबू और शक्‍कर –

जहां आप नींबू का उपयोग मेनीक्‍योर के लिए करेगीं वहीं पर शक्‍कर का उपयोग स्‍क्रब के रूप में होगा. नींबू के रस में थोड़ी सी चीनी मिला लें और उससे स्‍क्रब करें.

Raksha bandhan Special: घर पर ऐसे करें मैनीक्योर और पैडीक्योर

खूबसूरत चेहरे के साथसाथ हाथों और पैरों का सुंदर होना भी बहुत जरूरी होता है. कोमल, नाजुक, खूबसूरत हाथों और पैरों की खातिर महिलाएं कितना कुछ करती हैं. कभी क्रीम, कभी उबटन, कभी सनस्क्रीन और अकसर ब्यूटीपार्लर जाना. मगर बारबार ब्यूटीपार्लर जा कर अपने हाथपैरों की खूबसूरती के लिए पैडीक्योरमैनीक्योर कराना काफी खर्चीला हो जाता है. इस से समय और पैसे दोनों की बरबादी होती है. इसलिए बेहतर है कि घर पर ही मैनीक्योरपैडीक्योर करती रहें ताकि आप अपने पूरे शरीर की खूबसूरती हमेशा बरकरार रख सकें.

मैनीक्योर क्यों जरूरी

सफाई के लिए जरूरी मैनीक्योर:

कोई भी काम करने में हमें अपने हाथों का उपयोग करना होता है जिस से उन में धूल और गंदगी लगना स्वाभाविक है. हम अपने हाथ नियमित रूप से साबुन से धो कर साफ करते हैं लेकिन यह हमारे नाखूनों में छिपी गंदगी को दूर नहीं करता. ऐसी गंदगी समय के साथ इकट्ठा होती जाती है और संक्रमण का कारण बन सकती है. नियमित मैनीक्योर नाखूनों में छिपी गंदगी और कीटाणुओं को दूर करने में मदद करती है.

मैनीक्योर से हाथ मुलायम बनते हैं:

मैनीक्योर के बाद हाथ इतने कोमल और मुलायम हो जाते हैं और रंग में निखार आता है कि आप को अपने ही हाथों से प्यार हो जाएगा. मैनीक्योर के दौरान होने वाली मसाज में स्क्रबिंग और ऐक्सफौलिएटिंग शामिल होती है जो आप के हाथों को एक बच्चे के हाथों की तरह नर्म और साफ कर देती है.

मैनीक्योर क्यूटिकल्स को पोषण देता है:

क्यूटिकल्स वह डैड स्किन है जो आप के नाखूनों के किनारे वाली स्किन के पास इकट्ठा होती है. यह आप के नाखूनों के आसपास की स्किन की मोटी परतों के बीच कीटाणुअवरोधक के रूप में कार्य करती है. यदि नियमित रूप से आप घर पर मैनीक्योर करती हैं तो यह क्यूटिकल्स को नर्म, पोषित और उन्हें अच्छे आकार में रखेगी.

रिलैक्सेशन के लिए मैनीक्योर:

नियमित मसाज आप को रिलैक्स रखने के लिए बहुत आवश्यक है. खासतौर पर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इस से पूरे शरीर को आराम मिलता है.

मैनीक्योर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है:

मात्र 15-20 मिनट की मालिश जोकि किसी भी मैनीक्योर का एक आवश्यक स्टैप है यह हमारे हाथों में रक्त के प्रवाह को उत्तेजित करती है और उंगलियों और कलाइयों के जोड़ों में गतिशीलता प्रदान करती है.

आइए, जानते हैं सिंपल तरीके से आप घर पर मैनीक्योरपैडीक्योर कैसे कर सकती हैं:

मैनीक्योर के लिए जरूरी टूल्स

नेलपौलिश रिमूवर, नेल फाइलर और कटर, कौटन पैड्स, क्यूटिकल क्रीम, क्यूटिकल पुशर, नेलपौलिश, हाथों को भिगो कर रखने के लिए एक बड़ा बाउल, शैंपू या बौडी वाश, नींबू का रस, शहद, घर पर मैनीक्योर स्क्रब बनाने के लिए चीनी, जैतून का तेल, नीबू का रस.

मैनीक्योर करने का तरीका

नेलपौलिश हटाएं और नाखूनों को ट्रिम करें:

सब से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और फिर एक अच्छे नेल पेंट रिमूवर और कौटन की मदद से पुराने नेल पेंट को हटा दें. लंबाई को कम करने के लिए नेल फाइलर से नाखूनों के कोनों को सैट करते हुए नाखूनों को ट्रिम करें. आप चाहें तो अपने नाखूनों को गोल, चौकोर या ओवल शेप दे सकती हैं.

हाथों को थोड़ी देर भिगो कर रखें:

एक बाउल में कुनकुना पानी भर लें. इस पानी में थोड़ा सा शैंपू डाल कर हाथों को 3-4 मिनट के लिए भिगो कर रख सकती हैं या फिर उस में 2 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस डालें. नीबू एक बेहतरीन डी-टैनिंग और व्हाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है जबकि शहद एक अच्छा मौइस्चराइजर है. इस घोल में अपने हाथों को 5 मिनट के लिए भिगोएं और उन्हें सौफ्ट होने दें. एक सौफ्ट ब्रश से नाखून और क्यूटिकल्स साफ करें.

इस के बाद अपने नाखूनों में फाइलर के हैंडल का उपयोग कर के क्यूटिकल्स को प्रैस कर पीछे की तरफ करें.

स्क्रब करें:

वैसे तो आप घर पर कई तरह के मैनीक्योर स्क्रब बना सकती हैं, लेकिन सब से सरल और असरदार तरीका है नीबू, चीनी और जैतून के तेल का स्क्रब जो सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त होता है. एक छोटी कटोरी में 2 चम्मच चीनी, 1/2 चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच नीबू का रस मिलाएं. जैतून का तेल आप के हाथों में नमी को बरकरार रखने में मदद करता है. अपने हाथों को 2 मिनट तक स्क्रब करें और फिर कुनकुने पानी से धो लें. फिर उन्हें एक नर्म तौलिए से सुखाएं.

क्लीयर नेलपौलिश लगाएं:

अब अपने नाखूनों पर नेलपौलिश लगाएं. पहले क्लियर नेलपौलिश से बेस कोट लगाएं. आप बेस कोट के लिए व्हाइट नेलपौलिश भी लगा सकती हैं. इस से आप का नेल कलर पौप होगा. बेस कोट लगाने से नेलपौलिश लंबे समय तक चलती है.

टौप कोट अप्लाई करें:

जब बेस कोट सूख जाए तो अपनी पसंद की नेलपौलिश का एक पतला कोट लगाएं. इसे सूखने के बाद एक और कोट लगाएं. इसे अच्छी तरह से सूखने दें और फिर इस के ऊपर क्लीयर नेलपौलिश की एक लेयर और लगाएं.

पैडीक्योर

हम दिन भर इतने सारे काम करते हैं, कितनी जगह जाते हैं, सीढि़यां चढ़ते हैं, दौड़तेभागते हैं, इन सारी गतिविधियों में सब से ज्यादा प्रभावित पैर ही होते हैं. इसलिए इन का खयाल रखना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है. साफसुथरे और कोमल पैर शरीर की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. पैरों की देखभाल का सब से अच्छा तरीका है पैडीक्योर. इस से न सिर्फ गंदगी दूर होती है बल्कि पैरों को आकर्षक भी बनाया जा सकता है.

पैडीक्योर के फायदे

पैडीक्योर एक कारगर ऐक्सफौलिएट के रूप में काम करता है, जिस से पैरों खासकर एडि़यों की मृत त्वचा आसानी से हट जाती है. साथ ही यह नाखूनों की पौलिशिंग भी करता है.

एडि़यों में दरार और सूखी त्वचा के लिए भी यह उपचार फायदेमंद है. पैडीक्योर दरारों को भरने और सूखी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटा कर आराम पहुंचा सकती है.

पैडीक्योर की प्रक्रिया में मसाज भी आती है. मसाज से पैरों खासकर तलवों और एड़ियों को आराम मिलता है. पैडिक्योर में की जाने वाली फुट मसाज से रक्तप्रवाह में सुधार होता है.

घर पर पैडीक्योर करने का तरीका

यह जरूरी नहीं है कि पैडीक्योर के लिए हमेशा पार्लर ही जाया जाए. कम समय और कम पैसे में घर पर भी पैडीक्योर कर सकती हैं.

घर पर पैडीक्योर करने की सामग्री:

एक टब में कुनकुना पानी, फुट स्क्रब, नेल क्लिपर, क्यूटिकल पुशर, नेल फाइल, प्यूमिक स्टोन/फुट फाइल, नेल स्क्रबर, नेलपौलिश रिमूवर, क्यूटिकल क्रीम, एक साफ तौलिया, मौइस्चराइजर, कौटन पैड, शहद, मौइस्चराइजिंग क्रीम, नीबू कटे हुए.

नाखूनों को ट्रिम और फाइल करें:

नाखूनों को साफ करने के बाद अतिरिक्त बाहर निकले नाखूनों के हिस्सों को नेल कटर से काटें. नाखून को बराबर तरीके से काटें ताकि ये देखने में भद्दे न लगें. नाखूनों को खास शेप भी दे सकती हैं जैसे चौकोर, अंडाकार, नुकीला. नाखून काटने के बाद नेल फाइलर से धीरेधीरे नाखूनों को फाइल कर अच्छी शेप दें.

पैरों को पानी में डुबोएं:

नाखूनों को काटने के बाद अब पैरों को आराम देने के लिए उन्हें हलके गरम पानी में कुछ देर डुबा कर रखें. इस के लिए एक टब को हलके गरम पानी से भर दें और इस में थोड़ा सौल्ट या माइल्ड क्लींजर डाल दें. यह पैरों को भरपूर आराम देने का काम करता है, जिस से पैरों की सूजन व जलन ठीक हो जाती है और पैर मुलायम नजर आते हैं. आप इस पानी में नीबू का रस या ऐसैंशियल औयल की कुछ बूंदें भी पानी में डाल सकती हैं. नीबू और ऐसैंशियल औयल ऐंटीबैक्टीरियल व ऐंटीफंगल गुणों से समृद्ध होते हैं जो किसी भी तरह के बैक्टीरियल या फंगल के प्रभाव को कम कर सकते हैं. गरम पानी में पैरों को डुबो कर रखने की प्रक्रिया पैरों को आराम देने के साथसाथ रक्तसंचार को बढ़ावा देने में भी सहायक है. पैरों को पानी में कम से कम 15 मिनट तक रखें और बाद में साफ तौलिए से पोंछ लें.

पैरों को स्क्रब करें:

पैर सूख जाने के बाद नाखूनों पर क्यूटिकल क्रीम लगाएं और कुछ देर धीरेधीरे मसाज करें. जब मृत त्वचा नर्म हो जाए तो क्यूटिकल पुशर की मदद से क्यूटिकल्स को हटा कर साफ करें. अब पैरों की मृत त्वचा को हटाने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें. लगभग 3-4 मिनट तक एडि़यों, तलवों, पैरों की उंगलियों और बाकी जगह को धीरेधीरे स्क्रब करें.

पैरों को मौइस्चराइज करें:

अब पैर बिलकुल साफ हैं, लेकिन इन को मौइस्चराइज करना बहुत जरूरी है. मौइस्चराइजर लगाने से पहले लगभग 10 मिनट तक पैरों, एडि़यों और नाखूनों की हलकी मसाज करें. अगर मौइस्चराइजर नहीं है तो जैतून तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

कैंडल मैनीक्योर पैडीक्योर

सर्दी का मौसम भले ही और सभी मौसमों से बेहतर माना जाता है, लेकिन इस मौसम में त्वचा बहुत ड्राई और रूखीसूखी हो जाती है, जिस से वह बेजान नजर आने लगती है. इस मौसम में त्वचा को नमी यानी मौइश्चराइजिंग की खास जरूरत पड़ती है.

सर्दियों में अकसर नमी की कमी के कारण होंठ फटने लगते हैं. हाथपैरों की त्वचा में सफेद दरारें पड़ने लगती हैं, एडि़यां भी फटने लगती हैं और कभीकभी तो उन में से खून भी आने लगता है, जिस से काफी दर्द होता है. इसलिए इस मौसम में त्वचा को काफी देखभाल की जरूरत होती है. ऐसे में साधारण मैनीक्योरपैडीक्योर से कोई फायदा नहीं मिलता, बल्कि खास तरह के मैनीक्योरपैडीक्योर की जरूरत पड़ती है. इस के लिए आप कैंडल मैनीक्योरपैडीक्योर थेरैपी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल से त्वचा नर्ममुलायम और चमकदार बनी रहेगी.

क्या है कैंडल मैनीक्योरपैडीक्योर

कैंडल मैनीक्योरपैडीक्योर ट्रीटमैंट में कुछ खास तरह के कैंडल्स यानी मोमबत्तियों को गला कर बनाया जाता है. यह एक नया तरीका है मैनीक्योरपैडीक्योर करने का.

कैसे करते हैं इस ट्रीटमैंट का प्रयोग

इस ट्रीटमैंट मैं कैंडल को गला कर इस का प्रयोग स्क्रबिंग और मसाज के लिए किया जाता है. इस ट्रीटमैंट से त्वचा से डैड स्किन निकाल दी जाती है. सर्दियों के मौसम में यह ट्रीटमैंट बहुत ही फायदेमंद होता है. इस के इस्तेमाल से हाथपैरों में नमी बरकरार रहती है.

कैसे बनाया जाता है इसे

इस कैंडल को बनाने के लिए वैक्स के अलावा इस में जोजोबा औयल, कोकोआ बटर, विटामिन ई और आवश्यक तेलों का प्रयोग होता है. ऐसी कैंडल आप को बाजार में आसानी से मिल जाएंगी और चाहें तो घर पर भी बना सकती हैं. इस के लिए नौर्मल कैंडल को गला कर उस में अपने मनपसंद औयल्स मिलाएं.

इस के फायदे

कैंडल मसाज त्वचा को पोषण देने, ऐक्सफौलिएट करने और त्वचा सैल्स के पुनर्जनन को प्रोत्साहित करने का शानदार तरीका है.

कैसे करें इस का इस्तेमाल

कैंडल थेरैपी के दौरान मैनीक्योरपैडीक्योर की शुरुआत साधारण तरीके से की जाती है. सब से पहले नाखूनों को काटना, फौइल, शेपिंग, क्यूटिकल्स पर क्रीम लगा कर इन की सफाई करना शामिल है. इस के बाद स्पैशल कैंडल को पिघलाया जाता है. तैयार वेक्स का इस्तेमाल स्क्रब के रूप में किया जाता है. इस से डैड स्किन निकल जाती है. फिर हौट टौवेल रैप से त्वचा को साफ किया जाता है.

इस के बाद क्रीम बनाने के लिए फिर से कैंडल को पिघलाया जाता है. इस वैक्स से बनी क्रीम का इस्तेमाल अच्छी तरह मौइश्चराइज करने के लिए किया जाता है. उस के बाद स्किन ब्राइटनिंग पैक का इस्तेमाल हाथों और पैरों के लिए किया जाता है. कैंडल थेरैपी का इस्तेमाल हाथपैरों को अतिरिक्त नमी प्रदान करेगा.

इस के अलावा पर्याप्त मात्रा में फल खाएं. ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें