माइग्रेन में फायदेमंद हैं ये पांच फूड

माइग्रेन की प्रॉब्लम बहुत कॉमन हो गई है. ये दर्द कभी भी और कहीं भी हो सकता है. यूं तो माइग्रेन होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ये एक अनुवांशिक बीमारी भी है. मतलब, अगर आपके घर में कोई माइग्रेन का पेशेंट रह चुका है तो हो सकता है कि उसकी ये प्रॉब्लम ट्रांसफर हो जाए.

माइग्रेन में सिर के एक ओर तेज दर्द उठता है. इस दर्द को बर्दाश्त कर पाना वाकई बहुत मुश्क‍िल है. उल्टी आना, चक्कर आना और थकान महसूस होना माइग्रेन के प्रमुख लक्षण हैं. माइग्रेन का दर्द सिर के एक हिस्से में होता है इसलिए इसे आम बोलचाल में अधकपारी भी कहते हैं.

माइग्रेन के दर्द को कम करने के लिए कई तरह की दवाइयां मौजूद हैं लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी माइग्रेन के दर्द को कम कर सकते हैं. कुछ डाइट्स ऐसी हैं जो माइग्रेन की प्रॉब्लम को कम करने का काम करती हैं. खाने-पीने की इन चीजों से आप चाहें तो माइग्रेन की प्रॉब्लम को काफी हद तक कंट्रोल कर सकती हैं.

माइग्रेन होने के कई कारण हो स‍कते हैं. कई बार ये टेंशन की वजह से हो जाता है और कई बार हमारी अस्त-व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते. ऐसे में कोशिश करें कि टाइम पर खाएं, सही खाएं और पूरी नींद लें .

इन चीजों को डाइट में शामिल करके आप भी कम कर सकते हैं माइग्रेन का दर्द

1. हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां खाकर

हरी पत्तेदार सब्ज‍ियों में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशि‍यम पाया जाता है. माइग्रेन के दर्द में मैग्नीशियम बहुत ही कारगर तरीके से काम करता है. अनाज, सी-फूड और गेंहूं में भी भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम होता है.

ये भी पढ़ें- अगर बच्चा हो प्रीमैच्योर तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

2. मछली खाना भी रहेगा फायदेमंद

मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ई पाया जाता है. ये दोनों ही चीजें माइग्रेन के दर्द को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

3. डाइट में जरूर शामिल करें दूध

माइग्रेन में फैट फ्री दूध पीना बहुत फायदेमंद रहेगा. दूध में विटामिन बी पाया जाता है. जो सेल्स को एनर्जी देने का काम करता है. कई बार ऐसा होता है कि दिमाग की नसें सुस्त पड़ जाती हैं और माइग्रेन का दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में में विटामिन बी उन्हें एनर्जी देने का काम करता है.

4. कॉफी पीना भी है फायदेमंद

जिस तरह नॉर्मल सि‍र दर्द में कॉफी और चाय पीना फायदेमंद है उसी तरह माइग्रेन में भी ये काफी मददगार है. माइग्रेन अटैक  आने पर कॉफी पीने से राहत मिलेगी.

5. रेड वाइन भी है बेहतर विकल्प

वाइन और बीयर में टायरामाइन पाया जाता है जो माइग्रेन के दर्द को दूर करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दी में भी रहे दिल का रखें खास ख्याल

6. ब्रॉकली

ब्रॉकली में भरपूर मात्रा में मैग्नीशि‍यम पाया जाता है. जिससे माइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है.

माइग्रेन के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 14 टिप्स

बहुत से लोगों को माइग्रेन की समस्‍या होती है, जो कि लंबे समय से चली आ रही होती है. जिसे माइग्रेन होता है उसे आधे सिर में काफी तेज का दर्द होता है. जहां सिर दर्द हो रहा होता है वहां की नस सूज जाती है. इस बीमारी में मचली आना, तेज रौशनी का बढ़ जाना, धुंधले धब्‍बे, गर्दन में दर्द आदि महसूस होता है. वैसे तो माइग्रेन का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसे कंट्रोल जरुर किया जा सकता है.

क्‍या आप जानती हैं कि ऐसे कई खाद्य पदार्थ हैं जिन्‍हें खा कर आप माइग्रेन के दर्द से तुरंत ही छुटकारा पा सकती हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में-

1. पेपरमिंट

पेपरमिंट आपके सिरदर्द को दूर करने में सहायक हो सकता है. आप चाहे तो पिपरमिंट की बनी हुई चाय को पी कर अपना सिर दर्द दूर भगा सकते हैं.

2. मसाला चाय पीएं

मसाला चाय पीने से दिमाग उत्‍तेजित हो जाता है. इसे बनाते वक्‍त इसमें अदरक, लौंग और इलायची डालना ना भूलें.

3. नारियल तेल से मसाज

नारियल तेल से 10-15 मिनट मसाज करने से भी आपको सिर दर्द से राहत मिलेगा. अगर आप गर्मी के समय में सिर दर्द से जूझ रही हैं तो यह नुस्खा प्रभावी तरीके से काम करेगा. यह सिर को ठंडक पहुंचाता है और दर्द कम करने में काफी सहायक है.

ये भी पढ़ें- क्यों जरूरी है हाथों की सफाई

4. अदरक

आयुर्वेद के अनुसार अदरक आपके सिर दर्द को ठीक कर सकता है. यह आपको तुंरत ही आराम दिलाने में मदद करेगी. भोजन बनाते वक्‍त उसमें थोड़ा सा अदरक मिला दें और फिर खाएं. आप चाहें तो अदर की चाय भी बना कर पी सकते हैं.

5. काली मिर्च और पुदीने की चाय

यदि बहुत तेज माइग्रेन का अटैक आ गया हो तो काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. आप चाहें तो ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकती हैं.

6. लहसुन का रस

लहसुन को पीस कर उसका रस निकाल कर एक चम्‍मच रस पी लें. दरअसल लहसुन एक पेनकीलर के रूप में काम करता है, जिससे सिर दर्द में राहत मिलता है.

7. लौंग और नमक का पेस्ट

लौंग पाउडर और नमक के पेस्ट को दूध में मिलाकर पीएं. नमक में हाइग्रस्कापिक गुण पाया जाता है, जो सिर में मौजूद सभी द्रव्य पदार्थ को सोख लेता है.

8. सिर की मसाज करें

सिर में अगर भारीपन का अहसास हो रहा हो तो तुरंत ही सरसों के तेल को हल्‍का गुनगुना करके सिर की मसाज करें या देसी घी से भी आप हल्‍के हाथों से सिर की मसाज कर सकती हैं. इससे दर्द में राहत मिलती है और उल्‍टी आदि की समस्‍या से भी निजात मिलता है.

9. बर्फ से मसाज लें

तेज दर्द होने पर आप बर्फ की सेंक भी ले सकती हैं. बर्फ को कूटकर किसी रूमाल में रखकर भी सेंक लिया जा सकता है. इससे आपको राहत मिलेगा. दर्द होने पर आइस पैक या एलोवेरा पैक को भी आप अपने आंखों पर रख सकता हैं.

10. लैवेंडर का तेल

नहाने के समय पानी में लैवेडर का तेल मिला लें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा पर हां, अगर आपको इससे किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो इसका इस्‍तमाल ना करें.

11. पान का पत्ता खाएं

पान अपने दर्दनाशक गुणों के लिए जाना जाता है. इससे सिर दर्द में भी काफी जल्दी आराम मिलता है. आप कुछ पान के पत्ते लें और उसका पेस्ट बना लें. जब आप इसे अपने ललाट पर लगायेंगी तो सिर दर्द में बहुत आराम मिलेगा.

12. मैग्नीशियम

अपने खाने में मैग्‍नीशियम का डोज बढाएं. अपने आहार में 500 मिलीग्राम मैग्नीशियम की खुराख शामिल करें. मैग्नीशियम प्रभावी ढंग से विभिन्न माइग्रेन सक्रियताओं का मुकाबला कर सकता है क्योंकि यह रक्त शर्करा और रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करता है.

ये भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे के बालों में जूंएं हैं

13. कैफीन ज्‍यादा लें

ब्लैक कौफी, जो कैफीन का एक अच्छा स्रोत है, माइग्रेन के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन बहुत ज्‍यादा कैफीन की आदत ना डालें क्‍योंकि अगर आप को इसकी लत लग गई तो यह आपका माइग्रेन कभी ठीक नहीं कर पाएगी. पूरे दिन में आप 100 एम जी कैफीन ही ले.

14. वसा रहित दूध

वसा रहित दूध या उससे बने उत्पाद माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं. इसमें विटामिन बी होता है जिसे राइबोफ्लेविन बोलते हैं और यह कोशिका को ऊर्जा देती है.

माइग्रेन से जुड़े सच

आजकल हर 10 में से एक इंसान को माइग्रेन की शिकायत है. महिलाओ को माइग्रेन की समस्या पुरुषों से अधिक होती है. मनो वैज्ञानिकों के पास भी जितने भी पेशेंट्स आते हैं उनकी अधिकतर की समय माइग्रेन ही होती है. यदि आप को भी माइग्रेन की परेशानी हैं तो आपको भी सही जानकारी होना जरूरी है.

माइग्रेन से जुड़े झूठ

  1. औरा + अचानक सिर दर्द = माइग्रेन

सिर में दर्द होना माइग्रेन का सबसे कॉमन प्रकार होता है परन्तु इसके अलग प्रकार भी होते है. आपको पता होना चाहिए कि माइग्रेन वाला सिर दर्द अन्य सिर दर्दो से अलग कैसे है. ज्यादातर लोगों को सिर दर्द टेंशन व चिंता की वजह से होता है. यह सिर दर्द बहुत ही आम होते हैं.इनमें आपको दिमाग के दोनो तरफ दर्द होगा और सिर पर एक भारीपन महसूस होगा. परंतु आपको लाइट व हवा से किसी भी प्रकार का जुखाम या अन्य एलर्जी नहीं होगी. 80 प्रतिशत लोगों को ऐसा सिर दर्द साल में एक बार तो जरूर होता है.

परंतु माइग्रेन में दिमाग के केवल एक ही तरफ दर्द होता है. यह एक घंटे तक रहता है. माइग्रेन का एक प्रकार वेस्टीबुलर माइग्रेन होता है जिसमें आपको सिर में दर्द होने की बजाए ऐसे महसूस होता है जैसे आप एक नाव में हैं और आप डूबने वाले हैं.

  1. माइग्रेन अटैक विजिबल होते हैं

ऐसा माना जाता है कि माइग्रेन के लक्षण एक घंटे तक दिखाई देते हैं. यह एक विजिबल अटैक होता है परन्तु सच्चाई यह है कि केवल 20 प्रतिशत पेशेंट को ही विजिबल अटैक आते है. इनमे उनको दिखना बन्द हो जाता है, आंखों के पास झुर्रियों जैसी लाइन बन जाती हैं. माइग्रेन औरा दो प्रकार के होते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स : मानसून में इंटिमेट हाइजीन को बनाए रखना है जरुरी 

लैंग्वेज औरा : इस प्रकार के औरा में आपको कुछ शब्द बोलने में कठिनाई महसूस होती है, या आप अलग ढ़ंग से बाते कहने लग जाते हैं या फिर आप ऐसी बाते करते हैं जिनकी कोई सेंस नहीं बनती.

मोटर औरा : इस प्रकार के औरा में एक साइड ज्यादा कमजोरी अा जाती है जैसे आपको अपने फेस की एक साइड ज्यादा भारी लगने लगेगी या फिर आप आपके एक पैर को खींचाव महसूस होगा.

  1. आपको माइग्रेन पहचानने के लिए ब्रेन स्कैन या एमआरआई की जरूरत पड़ेगी

ज्यादातर मरीजों को माइग्रेन का  पता लगाने के लिए ब्रेन स्कैन की आवश्कता नहीं पड़ती सिवाए निम्नलिखित केसेस के :

यदि आपको पहले कभी भी सिर दर्द न हुए हो और अब 50 या 60 की उम्र में आपको अचानक सिर दर्द होने लग जाए. यदि आपको माइग्रेन के कुछ ऐसे लक्षण दिखने लग जाए जो पहले कभी ना दिखे हो. बच्चो के लिए ब्रेन स्कैन करने की आवश्यकता होती है क्योंकि उनको ठीक ढंग से लक्षण नहीं पता होते.

  1. सिर दर्द को ठीक करने के लिए बहुत ही कम दवाई के डोज का प्रयोग करें

बहुत से लोग सोचते हैं कि कम दवाई लेने से वह ठीक भी हो जाएंगे और उनको कोई नुक़सान भी नहीं पहुंचेगा. परंतु माइग्रेन में ऐसा नहीं है आपको माइग्रेन को ठीक करने के लिए दवाइयों का उतना ही डोज लेना पड़ेगा जितना कि डॉक्टर आपको बताते हैं. आपको माइग्रेन कि समय समय पर पूरी डोज लेनी पड़ेगी तब ही आप इसको ठीक कर पाएंगे. यदि आप ऐसे सोचेंगे की थोड़ी दवाई लेने से आपका माइग्रेन ठीक हो जाएगा तो शायद आप गलत हो सकते है.

माइग्रेन से जुड़े सच

  1. माइग्रेन से बचाव करें : माइग्रेन को ठीक करने का सबसे उत्तम तरीका यही है कि आपको यह बीमारी हो ही ना. आपको अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखना होगा. यदि आप सोते कम हैं और आप स्ट्रेस ज्यादा लेते हैं और जंक फूड ज्यादा खाते हैं तो आपको माइग्रेन होने के ज्यादा चांस है. इसलिए अपने स्वास्थ्य का खयाल रखें.
  2. आप दवाइयों के बिना भी माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं : कुछ विटामिन्स व मिनरल्स जैसे विटामिन – बी2 आदि माइग्रेन को खतम करने में काफी असरदार रहते है. एक्युपंचर के द्वारा भी आपको माइग्रेन से छुटकारा मिल सकता है. योगा, एक्सरसाइज व खुद को रिलैक्स करने से भी आपका माइग्रेन ठीक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- मिलिट्री डाइट क्या है और जानें इसके फायदे

  1. अपने सिर दर्द की एक डायरी बना ले : एक डायरी में जब भी आपको सिर दर्द होता है उसका रिकॉर्ड बना कर रखें. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी की आप को पिछला माइग्रेन कब आया था और आप उसको हल्के में नहीं लेंगे. यह आपको यह जानने में भी मदद करेगा कि आप जो दवाइयां खा रहे हैं वह कितना असर कर रही है.

इन 5 होममेड टिप्स से पाएं माइग्रेन से छुटकारा

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों को सिर दर्द की प्रौब्लम होती है, लेकिन कईं बार सिर दर्द की प्रौब्लम ज्यादा बढ़ जाते हैं. माइग्रेन को इन प्रौब्लम से भी पहचान सकते हैं जैसे- अस्पष्टीकृत मतली, पेट में दर्द आदि. इसके अलावा बच्चों में कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जिसपर पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए जैसे- मिजाज, सुस्ती, सोते हुए चलने की आदत, खाने में कमी. इसीलिए माइग्रेन का इलाज कराना जरूरी है, जिसके लिए मार्केट में कईं दवाईयां मौजूद है. पर आज हम आपको माइग्रेन ठीक करने के कुछ होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आप घर बैठे माइग्रेन की प्रौब्लम से छुटकारा पा सकते हैं…

  1. अरोमा थैरेपी से पाएं माइग्रेन से राहत

अरोमा थेरेपी माइग्रेन यानी सिर की मालिश से ज्यादातर माइग्रेन की प्रौब्लम से छुटकारा पा सकते हैं. हर्बल तेलों के एक तकनीक के माध्यम से हवा में फैला दिया जाता है. आप हाथों से अगर सिर, गर्दन और कंधों की मालिश करें तो इस दर्द से राहत मिल सकती है. इसके लिए हल्की खुश्बू वाले अरोमा तेल का प्रयोग भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अनियमित पीरियड्स से कैसे निबटें

  1. नींद से करें माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन के लिए प्रतिदिन अपनी पूरी नींद लें. नींद लेने से रोगियों को आराम मिलता है. यदि आपको गहरी नींद आती है तो यह माइग्रेन में आपको काफी आराम दे सकती है. गहरी नींद के लिए आप शोर वाले वातावरण से दूर समय से सो जाएं.

  1. देसी घी से माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोजाना देसी घी की 1-1 बूंदे नाक में डालें. इससे आपको इसके दर्द से राहत मिलेगी. माइग्रेन के दर्द में घी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

  1. लौंग से माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन से अगर सिर में ज्यादा दर्द हो रहा है तो तुरंत लौंग पाउडर और नमक मिलाकर दूध के साथ पिएं. ऐसा करने से सिर का दर्द गायब हो जाएगा. लौंग हमारे लिए बहुत फायदेमंद है.

  1. अदरक से करें माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन के लिए 1 चम्मच अदरक का रस और शहद को मिक्स करके पीएं. माइग्रेन के दर्द को दूर करने के लिए आप अदरक का टुकड़ा भी मुंह में रख सकते हैं. अदरक का किसी भी रूप में सेवन माइग्रेन में राहत दिलाता है. कईं बार होममेड प्रौडक्टस का इस्तेमाल करने से भा हमें माइग्रेन की प्रौब्लम से राहत नही मिलती या एलर्जी होने का खतरा रहता है. इसीलिए कोशिश करें कि एलर्जी के खतरें से बचे रहें.

ये भी पढ़ें- नवजात बच्चे की सही ग्रोथ के लिए मददगार है रागी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें