मौनसून में बालों को बनाना है हेल्दी, तो इन टिप्स को करें फौलो

मौनसून आ गया है. यह समय है जब हमें बारिश और नमी व बैक्टीरिया से अपने बालों की रक्षा करनी और अपने बालों को कमजोर होने से बचाने की खास जरुरत पड़ती है. वातावरण में बढ़ती नमी बालों के झड़ने का मुख्य कारण है. साथ ही इस मौसम में आप के बाल हाइड्रोजन को अवशोषित करते हैं जिस से ये रूखे और बेजान हो जाते हैं . लेकिन हमारे छोटे प्रयास हमारे बालों की सुरक्षा की ओर बड़ा अंतर ला सकते हैं . घर की छोटीछोटी रोजमर्रा की चीजो से आप अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं. इस सन्दर्भ में डर्मेटोलौजी क्लिनिक की चेयरमैन व फाउंडर डाक्टर निवेदिता दादू के कुछ आसान उपायों को अपना कर आप अपने बालों को दे सकती हैं सेहत और आकर्षण भरी चमक…

1. डीप कंडीशनिंग करें

सूर्य से लंबे समय तक संपर्क अकसर हमारे बालों को रुखा और मुरझाया हुआ सा बनाता है. बालों को  फिर से जीवंत करने के लिए स्कैल्प तक डीप कंडीशनिंग महत्वपूर्ण है ताकि हमारे बाल और खोपड़ी को अतिरिक्त पोषण मिल सके.

2. अपने बालों को हीट से दूर रखें

मौनसून में नमी के कारण अपने गीले बालों पर हीट जनरेटिंग उत्पाद का ज्यादा प्रयोग करेंगे तो बाल पर इस का बुरा असर हो सकता है. इसीलिए, हमें ब्लोड्रायर, स्ट्रैटनर, कर्लिंग रॉड आदि जैसे सभी हीट जनरेटिंग उत्पादों से अपने बालों की दूरी बनाये रखनी चाहिए. यह हमारे बालों को बेजान बनाते हैं.

3. बालों की जड़ तक तेल पहुंचाए

इस मौसम में बालों पर तेल लगाना एक ज़रुरत बन जाता है . सप्ताह में कम से कम एक बार नारियल या जैतून का तेल की मालिश बहुत फायदेमंद और आरामदेह होती है .हलके हाथों से स्कैल्प पर तेल लगा  कर मालिश करें. लेकिन ध्यान रखें कि इस मौसम में आप के बाल पहले ही कमजोर हैं तो जितना हो सके बालों के साथ नरम रहें.

4. भरपूर आहार लें

अन्य सभी कारकों के अलावा एक चीज जो स्वस्थ बालों के लिए जरुरी है वह है आप की डाइट. अपनी डाइट में अंडे, मछली और स्प्राउट्स जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल करना सुनिश्चित करें जो प्रोटीन और आयरन से भरपूर होते हैं. अखरोट भी आप के बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अच्छे हैं क्यों कि उस में ओमेगा-3, फैटी एसिड और विटामिन ई काफी मात्रा में होता है.

5. अपने बालों को ट्रिम करें

इस मौसम में अपने बालों को कटवाऐं और उन्हें एक स्टाइलिश लुक दें. रूखे या विभाजित सिरों के बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को ट्रिम करना तो बहुत ही महत्वपूर्ण है.

6. अपने बालों को कस कर बांधने से बचें

लूज बन्स, नॉट्स और मैसी ब्राइड्स बहुत ही फैशनेबल और ट्रेंडी दिखते हैं. मौनसून में वातावरण की अधिक नमी के कारण टाइट बाल बहुत असहज और परेशानदेह हो सकते हैं साथ ही हमारे बालों की जड़ों को भी कमज़ोर कर देते हैं जो बालों के झड़ने और टूटने का कारण बन सकता है. इसीलिए अपने बालों को लूज़ बांधकर ट्रेंडी बने और दिखें.

7. अपने बालों पर प्राकृतिक मास्क लगाएं

घर के बने हुए हेयर मास्क ट्राई करें क्यों कि प्राकृतिक रूप से तैयार मास्कबिना कोई नुक्सान पहुंचाए बालों को बहुत अच्छे ढंग से पोषण प्रदान करते है . घरेलू हेयर मास्क बनाना कुछ मुश्किल नहीं है. केवल एक केला, शहद और बादाम के तेल का मिश्रण, आधे घंटे तक छोड़ने पर स्कैल्प में अहम पोषक तत्वों का प्रवेश हो जाता है . इस को लगाने के बाद बालों पर थोड़ी देर के लिए गर्म तौलिये को लपेंटे और बाद में किसी अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें और फिर कंडीशनर करें . आप अपने बालों में अंतर ज़रूर पाएंगे .

8. लिक्विड का सेवन अधिक करना शुरू करें

पानी, स्मूदीज, जूस, शेक्स, नींबू पानी और नारियल के पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. मौनसून में हाइड्रेटेड रहना हमारे शरीर के तापमान को बनाए रखता है, पेट को ठंडा रखता है साथ ही हमें हमेशा ताज़ा महसूस करवाता रहता है. इस से बालो  को भी पोषण और ताजगी मिलती  है.

9. छतरी रखें अपने पास

मौनसून में बहुत ज़रूरी है कि घर से बाहर निकलने से पहले आप छतरी अपने साथ ले कर निकलें. बारिश से उत्पन्न एसिडिक और धूल कण बालों को कमजोर कर सकते हैं जिस से कि आप के बाल बेजान और पतले हो जाते है.  ह्यूमिडिटी से बचने के लिए बारिश में गीला होने से ज़रूर बचें . अगर आप किसी तरह बारिश में भीग भी जातें है तो घर जा कर साफ पानी से अपने बालों को ज़रूर धोएं और फिर अच्छी तरह बालों को पोछ कर सूखा लें.

Monsoon Special: बारिश में भीग गए हैं आपके बाल, तो इस तरह रखें ख्याल

मौनसून में बालों के बारबार पानी से भीगने पर उन का चिपचिपा होना, उलझना, झड़ना आदि समस्याएं आम हो जाती हैं. वैसे तो यह सीजन सभी किस्म के बालों के लिए समस्याएं ले कर आता है, मगर औयली बालों में समस्याएं कहीं अधिक होती हैं. औयली हेयर वातावरण की गंदगी, प्रदूषण को आसानी से आकर्षित करते हैं. इन्हीं कारणों से वे झड़ने लगते हैं. इस बारे में हेयर ऐक्सपर्ट कांता मोटवानी कहती हैं कि बारिश के मौसम में बाल अकसर भीग जाते हैं. बारिश का प्रदूषण और ऐसिड मिला पानी बालों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए जहां तक हो सके बारिश में भीगने के बाद तुरंत बालों को साफ पानी से धो कर सुखा लें. इस से उन्हें कम नुकसान होगा.

इस मौसम में किसी भी किस्म के हेयर जैल और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. इस समय कैमिकल फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग उपयुक्त रहता है. नियमित कंडीशनिंग और शैंपू से सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाता है, जिस से बाल ड्राई हो कर झड़ने लगते हैं.

हेयर स्टाइलिस्ट असगर साबू कहते हैं कि स्वस्थ बाल पाने के लिए पुराने समय के हेयर रूटीन को छोड़ कर नए रूटीन को फौलो करें, जो इस तरह है:

– अगर आप रोज शैंपू करती हैं, तो माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें. लेकिन बारबार शैंपू करने से बालों का प्राकृतिक तेल बाहर निकल जाता है. जिस से डैंड्रफ होने का खतरा रहता है. लेकिन बारिश की वजह से बाल गीले और चिपचिपे हो जाते हैं, इसलिए सप्ताह में 2-3 दिन शैंपू जड़ों में लगाएं.

– स्मूथ कैराटिन युक्त शैंपू इस मौसम में लाभदायक होता है. इस से बाल साफ, सिल्की और चमकदार लगते हैं. कैराटिन बालों को पोषण देता है, जिस से वे उलझते नहीं. इस के अलावा बालों की कंडीशनिंग, सिरम लगाना आदि लाभदायक रहता है.

– शैंपू के बाद बालों में मास्क लगाना आवश्यक है. अगर आप के बाल फिजी हैं, तो ऐंटीफिजी मास्क प्रयोग करें. मास्क अधिक समय तक न लगाए रखें वरना आप के बाल औयली हो जाएंगे. केवल 5-7 मिनट लगाए रखना ही काफी है.

– मौनसून में बालों में तेल लगाना आवश्यक है. कोकोनट औयल, औलिव औयल आदि में बालों को पोषण प्रदान करने की क्षमता होती है. शैंपू से पहले सप्ताह में 1-2 बार तेल को हलका गरम कर पोरों से बालों की जड़ों में लगाएं. समय की कमी हो तो 5 मिनट से ले कर आधे घंटे तक तेल लगाने के बाद तौलिए से सिर को ढक लें. शैंपू के बाद बालों को हलके ड्रायर से सुखा लें ताकि बाल चमकदार दिखें.

– जब बाल गीले हों तो उन्हें कभी न बांधें. बड़े दांतों वाले ब्रश से कंघी करें. हैल्दी हेयर के लिए प्रोटीन अधिक मात्रा में आवश्यक है. अगर आप शाकाहारी हैं तो हरी सब्जियां, बींस होलग्रेन्स, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स आदि ले सकती हैं और अगर नौनवैजिटेरियन हैं, तो मछली, अंडे का सेवन अधिक करें. वर्किंग हैं, तो अपने साथ तौलिया अवश्य रखें ताकि बालों के गीला हो जाने पर उन्हें तौलिए से अच्छी तरह सुखा सकें. बीचबीच में हेयर कट करवा कर उन्हें अच्छा लुक अवश्य दें.

– मौनसून में बालों के लिए प्रोटीन ट्रीटमैंट भी जरूरी होता है. एग, हनी व कर्ड पैक बालों के लिए बहुत ही लाभदायक प्रोटीन पैक है. विधि इस प्रकार है:

2 अंडों में 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं. आधे नीबू का रस और कुछ बूंदें शहद की डाल कर अच्छी तरह मिलाएं और फिर बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें.

– कुनकुने पानी में 2 बडे़ चम्मच विनेगर डाल कर बालों में लगाने से उन में चमक आ जाती है और वौल्यूम भी बढ़ता है.

– बारिश के मौसम में छाता अवश्य साथ रखें ताकि बालों को भीगने से बचाया जा सके और मौनसून में भी उन की बारिश में खूबसूरती बरकरार रहे.

केयर औफ कलर्ड हेयर

– बाल गीले होने पर बाहर न निकलें, क्योंकि उस दौरान क्यूटिकल्स खुले होेते हैं और बाहरी प्रदूषण की वजह से कई मिनरल्स जैसे सल्फेट, फासफोरस, पोटैशियम व सोडियम नमी में शामिल हो जाते हैं, जो बालों को कमजोर बना देते हैं और कलर को फीका कर देते हैं.

– हेयर वाश करने के बाद बालों में सीरम जरूर लगाएं. ऐसा करने से क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे, साथ ही बाल सौफ्ट व सिल्की भी हो जाएंगे. इस के अलावा सीरम के इस्तेमाल से कलर में शाइन भी आएगी.

– अगर आप गौर्जियस लुक के लिए बालों में कलर करवाने की सोच रही हैं या फिर कलर चेंज करवाना चाहती हैं, तो जरा ठहर जाएं, क्योंकि मौनसून के सीजन में कलर जल्दी फेड होने का डर बना रहता है.

– बालों को नरिशमैंट देने के लिए सप्ताह में 1 बार हेयर मास्क भी लगा सकती हैं. इस के लिए नीम की पत्तियों को सुखा कर क्रश कर लें और फिर इस में मेयोनीज व अंडा मिला कर बालों में लगाएं और कुछ घंटों बाद पानी से धो लें. इस पैक में शामिल नीम के ऐंटीसैप्टिक गुण आप के बालों को हर प्रकार के इन्फैक्शन से बचाएंगे. अंडे में युक्त प्रोटीन से बालों को मजबूती मिलेगी, साथ ही कलर भी लंबे समय तक टिका रहेगा. इस के अलावा मेयोनीज से कलर में शाइन भी नजर आएगी.

– अपने कलर को स्टाइलिश अंदाज में दिखाने के लिए आप चोटियां भी बना सकती हैं. स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रैड्स के बीच कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस के अलावा आप बालों में मैसी साइड लो बन भी बना सकती हैं. चेहरे पर मेकअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए बन में कुछ स्ट्रैंड्स जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

– भारती तनेजा

Monsoon Hair Care : मानसून में क्यों बढ़ जाता है Hair Fall, जानें कैसे करें बचाव

Monsoon Hair Care : मानसून आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है, लेकिन इस मौसम में लड़कियों को बाल टूटने की समस्या ज्यादा होती है. हालांकि आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हेयर फौल आम समस्या है, लेकिन नार्मल दिनों के मुकाबले मानसून में बालों के टूटने की फ्रीक्वेंसी ज्यादा बढ़ जाती है.

 

लेकिन क्या आप जानते हैं, मानसून के दौरान हेयर फौल की समस्या क्यों बढ़ जाती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे बरसात के दिनों में क्यों बढ़ जाता है हेयर फौल?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 100 बालों की झड़ना आम है. चूंकि महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, हेयर फौल महिलाओं में बिल्कुल कौमन है, लेकिन बारिश के दिनों में यह समस्या इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है.

मानसून में हवा में अधिक नमी होने के कारण चिपचिपा सा बना रहता है. ऐसे में आप बालों की सही से देखभाल नहीं करते हैं, तो बाल टूटने की समस्या बढ़ जाती है. स्कैल्प में खुजली और रूखापन जैसी प्रौब्लम भी होती है. मानसून में कई बार यह समस्या इतना बढ़ जाती है कि स्कैल्प में सूजन या दर्द भी होने लगता है. हेयर फौल के अलावा संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.

बारिश के दिनों में हेयर फौल की समस्या से कैसे बचें

  • बरसात के मौसम में कम से कम हफ्ते में दो बार गुनगुने तेल से स्कैल्प की मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. जिससे बाल हेल्दी और शाइनी होंगे.
  • आजकल अक्सर महिलाएं बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बाल टूटने  की समस्या बढ़ती है. नेचुरल तरीके बालों को सुखाने की कोशिश करें, सौफ्ट तौलिए से बालों को सुखा सकती हैं.
  • भींगे बालों में कंघी न करें. अगर आप ऐसा करती हैं, तो बाल टूटने की समस्या और बढ़ेगी. बालों को सूखने के बाद ही कंघी करें.
  • बारिश के मौसम में सप्ताह में दो-तीन बार जरूर हेयर वाश करें. कंडीशनर का भी यूज करना जरूरी होता है.

Monsoon Hair care Tips: सिर की खुजली से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 होममेड हेयर मास्क

मौनसून का मौसम चल रहा है जहां बारिश की फुहारों की ठंडक ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन इस मौसम बालों की कई समास्याएं उत्पन्न हो जाती है. दरअसल, मौनसून के मौसम में बालों में खुजली की समास्या अधिक पैदा हो जाती है. ऐसे में हम सभी बहुत परेशान हो जाते है. मौनसून के मौसम में अधिक उमस होने से बालों और स्कैल्प में नमी होने से सिर में खुजली होती है. सिर में खुजली होना आम समास्या है, यह समस्या कई बार शर्मिन्दगी की वजह भी बनती है. सिर में खुजली होना दुखदायी हो सकता है, खासकर जब आप कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे हों, तो यह आपको ध्यान केंद्रित नहीं करने देती है. वैसे तो बाजार में कई प्रोडक्ट मौजूद है, लेकिन हम आपको घर में बने कुछ नेचुरल हेयर मास्क के बारे में बताएंगे…

  1. सरसो तेल और दही का हेयर मास्क

सबसे पहले एक कटोरी में आधा कप दही और इसमे दो बड़े चम्मच सरसो का तेल मिक्स करें. इसके बाद इसमें कुछ बूंदे टी ट्री हेयर ऑयल की मिक्स करें. शैम्पू करने के बाद इस हेयर मास्क को लगाकर 20 से 25 मिनट तक रहने दें. इसके बाद स्कैल्प की अच्छे से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से सिर धो लें. दही में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड स्कैल्प के स्किन सेल्स को क्लीन करके बालों को घना करने में मदद करेगा. यह हेयर मास्क डेंड्रफ, खुजली और फंगल इंफेक्शन खत्म करने के साथ बालों को मजबूती भी देगा.

2. मेथी दाना मास्क

मेथी दाना में कई ऐसे गुण या तत्व हैं जो न सिर्फ सेहत बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. मेथी दाना का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दाने को पूरी रातभर पानी में भिगो दें. अगले दिन गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट बनाएं और इसे मेथी दाना के पेस्ट में मिलाएं. हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और आधे घंटे बाद वॉश कर लें. ये सिर की खुजली को दूर करने में काम आएगा.

3.नीम और नारियल तेल का मास्क

मौनसून के सीजन में सिर की खुजली से छुटकारा पाने के लिए नीम और नारियल तेल का मास्क बेहद लाभकारी है. इसमें मौजूद एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपके सिर की खुजली को शांत करने में मदद करता. इसके लिए सबसे पहले नारियल तेल और नीम की पत्तियों को धीमी आंच पर गर्म करें. मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं, 30 मिनट या रात भर के लिए छोड़ दें. बाद में शैम्पू से धो लें.

4 . एलोवेरा और शहद का मास्क

एलोवेरा में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो आपके सिर की खुजली को कम करने में मदद करते है. सबसे पहले आप एलोवेरा जेल में एप्पल साइडर सिरका मिलाएं और एक अच्छा मिश्रण बनाएं. फिर इसमें शहद मिलाएं और इसे अपने सिर पर लगाएं. आप इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं इसे शैम्पू से धो सकते हैं.

5. एग व्हाइट और सेब का सिरका

इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में 3-4 एग वाइट लें. फिर इसमें एक बड़ा चम्मच सेब सिरका मिलाए. आखिरी में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस मिक्सचर से सिर में मसाज करके 30 से 40 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें.

Monsoon Special: मौनसून में ऐसे पाएं रूखे और बेजान बालों से छुटकारा

बरसात के मौसम में नम वातावरण के कारण बालों के रूखे और बेजान होने का खतरा रहता है. ऐसे में बालों में झड़ने, गिरने, खुजली तथा डैंड्रफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इन सबसे बचने के लिए जरूरी है कि आप बालों की सेहत पर खास ध्यान दें. बालों में नियमित रूप से मसाज करें. सोने से पहले नारियल तेल या बादाम के तेल से बालों में मालिश करने से वे नम बने रहते हैं. ऐसे में बालों के टूटने गिरने की समस्याएं कम होती हैं. इसके अलावा मानसून में बालों को रूखेपन से बचाने के लिए आप इन नुस्खों को अपना सकती हैं.

1. शहद:

शहद और जैतून के तेल से भी बालों के रूखेपन से छुटाकारा पाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले शहद और जैतून तेल को समान मात्रा में एक कटोरी में मिला लें. इसे बालों में लगाएं और फिर तीस मिनट तक सिर को ढंक लें. इसे शैंपू और कंडीशनर से धो लें. महीने में कम से कम एक बार ऐसा जरूर करें. और अगर आप हर सप्‍ताह ऐसा कर सकें तो और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.

2. मेथी:

मेथी के इस्तेमाल से आप मानसूम नें बालों के रूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए रात भर मेथी को पानी में भिगोकर रख दें. सुबह पानी को छानकर अलग कर लें. इस पानी से बाल और स्कैल्प को धोएं. यह नुस्खा बालों को पोषण तो देता ही है साथ ही बालों में चमक लाता है तथा रूखापन दूर करता है.

3. बेसन:

ड्राई बालों को सही करने का यह तरीका सबसे अच्‍छा है. इसके लिए सबसे पहले एक कप कच्‍चा दूध या नारियल दूध लें. इसमें दो-तीन चम्‍मच बेसन मिलाएं. इसका अच्‍छा सा पेस्‍ट तैयार कर लें और बालों पर अच्‍छी तरह लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें. उसके बाद पानी से और बाद में शैम्‍पू से धो लें.

Monsoon Special: इन 8 टिप्स से बारिश के सीजन में भी खूबसरत रहेंगे बाल

बरसात के मौसम में बालों का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है वरना वे झड़ने भी शुरू हो जाते हैं. आइए जानें कि बरसात में बालों की देखभाल कैसे की जाए:

1 पौष्टिक आहार लें

बालों का बढ़ना अमूमन आप की डाइट पर  निर्भर करता है. बालों की सही ग्रोथ के लिए हमेशा प्रोटीन, कैल्सियम और मिनरल्स युक्त आहार लें. इन के अलावा अपने आहार में फल और सलाद खासकर चुकंदर और जड़ वाली सब्जियों का ज्यादा सेवन करें.

2 बालों को कवर करें

बरसात में बालों को भीगने न दें, क्योंकि बरसात के प्रदूषित पानी की वजह से उन की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और वे झड़ने लगते हैं. अत: बरसात के गंदे पानी और नम हवा से बालों की रक्षा करने के लिए उन्हें किसी कपड़े अथवा स्कार्फ से ढक कर रखें. गोल हैट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं ताकि बाल सुरक्षित रहें.

3 शौर्ट और ट्रैंडी हेयर कट

बरसात के मौसम में शौर्ट हेयर कट ही रखें. फंकी हेयर कट का बरसात में काफी चलन होता है, क्योंकि इसे संभालना आसान होता है. फिर इस पर होने वाला खर्च भी बजट में होता है. इसलिए शौर्ट और ट्रैंडी हेयर कट को ही ज्यादा पसंद करें. घुंघराले और सीधे बालों में भी ये दोनों ही स्टाइल खूब फबते हैं.

4 बालों को धोना

बरसात में बालों को ज्यादा बार धोएं. बरसात में 1 दिन के अंतराल में बाल धोने से पसीने और चिकनाहट से उन का बचाव होता है. बालों को धोने से पहले उन में कुनकुना नारियल तेल लगाएं. फिर शैंपू से धोने के बाद अच्छी तरह कंडीशनर लगाएं. ऐसा करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल नर्ममुलायम बनते हैं.

5 हेयर प्रोडक्ट्स का उचित इस्तेमाल

बालों को धोने के लिए वही शैंपू चुनें जो बालों को सूट करता हो. झूठे विज्ञापनों के झांसे में आ कर कोई भी शैंपू न अपनाएं. फिर बालों को कंघी से अच्छी तरह सैट करें. गीले बालों में कंघी न करें वरना उन के टूटने की संभावना रहती है. गीले बालों को बांधें नहीं. सूखने पर ही बांधें.

6 हेयर स्पा

कुनकुने नारियल तेल से बालों की मसाज करें. इस से रक्तसंचार बढ़ता है और बालों में चमक आती है.

7 स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से बचें

बालों पर जैल या सीरम जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें.

8 बालों को रखें नैचुरल

बरसात में बालों की पर्मिंग, स्ट्रेटनिंग और कलर करना टालें, क्योंकि इस मौसम में बालों के भीगने की वजह से उन में स्टाइल्स का कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ता उलटा नुकसान होता है. बाल कमजोर होने लगते हैं.

Monsoon Special: सुन्दर और लहराते बालों के लिए चिपचिपी स्काल्प को कहें अलविदा

मानसून में बारिश की बूंदे जहां गर्मी की चिलचिलाती धूप से राहत दिलाती हैं वही स्किन और बालों के लिए काफी नुक्सान दायक हो सकती हैं, बारिश के समय में होने वाली चिपचिपाहट और नमी बालों और स्काल्प के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती है , इस मौसम में नमी और तेल के कारण पसीने का स्राव होता है जो की बालों और खोपड़ी से चिपक जाता है और मिट्टी और प्रदूषकों को आकर्षित करता है, इस स्थिति से जहां बालों का गिरना शुरू हो जाता है वही स्काल्प भी एलर्जिक हो जाती है. बालों में रूसी, एलर्जी, संक्रमण, बदबू, कमजोर रोम जैसी समस्याएँ भी सामने आती हैं. इसके साथ ही असंतुलित और खराब आहार, हार्मोनल असंतुलन जैसे अन्य कारक, हेयर डाई और केमिकल युक्त उत्पादों के उपयोग से भी समस्या बढ़ जाती है और आपके बालों को सुस्त और कमज़ोर दिखाती है.

आइये जाने सिलवरीन स्पा और मेकओवर अकादमी से ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल से की कैसे मानसून के समय बालों और सकाल्प खूबसूरत और स्टाइलिश रखा जाए. यदि आप भी इस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको इस बारे में विशेषज्ञ से परामर्श ले लेना चाहिए और उसी के अनुसार उपचार शुरू कर देना चाहिए. इसके अतिरिक्त आप घरेलु तरीकों से ही अपनी स्किन और हेयर के कंडीशन को बेहतर कर सकते हैं. आप प्राकृतिक हेयर मास्क, रेगुलर स्पा और नेचुरल ट्रीटमेंट लेकर कई समस्याओं से बचाव पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: 60 सैकेंड स्किन क्लिंजिंग रूल

अरोमा थेरेपी का उपयोग

खुजली और खोपड़ी की गंध को रोकने के लिए अरोमाथेरेपी बहुत उपयोगी हो सकती है. सुगंध और सुगंध तेल चमत्कार कर सकते हैं. आप टी ट्री आयल के स्प्रे के तेल का उपयोग करें, जो अपने विरोधी बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है और खुजली वाली खोपड़ी, चकत्ते, खोपड़ी के दाने और घावों आदि के लिए इलाज करता है. सादे पानी में कुछ बूँदें टी ट्री आयल की मिलाकर स्प्रे करें. जब भी आपको खुजली महसूस हो तो इसे अपने बैग में रखें और अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें.

सूखे और घुंघराले बाल

यह एक और आम और कठिन समस्या है. केले और शहद से बने हेयर पैक लगाएं , यह आपके बालों को प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और पोषण देगा और आपके बालों को मुलायम, रेशमी और दमदार बनाए रखेगा. एक साथ आधा कप दूध, शहद और एक्स्ट्रा वर्जिन तेल की कुछ बूंदें सूखी स्काल्प की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगाएं और स्वस्थ, पौष्टिक और चमक वाले बाल प्राप्त करें. बालों की अतिरिक्त कंडीशनिंग के लिए मेयोनेज़ से तैयार अतिरिक्त कंडीशनिंग मास्क बना सकते हैं , गर्म तौलिया कवर के साथ इस प्रक्रिया का पालन करें और बालों को शांत ठंडे पानी से धोएं.

इसके अतिरिक्त आप सिरके, केले और एवोकैडो तेल के पैक के साथ सुस्त और बेजान बालों में चमक वापस ला सकते हैं. ऑयली और स्टिकी स्कैल्प के लिए नींबू का रस थेरेपी बहुत अच्छा काम करता है.· अपनी स्काल्प पर नींबू का रस लगाएँ, इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाल धो लें . आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस भी मिला सकते हैं. या बस पुदीने के पेस्ट का इस्तेमाल करें.

सावधानी बरतें

जब आप हेयर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सावधानी बरतें क्योंकि नमी आधारित हेयर प्रोडक्ट्स को इस सीजन में अल्कोहल बेस्ड क्रीम या जैल से बदलें.

क्या करें और क्या नहीं

सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों को धोएं. नमी से तेल और पसीने का स्राव होता है जो बालों और खोपड़ी को चिपक जाता है जो जमी हुई गंदगी और प्रदूषकों को आकर्षित करता है. बाल धोने के लिए माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर चुनें. शिकाकाई, रीठा, ब्राह्मी, आंवला और मेंहदी जैसे हर्बल अर्क वाले शैंपू बेहतर विकल्प हैं.

मानसून में बालों की खास देखभाल

मानसून में आप बाहर जाते समय रंगीन स्कार्फ और सुंदर बैंड के साथ अपने घुंघराले बालों को कवर कर सकते हैं जो स्टाइलिश दिखते हैं और आपकी पोशाक के रंग के साथ मेल खाते हैं. यदि आप पूल पार्टी, बीच पार्टी या एक रेट्रो इवेंट स्टाइल के लिए जा रहे हैं, तो अपने बालों को बोहेमियन तरीके से स्टाइल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बालों को कैसे करें डीटोक्स

लंबे बालों को अच्छी तरह से हाई बन या लो बन में बांधा जा सकता है. छोटे बाल बड़े करीने से और अच्छी तरह से कटे हुए होने चाहिए गीले बालों में कभी कंघी न करें क्योंकि इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने का खतरा रहता है. अपने बालों के सूखने के बाद चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें.

विटामिन ई और सी से भरपूर आहार लेना, बादाम, पालक, जैतून, आंवला, और टमाटर, खट्टे फल बहुत महत्वपूर्ण हैं. दैनिक आहार में ताजे फल, कच्चे सलाद, अंकुरित अनाज और दही शामिल करना चाहिए.· इसके अलावा, रोजाना कम से कम 10 गिलास पानी पिएं और तैलीय, मसालेदार, जंक या बाहर के खाने से बचें.

beauty

Monsoon Special: इन 6 टिप्स से करें बालों की केयर

डर्मालिंक्स, गाजियाबाद की ट्राइकोलौजिस्ट डाक्टर विदूषी जैन का कहना है कि लगभग 90% महिलाओं में मौनसून के मौसम में बालों की समस्या 30 से 40% तक बढ़ जाती है. वैसे तो 100 बालों तक गिरना आम बात है, लेकिन मौनसून के मौसम में यह संख्या 250 तक पहुंच जाती है, जिस का मुख्य कारण मौसम में उमस के कारण स्कैल्प में पसीने का रिसना, रूसी और ऐसिडिक बारिश का पानी भी हो सकता है.

बहुत ज्यादा नमी के अलावा इन दिनों फंगल इन्फैक्शन का खतरा सब से ज्यादा होता है. वैसे तो फंगल इन्फैक्शन जानलेवा नहीं होता है, लेकिन अगर उस का उपचार ठीक समय पर ढंग से न किया जाए तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.

सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा बालों की देखभाल के संदर्भ में बताते हुए कहती हैं कि बरसात के मौसम में तैलीय ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय होती हैं, जिस के कारण सीबम के सिर की स्किन पर जमने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं. इस से सिर में खुजली और बालों में डैंड्रफ होना आम समस्या है. इसलिए सिर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और हर दूसरे दिन ऐंटीडैंड्रफ शैंपू करती रहें. बाल धोने से कम से कम 1 घंटा पहले तेल की मालिश करनी चाहिए. इस से बालों में चमक बनी रहेगी साथ ही बारिश के मौसम में बाल चिपचिपे भी नहीं होंगे.

मौनसून में चाय तथा नीबू का हर्बल हेयर रिंस काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इस के लिए प्रयोग की गई चायपत्ती को खुले पानी में फिर से उबाल कर ठंडा कर लें और इसे शैंपू के बाद बालों को धोने में उपयोग में लाएं. अंत में 1 मग पानी में नीबू रस मिला कर इस से बालों को धोएं. बालों की मजबूती बनाए रखने के लिए हफ्ते में 3-4 बार बालों को प्रोटीन ट्रीटमैंट दें. इस के लिए फेंटे हुए 1 अंडे को गीले बालों पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: स्किन टोन के हिसाब से खरीदें नेल पेंट

मौनसून में बालों की देखभाल के टिप्स

मौनसून के मौसम में बालों को हैल्दी और आकर्षक बनाए रखने के लिए निम्नलिखित बातों का खयाल रखें:

तेल की मालिश:

बालों में तेल लगा कर मालिश करने से इन को पोषण मिलता है. बालों की जड़ों तक अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए. इस से बालों का टूटना और रूखापन चला जाता है. हफ्ते में 2-3 बार तेल से मालिश की जा सकती है. तेल लगाने के कुछ घंटे बाद शैंपू करें. मौनसून में बारिश के कारण बालों में गंदगी जल्दी जमा हो जाती है. इसे साफ करने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों की हौट औयल से भी मालिश की जा सकती है.

बालों को बांध कर रखें:

बारिश के मौसम में बालों को बांध कर रखना उचित होता है ताकि उन की नमी को बरकरार रखा जा सके. यही नहीं बारिश के मौसम में बालों में पोषण की भी कमी होती है, जिस से वे अधिक झड़ने लगते हैं. अगर आप ऐसे कमजोर बालों पर किसी तरह की स्टाइलिंग वाली चीज का उपयोग करती हैं, तो आप के बाल और कमजोर हो जाएंगे और ज्यादा झड़ने लगेंगे. इसलिए बालों को अच्छी तरह बांध कर रखें.

कंडीशनर का उपयोग:

बरसात के मौसम में बालों के फ्रिजी होने की समस्या अधिक हो सकती है. इस मौसम में हवा में नमी का स्तर बालों को शुष्क बना देता है, जिस से स्पिलिट ऐंड्स होने के साथसाथ हेयर डैमेज और हेयर फौल की समस्या भी शुरू हो जाती है. इसलिए मौनसून में जब भी आप बालों को धोएं तो उस के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. इस से बाल स्मूथ, हैल्दी और फ्रिजी फ्री हो जाएंगे.

बालों को सूखा रखें:

बारिश में भीगना सभी को पसंद है लेकिन अकसर बारिश का पानी अशुद्ध और अम्लीय होता है, जिस से बाल खराब होने का खतरा रहता है. बरसात में जब बाल अधिक समय तक गीले रहते हैं तो स्कैल्प से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए बारिश में बाल गीले हों तो इन्हें तुरंत सुखा लें. सूखाने के लिए हेयर ड्रायर के बजाय टौवेल का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- फेस की Redness को ऐसे करें दूर

बाहर निकलते समय बालों को कवर करें:

बरसात के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले बालों को अच्छी तरह स्कार्फ से ढक कर रखें. साथ में छाता भी ले कर निकलें. ऐसा करने से बालों के साथसाथ स्कैल्प की भी देखभाल होगी.

हैल्दी डाइट:

इस मौसम में बालों को झड़ने से रोकने के लिए बाहर का तलाभुना खाना कम से कम खाएं. औयली फूड ब्लड सर्कुलेशन को धीमा कर देता  है. इसलिए बालों को पोषण देने वाला ही भोजन करें. विटामिन ई, विटामिन के और प्रोटीन का उपयोग ज्यादा करें, संतुलित भोजन करें.

मानसून में बालों और स्किन की देखभाल के कुछ आसान से टिप्स

मॉनसून आते ही अनेक प्रकार की स्किन और हेयर से जुड़ी प्रॉब्लम्स होना शुरू हो जाती है. खासकर वैसे लोगो के लिए जिनकी स्किन या तो ड्राई है या ओइली. मॉनसून में स्किन पर एक्ने होने की भी संभावनाएं बाकी दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा हो जाती है. इसके लिए इन दिनों स्किन पर खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत होती है..

मॉनसून मे स्किनकेयर  और बालों के लिए कुछ आसान से टिप्स बता रही हैं, डॉ निवेदिता दादू प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू के डर्मेटोलॉजी क्लिनिक.

  1. स्किन को रेगुलर इंटरवल पर एक्सफोलिएट करें. स्किन से डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए और स्किन के बंद पोर्स को खोलने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करें. इसके लिए आप कॉफी, पपीता, टी बैग्स और बैकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है.
  2. मॉनसून के समय स्किन को क्लीन करना सबसे जरूरी है. इसलिए मॉनसून मे दिन में कम से कम तीन बार स्किन को क्लीयर करें. ताकि स्किन पर अधिक गंदगी न रहे, गंदगी से फंगल इंफेक्शन होने का खतरा होता है.
  3. मॉनसून में स्किनकेयर के लिए सबसे बेस्ट है अपने स्किन को हाईड्रैट रखना. इसलिए अच्छी मात्रा में पानी पिये, पानी बॉडी से सारे टॉक्सीन्स को बाहर निकालने में मदद करती है और एक्ने और अनेक प्रकार के पिंपल्स को होने से रोकता है.
  4. मॉनसून में किसी भी प्रकार के मैकअप के प्रयोग करने से बचें, क्योंकि यह स्किन के पोर्स को बंद कर देता है जिससे स्किन पर अनेक तरह के इंफेक्शन और पिंपल्स होने के चांसेस होते है.
  5. मॉनसून के दिनों में स्किन को टोन करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. इसके लिए आप नैचुरल टोनर जैसे निम्बू का रस, ग्रीन टी और खीरे के रस का इस्तेमाल कर सकते है.

मॉनसून के दौरान हेयरकेयर के लिए अपनाये जाने वाले आसान से टिप्स

मॉनसून में शैंपू के बाद बिल्कुल रूखे हो जाते है और अपनी चमक खोने लगते है. मॉनसून के कारण जो ह्युमिडीटी हो जाती है वातावरण में वो स्किन को बिल्कुल रूखा और बेजान बना देती है.

  1. मॉनसून में बालों में शैंपू का इस्तेमाल और जल्दी जल्दी करें खासकर जब आपकी स्किन ओइली हो.
  2. मॉनसून के दौरान किसी भी अन्य प्रकार के कंडिशर के प्रयोग से बचें. इसके बजाय नैचुरल और हेर्बल कंडिशर का इस्तेमाल करें.
  3. मॉनसून के दौरानअपने हेयर को नैचुरल तरीको से केयर करे जैसे नैचुरल ऑयल और एग वाईट लगाये.
  4. किसी भी तरह के कॉस्मेटिक्स जैसे जेल्स और क्रीम के इस्तेमाल से बचें यह आपके बालों को खराब कर सकते है.
  5. बारिश के दौरान एंटी बक्टीरियल और एंटी फंगल शैंपू और कंडिशर का इस्तेमाल करें. यह अनेक प्रकार के फंगल और बक्टीरियल इंफेक्शन से स्कैल्प को बचाता है.
  6. अगर आप कहीं बाहर से आरहे है तो तुरंत बालों को धो लें और बालों को सूखा लें. क्योंकि अधिक मोइस्चर से स्कैल्प में अनेक तरह के इंफेक्शन हो सकते है. अगर आपके बाल भीगे है तो उसे कभी नही बांधे.

#lockdown: क्या आपको पता हैं चंपी के ये 8 फायदे

बिजी लाइफस्टाइल में बालों की केयर करना मुश्किल है, जिसके कारण बाल जैमेज होना लाजिमी है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी है, जिसके लिए न आपको कोई पैसा खर्च करना पड़ेगा और न ही कोई साइडइफेक्ट से गुजरना पड़ेगा. आपने औयल की चंपी बालों में तो कईं बार की होगी. चंपी से जितना हमारी बौडी को रिलेक्स मिलता है, उतना किसी चीज से नही मिलता, लेकिन क्या आपने कभी इसके फायदों के बारे में सोचा है.

1. बालों को जड़ से देता है पोषण

अगर बालों की जड़ें सूखी हैं तो औयल की मालिश उन्हें ताकत देती है और नए बाल निकलने में मदद करती है.

2. टूटते बालों के लिए बेस्ट है चंपी

औयल बालों को टूटने व उलझने से रोकता है, साथ ही औयल से सिर की मालिश करने से सिर का रक्तसंचार सुचारु रहता है.

ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी से जानें उनकी ब्यूटी का राज

3. औयल को सही मात्रा में लगाने से नही होते दोमुहें बाल

बालों में सही मात्रा में औयल न लगाने से बाल दोमुंहे होने लगते हैं. पर्याप्त औयल लगाने से यह समस्या दूर हो जाती है.

4. चंपी से आती है टेंशन फ्री नींद

मालिश से न केवल बाल स्वस्थ होते हैं, बल्कि शरीर को भी लाभ पहुंचता है. रात को अच्छी नींद आती है. दिमाग भी शांत होता है.

5.बालों में नमी के लिए करें चंपी

औयल से बालों में नमी आती है. वे मुलायम व चमकदार बनते हैं. जब भी बालों में औयल लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि एक ही बार में पूरे बालों में औयल न लगाएं वरन सैक्शन बना कर औयल लगाएं. ऐसा करने से औयल स्कैल्प तक अच्छी तरह पहुंचता है.

6. गरम औयल से भी होता है हेयर स्किन को फायदा

गरम औयल से सिर की स्किन की मसाज करें और इस के बाद कुनकुने पानी से भीगे तौलिए को कुछ मिनट के लिए सिर पर लपेटें. ऐसा करने से सिर की स्किन के रोमछिद्र खुल जाते हैं और बाल चमकदार बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में स्किन के लिए क्यों जरूरी है एंटीफंगल पाउडर

7. बालों की ग्रोथ के लिए करें चंपी

औयल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है. इस की मालिश से आप के सिर की कोशिकाएं काफी सक्रिय हो जाती हैं, जिस से बाल जल्दी लंबे होते हैं.

8. टेंशन को दूर भगाने के लिए बेस्ट है चंपी

अगर आप की घने और सिल्की बालों की चाह है तो सरसों के औयल में दही मिला कर लगाएं. इस से बाल बढ़ेंगे भी और घने भी होंगे. रात में सोने से पहले या फिर हफ्ते में कम से कम 2 बार सिर की मालिश जरूर करें. इस से बालों को तो पोषण मिलता ही है, तनाव भी कम होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें