8 Tips: लौंग लास्टिंग मेकअप इन मौनसून

मौनसून में मेकअप को देर तक टिका कर रखना है तो कुछ मौनसून मेकअप टिप्स को फौलो कर लौंग लास्टिंग व परफैक्ट लुक पा सकती हैं.

  • जहां तक संभव हो वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
  • ब्राइट की जगह लाइट मेकअप को महत्त्व दें, जो थोड़ा इधरउधर होने पर भी खराब न लगे.
  • वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें जिस से कि चेहरे पर एक्स्ट्रा औयल न आए.
  • मेकअप पूरा होने पर सैटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.
  • ब्लोटिंग शीट्स साथ रखें. जब लगे चेहरे पर औयल जमा हो रहा है तो आप इन शीट्स का इस्तेमाल कर मेकअप सैट कर सकती हैं.
  • फिनिशिंग स्प्रे या सैटिंग स्प्रे मेकअप का लास्ट टच है. यह मेकअप को सैट कर देता है और मेकअप देर तक टिका रहता है.
  • यदि मौनसून में निकली धूप में घूम रही हैं तो बीचबीच में फेस मिस्ट स्प्रे आप को फ्रैश महसूस कराएगा.
  • मौनसून मेकअप टिप्स में बर्फ का विकल्प भी आसान और असरदार हो सकता है. बर्फ लगाने से न सिर्फ चेहरे पर आने वाले पसीने की समस्या कम हो सकती है, बल्कि त्वचा को ठंडक और आराम भी मिलता है. आइस क्यूब को फेसवाश करने के बाद भी उपयोग किया जा सकता है. इस के अलावा मेकअप से कुछ मिनट पहले भी आइस क्यूब का उपयोग कर सकती हैं. ऐसा करने से पसीना कम आएगा व मेकअप भी काफी लंबे समय तक टिका रहेगा.

Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

Monsoon Special: बारिश में भी दमके स्किन

मौनसून का इंतजार भला किसे नहीं होता. झुलसाती गरमी से जहां बारिश राहत प्रदान करती है, वहीं इस मौसम में अगर आप को कहीं जाना पड़ जाए, मसलन किसी पार्टी आदि में तो आप को मेकअप को ले कर चिंता भी होती है. मेकअप मौसम के हिसाब से करना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर बारिश में मौसम के हिसाब से सुरक्षित मेकअप न किया जाए, तो पानी और नमी की वजह से वह उतरने लगता है. अगर आप ने मेकअप मौनसून के हिसाब से किया है, तो इस मौसम में भी आप का मेकअप काफी समय तक टिका रह सकता है.

हर मौसम में त्वचा को नमी चाहिए. इसलिए अगर आप ने बिना मौइश्चराइजर के मेकअप किया है, तो वह अधिक समय तक एक जैसा नहीं दिखता. महिलाएं मौनसून में मेकअप खराब होने के डर से मेकअप करती ही नहीं, तो कई बार वाटरप्रूफ मेकअप भी काम नहीं करता.

यहां मौनसून को ध्यान में रख कर दिए जा रहे हैं कुछ मेकअप टिप्स, जिन पर गौर कर इस मौसम में भी खुद को सुंदर बनाए रख सकती हैं:

ऐसे करें मेकअप

– क्रीम ब्लशर का प्रयोग करें.

– फाउंडेशन की जगह फेस पाउडर का अधिक प्रयोग करें.

– आईशैडो हलके रंगों जैसे गुलाबी, कत्थई आदि का प्रयोग करें. क्रीम शैडो की जगह पाउडर शैडो लगाएं.

– इस मौसम में मसकारा वाटरपू्रफ लगाएं और उस की 2 परतें अवश्य लगाएं.

– लिक्विड आईलाइनर की जगह पैंसिल आईलाइनर लगा सकती हैं.

– आईब्रोज पैंसिल का प्रयोग न कर आईब्रोज जैल का प्रयोग करने से फ्रैश लुक आता है.

– मैट लिपस्टिक का प्रयोग इस मौसम में अच्छा रहता है. निओन पिंक इस मौसम में अच्छा लुक देता है, पर लिपस्टिक का चुनाव परिधान के अनुसार करें.

इस के अलावा इस मौसम में अगर आप को किसी शादी या पार्टी में जाना है, तो हैवी मेकअप की जरूरत पड़ती है. मेकअप आर्टिस्ट पल्लवी बताती हैं कि आजकल बाजार में वाटरप्रूफ फाउंडेशन, आईलाइनर, मसकारा, लिपस्टिक, ब्लशर सब कुछ मिलता है. इस मौसम में इन्हें लगाना फायदेमंद रहता है.

प्रभावशाली तरीका

इस मौसम में तैलीय त्वचा के लिए ऐस्ट्रिंजैंट का उपयोग करें, जबकि सूखी और साधारण त्वचा के लिए ठंडे पानी से चेहरा धोने के बाद टोनर का प्रयोग करें. हर मौसम में त्वचा को साफसुथरा रखना बहुत जरूरी है. बरसात में चेहरे को धो कर उस पर आइसक्यूब 5 से10 मिनट तक धीरेधीरे रगड़ें. त्वचा को ठीक रखने का यह एक प्रभावशाली तरीका है.

नैचुरल मेकअप

मौनसून में प्रयोग किए जाने वाले मेकअप ब्रश को हमेशा साफ और सूखी जगह रखें.

हमेशा मेकअप ब्रश को किसी बौक्स या पाउच में सुखा कर रखें. लिपस्टिक और मेकअप ब्रश कभी शेयर न करें. मौनसून में मेकअप नैचुरल करना ठीक रहता है. लेकिन अगर आप ने हैवी या लाइट ड्रैस पहनी है, तो मेकअप उस के अनुसार करें.

चेहरा दिखेगा फ्रैश

इस मौसम में टचअप करना आवश्यक होता है ताकि चेहरा हमेशा फ्रैश दिखे. अधिक ग्लौसी लिपस्टिक न लगाएं. रात को सोने से पहले मेकअप उतार कर मौइश्चराइजर लगाना न भूलें. अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपके रोमछिद्र बंद हो कर कीलमुंहासे बन सकते हैं. कड़ी आईलैशेज न लगाएं वरना वे टूट सकती हैं. इस सब के अलावा इस मौसम में खूब पानी पीएं और संतुलित व पौष्टिक आहार लें.

Monsoon Special: रिमझिम फुहारों में कैसा हो आपका मेकअप

बारिश का मौसम चिलचिलाती गरमी से तो राहत देता है, मगर यह मौसम कभी भी आप के मेकअप को बिगाड़ सकता है. मौनसून के शुरू होने से ले कर उस के समाप्त होने तक पार्टी और औफिस के लिए किस तरह का मेकअप होना चाहिए, आइए जानते हैं:

डेली मेकअप

बारिश के दिनों में फाउंडेशन का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता है.

कौंपैक्ट पाउडर के जरीए मैट लुक सब से बेहतर विकल्प है. फाउंडेशन की जगह फेस पाउडर का इस्तेमाल करें.

कौंपैक्ट के साथ हलका मेकअप करें. इस से पूरा फेस भी कवर हो जाएगा और वह तैलीय भी नहीं दिखेगा.

लाइलैक ब्लौसम और प्रीसियस पिंक कलर के परिधान के साथ सौफ्ट पिंक और डीप रास्पबैरी लिपस्टिक बेहतर रहती है.

काजल के इस्तेमाल से आंखों को खूबसूरत बनाएं.

औफिस मेकअप

कौंपैक्ट पाउडर, आईलाइनर, काजल और मसकारा का इस्तेमाल कर हलका मेकअप करें. बाद में ग्रेसफुल लुक के लिए फ्लेमिंग पीच, लिपस्टिक लगाएं.

पार्टी मेकअप

मौनसून सीजन के दौरान चेहरे को ब्लशर के हलके प्रयोग से निखारें. अगर आप भीग जाती हैं तो चेहरे को टिशू पेपर से सुखा लें. टिशू पेपर को पूरे चेहरे पर न मलें.

ब्लशर को बाहर की तरफ ब्लैंड करें.

हलके रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करें. क्रीम की जगह पाउडर्ड आईशैडो का प्रयोग करें. यह चेहरे पर आईशैडो को फैलने से रोकेगा.

अगर आप मसकारे का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो वाटर रैसिस्टैंस मसकारे का इस्तेमाल करें ताकि भारी बारिश में भी वह सुरक्षित रहे.

मौनसून के दौरान लिक्विड आईलाइनर की जगह पैंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें.

अब बात करते हैं होंठों और नाखूनों के कलर की.

पार्टी

पिंक स्टेटमैंट नेलपेंट और मैड अबाउट पिंक लिपस्टिक के जरीए खुद को बोल्ड पिंक लुक दें.

औफिस

कौंपैक्ट पाउडर, आईलाइनर, काजल और ऐट्टियूड मसकारे का इस्तेमाल कर हलका मेकअप करें. बाद में ग्रेसफुल लुक के लिए फ्लेमिंग पीच लिपस्टिक लगाएं.

डेली

लाइलैक ब्लौसम और प्रीसियस पिंक कलर के परिधान के साथ सौफ्ट पिंक और डीप रास्पबैरी लिपस्टिक बेहतर रहती है. अपनी आंखों को ऐट्टियूड काजल से हाईलाइट करें.

– श्वेता पौल   कैटेगरी हैड, ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर, एमवे इंडिया

Raksha Bandhan 2020: बरसते सावन में भी निखरता मेकअप

बचपन में एक बुढ़िया की कहानी सुनी थी जिस में उस गरीब औरत को अंधियारी बरसती रात में अपनी झोंपड़ी के बाहर बैठे शेर से ज्यादा बारिश के उस टपके का डर था जो उस की झोंपड़ी को भारी नुकसान पहुंचा सकता था.

आज के समय में घर पक्के हो गए हैं और जंगल सिमट गए हैं तो टपके और शेर का डर अब ज्यादा रहा नहीं, पर नए तरह के डर महिलाओं में घर कर गए हैं. मेकअप को ही ले लो. हाल यह है कि महिलाओं को किसी पार्टी में देर से पहुंचने का कोई गम नहीं होता है, पर अगर उन का मेकअप जरा सा बिगड़ जाए तो आफत आ जाती है. बारिश के रिमझिम मौसम में तो उन के मेकअप पर खराब होने की तलवार हमेशा लटकती रहती है.

फिलहाल दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, पर धीरेधीरे जब हर जगह आवाजाही बढ़ने लगी है तो महिलाओं की मित्र मंडलियां भी जुड़ने लगी हैं. पर बारिश के मौसम में उन के सामने मेकअप के जल्दी खराब की समस्या आती है.

पर जब कोई समस्या आती है तो उस का हल भी निकल आता है. दिल्ली की नेहा सागर, जो प्रोफैशन से डाइटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट हैं, ने बताया, “बारिश के मौसम में हमें वाटरप्रूफ मेकअप ही इस्तेमाल करना चाहिए. मेकअप करने से पहले और मेकअप हटाने के बाद स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए.”

make“““““““““““““

प्राइमर

नेहा सागर ने बताया, “मेकअप में फाउंडेशन का बड़ा खास रोल होता है और फाउंडेशन के लिए प्राइमर एक बहुत ही अहम प्रोडक्ट होता है जो फाउंडेशन से पहले लगाया जाता है. ये प्राइमर स्किनटोन के अनुरूप बाजार में मिलते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में जैल बेस्ड प्राइमर को ही इस्तेमाल करें.”

ये  भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे करें स्क्रब

फाउंडेशन

“फाउंडेशन की बात की जाए तो बारिश के मौसम में कोशिश की जानी चाहिए कि वाटर बेस्ड फाउंडेशन की जगह वाटरप्रूफ या सिलिकौन बेस्ड फाउंडेशन ही यूज करें. ये हर तरह की स्किन के लिए सही रहते हैं.”

कौम्पैक्ट

“फिर नंबर आता है कौम्पैक्ट का. ड्राई स्किन पर कौम्पैक्ट अवौइड करना चाहिए. इस से आप की स्किन और ज्यादा ड्राई और फ्लैकी दिखेगी. पर औयली और कौम्बिनेशन स्किन पर फाउंडेशन सैट करने के लिए इसे जरूर यूज करें.”

ब्लशर

“ब्लशर के बिना मेकअप अधूरा होता है. ड्राई स्किन और कौम्बिनेशन स्किन पर क्रीमी या लिक्विड बेस्ड ब्लशर यूज कर सकते हैं लेकिन औयली स्किन के लिए सिर्फ पाउडर ब्लशर ही इस्तेमाल करें.”

monsoon“““

हाइलाइटर

नेहा सागर ने बताया, “दिन के समय हाइलाइटर को अवौयड करना चाहिए और रात को पाउडर हाइलाइटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.”

आईलाइनर

“मानसून में लिक्विड लाइनर का यूज न करें. जैल लाइनर ही सब से अच्छा औप्शन है. इसे काजल की जगह भी आंखों में नीचे लगाया जा सकता है. याद रखें कि बारिश के मौसम में सिर्फ वाटरप्रूफ मस्कारा ही यूज करें.”

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: प्रैगनैंसी में मेकअप के साइड इफैक्ट्स

लिपस्टिक

लिपस्टिक के बारे में नेहा सागर ने बताया, “मानसून में मैट लिपस्टिक ही सही रहती है. लेकिन जिन के लिप्स बहुत ज्यादा ड्राई होते हैं वे सैमी मैट या क्रीमी मैट लिपस्टिक यूज कर सकती हैं.”

मौनसून में इन 51 टिप्स से करें परफेक्ट मेकअप

मौनसून में मेकअप का ख्याल रखना जरूरी होती है हर कोई चाहे वह घर पर हो या औफिस मेकअप हर किसी की चाहत होती है. मेकअप के सही तरीके व लेटेस्ट ट्रैंड जान कर उन्हें अपनाने से खास मौकों पर और डेली फंक्शन में अपनी ब्यूटी में निखार लाया जा सकता है. आज हम आपको मेकअप करने के लिए जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे आप पार्टी हो या औफिस दोनों जगह खूबसूरत नजर आएंगी.

1.  मेकअप करने से 1 घंटा पहले स्किन में ताजगी और कसाव लाने के लिए फ्रूट पैक ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं. पैक को सूखने के बाद ठंडे पानी से छुड़ा लें. मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा.

2.  छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईशैडो के हलके शेड का इस्तेमाल करें. पलकों पर शिमर बेज रंग के आईशैडो का स्ट्रोक दें. इस से आंखें बड़ी लगेंगी.

3.  पलकों को घना दिखाने के लिए मसकारा को पलकों की जड़ से लगाएं. उस के बाद उस पर 1-2 बार खाली ब्रश लैशेज पर फेरें. पलकें चिपकी नहीं रहेंगी.

4.  मेकअप करते समय ब्लशर कम और हलके रंग का लगाएं, क्योंकि बौडी की ऊर्जा से प्रभावित हो कर ब्लशर गहरे रंग का हो जाता है, जो देखने में भद्दा लगता है.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी रिमूव नहीं करती मेकअप तो जरूर पढ़ें ये खबर

5.  लिपस्टिक को हमेशा होंठों के कोनों से मध्य की दिशा में लगाएं.

6.  स्किन पर फाउंडेशन एकसार लगाने के लिए गीले स्पंज का इस्तेमाल करें.

7. कंसीलर से सिर्फ आंखों के काले घेरे और कीलमुंहासों के दागों को ही नहीं छिपाया जाता, बल्कि उस से होंठों के आसपास के कालेपन को भी छिपाने में मदद मिलती है.

8. लिप लाइनर को हमेशा कटर से शार्प कर के लगाएं. इस से होंठों की शेप सही दिखेगी.

9.  लिप लाइनर और लिपस्टिक को मेकअप करने से 1 घंटा पहले फ्रिज में रख दें. इस से इस्तेमाल में आसानी होगी और लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी.

10. आंखों का मेकअप उतारने के लिए अच्छे आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.

11. चेहरे का मेकअप उतारते समय चेहरा 2 बार क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और उस के बाद फेस वौश से धो लें. इस से रोमछिद्र बंद होने से बचे रहेंगे और मेकअप का बुरा प्रभाव भी स्किन पर नहीं पड़ेगा.

12. लिपस्टिक खरीदते समय कभी भी टैस्टर का उपयोग होंठों पर न करें. यह हाइजीनिक नहीं होता.

13. अगर आंखों का मेकअप हैवी करती हैं, तो होंठों का मेकअप न्यूड ही रखें.

14. रात की पार्टी के लिए आंखों को हाईलाइट करने के लिए शिमर आईबौल एरिया पर लगाएं, लेकिन दिन के समय शिमर का उपयोग न करें.

15. उम्रदराज महिलाएं हलके रंग और फ्रौस्टेड आईशैडो के अलावा अन्य मेकअप प्रोडक्ट  का चुनाव करते समय भी हलके व सौम्य रंगों का ही प्रयोग करें.

16. उम्रदराज महिलाएं शिमरी व ग्लौसी मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.

ये भी पढ़ें- National Lipstick Day: ट्राय करें ये कलर और पाएं एक्ट्रेसेस जैसा लुक

17. आंखों को सुरमई दिखाने के लिए काजल लगाने के बाद मुंह धो लें. इस से काजल फैल जाएगा और आप की आंखें बिना लाइनर के खूबसूरत दिखेंगी.

18. मेकअप करते समय चेहरे के साथ-साथ गरदन, पीठ और हाथों का मेकअप करना भी न भूलें ताकि चेहरे, गरदन, पीठ व हाथों की रंगत समान लगे.

19. आंखों का मेकअप करते समय 2-3 कलर के आईशैडो को मिक्समैच कर के लगाएं, आंखें आकर्षक लगेंगी.

20. पर्स में ब्लौटिंग पेपर हमेशा रखें. पसीना आने पर इस से चेहरा साफ करें. इस से मेकअप भी खराब नहीं होगा.

21. हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करें. इस से पहले प्राइमर लगाना न भूलें ताकि आंखों का मेकअप खराब न हो.

22. मेकअप करते समय मेकअप बेस की परतें चढ़ाने की जगह सौम्य व सौफ्ट मेकअप करें. वैसे भी आजकल न्यूड मेकअप चलन में है.

23. ब्लशर गालों के उभारों से बाहर हेयरलाइन की तरफ ब्लैंड करते हुए लगाना चाहिए.

24. दिन के समय लिपस्टिक की जगह लिपबाम या ट्रांसपरैंट लिपग्लौस बेहतर विकल्प है.

25. चेहरे पर ग्लो के लिए ब्रौंज पाउडर का इस्तेमाल करें.

26. एसपीएफ सनस्क्रीन व मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. अगर बाहर 2 घंटे से ज्यादा रहना हो तो सनस्क्रीन को दोबारा लगाएं.

27. आईब्रो को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो के एकदम नीचे के हिस्से पर हलके गोल्ड डस्ट या पर्ल डस्ट का उपयोग करें.

28. चेहरे पर औयल कंट्रोल जैल का उपयोग करें.

29. अगर आप का रंग काफी दबा हुआ है, तो गहरे रंग की लिपस्टिक न लगाएं. ऐसे में होंठों के रंग से मिलती-जुलती लिपस्टिक बेहतर लगती है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही शैम्पू

30. अगर आप की स्किन सांवली है, तो ब्राउन या पीले रंग को मेकअप में इस्तेमाल करें.

31. लंबे सफर के दौरान आंखों का मेकअप करने से बचें.

32. अपने मेकअप प्रोडक्ट दूसरों के साथ शेयर न करें और न ही दूसरों के प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.

33. मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय उस की एक्सपाइरी डेट देखना न भूलें.

34. अगर आप आई मेकअप हैवी नहीं चाहतीं तो पलकों पर मसकारा लगा कर कर्ल कर  लें और हल्का सा काजल लगा लें. इस से आंखों का आकर्षण देखते ही बनेगा.

35. आईशैडो लगाते समय रंगों को एकदूसरे में अच्छे से ब्लैंड करें, रंगों की लाइन नहीं दिखनी चाहिए.

36. अपनी ड्रैस से मैच करते रंग की आई पेंसिल से आंखों पर आईलाइनर लगाएं. यह आजकल ट्रैंड में है.

37. अगर आईब्रोज हल्की हैं, तो उन्हें ब्राउन और ब्लैक आईब्रो पेंसिल से आकार दें.

38. बहुत आर्च्ड आईब्रोज न बनवाएं, क्योंकि इस से चेहरे का लुक बहुत खराब हो जाता है.

39. लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर पर उसे ब्लौट कर के थोड़ा पाउडर लगा लें और दोबारा लिपस्टिक का कोट दे कर लिपग्लौस लगा लें. लिपस्टिक ज्यादा देर टिकी रहेगी.

40. लिपस्टिक के नैचुरल शेड फैशन में हैं, जो दिखने में सौम्य व सुंदर नजर आते हैं.

41. सुबह के वक्त लाइट पिंक और लाइट पीच शेड का आईशैडो का कौंबिनेशन नैचुरल लुक देता है.

42. मेकअप बेस लाइट रखें और आंखों या होंठों में से किसी एक को हाईलाइट करें.

43. हैवी ग्लिटर की जगह लाइट शिमर का प्रयोग करें और अपने लुक को शिमर से हाईलाइट करें.

44. स्मोकी आइज फैशन में हैं. इस के लिए काजल पेंसिल से आंखों की आउटलाइन बनाएं और मर्ज करें.

45. कैजुअल लुक के लिए सिर्फ काजल और लिपग्लौस का इस्तेमाल करें.

46. स्किन को स्मूद लुक देने के लिए नैचुरल स्किन टोन से मिलते-जुलते रंग का फाउंडेशन अप्लाई करें.

47. अगर आप को शौर्ट हेयरकट पसंद है, तो फेसकट के अनुरूप ही हेयरकट करवाएं, क्योंकि जरूरी नहीं कि दूसरे का हेयरकट आप को भी सूट करे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप

48. मेकअप करते समय अपनी उम्र, ड्रैस और अवसर के अनुसार ही मेकअप करें.

49. अगर आप लिपग्लौस अप्लाई करना चाहती हैं, तो उसे सिर्फ होंठों के बीच में डौट के रूप में अप्लाई करें वरना लिपग्लौस फैल जाएगा.

50. लिपस्टिक का कोई शेड आप को पसंद नहीं आ रहा है, तो उसे किसी दूसरी लिपस्टिक के साथ मिक्स कर के होंठों पर नया शेड लगाएं.

51. मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर शिमर का लाइट टच अप्लाई करें. यह आप के चेहरे को ग्लो देगा.

मौनसून में ऐसे करें वौटरप्रूफ मेकअप

गरमी से राहत पाने के लिए हम सभी मौनसून का बेसब्री से इंतजार करते है, लेकिन मौनसून का चिपचिपा मौसम चेहरे और मेकअप दोनों को ही बिगाड़ देता है. इसलिए मौनसून में अधिकतर लड़कियां यह सोच कर कंफ्यूज रहती है कि कैसा मेकअप करें जो लंबे समय तक टिका रहे. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का कुशवाहा से जाने मानसून में स्मज फ्री मेकअप लुक कैसे पा सकते है. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का ने बताया की, “ मानसून में हमेशा वौटरप्रूफ मेकअप ही करना चाहिए. इससे मेकअप फैलता नहीं है और लंबे समय तक टीका रहता है.

ऐसे करें वौटरप्रूफ मेकअप

स्टेप-1

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करें. इससे मेकअप चेहरे पर जल्दी सेट हो जाता है और आपके चेहरे पर पसीने भी नहीं आता.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे रखें अपने नेल्स का ख्याल

स्टेप-2

चेहरे पर वौटर बेस मौइस्चराइजर लगाएं. मौइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करें. प्राइमर से भी मेकअप लौन्ग लास्टिंग टिका रहता है.

स्टेप-3

अगर आप चाहती है कि आपका मेकअप स्मज न हो तो नौर्मल फाउंडेशनका इस्तेमाल न करें. फाउंडेशन के जगह आप मेट मूस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती है. मेट मूस फाउंडेशन चेहरे पर क्लीन लुक देता है. यह बहुत वेटलेस फाउंडेशन होता है. अगर आपके पास मूस फाउंडेशन नहीं है तो आप फेस पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती है.

स्टेप-4

अगर आपके चेहरे पर डार्कसर्कल, पिम्पल्स जैसी प्रौबलम है तो आप कंसिलर लगाना न भूलें. अगर आपका कंटूरिंग करने का मन है तो मानसून में लिक्विड कंटूर का बिलकुल इस्तेमाल न करें. चेहरे को पर्फेक्ट शेप देने के लिए पाउडर कंटूर का ही इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

स्टेप-5

गालो पर नैचुरल शेड वाले ब्लशर का इस्तेमाल करें जिसमें ज्यादा स्पार्कल न हों. आप चाहे तो अपने चीकबोन को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती है. हाईलाइटर का इस्तेमाल ज्यादा न करें.

7 टिप्स: मौनसून में ऐसे टिका रहेगा मेकअप

बारिश के मौसम में न केवल आप के बालों में चिपचिपाहट हो सकती है, बल्कि आपका खूबसूरत मेकअप भी बिगड़ सकता है. जरा सोचिए, अगर बारिश के मौसम में आप पार्टी के लिए तैयार हो कर निकलें और अचानक बारिश होने लगे तो आप का सारा मेकअप बह जाएगा. इसी परेशानी से बचने के लिए पेश हैं, इस मौसम में मेकअप करने के कुछ सुझाव:

1. क्लीनिंग है जरूरी

मौनसून में स्किन की सही देखभाल के लिए चेहरे को नियमित फेस वौश करें. चेहरा धोने के 10 मिनट बाद उस पर बर्फ का टुकड़ा रब करें. इस से मेकअप अधिक समय तक टिकता है और साथ ही मौनसून में डल स्किन को भी फ्रैश लुक मिलेगा. अगर आप की स्किन औयली है तो ऐस्ट्रिंजैंट का इस्तेमाल करें. जिन की त्वचा सामान्य या ड्राई हो वे इस मौसम में फेस वाश के बाद टोनर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें आंखों का खास ख्याल

2. प्राइमर का करें सही इस्तेमाल

अगर आप के चेहरे पर ज्यादा दागधब्बे और हलके गड्ढे अथवा दाने हैं, तभी प्राइमर लगाएं, क्योंकि ऐसा करना इस मौसम में उपयुक्त होगा. प्राइमर स्किन की सतह को समतल कर देगा, जिस से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा. लेकिन जिन्हें ऐसी समस्या नहीं है उन्हें प्राइमर लगाने की जरूरत नहीं है.

मौनसून में मेकअप करने से पहले चेहरे पर जैली प्राइमर का प्रयोग कर लें. प्राइमर लगा कर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें. उस के बाद अगला स्टैप करें. इस से प्राइमर ज्यादा टाइम तक टिकता है. बारिश में कंसीलर के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि बारिश का पसीने वाला मौसम कंसीलर को चेहरे पर टिका नहीं रहने देता. फिर भी आप को कंसीलर की सख्त जरूरत हो तो क्रेयान कंसीलर का विकल्प चुन सकती हैं.

3. आईशैडो का करें ऐसे इस्तेमाल

मौनसून के दौरान अपनी आईब्रोज को हमेशा सैट रखें और आईब्रोज पैंसिल का इस्तेमाल भूल से भी न करें. इन दिनों पैंसिल के बहने का डर रहता है. जहां तक संभव हो आईशैडो का प्रयोग न ही करें. यदि करना ही पड़े तो आईशैडो में क्रीम के बजाय पाउडर का प्रयोग करें ताकि वह मैल्ट हो कर आप के खूबसूरत चेहरे को खराब न करे. यह क्रीम आईशैडो के मुकाबले ज्यादा देर तक टिका रहता है. इस में भी कुछ नैचुरल शेड्स जैसे पिंक या ब्राउन का प्रयोग करें. स्मज फ्री काजल का इस्तेमाल करें. पलकों पर वाटरपू्रफ मसकारा लगाएं. यह ज्यादा देर तक टिकेगा. मौनसून में ब्लैक की जगह कलरफुल लाइन के साथ ट्रांसपैरेंट मसकारा इस्तेमाल करें.

4. लिपस्टिक के साथ लिप बाम भी रखें जरूर

लिपस्टिक आप के चेहरे से डलनैस दूर करने का काम करती है. दोस्तों से मिलना हो या आउटिंग पर जाना हो, अच्छे ब्रैंड और स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक जरूर लगाएं. लेकिन उस पर लिप ग्लौस न लगाएं, क्योंकि यह ग्लौस आसानी से मिट जाता है (विकल्प के तौर पर आप ज्यादा देर तक टिका रहने वाला शीयर ग्लौस लगा सकती हैं). अगर लिपस्टिक न लगाती हों तो बैग में अच्छे ब्रैंड का लिप बाम जरूर रखें. इसे दिन में 2-3 बार लगाएं, क्योंकि फटे होंठ लुक खराब करते हैं. इसलिए लिप बाम लगा कर होंठों को मुलायम बनाएं. लिपस्टिक को लौंग लास्ट करने के लिए अपने होंठों पर पहले लूज पाउडर का एक हलका सा कोट लगा लें. अब कौटन बौल से ऐक्स्ट्रा पाउडर झाड़ कर साफ कर लें. यह आप की लिपस्टिक के लिए एक परफैक्ट बेस का काम करता है. अब लिप लाइन पर हलके रंग का लिप लाइनर प्रयोग कर लें. अगर आप के होंठ पतले आकार के हैं, तो लिप लाइन के बाहर की ओर लाइनर का प्रयोग करें. यदि आप अपने होंठ पतले दिखाना चाहती हैं, तो होंठों के अंदर लिप लाइनर का इस्तेमाल करें. लिपस्टिक लगाने के बाद एक हलका सा लूज पाउडर का कोट एक बार फिर लगा लें. इस से आप के होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा देर तक लगी रहेगी.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मौनसून में बेसन से रहेगी खूबसूरती बरकरार

5. सही फाउंडेशन है जरूरी

उमस के मौसम में मेकअप के पसीने के साथ बहने की संभावना के चलते लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन के बजाय औयलफ्री मौइश्चराइजर का हलका कोट लगाया जा सकता है. टचअप के लिए हलका कौंपैक्ट पाउडर लगा सकती हैं. फाउंडेशन की जगह टिंटेड मौइश्चराइजर का भी प्रयाग किया जा सकता है.

मौनसून के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप का ब्लश सौम्य पर परिधान पर सूट करता होना चाहिए. बेहतर होगा इस दौरान शिमरी ब्लश यूज में न लाएं, क्योंकि यह चिपचिपा लुक देता है, साथ में पानी के कौंटैक्ट में आने पर बहने भी लगता है. पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप थोड़ा और कलर व उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर पाउडर ब्लश लगाएं ताकि यह गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, जो आप के चेहरे पर चमक व कलर लाने के साथसाथ खूबसूरती भी बढ़ाता है.

6. हेयर सीरम है मौनसून में जरूरी

मौनसून में चेहरे के बाद बालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, क्योंकि इस मौसम में ज्यादा भीगने और उमस के कारण स्कैप्ल में नमी रहती है. इस वजह से बाल भी ज्यादा टूटते हैं और मौइश्चर के चलते बाल चमक खो कर बेजान से लगने लगते हैं. इसलिए उनमें सीरम का इस्तेमाल करें और फिर बालों को उलझने से रोकने के लिए उन का जूड़ा या चोटी बना लें.

7. मिस्टी स्प्रे का करें इस्तेमाल

अपने फेस को ग्लोइंग और फ्रैश दिखाने के लिए मिस्टी स्प्रे का इस्तेमाल कम से कम 12 से 15 इंच की दूरी से करें. स्प्रे करने के बाद 6-7 सैकंड सैटल होने दें.

ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें लिपस्टिक और आईशैडो

भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें