ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या

खूबसूरत दिखना न सिर्फ खुशी देता है, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ा कर आप को दुनिया का सामना करना भी सिखाता है. मगर आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, खानपान की गलत आदतों, बढ़ते तनाव आदि की वजह से त्वचा सब से ज्यादा प्रभावित होती है. यही नहीं देर रात तक जागने और जीवनशैली से जुड़ी दूसरी कई गलत आदतें भी त्वचा को बेजान बनाने के साथसाथ मुंहासों का भी शिकार बना देती हैं. आइए, जानें कुछ आदतों के बारे में जो मुंहासों की वजह बनती हैं.

1. बार-बार चेहरे को छूना:

हमारे हाथ दिनभर में हजारों बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं. जरूरी नहीं कि हम हाथों को बारबार धोएं. ऐसे में जाने-अनजाने कई दफा अपने गंदे हाथों से चेहरे को छूते रहते हैं. इस तरह हम चेहरे की त्वचा तक बैक्टीरिया, धूल और गंदगी पहुंचाने का काम करते हैं, जो मुंहासों का कारण बनता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं हेयर स्ट्रेटनर के 9 साइड इफैक्ट्स

2. गलत तरीके से स्क्रब करना:

आप सोचती हैं कि चेहरे पर बार-बार स्क्रब कर या त्वचा को तौलिए से पोंछ कर आप अपने रोमछिद्रों को गहराई से साफ कर रही हैं. मगर वास्तविकता कुछ और ही होती है. ऐसा कर के आप त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. कोमलता से सप्ताह में 1 बार स्क्रब करना पर्याप्त है.

3. गंदे मेकअप ब्रश का प्रयोग:

कई दफा आलस के चलते हम अपने मेकअप ब्रश को बिना धोए उस का बार-बार इस्तेमाल करते हैं. हमें लगता है कि इस का प्रयोेग हमारे सिवा कोई और तो कर नहीं रहा है. मगर यह एक बड़ी भूल है. ब्रश में जमी धूल और बचा रह गया मेकअप उस के रेशों में फंस जाता है और दोबारा प्रयोग करने पर यह मुंहासों और त्वचा संक्रमण की वजह बनता है.

4. एक्सरसाइज के बाद स्नान न करना:

ऐक्सरसाइज करने पर शरीर से पसीना निकलता है. बाहरी प्रदूषण, धूलमिट्टी पसीने के साथ मिल कर मुंहासे पैदा करते हैं. अत: वर्कआउट के बाद नहाएं जरूर.

ये भी पढ़ें-चेहरे की चमक को रखना है बरकरार तो फौलो करें ये 5 टिप्स

5. पूरी नींद न लेना:

पर्याप्त नींद न लेने से शारीरिक और मानसिक स्ट्रैस लैवल बढ़ जाता है. इस का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है. इसलिए स्वस्थ त्वचा और मुंहासों से छुटकारा चाहिए तो पूरी नींद लेना न भूलें.

6. मुंहासों को दबाना या नोचना:

मुंहासों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस से त्वचा में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस की वजह से मुंहासे चेहरे पर गहरे दागधब्बे भी छोड़ जाते हैं.

7. सन ऐक्स्पोजर:

तेज धूप में ज्यादा समय तक रहने से भी मुंहासों की समस्या होती है. तेज धूप न सिर्फ टैनिंग की समस्या पैदा करती है, बल्कि इस से स्किन भी ज्यादा ड्राई हो जाती है. इस से त्वचा में औयल बढ़ता है और मुंहासे ज्यादा होने लगते हैं. अत: तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे को हमेशा कवर कर लें या फिर सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.

ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड में स्किन की देखभाल करना है जरुरी 

8. तनावग्रस्त रहना:

जिन्हें मुंहासों की समस्या हो उन के लिए तनाव लेना हानिकारक साबित हो सकता है, क्योंकि तनाव से मुंहासे और ज्यादा बढ़ते हैं. तनाव से बचने के लिए हर स्थिति में प्रसन्न रहना सीखना होगा. आप जितना ज्यादा खुश रहेंगी उतनी ही ज्यादा मुंहासों से दूर रहेंगी.

9. गलत खानपान:

मुंहासों की एक वजह खानपान की गलत आदत भी है. मुंहासों से बचने के लिए पौष्टिक भोजन करें. जंक फूड से बचें. फाइबरयुक्त आहार लें. वसायुक्त और तैलीय भोजन से परहेज करें. इमली, आलू, मिर्च, बैगन, कच्चा प्याज, मूली, कौफी, चाय आदि का सेवन कम से कम करें. शराब न पीएं, ग्रीन टी का सेवन करें. हर्बल फेस वाश का प्रयोग करें.

10. कम पानी पीना:

दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. इस से डाइजैस्टिव सिस्टम सही रहता है, जिस से त्वचा चमकदार और बेदाग बनी रहती है. हरी सब्जियां ज्यादा लें.

मैं 17 वर्षीय छात्रा हूं. मैं अपने चेहरे पर हो रहे मुंहासों की वजह से बहुत परेशान हूं. मुझे इन से छुटकारा पाने का कोई घरेलू उपाय बताएं.

सवाल
मैं 17 वर्षीय छात्रा हूं. मैं अपने चेहरे पर हो रहे मुंहासों की वजह से बहुत परेशान हूं. मुझे इन से छुटकारा पाने का कोई घरेलू उपाय बताएं?

जवाब
आप अपनी डाइट से चीनी, कार्बोहाइड्रेट युक्त भोज्यपदार्र्थ व औयली फूड कम कर दें. इस के अलावा नीम व तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल कर के ठंडा होने पर अपने चेहरे को उस से धोएं. नीम व तुलसी के पत्ते चेहरे के लिए ऐंटीसैप्टिक का काम करेंगे. ये मुंहासों को होने से रोकेंगे. इस के अतिरिक्त आप चेहरा धोने के लिए औयल फ्री फेसवाश का प्रयोग करें. साथ ही चेहरे पर मुलतानी मिट्टी का फेसपैक भी लगाएं. ये सभी उपाय मुंहासों को कम करेंगे.

ये भी पढ़ें…

अब पीठ के मुंहासो से मिलेगा छुटकारा

पिंपल और मुंहासे चेहरे के साथ ही कई बार हमारे सीने, गले तथा पीठ पर भी अपनी जगह बना लेते हैं. इनके होने के पीछे का कारण हार्मोन है, जो ज्‍यादा सीबम पैदा करते हैं और पिंपल बनाते हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी पीठ बिल्‍कुल साफ और बेदाग दिखे, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं इससे छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा. इनकी मदद से आप पीठ पर होने वाले मुंहासे से ना सिर्फ छुटकारा पा सकेंगी बल्कि सुंदर व बेदाग पीठ भी पा सकेंगी.

हल्‍दी

तीन चम्‍मच हल्‍दी और पानी मिला कर गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करके रात में उसे पीठ पर लगाएं. सुबह गरम पानी और मेडिकेटेड सोप से नहाएं. इसको दो हफ्ते लगातार करें, असर जरुर होगा.

ऐलो वेरा

नहाने के बाद ऐलो वेरा को अपनी पीठ पर लगाएं. इससे पीठ पर पड़े चकत्‍ते, दाग-धब्‍बे और मुंहासों की वजह से पड़ी सूजन दूर हो जाएगी.

मुल्‍तानी मिट्टी पैक

पेस्‍ट तैयार करें, जिसमें एक चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी, गुलाब जल और एक चम्‍मच चंदन पाउडर मिला हो. इस पेस्‍ट को अपनी पूरी पीठ पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से नहा लें. गर्मी के मौसम में इस पैक को हर दूसरे दिन में प्रयोग करना चाहिये.

लेवेंडर तेल

पिंपल से राहत पाने के लिए हर दूसरे दिन अपनी पीठ की मालिश, लेवेंडर के तेल से करें. यह एक प्राकृति एंटीसेप्‍टिक है, जो कोशिकाओं को साफ करता है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा, गुलाब जल, शहद को मिला कर एक पेस्‍ट तैयार करें. इस पेस्‍ट को लूफा पर रखें और फिर उससे अपनी पीठ को स्‍क्रब हल्‍के से स्‍क्रब करें और गरम पानी से धो लें. अगले छे घंटे तक पीठ पर साबुन का प्रयोग बिल्‍कुल न करें. इस विधि को अगले 10-12 दिनों तक रोजाना आजमाएं.

टी ट्री औयल

पिंपल वाली त्‍वचा पर टी ट्री औयल लगाएं, क्‍योंकि यह एक्‍ने के बैक्‍टीरिया को और भी ज्‍यादा फैलने से रोकता है.

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें