Valentine’s Day 2024: वैलेंटाइन वीक में गुलाब स्क्रब से अपने होठों को बनाएं सॉफ्ट और पिंक

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और मोहब्बत के इस वीक में गुलाबों का महत्व बढ़ना लाजमी है. इस समय हवाओं में प्यार और गुलाब दोनों की खुशबू महक रही है. ऐसे में आपकी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए अगर आप रोज स्क्रब का उपयोग करेंगे तो जाहिर है आपको शानदार रिजल्ट मिलेंगे. अगर आप भी चाहती हैं कि आपके होंठ भी गुलाब की पंखुड़ियों जैसे गुलाबी, कोमल और चिकने हो जाएं तो गुलाब स्क्रब आपके लिए बेस्ट है. यह आपके होठों को बखूबी एक्सफोलिएट और माॅइस्चराइज करता है. खास बात ये है कि इसे घर पर मिनटों में तैयार किया जा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं इस आसान से स्क्रब को बनाने की विधि.

सामग्री

गुलाब की सूखी पंखुड़ियां – 1 टेबलस्पून
दानेदार चीनी – 1 टेबलस्पून
नारियल या बादाम का तेल – 1 टेबलस्पून
शहद – 1 टीस्पून

नोट: अगर आप होठों को एक्सफोलिएट करना चाहती हैं तो चीनी की जगह ब्राउन शुगर का उपयोग भी किया जा सकता है. वहीं नारियल या बादाम के तेल की जगह आप ऑलिव ऑयल या जोजोबा ऑयल भी उपयोग कर सकते हैं.

ऐसे बनाएं गुलाब स्क्रब

सबसे पहले आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को अच्छे से ग्राइंड करके इसका बारीक पाउडर बना लें. आप चाहें तो बाजार से भी गुलाब का पाउडर खरीद सकती हैं. अब इन पंखुड़ियों को एक बाउल में डालें और उसमें दानेदार चीनी, नारियल या बादाम का तेल और शहद मिलाएं. शहद से आपके होठ मॉइश्चराइज रहेंगे. पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाएं. इसे तब तक मिलाएं जब तक चीनी इसमें मिल जाए. तैयार है आपका रोज लिप स्क्रब.

ऐसे करें इसे अप्लाई

इस स्क्रब को यूज करना काफी आसान है. सबसे पहले आप अपनी जरूरत के अनुसार स्क्रब को अंगुलियों में लें और होठों पर इसे हल्के हाथ से स्क्रब करें. स्क्रब हमेशा सर्कुलर मोशन में करें. इससे आपके होठों की डैड स्किन हट जाएगी. करीब 1 से 2 मिनट स्क्रब करने के बाद आप लिप्स को गुनगुने पानी से वॉश कर लें. इससे आपके होठ एक्सफोलिएट होंगे. अब मुलायम टॉवल से होठों को थपथपाकर सुखाएं. अपनी पसंद का कोई भी मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. बचे हुए स्क्रब को आप किसी भी एयरटाइट कंटेनर में रखें. यह कई हफ्तों तक खराब नहीं होता. वीक में दो बार आप इस स्क्रब को यूज कर सकती हैं.

गुलाब इसलिए है होठों के लिए फायदेमंद

गुलाब की पंखुड़ियां विटामिन ए और सी से भरपूर होती हैं. यह होठों को मुलायम और चमकदार बनाती हैं. गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो होठों को नुकसान से बचाते हैं और उन्हें स्वस्थ रखते हैं. गुलाब में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो होठों की सूजन और जलन को कम करते हैं. गुलाब में प्राकृतिक तेल होते हैं जो होठों को मॉइस्चराइज करते हैं और उन्हें रूखे और फटे होने से बचाते हैं.

मेरे लिप्स पर व्हाइट स्पौट्स हो रहे हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरे लिप्स पर व्हाइट स्पौट्स हो रहे हैं. कैसे ठीक कर सकते हैं इन्हें?

जवाब-

नीबू, संतरे जैसे खट्टे फलों के जूस को पानी के साथ मिक्स कर के होंठों पर लगाने से धब्बों को कम करने में मदद मिलती है. इस जूस को आप कौटन की मदद से धब्बों पर लगा सकती हैं. इस आसान घरेलू उपचार के उपयोग से कुछ ही दिनों में धब्बे गायब होने लगते हैं. अपने आहार में लहसुन के सेवन को बढ़ाने से आप को सफेद धब्बों को कम करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 

सर्दियों में आमतौर पर होंठों की नमी खत्म हो जाती है जिस से होंठ खिंचेखिंचे से लगते हैं. कई बार तो होंठ इतने ड्राई हो जाते हैं कि उन की ऊपर त्वचा निकलने के कारण उन में दर्द होने लगता है. ऐसे में होंठों की मुसकान तो गायब होती है साथ ही इस का हमारी सुंदरता पर भी असर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि होंठों की प्रोपर केयर हो और वो तभी संभव है जब आप स्ट्रोबैरी एैक्सट्रैक्ट वाले लिप बाम का उपयोग करें.

यहां तक कि स्ट्रोबैरी एैक्सट्रैक्ट के फायदों को देखते हुए आजकल बाजार में इस से बने प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज उपलब्ध हैं, जिन का उपयोग कर आप अपने होंठों को ड्राई होने से बचा पाएंगे.

हिमालया स्ट्रोबैरी शाइन लिप केयर

– इस का मौइश्चर फार्मूला आप के होंठों को सौफ्ट रखने का काम करता है.

– नमी प्रदान करने के साथसाथ यह लिप्स के लिए नैचुरल ग्लोस का भी काम करता है. हिमालया स्ट्रोबैरी शाइन लिप बाम में किसी तरह के प्रिजर्वेटिव, सिलिकौंस या मिनरल औयल्स का प्रयोग नहीं किया जाता. इस में 100% प्राकृतिक रंग का इस्तेमाल है.

काले और रूखे होंठों से हैं परेशान तो पिंक लिप्स के लिए करें ये काम

गरमी के मौसम में रूखे और काले होंठों की समस्या करीब करीब हर महिला को होती है. कुछ के लिए तो लिपबाम साथ रखना उतना ही जरूरी होता है जितना कि बटुआ. क्योंकि होंठों पर तेल की ग्रंथियां नहीं होतीं और न ही इन पर पर्यावरण से सुरक्षा देने के लिए बाल होते हैं. यही वजह है कि होंठ जल्दी रूखे हो जाते हैं और धूप की वजह से काले पड़ जाते हैं.

ऐसे में गरमी के मौसम में अपने होंठों को देखभाल के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स:

  1. होंठों की नमी

त्वचा के लिए सब से ज्यादा जरूरी होता है उसे पर्याप्त नमी प्रदान करना. त्वचा और होंठों में पर्याप्त नमी बरकरार रखने के लिए हर मौसम में शरीर को पानी की जरूरत होती है. खासकर गरमियों में इसलिए इस मौसम में पानी पीएं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं हेयर स्ट्रेटनर के 9 साइड इफैक्ट्स

2. जीभ पर रखें काबू

होंठों पर बार बार जीभ फिराने से होंठ रूखे हो जाते हैं या इन की त्वचा खिंचने लगती है. तब होंठों को मुलायम और नम बनाए रखने के लिए मौइश्चर की जरूरत होती है. इसलिए होंठों पर जीभ फिराने की आदत छोड़ दें.

3. आहार में विटामिन बी शामिल करें

विटामिन बी पर्याप्त मात्रा में न लेने से न सिर्फ आप का पाचनतंत्र प्रभावित होता है, बल्कि इस से आप के होंठों की सेहत भी प्रभावित होती है. होंठों के किनारे और मुंह के कोने सूख कर फट जाते हैं. विटामिन बी की कमी से मुंह में अल्सर भी हो जाता है. ऐसे में सर्दी में होंठों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी लें.

4. धूम्रपान न करें

धूम्रपान से होंठ काले और रूखे हो जाते हैं, इसलिए होंठों की पिंक रंगत के लिए तुरंत धूम्रपान छोड़ दें. सिगरेट पीने वालों के होंठ काले रहते हैं.

पिंक लिप्स के लिए घरेलू नुस्खे…
1. लिप मास्क
शहद और नीबू की कुछ बूंदें मिला कर नियमित रूप से होंठों पर लगाएं. इस से होंठों की रंगत ठीक होगी और वे मुलायम भी रहेंगे. तेल भी होंठों के लिए अच्छा होता है. आप औलिव औयल, सरसों का तेल या लौंग का तेल होंठों पर लगा सकती हैं. इस से होंठ मुलायम और चमकदार रहेंगे. कैस्टर औयल भी होंठों के लिए बेहतरीन है. यह होंठों को फटने अथवा रंगत खराब होने से बचाता है.
2. होंठों के लिए कौस्मैटिक प्रौसिजर

जिन के होंठ पतले हैं और वे उन में उभार चाहती हैं, उन के लिए डर्मल फिलर जुवेडर्म बेहतरीन और प्रभावी विकल्प है. जब यह होंठों पर लगाया जाता है, तब ह्यालुरोनिक ऐसिड बेस्ड फिलर होंठों को उभार देता है. हाइडोफिलिक जैल भी होंठों में नमी का ठहराव बढ़ाता है और रूखे व फटे होंठों को नमी प्रदान करता है. इस का असर 6 से 9 महीने तक बरकरार रहता है.

3. यूवी किरणों से सुरक्षा

सूर्य की यूवी किरणों के संपर्क में आने से होंठों की रंगत फीकी हो जाती है. ऐसे में त्वचा की तरह होंठों को भी यूवी किरणों से सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. होंठों को रूखा और काला होने से बचाने के लिए ऐसे बाम या जैल का इस्तेमाल करें, जो सूर्य की यूवी किरणों से सुरक्षा देता हो.

ये भी पढें- 5 टिप्स: जानिए कब और कितनी बार धोएं बाल

4. गरमियों के लिए उपयुक्त लिपस्टिक

अगर आप लिपस्टिक लगाती हैं तो ऐसी लिपस्टिक खरीदें जिस में अच्छी मात्रा में मौइश्चराइजर भी हो. लिपस्टिक लगा कर कभी सोए नहीं. सोने से पहले इसे जरूर हटा लें और कोई अच्छा मौइश्चराइजिंग लिपबाम लगाएं. ऐसा बाम न लगाएं जिस में ग्लिसरीन, अल्कोहल, कैमिकल वाले तत्त्व अथवा रैटिनोल हो.

5. होंठों को भी चाहिए स्क्रबिंग

 

होंठों की रंगत सुधारें….

होंठों को काला होने से बचाना चाहती हैं, तो नीबू का इस्तेमाल करें. नीबू में प्राकृतिक ब्लीच होती है, जिस से होंठों के धब्बे आसानी से हलके हो जाते हैं.

होंठों को गुलाबी रंगत देने, उन्हें ठंडा रखने, मौइश्चराइज करने और ऐक्सफोलिएट करने के लिए चुकंदर और गुलाबजल का इस्तेमाल करें.

आप गुलाबजल की कुछ बूंदें शहद में मिला कर भी होंठों पर लगा सकती हैं. अपने होंठों को पोषण और नमी देने के लिए आप इन की औलिव औयल से मसाज भी कर सकती हैं.

होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए अनार के रस की कुछ बूंदों को होंठों पर मसलें. अनार के रस में पानी और क्रीम मिला कर होंठों पर लगाएं.

-डा. इंदु बलानी

डर्मेटोलौजिस्ट, दिल्ली 

8 टिप्स: गरमी में ऐसे पाएं पिंक लिप्स

पिंक लिप्स किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते है, लेकिन अगर किसी कारण आपके लिप्स का कलर काला पड़ जाए, तो लिपस्टिक लगाना जरुरी होता है. अगर आप लिपस्टिक के शौक़ीन नहीं है, तो ये आपकी प्रौब्लम बन जाती है. नैचुरल लुक में आप कैसे रहे?

इस बारें में हिमालया ड्रग की रिसर्च साइंटिस्ट निवृति श्वेता कहती है कि असल में स्किन पर धूप, डिहाइड्रेशन और गरमी का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव से सनस्क्रीन बहुत हद तक स्किन की रक्षा कर पाती है, लेकिन लिप्स की सौफ्ट स्किन के लिए कुछ ख़ास नहीं मिलता और धूप से लिप्स को बचाने की जानकारी भी बहुत कम महिलाओं को होती है. दरअसल स्किन में मेलानिन होता है. इसका रंग इसी पिगमेंट के कारण होता है. ये पिगमेंट न केवल धूप को सोखती है, बल्कि सोखी गयी यूवी किरणों को बिखेर भी सकती है. स्किन की तुलना में लिप्स में मेलानोसाइट्स की काफी कम मात्रा होती है. यही सेल मेलानिन पिगमेंट उत्पन्न करते है. मेलानिन जितना कम होगा, धूप से सुरक्षा उतनी ही कम होगी. इसलिए लिप्स पर टैनिंग, सनबर्न जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाया करती है. स्किन से अधिक लिप्स का ध्यान रखना जरुरी है. धूप से बचाव के कुछ तरीके ये हैं…

  1. 30 एसपी एफ वाले लिप बाम करें इस्तेमाल

लिप्स की स्किन बौडी की स्किन से काफी पतली होती है, इसलिए इसे हमेशा धूप से बचाए रखने की जरुरत होती है, लिपस्टिक या लिपग्लौस लगाने से धूप से सुरक्षा नहीं होती, 30 एसपी एफ वाले लिप बाम लगायें.

ये भी पढ़ें- आईलैशेज एक्सटैंशन ट्रेंड में न करें ये गलतियां

  1. लिप्स को हाइड्रेटेड रखने की होती है जरुरत

स्किन को नम रखने वाला नेचुरल औयल सीबम हमारे लिप्स पर नहीं होता, इसलिए इसे बाहर से नमी देकर हाइड्रेटेड रखने जरुरत होती है, इसलिए गरमी में सन प्रोटेक्टेड लिप बाम अपने साथ में रखे,

  1. हर दो घंटे बाद लिप बाम का करें इस्तेमाल

लिप्स को कभी चाटें या छुए नहीं, क्योंकि ऐसा करने से मुंह के लार वाष्प होकर होठों को और अधिक सुखा देती है, हर दो घंटे बाद बिना भूले लिप बाम का प्रयोग करें,

  1. सोने से पहले हटाएं मेकअप

सोने से पहले होठों के मेकअप हटा दें और नमी युक्त लिप बाम का प्रयोग करें, इसके बावजूद भी अगर आपके लिप्स काले पड़ रहे हो तो तुरंत डौक्टर की सलाह लें.

इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी है जिसके द्वारा लिप्स को गुलाबी रखा जा सकता है.

  1. होठों पर लगाएं नींबू

नीबू में ब्लीचिंग गुण होता है, इसके कुछ बूंदों को होठों पर लगाकर सो सकती है, इससे कुछ दिनों बाद कालापन दूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: मौनसून में सही मेकअप से स्किन बनेगी ब्यूटीफुल

  1. गुलाब जल है बेस्ट

गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर लिप्स पर लगाने से फायदा मिलता है,

  1. औलिव औयल का करें इस्तेमाल

औलिव औयल की कुछ बूंदों को लेकर लिप्स पर हलकी मालिश करने से लिप्स का काला रंग हल्का हो सकता है,

  1. नेचुरल पिंक लिप्स के लिए चुकंदर है परफेक्ट

चुकंदर में नैचुरल ब्लीचिंग होता है,इसका नैचुरल रंग लिप्स को गुलाबी भी बनाता है, चुकंदर का रस रात में लगाकर सो सकती है, इससे लिप्स गुलाबी रह सकते है.

ये भी पढ़ें- हेयरस्टाइल ट्राय करने के लिए ये 4 टिप्स से बाल रहेंगे हेल्दी

Edited by Rosy

नौतपा: धूप में इन 8 तरीकों से रखें अपने लिप्स का ख्याल

गरमी में हम जितना ख्याल स्किन का रखते हैं उतना हम अपने ब्यूटीफुल नही रख पाते. वहीं नौतपा में चलती लू और गरम हवाओं से लिप्स को भी नुकसान होता है. लिप्स ड्राई के साथ-साथ फट जाते हैं. जिससे हमारा फेस अच्छा नही लगता. डेली लाइफस्टाइल की वजह से भी हम लिप्स की केयर नही कर पाते. वहीं कुछ लोगों के लिए तो लिपबाम साथ रखना उतना ही जरूरी होता जाता है जितना कि पर्स रखना. क्योंकि लिप्स का मौइश्चर या औयल तेल की ग्रंथियां नहीं होतीं और न ही पौल्यूशन से बचाने के लिए बाल होते हैं. यही वजह है कि लिप्स जल्दी ड्राई हो जाते हैं और फटने लगते हैं. ऐसे में इस नौतपा यानी सबसे ज्यादा गरमी के नौ दिन में कैसे लिप्स की केयर करें इसके बारे में कुछ टिप्स आपको बताएंगे…

1. लिप्स पर मौइश्चर के लिए पानी है जरूरी

स्किन के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी होता है जो लिप्स को पर्याप्त नमी प्रदान करना. स्किन और लिप्स में पर्याप्त नमी बरकरार रखने के लिए हर मौसम में बौडी को पानी की जरूरत होती है. इसलिए हो सके तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.

ये भी पढ़ें- नौतपा: गरमी में ऐसे करे अपनी स्किन की सुरक्षा

2. लिप्स पर जीभ लगाने की आदत को भूलने की करें कोशिश

लिप्स पर बार-बार जीभ फिराने से लिप्स ड्राई हो जाते हैं या लिप्स की स्किन खिंचने लगती है. तब लिप्स को मुलायम और नम बनाए रखने के लिए मौइश्चर की जरूरत होती है. इसलिए कोशिश करें कि लिप्स पर जीभ फिराने की आदत छोड़ दें.

3. खाने में विटामिन बी शामिल करें

विटामिन बी पर्याप्त मात्रा में न लेने से न सिर्फ आप का पाचनतंत्र सही रहता है, बल्कि इससे आपके लिप्स की सेहत भी प्रभावित होती है. लिप्स के किनारे और मुंह के कोने ड्राई होकर फट जाते हैं. विटामिन बी की कमी से मुंह में अल्सर भी हो जाता है. ऐसे में लिप्स को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी लें.

4. धूम्रपान से रहें दूर

धूम्रपान से लिप्स काले और ड्राई हो जाते हैं, इसलिए पिंक लिप्स के लिए तुरंत धूम्रपान छोड़ दें. सिगरेट पीने वालों के लिप्स काले रहते हैं.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

5. होममेड टिप्स का करें इस्तेमाल

शहद और नीबू की कुछ बूंदें मिला कर नियमित रूप से लिप्स पर लगाएं. इससे लिप्स की रंगत ठीक होगी और वे मुलायम भी रहेंगे. तेल भी लिप्स के लिए अच्छा होता है. आप औलिव औयल, सरसों का तेल या लौंग का तेल लिप्स पर लगा सकती हैं. इस से होंठ मुलायम और चमकदार रहेंगे. कैस्टर औयल भी लिप्स के लिए बेहतरीन है. यह लिप्स को फटने अथवा रंगत खराब होने से बचाता है.

6. यूवी किरणों से करें सुरक्षा

गरमी के दिनों में हम अधिकतर वक्त घर में बिताना चाहती हैं लेकिन औफिस और डेली लाइफस्टाइल के कारण आपको बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे स्किन की तरह लिप्स को भी यूवी किरणों से सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. लिप्स को ड्राई और काला होने से बचाने के लिए लिप बाम या जैल का इस्तेमाल करें, जो सूर्य की यूवी किरणों से सुरक्षा देता हो.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

7. लिप्स को भी चाहिए स्क्रबिंग

पिंक लिप्स के लिए उन पर नियमित रूप से स्क्रब लगाने की जरूरत होती है. लिप्स को स्क्रब करने के लिए आप औलिव औयल और शुगर पाउडर का मिक्सचर इस्तेमाल कर सकती हैं.

8. लिप्स की रंगत सुधारें

लिप्स को काला होने से बचाना चाहती हैं, तो नीबू का इस्तेमाल करें. नीबू में नेचुरल ब्लीच होती है, जिससे लिप्स के धब्बे आसानी से हल्के हो जाते हैं. लिप्स को पिंक कलर देने, उन्हें ठंडा रखने, मौइश्चराइज करने और ऐक्सफोलिएट करने के लिए चुकंदर और गुलाबजल का इस्तेमाल करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें