सलमान से लेकर सैफ अली खान तक, जानें बौलीवुड के भाइयों की कहानी

ये सही है कि फिल्मी कलाकार हो या आम इंसान सबके मन में अपनी बहन को लेकर अलग जज्बात है, जो मजेदार होने के साथ-साथ उनकी संबंधों की गहराई को भी बताते है, आइये जाने ऐसे ही कलाकारों के कही हुई कुछ खट्टी मीठी बातें उनके अपनों के नाम,

सलमान खान

मैं कही भी रहूं, रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से राखी बंधवाने अवश्य आता हूं, मेरी बहने घर से गयी नहीं है, वे आसपास ही रहती है और इस दिन को उनके लिए देना मेरे लिए भी जरुरी है. भाई बहन का ये त्यौहार सबके लिए खुशियों का है और मैं इस ख़ुशी को उनके साथ मनाना चाहता हूं और उन्हें एक प्यारा सा तोहफा देना भी पसंद करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Happy Rakhi to the bestest brother in the whole wide world. We missed you today ? love you @beingsalmankhan

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सैफ अली खान

मैं सोहा से हर साल राखी बंधवाना पसंद करता हूं, पर मैं इसे सादगी के साथ कर उसे एक अच्छी भेंट देता हूं. सोहा छोटी होकर भी बहुत समझदार है और आज मैं खुश हूं कि उसने आज मेहनत कर अपनी मंजिल पायी है. बचपन से ही वह बहुत सुलझी हुई है और अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह समझती है.

 

View this post on Instagram

 

Happy rakhee boys and girls #rakshabandhan ❤️❤️be good to one another !

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

तुषार कपूर

मेरी बहन एकता ने बचपन से मुझे हर बात में सहयोग दिया है. बहन का फ़र्ज़ उसने हमेशा निभाया है. फ़िल्मी कैरियर हो या पर्सनल, उसने हमेशा मुझे सही सलाह दी है. जब मैंने सरोगेसी से लक्ष्य को पाया, तो मुझसे अधिक खुशी उसे मिली है. वह अपने बेटे से अधिक मेरे बेटे को प्यार करती है. रक्षाबंधन को सब मिलकर साथ मनाते है और मुझे ख़ुशी है कि मुझे एकता जैसी बहन मिली है.

 

View this post on Instagram

 

#threescompany #famjam #glamazonshot #ishaanandwedding

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

हर्षवर्धन कपूर

मुझे बचपन में हमेशा इस बात से चिढ़ रहती थी कि मेरी बड़ी बहन सोनम कपूर को मेरे पिता अधिक प्यार करते है. उसकी बातों को अधिक महत्व देते है. उसका एक अलग कमरा होता था, जबकि मैं और रिया एक ही कमरे में रहते थे. मुझे इस गुस्से को दिखाने के लिए कुछ न कुछ करने की इच्छा होती थी. ऐसे में मैंने एक बार रक्षाबंधन के दिन उसकी एक कार्टून बनाकर बाथरूम में लटका दिया था, जिससे मुझे डांट तो पड़ी थी, पर अब खुद पर ही हंसी आती है. वैसे मैं इस दिन को आज भी मनाना पसंद करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Siblings! #sonamkapoor #harshwardhankapoor

A post shared by BollywoodReels (@bollywood_reels) on

अभिषेक बच्चन

मेरी बहन श्वेता हमेशा से मेरा बहुत ख्याल रखती है,क्योंकि वह मुझे थोड़ी बड़ी है. मुझे याद आता है कि जब मैं स्कूल में था, तो एक लड़का मुझे हमेशा मारता था, मैंने बहन से शिकायत की. एक दिन श्वेता स्कूल के बाद उस लड़के को पकड़ी और बहुत डांट लगाई. बड़ी बहन को देखकर वह डर गया और मुझे कभी भी नहीं मारा. आज भी वह मेरा बहुत ख्याल रखती है.

 

View this post on Instagram

 

Memories…. @bachchan @shwetabachchan . . . . #abhishekbachchan #shwetabachchannanda

A post shared by AbhiAsh_IndoFc (@abhiash_indofc) on

भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं रियल लाइफ के ये 4 कपल

अभिनय एक कला है. कलाकारों को भी अभिनय के चक्कर में क्या-क्या करना पड़ता है. आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो पर्दे पर भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह कपल हैं.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़

दीपिका और शोएब ने सीरियल ससुराल सिमर का में एक दूसरे के जोड़ीदार का किरदार निभाया. इन दोनों ने नच बलिए में भी भाग लिया था. यह दोनों सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Mr. & Mrs. Ibrahim ❤️

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

रोहन मेहरा और कांची सिंह

 

View this post on Instagram

 

Live every moment, Laugh every day, Love beyond words ? Superbly captured candidness by @lostboyjourney ?

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

यह दोनों आजकल छोटे पर्दे की जान बने हुए हैं. हम आपको बता दें कि इन दोनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी.

रिंकु धवन और किरण करमारकर

‘धारावाहिक कहानी घर घर की’ में रिंकु और किरण ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक में किरण अहम भूमिका निभाते नजर आएं, वहीं उनकी बहन का किरदार छाया को रिंकु ने निभाया. इस धारावाहिक में एक साथ काम करने के बाद दोनों ने 2001 में शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

अविनाश सचदेव और शलमली देसाई

टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में शलमली ने अविनाश की भाभी का किरदार निभाया है, लेकिन रियल में यह दोनों ने एक दूजे को डेट करने के बाद शादी कर ली है.

भाई बहन के प्यार की डोर को और भी मजबूत बनाते हैं ये गाने

भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है रक्षाबंधन. एक ऐसा दिन जब भाई-बहन अपने सारे तकरार भूल प्यार के रंग में रंग जाते हैं. यही वह दिन है जिसका एक बहन को बेसब्री से इंतजार होता है. 2 दिन बाद ही है ये भाई-बहन का पावन त्योहार, रक्षाबंधन.

त्योहार हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और फिल्म हमारे समाज का आइना. इस आइने में हमें वह सब नजर आता है जो हमारे समाज में हमारे इर्द-गिर्द होता है. समाज को फिल्मों में दर्शाना उतना ही पुराना है जितना की बौलीवुड और फिल्म का इतिहास. शुरुआत से ही फिल्मों में प्यार-मोहब्बत, होली-दिवाली से लेकर हर तीज त्योहार को रूपहले पर्दे पर दिखाया गया है.

ऐसे में भाई-बहन के प्यर को फिल्मों में कैसे नहीं दिखाया जाता. बौलीवुड में ऐसे कई सदाबहार गाने हैं जो हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की जुबान पर आ ही जाते हैं. तो आइए इस रक्षाबंधन सुनते हैं बौलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों को.

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना..

रक्षाबंधन के सदाबहार गानों में ये गाना सबसे टाप पर है. फिल्म ‘छोटी बहन’ (1959) के इस गाने को सुनकर छोटी बहन और बड़े भैया के बीच का मिठास से भरा प्यारा रिश्ता हर कोई महसूस कर सकता है. यह गाना नंदा, बलराज साहनी और रहमान पर फिल्माया गया था. शंकर-जय किशन के कंपोज किए इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

फूलों का तारों का..

‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ फिल्म का यह प्यारा गाना किसे याद नहीं होगा. बहन को सबसे खास बताने वाले भाव से भरे इस गाने को सुनने के बाद, हर भाई को अपनी प्यारी बहन पर प्यार आ जाता है. आज भी यह गाना भाईयों और बहनों की पहली पसंद बना हुआ है. इस गाने को लता मंगेशकर और सुरों के सरताज किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है.

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..

सच ही तो है, बहन के प्रेम के बगैर तो राखी को कोई मोल ही नहीं. बहन राखी की डोर के रूप में भैया की कलाई पर अपना ढेर सार प्यार और शुभकामनाएं ही तो बांधती है. आज भी हर रक्षाबंधन ‘रेशम की डोरी’ फिल्म का यह गाना जरूर याद किया जाता है. धर्मेंद्र और सायरा बानो पर फिल्माए इस गीत को सुमन कल्याणपुर ने गाया है.

मेरे भईया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन..

भाई के प्रति बहन का प्यार, दुलार से भरा यह गाना सुनते ही मन में रक्षाबंधन के त्योहार की खुशी दौर जाती है.  ‘काजल’ फिल्म का यह गाना भाई-बहन के प्यार का मिसाल बन गया. मीना कुमारी पर इस गीत का फिल्मांकन किया गया था. आशा भोंसले ने इसे स्वर दिया है.

हम बहनों के लिए मेरे भैया..

पराई होती बहन की मासूम सी गुजारिश, किसका मन नहीं पिघलाती होगी भला. हम बहनों के लिए साल में एक दिन आने वाले पर्व पर हर साल, हर हाल में भाई को उपस्थि‍त रहने की भावों से भरी यह अरज, शायद भाई की आंखे नम करने के लिए काफी है. ‘अंजान’ फिल्म के इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

इसे समझो ना रेशम का तार भईया..

सच ही तो हैं इस गाने के शब्द. एख बहन के लिए राखी का मतलब सिर्फ एक धागा नहीं भाई के लिए प्यार होता है. ‘तिरंगा’ फिल्म का ये गाना भाई और बहन के बीच के प्यार को दर्शाता है.

इस रक्षाबंधन आप अपने भाई से तोहफा लेना ना भूलें और उन्हें तोहफें में ये गीत गा कर सुनाएं. निश्चित ही यह राखी आपके और आपके भाई के लिए यादगार बन जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें