अभिनय एक कला है. कलाकारों को भी अभिनय के चक्कर में क्या-क्या करना पड़ता है. आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो पर्दे पर भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह कपल हैं.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़

दीपिका और शोएब ने सीरियल ससुराल सिमर का में एक दूसरे के जोड़ीदार का किरदार निभाया. इन दोनों ने नच बलिए में भी भाग लिया था. यह दोनों सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Mr. & Mrs. Ibrahim ❤️

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

रोहन मेहरा और कांची सिंह

 

View this post on Instagram

 

Live every moment, Laugh every day, Love beyond words ? Superbly captured candidness by @lostboyjourney ?

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

यह दोनों आजकल छोटे पर्दे की जान बने हुए हैं. हम आपको बता दें कि इन दोनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी.

रिंकु धवन और किरण करमारकर

‘धारावाहिक कहानी घर घर की’ में रिंकु और किरण ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक में किरण अहम भूमिका निभाते नजर आएं, वहीं उनकी बहन का किरदार छाया को रिंकु ने निभाया. इस धारावाहिक में एक साथ काम करने के बाद दोनों ने 2001 में शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...