भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है रक्षाबंधन. एक ऐसा दिन जब भाई-बहन अपने सारे तकरार भूल प्यार के रंग में रंग जाते हैं. यही वह दिन है जिसका एक बहन को बेसब्री से इंतजार होता है. 2 दिन बाद ही है ये भाई-बहन का पावन त्योहार, रक्षाबंधन.

त्योहार हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और फिल्म हमारे समाज का आइना. इस आइने में हमें वह सब नजर आता है जो हमारे समाज में हमारे इर्द-गिर्द होता है. समाज को फिल्मों में दर्शाना उतना ही पुराना है जितना की बौलीवुड और फिल्म का इतिहास. शुरुआत से ही फिल्मों में प्यार-मोहब्बत, होली-दिवाली से लेकर हर तीज त्योहार को रूपहले पर्दे पर दिखाया गया है.

ऐसे में भाई-बहन के प्यर को फिल्मों में कैसे नहीं दिखाया जाता. बौलीवुड में ऐसे कई सदाबहार गाने हैं जो हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की जुबान पर आ ही जाते हैं. तो आइए इस रक्षाबंधन सुनते हैं बौलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों को.

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना..

रक्षाबंधन के सदाबहार गानों में ये गाना सबसे टाप पर है. फिल्म ‘छोटी बहन’ (1959) के इस गाने को सुनकर छोटी बहन और बड़े भैया के बीच का मिठास से भरा प्यारा रिश्ता हर कोई महसूस कर सकता है. यह गाना नंदा, बलराज साहनी और रहमान पर फिल्माया गया था. शंकर-जय किशन के कंपोज किए इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

फूलों का तारों का..

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...