कैंसर के इलाज के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी – सीमंतिनी रॉय

सीमंतिनी रॉय (कैंसर सरवाईवर, सिंगर)

अगर आपमें कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो पूरी कायनात भी आपका साथ देती है और आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति से गुजर कर अपनी मंजिल पा लेते है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, त्रिपुरा के अगरतला की कैंसर सरवाईवर, सिंगर, सेलेब्रिटी एंकर, सिविल इंजिनियर, और एक 8 साल के बेटी की माँ सीमंतिनी रॉय, जो अब अपने पति के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है. स्वभाव से विनम्र सीमंतिनी केवल एक गायिका ही नहीं, बल्कि वह पूर्व मिस ईस्ट इंडिया, मिस फोटोजेनिक, मिस त्रिपुरा की ख़िताब भी जीत चुकी है. वह त्रिपुरा आल इंडिया रेडियो की चाइल्ड आर्टिस्ट भी रह चुकी है. उन्होंने 100 से अधिक जगहों पर अपने परफोर्मेंस दिये है और बांग्ला संगीत को फ्यूजन का रूप देकर विश्व में फैलाना चाहती है. उनकी जर्नी के बारें में बात हुई, आइये जाने कैसे उन्होंने अपनी जर्नी तय की.

 सवाल-आपने रविन्द्र नाथ टैगोर के प्रसिद्ध गीत को उन्हें ट्रिब्यूट किया, जिसके प्रसंसक पूरे विश्व में है और सभी इसे पसंद कर रहे है, क्या महसूस कर रही है?

टैगोर के गाने मेरे जिंदगी में समाये हुए है. मैंने बचपन से रविन्द्र संगीत सुनती और सीखती रही हूं. त्रिपुरा में मैं आल इन्डिया रेडियो की चाइल्ड आर्टिस्ट थी और बचपन से ही कई परफोर्मेंस मैंने किये है. शास्त्रीय संगीत की मैंने पूरी ट्रेनिंग गुरु समीर दास से ली है. इसके अलावा मैंने रबिन्द्र संगीत की भी फॉर्मल ट्रेनिंग लिया है. 

सवाल-जब आपको पहली बार कैंसर का पता चला, तो उससे कैसे निकल पायी, किसका सहयोग सबसे अधिक था?

जब मैं इंजिनियरिंग पढ़ रही थी, तो मेरे पिता जो डॉक्टर है उन्होंने जांच कर बताया कि मुझे हॉजकिंस लिंफोमा हुआ है, जो एक प्रकार का कैंसर है. उस दौरान मेरा इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में हुआ. ये अच्छा था कि मैं उस समय तक इंजिनीयरिंग की पढ़ाई ख़त्म कर चुकी थी. इलाज के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी. उस समय मेरे माता-पिता ने समझाया था कि जीवन यहाँ पर ख़त्म नहीं होता. मैं आगे हायर स्टडी कर सकती हूं. तब मेरे अंदर एक विश्वास आया कि मैं कुछ अच्छा कर सकती हूं और माता-पिता की बातें मुझे हमेशा याद रहती है. ये सही है कि कैंसर से मैं ठीक हो चुकी हूं, पर ये एक साइलेंट किलर है, जो कभी भी उभर कर आ सकता है. अभी मैं 8 साल की बेटी की माँ भी बनी हूं. मैं श्योर नहीं थी कि मैं माँ बन सकती हूं, पर बनी हूं और अपनी इस जिंदगी से खुश हूं. अभी में फिट हूं.   

ये भी पढ़ें- कंगना: एक्ट्रेस या भगवा खिलाड़ी 

सवाल-पति से मिलना कैसे हुआ?

मैने अपनी इंजीनियरिंग की पढाई महाराष्ट्र से की है और इसके बाद मैंने एम् बी ए अहमदाबाद में किया. इसके बाद दिल्ली जॉब करने गई, वहां मेरी शादी हुई और पति अर्नब घोष से मिली.

सवाल-म्यूजिक इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों से खतरे में है, क्योंकि फिल्मों में अब संगीत कम हो चुके है, एल्बम भी अधिक नहीं चलते, अब कोरोना संक्रमण, ऐसे में कलाकार को क्या करने की जरुरत है?

मेरा इंडस्ट्री के साथ काफी जुड़ाव है, उसके हिसाब से ये समय-समय की बात है, जो धीरे-धीरे ख़त्म हो जायेगा. एक म्यूजिशियन और परफ़ॉर्मर होने के नाते इतना कह सकती हूं कि थोड़े समय के बाद संगीत एक बार फिर से सबको पसंद होगी. अभी मेरे कई एल्बम अच्छे चल रहे है, क्योंकि कोरोना की वजह से लोग घरों में है और गाने सुन रहे है. 

सवाल-आप खूबसूरत है, कभी एक्टिंग के बारें में नहीं सोचा? 

शुरू में मैंने एक शार्ट फिल्म की थी. इसके बाद कभी एक्टिंग के बारें में अधिक नहीं सोचा. ऑफर कई आते थे. अब म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करती हूं और दर्शक इसे पसंद कर रहे है.

सवाल-आगे क्या करने वाली है?

अभी मैंने बांग्ला गीत गाई है. इसके अलावा मेरा एक सपना है कि जिस तरह पंजाबी संगीत हर जगह फैला हुआ है, वैसे ही बांग्ला संगीत पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो और इसके लिए मैं काम कर रही हूं, जो थोड़े दिनों बाद आएगा. बंगाली केवल बांग्लादेश या पश्चिम बंगाल में ही नहीं, पूरे विश्व में फैले है. इसके अलावा मैं इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर अधिक ध्यान देती हूं, जिसमें बांग्ला और हिंदी दोनों संगीत होते है और ये सभी नए ज़माने के हिसाब से अच्छे और आकर्षक गीत है, जिसे दर्शक देखना और सुनना पसंद करेंगे. 

सवाल-आप कितनी फूडी और फैशनेबल है?

मैं बहुत फूडी हूं, क्योंकि बंगाली हूं और फैशन जो आरामदायक हो, उसे पसंद करती हूं. अवसर के हिसाब से फैशन करती हूं. 

ये भी पढ़ें- लड़कियों की आजादी की दुर्दशा कब तक

सवाल-क्या कोई मेसेज देना चाहती है?

महिलाओं को वह दर्ज़ा आज भी नहीं मिलता, जो जरुरत है. महिला एक माँ, बेटी, पत्नी, बहन और कोर्पोरेटर हर तरह की बन सकती है, उसे सम्मान दें. गृहशोभा का इस दिशा में प्रयास काबिले तारीफ है, जो महिला सशक्तिकरण को बनाये रखने के लिए लगातार कोशिश करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें